Man ki Udaan

Man ki Udaan Welcome

आप कहा जाना पसंद करेंगे।
02/08/2024

आप कहा जाना पसंद करेंगे।

बम बम भोले!
01/08/2024

बम बम भोले!

National girlfriend day.
01/08/2024

National girlfriend day.

With BIB Bijendra singh – I just got recognized as one of their top fans! 🎉
24/07/2024

With BIB Bijendra singh – I just got recognized as one of their top fans! 🎉

पैंगोट...❤️पंगोट एक छोटा सा गांव है जो अपने जंगलों और पक्षियों के लिए प्रसिद्ध है, नैनीताल से मात्र 15 किमी दूर स्थित है...
24/07/2024

पैंगोट...❤️
पंगोट एक छोटा सा गांव है जो अपने जंगलों और पक्षियों के लिए प्रसिद्ध है, नैनीताल से मात्र 15 किमी दूर स्थित है।
पंगोट में चलना किसी दूरस्थ हिमालयी गांव में कदम रखने जैसा है।
यह एक पक्षीदेखने वाले स्वर्ग है और इसमें और आसपास 300 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां हैं।
स्थान:- पंगोट (नैनीताल), उत्तराखंड, भारत

18/07/2024

आज भी मेरे आंगन मे परियो की रानी आती है, जब मेरी माँ की यादें मुझे कहानियाँ सुनाती है।

18/07/2024
पहचानिये कौन?
12/07/2024

पहचानिये कौन?

मिर्जापुर 3 का सारा भार अकेले इस नन्ही सी जान ने अपने कंधे पर उठाया है। मिर्जापुर 3 को अगर लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किय...
10/07/2024

मिर्जापुर 3 का सारा भार अकेले इस नन्ही सी जान ने अपने कंधे पर उठाया है। मिर्जापुर 3 को अगर लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है तो वह है श्वेता त्रिपाठी की वजह से। इस फिल्म में श्वेता गुड्डू की राइट हैंड बन कर सामने आई है और जिस तरह से उन्होंने डॉन का किरदार निभाया है वह बेहद काबिले तारीफ है।

सुप्रभात
10/07/2024

सुप्रभात

10/07/2024

वर्ल्डकप का आखिरी 2 गेंद पर कैसे बना इंडिया वर्ल्ड चैंपियन।

भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बने गौतम गंभीर।
09/07/2024

भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बने गौतम गंभीर।

09/07/2024
09/07/2024

ऐसे बनायीं जाती है घरों मे लगने वाली प्लाई।

Pawan Singh सुबह के मौसम का बालकनी से आनन्द ले रहे है...
06/07/2024

Pawan Singh सुबह के मौसम का बालकनी से आनन्द ले रहे है...

 #कोहड़ा_का_फूल यूरोप में इसकी कीमत 1.99 यूरो है। इसकी कीमत लगभग ₹180/- है। लेकिन बदलाव के दौर में आप सड़क के किनारे पड़...
04/07/2024

#कोहड़ा_का_फूल
यूरोप में इसकी कीमत 1.99 यूरो है। इसकी कीमत लगभग ₹180/- है। लेकिन बदलाव के दौर में आप सड़क के किनारे पड़े कोहड़ा के फूल की तरह बेकार हैं।
अगर आप अभी जिस जगह पर हैं, वहां बेकार हैं, तो जगह बदलने का मौका लीजिए। आप देखेंगे कि आपकी कीमत इस सुपर शॉप में मौजूद कोहड़ा के फूल की तरह ही बढ़ जाएगी। कई बार कई चीजों की कीमत जगह, समय, डिमांड के हिसाब से बहुत बढ़ जाती है। सही समय पर जगह बदलना जरूरी है।

29/06/2024

वर्ल्ड कप अब भारत का है।

29/06/2024

विराट और अक्षर ने पारी को संभाला।

29/06/2024

ऋषभ पंत गलती कर बैठे....

29/06/2024

रोहित शर्मा जल्दबाजी मे आउट

29/06/2024

इंडिया की पहले बैटिंग.....

दक्षिण भारत में, खासकर केरला और कर्नाटक में घरों के सामने ये बरामदा वाला कानसेप्ट मुझे बहुत पसंद है!
29/06/2024

दक्षिण भारत में, खासकर केरला और कर्नाटक में घरों के सामने ये बरामदा वाला कानसेप्ट मुझे बहुत पसंद है!

हमारा समाज आजकल के युवक और युवतियों को बर्बाद करने में शराब का अहम रोल मानता है। लेकिन बाहर के विकसित मुल्कों में तो Win...
28/06/2024

हमारा समाज आजकल के युवक और युवतियों को बर्बाद करने में शराब का अहम रोल मानता है। लेकिन बाहर के विकसित मुल्कों में तो Wine & Whisky पीना पानी पीने जैसा ही समझा जाता है

अधिकता वो चाहे देशी घी या फिर कोई भी शुद्धतम चीज की हो या फिर शराब की हो।

तो आपकी मानसिकता में कोई दिकत्त जरूर हो सकती है। लेकिन अच्छी शराब के कभी-कभी सीमित मात्रा में सेवन से कोई दिक्कत नहीं होती।

दक्षिण भारत का प्रसिद्ध मंदिर।
27/06/2024

दक्षिण भारत का प्रसिद्ध मंदिर।

मुझे ये बात बहुत हैरान करती है कि बहुत प्रेम करने वाले लोग एक समय के बाद अलग कैसे हो जाते हैं ...  ख़ास तौर पर जोड़े जिन...
27/06/2024

मुझे ये बात बहुत हैरान करती है कि बहुत प्रेम करने वाले लोग एक समय के बाद अलग कैसे हो जाते हैं ... ख़ास तौर पर जोड़े जिनके प्रेम विवाह हुए हों ...

