Samwad4Rajasthan संवाद4राजस्थान

  • Home
  • India
  • Bayana
  • Samwad4Rajasthan संवाद4राजस्थान

Samwad4Rajasthan संवाद4राजस्थान Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Samwad4Rajasthan संवाद4राजस्थान, Media/News Company, Kanawar, Bayana.
(22)

31/10/2024
https://youtu.be/yjVA1nMXqUo
15/10/2024

https://youtu.be/yjVA1nMXqUo

Maharana Pratap: The Fearless King of Mewar | मेवाड़ के वीर महाराणा प्रताप | By Viren BikaStep into the world of Maharana Pratap, the brave Rajput king of Me...

12/08/2024

जनहित में........!

(मोनिका जैन)महिला महिला की ताकत बने बने प्रिय सखी संस्थापदों के साथ सम्मान हिम्मत का भी सम्मान होना चाहिए अनेक परेशानियो...
08/03/2024

(मोनिका जैन)
महिला महिला की ताकत बने बने प्रिय सखी संस्था
पदों के साथ सम्मान हिम्मत का भी सम्मान होना चाहिए अनेक परेशानियों से जूझते हुए अपने घर परिवार की जिम्मेदारियां को उठाते हुए घर की देरी से मर्यादा को बांधे हुए महिलाएं अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं ढकेह लगाकर रेडी लगाकर सफाई कर्मचारी के रूप में सैनिक के रूप में अध्यापक के रूप में बिजनेसमैन के रूप में नेत्री के रूप में समाजसेविका के रूप में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन सभी 51 महिलाओं का प्रिय सखी संस्था संयोजक मोनिका जैन के तत्वाधान में तिलक लगाकर साड़ी उड़ा कर और पटका पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया संस्था के द्वारा डीग लक्ष्मण मंदिर पर शिवरात्रि के अवसर पर शिव जी की पूजा अर्चना कर बाजार में अपनी रेडी लगाकर अपना रोजगार चलाकर जीवन यापन करने वाली महिलाओं का संस्था के द्वारा सम्मान किया गया उनको ऊर्जा प्रदान की गई उनका उत्साह वर्धन किया गया अनेक हास्य परिहास को झेलते हुए अनेक आलोचनाओं को झेलते हुए सामाजिक कुरीतियों को झेलते हुए आप सभी महिलाएं अपने घर परिवार का पालन पोषण कर रही हैं उसके लिए आप सभी साधुवाद और धन्यवाद की पात्र हैं क्षेत्र के लोगों से अपील की गई कि आप अपने क्षेत्र का विकास चाहते हैं तो अपनी मातृ शक्ति का भविष्य उज्जवल करने में सहयोग करें उनकी ताकत बने इन्हें सुरक्षा प्रदान करें इन्हें सहज वातावरण प्रदान करें यही हमारे देश की संस्कृति है सभ्यता है और विचारधारा है जहां नारी पूजी जाती है वहीं देवता निवास करते हैं इस विचारधारा को लेकर हमारे यहां कन्या पूजन भी किया जाता है कुछ महिलाओं की आंखों में आंसू भी आए कि पहले कभी भी इन महिलाओं को किसी ने देखा नहीं ना किसी ने उनके उत्साह वर्धन के बारे में सोचा सभी महिलाओं के द्वारा संस्था का आभार व्यक्त किया गया संस्था के द्वारा पद संचलन कर महिलाओं के यथा स्थान पर पहुंचकर उनका सम्मान किया गया हर महिला सम्माननीय है जो अपनी गृहस्ती का पालन पोषण कर रही है अपनी गृहस्ती को सुचार रूप से को चला रही है उपस्थित सदस्य अंजलि गांधी मोहिनी गोयल ज्योति बंसल ममता वर्मा मीनाक्षी शर्मा अंजना कोली तुलसी कोली शशि देवी आदि सदस्यों उपस्थित रहे

प्रवीण कबीर........! #भरतपुर। भुसावर के छोंकरवाडा में एक बार फिर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को असमाजिक तत्व...
06/03/2024

प्रवीण कबीर........!
#भरतपुर। भुसावर के छोंकरवाडा में एक बार फिर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों द्वारा खंडित करने का मामला। अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने से नाराज ग्राम वासियों ने मिलकर स्टेट हाईवे को जाम करने की कोशिश की। सूचना पर समाजसेवी प्रवीण कबीर ने मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन से बातचीत की। अपराधियों की गिरफ्तारी और नई प्रतिमा को लगवाने के आश्वासन पर प्रवीण ने धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया। इस दौरान खेमसिंह, नरेश पहलवान, भूपचन्द, राजवीर, राजू मेम्बर, धरमू, देवेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

महाशिवरात्रि कार्यक्रम....रुद्रनाथ विशाल जी महाराज....!
27/02/2024

महाशिवरात्रि कार्यक्रम....रुद्रनाथ विशाल जी महाराज....!

