किसानों ने किया काले झंडे दिखाकर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का विरोध
पुलिस ने किया चोरी के ट्रैक्टर का खुलासा
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने किया करोड़ो रु की लागत होने बाले निर्माण कार्य के शिलान्यास
आक्रोशित ग्रामीणों ने दिया धरना
एसपी चंपावत देवेंद्र सिंह पिंचा ने युवा घायलों को बाजपुर सामुदायिक अस्पताल में कराया भर्ती।
सीओ वंदना वर्मा ने किया बाइक चोरों का खुलासा चोरो से हुई सात बाइकें बरामद।
कब बदलेगी तसवीर-पीएम का खाता खाली
2018-19 वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत आवासहीनों का सर्वे कराया पर 3 वर्ष बीत जाने पर भी ग्रामीणों को बाज़पुर विकास खण्ड में अभी तक नही मिले आवास।देखे इस रिपोर्ट में और शेयर भी करें।
कब बदलेगी तस्वीर
2012 की सर्वे के बाद अभी भी खुले में शौच को मजबूर है ग्रामीण 2017 में ही गांव में बोर्ड लग गए कि खुले में शौच मुक्त हो गए गांव पर अभी तक शौचालय का 50-60 परिवार ऐसे है कि नही बना उनका शौचालय
उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर के बाज़पुर विकास खण्ड के बैरिया दौलत की कब बदलेगी तसवीर।
रिपोर्टर-मोहम्मद शहीद
HNN24×7
बाजपुर
बाजपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच के चिकित्सको ने की भूख हड़ताल।
मानवाधिकार आयोग ने प्रशिक्षु आईपीएस के खिलाफ दिए जांच के आदेश।
बाजपुर नगर पालिका अध्यक्ष ने सौपा ज्ञापन।