मैं ऐसे कई जोड़ो को जानती हूं जिन्होंने प्रेम विवाह किये और लगभग बारह- पंद्रह साल साथ रहे... (शादी के पहले भी प्रगाढ़ परिचय था) फिर अपनी राहें अलग कर लीं.....न केवल अलग हुए बल्कि बाक़ायदा दूसरे व्यक्ति के साथ आगे बढ़ गये....जबकि ये वो जोड़े हैं जिनके प्रेम और समर्पण की लोग मिसाल देते थे....

क्या दस -पंद्रह सालों में ऐसा कुछ भी नहीं होता होगा जिस को याद करके रिश्ते में ठहरा जा सके ...कोई ऐसी बात.. कोई याद कुछ भी ... दस पंद्रह साल में क्या कोई ऐसा पल नहीं आया होगा जिसकी नमी जाने वाले को भिगो दे ....

कभी तो बुखार से तपते किसी एक के माथे पर दूसरे ने ठंडी पट्टियां रखी होंगी... किसी एक की ट्रेन के चलने पर दूसरा चलती ट्रेन के साथ कुछ दूर तो अपनी रफ़्तार एडजस्ट करते हुए चला होगा. . .कोई यात्रा तो ऐसी होगी जिसमें बिगड़ते मौसम ने दोनों की बात बनायी होगी..... किसी देवालय में संग साथ की कोई तो मन्नत मांगी गई होगी ....

या कुछ भी नहीं. ...सब शून्य हो जाता है. ...?

ज़्यादा हैरानी तो तब होती है जब अलग होकर किसी और के साथ आगे बढ़ने का कारण नये व्यक्ति की ख़ूबसूरती या बेहतर आर्थिक स्थिति होती है ...( प्रेम नहीं)....

पर क्या महज सुविधाजनक जीवन के लिए उस व्यक्ति को भुला दिया जाएगा जिसने महीनों अपने ज़रूरी खर्चों से कटौती/ बचत करके तुम्हारे जन्मदिन के लिए उपहार जुटाया होगा....

जिन आंखों की नयी जोड़ी में तुमको रिझाने के लिए काजल लग रहा है उन आंखों में डूबकर तुम्हें वो आंखें याद नहीं आतीं जो तुम्हारे दूर जाने के डर मात्र से रो- रोकर अपना काजल बहा लेती थीं?

रूप -रंग-वैभव क्या भावों , निश्छल प्रेम पर भारी पड़ते हैं?

प्रेम में तो कोई ऐसे निष्ठुर नहीं होता और यदि तुम्हे छूटते हुए का मोहपाश नहीं बांधता तो तुमको कभी प्रेम था ही नहीं!

क्या कहा ! नये व्यक्ति ने तुमको बांध लिया, तुम्हें फंसा लिया तो यार आप अबोध थे/ थी कि जलेबी खाकर फिसल गये/ गयीं? नहीं. ..कमिटेड आप थे, 15 साल के रिश्ते के प्रति answerable आप थे.......

अपनी अवसर वादिता को justify करने के लिए नए व्यक्ति की आड़ मत लीजिए....

चलिए तब भी यदि दोनों पुराने रिश्ते से निकल गए तो तब भी ठीक है ...अवसाद गाढ़ा तब होता है जब एक पक्ष तो नया ठिकाना तलाश लेता है पर दूसरा बिंध कर भी बंधा रहना चाहता है... वो साथ की सारी यादों के इर्द- गिर्द अपने को लपेट देता है.. साथ की अनगिन यात्राओं की टिकटें... चिट्ठियां... रसीदें संजोए रहता है ... वो 'ओल्ड स्कूल ' व्यक्ति ' मूव ऑन' नहीं समझता... उसके चदरे की गांठ से जो व्यक्ति बंधा था , उसके दूर जा छिटकने के बाद भी गांठ की सलवटों को ही मुट्ठी में भर, एहतियात से पकड़े रहता है......

मत तोड़ो ऐसे कोमल मन का मन .... उसे गौर से देखो उसकी पूरी दुनिया तुमसे है...

उसे महसूस मत कराओ----

वो पहले की हकीक़त थी
तुम्हे उससे मोहब्बत थी......

26/06/2024

रणवीर कपूर ने कैसे अपनी बहन की बेज्जती का बदला लिया.

26/06/2024

अपने भाई के खातिर तोड़ के रख दिया सबको।

ये पता नहीं किसने अपने लल्लू के लिए लिखा है। जिसको याद सत्ता रही है.
25/06/2024

ये पता नहीं किसने अपने लल्लू के लिए लिखा है। जिसको याद सत्ता रही है.

Address

BASTI
Basti
272002

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Man ki Udaan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Man ki Udaan:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Basti

Show All