सेवा में,माननीय मुख्यमन्त्री महोदय राजस्थान सरकारविषय -एक दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्क्युलर एट्रोफी की लड़ाई में मेरे बच्च...
26/02/2024

सेवा में,

माननीय मुख्यमन्त्री महोदय राजस्थान सरकार

विषय -एक दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्क्युलर एट्रोफी की लड़ाई में मेरे बच्चे हृदयांश की जिंदगी को बचाने बाबत।

महोदय,

उपरोक्त विषयान्तर्गत में भारी मन और अपील के साथ आपको लिख रहा हूँ, कि मुझे मेरे के जीवन को बचाने के लिए आपकी मदद की आवश्यकता है।

मेरा बेटा, हृदयांश, जिसकी उम्र 1 साल 8 माह है जो कि एक स्पाइनल मस्क्युलर एट्रोफी (SMA) नामक दुर्लभ बीमारी के खिलाफ बहादुरी से लड़ रहा है, जो एक दुर्लभ आनुवांशिक विकार है। यह मेरे बच्चे की गतिशीलता, साँस लेने की क्षमता, और सामान्य जीवन जीने की क्षमता पर प्रभाव डालता है। हमारे परिवार के सामने इस स्पाइनल मस्क्युलर एट्रोफी (SMA) नामक दुर्लभ बीमारी ने एक अत्यधिक दुर्लभ चुनौती प्रस्तुत की है जिससे मेरा पूरा परिवार व्यथित व गहरे सदमें है।

चिकित्सक की राय के अनुसार स्पाइनल मस्क्युलर एट्रोफी नामक दुर्लभ बीमारी का जोल्र्जेस्मा नामक इन्जेक्सन (Zolgensma injection) एक उत्कृष्ट जीन चिकित्सा उपचार है जो इस प्रकार की, एसएमए जैसी बीमारी से ग्रषित बच्चों को जीवन जीने की आशा प्रदान करता है। परन्तु चिकित्सक के अनुसार इस इंजेक्शन की कीमत लगभग 17.50 करोड़ रूपये के आस-पास है, जो हमारे स्तर की आर्थिक क्षमताओं से परे है। मेरे जैसे एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिए यह कर पाना असंभव है, हर दिन गुजरने के साथ, जोल्जेस्मा इन्जेक्सन प्राप्त करने की आवश्यकता बढ़ती जा रही है क्योंकि यह मेरे बच्चे के जीवन की रक्षा के लिए एक मात्र आवश्यक औषधी है। चिकित्सा विशेषज्ञो के अनुसार इस इंजेक्शन को इंप्लांट करने की अधिकतम उम्र 24 महीने (02 वर्ष) बताई गई है। इसलिए हमारे पास ज्यादा समय शेष नहीं है। मेरे बच्चे का जीवन गंभीर संकटापन्न स्थिति में है।

आप बच्चे के जीवन की रक्षा में सहायता कर सकते हैं। मैं विनम्रतापूर्वक आपसे मेरे बच्चे के लिए जोल्जेस्मा के इंजेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए आग्रह करता हूं।

अतः आप से करबद्ध निवेदन है कि आप मेरे बच्चे की जीवन रक्षा के लिए राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के माध्यम से यथा संभव मदद दिलाने की कृपा करें जिससे कि जोल्जेस्मा इंजेक्सन निर्धारित समयावधि के अन्दर उपलब्ध हो सकें। 25/2/24

(प्रार्थी

नरेश शर्मा (उप निरीक्षक) (पुलिस स्टेशन मनियां, जिला धौलपुर)
मो0नं0 : 9269818479

24/02/2024

हल्लू भाटी.

24/02/2024

घोड़ी नृत्य कनावर

15/02/2024

वसंत पंचमी और वेलेंटाइन डे…

14/02/2024

मैं सादिया ख़ान निम्स यूनिवर्सिटी जयपुर.
वसंत पंचमी/वेलेंटाइन डे…!

14/02/2024

मैं डॉ पंकज सिंह ….!

14/02/2024

गीता ज्ञान गीत (वसंत महोत्सव) , परिसर (निम्स यूनिवर्सिटी, जयपुर राजस्थान) ।
#वर्ल्ड_रिकॉर्ड_महाअभियान 14 फ़रवरी 2024 , सुबह 11 बजे
संयुक्त तत्वावधान , राष्ट्रीय अनहद महायोग पीठ , NIMS University , Dr Pankaj Singh
#रुद्रनाथ_महाकाल_विशाल_जी_महाराज

14/02/2024

डॉ पंकज सिंह लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण/भाजपा से कर रहे है सिम्बल की दावेदारी…

14/02/2024

मैं डॉ भुवनेश मथुरिया इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड

14/02/2024

और देखते ही देखते बना विश्व रिकॉर्ड.निम्स यूनिवर्सिटी जयपुर
गीता ज्ञान गीत (वसंत महोत्सव) , परिसर (निम्स यूनिवर्सिटी, जयपुर राजस्थान) ।
#वर्ल्ड_रिकॉर्ड_महाअभियान 14 फ़रवरी 2024 , सुबह 11 बजे
संयुक्त तत्वावधान , राष्ट्रीय अनहद महायोग पीठ , NIMS University , Dr Pankaj Singh
#रुद्रनाथ_महाकाल_विशाल_जी_महाराज

Address

Kanawar
Bayana
321401

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samwad4Rajasthan संवाद4राजस्थान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Bayana

Show All