Untold truth

Untold truth Untold truth is the leading source of news� politics � business � features, opinion , lifestyl
(1)

राजकीय महाविद्यालय रुधौली मे वार्षिकोत्सव और पुरस्कार  वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का  शुभारंभ    मां सरस्वती...
16/04/2024

राजकीय महाविद्यालय रुधौली मे वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया ।
तत्पश्चात माधुरी और निकिता सिंह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि डा. मु. नसीर हसन और विशिष्ट अतिथि मु. इफ्तिहार अहमद खां का माल्यापर्ण कर उनका स्वागत किया गया ।
अतिथियों के स्वागत के क्रम मे शकुंतला और प्रेमलता ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । महाविद्यालय के लगभग समस्त छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न महमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जैसे शुभ दिन आयो रे पर रेनू ने डांस करके सबका मन मोह लिया , किशन लाल गुप्ता ने देशभक्ति गीत गया , शकुंलता देवी गीत गाकर सबका दिल जीत लिया । प्रीती और उसके टीम के द्वारा अली रे मोहे वृंदावन नीको पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया , सोनी ने नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया , राधा कृष्ण की अनुपम झांकी प्रस्तुत की गयी , गीता के द्वारा फिल्मी गीत प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही मनोहर था , अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि व महाविद्यालय के प्राचार्य डा नसीर हसन ने कहा कि - हमारा महाविद्यालय इस क्षेत्र के सृजनात्मक क्यारी के मध्य खिला हुआ एक ऐसा फूलो का गुलदस्ता है जो अपने खुशबू से इस पूरे परिक्षेत्र को सुगंधित करने के लिए उत्सुक है।
विभागीय परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के पुरस्कार विभागीय परिषद के अध्यक्ष डा.देवानंद द्वारा वितरित किया गया । क्रीड़ा प्रभारी डा.जगदीश प्रसाद जी द्वारा खेल प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
पूरे सत्र के दौरान महाविद्यालय मे नियमित उपस्थिति और महाविद्यालय के हर तरह के शैणक्षिकोत्तर क्रियकलापो मे भाग लेने के कारण इस वर्ष का स्टूडेंट आफ दा ईयर का पुरस्कार बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा रुचि सिंह और किशन लाल गुप्ता को दिया गया । विशिष्ट अतिथि मु . इफतिहार अहमद खां ने कहा कि - सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार छात्र छात्राओं की प्रतिभा निखारने के लिए है , एक विद्यार्थी महाविद्यालय की अमूल्य निधि होते है । उन्होंने छात्र छात्राओं को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि जीवन मे सफलता के लिए सही मेंटर का चुनाव करना बहुत आवश्यक है । उन्होंने छात्र छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
महसविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रोफेसर डा.राजेश कुमार् शर्मा ने ग्रामीणाचंल मे हमाविद्यालय अद्भुत शिक्षा की अलख जगा रहा है साथ ही साथ सांस्कृतिक , सामाजिक गतिविधियों मे भी अपना पचरम लहरा रहा है
अंत में समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. जगदीश प्रसाद ने सभी आगंतुको के प्रति ह्रदय से आभार ज्ञापित किया । समस्त कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक परिषद प्रभारी डा. शैलजा और विभागीय परिषद के अध्यक्ष डा. देवानंद जी के द्वारा किया गया ।

12/01/2024

National youth day 2024 राष्ट्रीय युवा दिवस विशेष विवेकानंद केंद्र उत्तर प्रांत प्रमुख निखिल यादव...

पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 क...
28/12/2023

पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के कुल 921 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। विस्तृत सूचना के लिए बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in का अवलोकन करें।


28/12/2023

योगी सरकार का बड़ा फैसला।
अयोध्या में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध।
शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध।
84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब व मांस की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध।
84 परिक्रमा क्षेत्र से शराब व मांस की दुकानें हटाई जाएंगी।

27/12/2023

अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया
अयोध्या धाम रखा गया रेलवे स्टेशन का नाम
अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा रेलवे स्टेशन
30 दिसंबर को PM रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे

27/12/2023

मुख्यमंत्री जी ने युवाओं के हित में में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती हेतु जारी प्रक्रिया में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया है।



Mission Rojgar UP

यूट्यूबर मनीष कश्यप 9 महीने बाद पटना की बेउर जेल से निकले बाहर।भारी संख्या में समर्थक उमड़े।
23/12/2023

यूट्यूबर मनीष कश्यप 9 महीने बाद पटना की बेउर जेल से निकले बाहर।

भारी संख्या में समर्थक उमड़े।

जनता पूछ रही है जब सांसदों को निलंबित ही करना था तो फिर अधिक क्षमता वाली ‘बड़ी संसद’ के नाम पर नई संसद बनवाई ही क्यों? इ...
19/12/2023

जनता पूछ रही है जब सांसदों को निलंबित ही करना था तो फिर अधिक क्षमता वाली ‘बड़ी संसद’ के नाम पर नई संसद बनवाई ही क्यों? इससे अच्छा तो भाजपा सरकार पुरानी संसद में ही दो-तीन लोगों के लिए एक नया कमरा बनवा लेती क्योंकि इस सरकार में न तो किसी को प्रश्न पूछने दिया जाता है न कोई चर्चा करने दी जाती है और जो भी फ़ैसले होते हैं वो भी कुछ लोग ही करते हैं।

09/12/2023

सांसद हरीश द्विवेदी एवं जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का शास्त्री चौक पर फुंका गया पुतला

07/12/2023

यूपी में बोर्ड परीक्षा का ऐलान 22 फरवरी से 9 मार्च तक होंगी परीक्षा

02/12/2023

रणबीर कपूर की नई फिल्म एनिमल ने रचा इतिहास, एक दिन में ही पहुंची 100 करोड़ के पार

01/12/2023

EXIT POLL LIVE Chhattisgarh : Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीससगढ़ में कांग्रेस को 40-50 सीटों का अनुमान

30/11/2023

LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की
Prime Minister Narendra Modi interacts with beneficiaries of Viksit Bharat Sankalp Yatra

24/11/2023

LIVE: राहुल गाँधी ने पीलीबंग राजस्थान मे जनसभा को किया संबोधित #राहुलगाँधी

22/11/2023

• नरेंद्र मोदी ने 'मूर्खों का सरदार' कहा
• राहुल गांधी ने जवाब में पनौती कहा
शियाशी पारा हुआ तेज

Be aware of deepfakes and ai voice scams
19/11/2023

Be aware of deepfakes and ai voice scams

बांग्लादेश की एक तस्वीर हम स्त्री को देवी मानते हैं और वह स्त्री को गुलाम मानते हैं
23/10/2023

बांग्लादेश की एक तस्वीर

हम स्त्री को देवी मानते हैं और वह स्त्री को गुलाम मानते हैं

15/07/2023
14/07/2023

बस्ती - डीजे की तेज ध्वनि से कांवरिया हुआ बेहोश, अस्पताल में इलाज के दौरान कांवड़िए की मौत, तेज़ ध्वनि के चलते हृदय गति रुकने से मौत, हरैया थाना क्षेत्र के बड़हर कला पास की घटना.
हरैया

Har har Mahadev
14/07/2023

Har har Mahadev

12/07/2023

11/07/2023

इस रिपोर्टर की तरह अगर देश के बड़े रिपोर्टर और मीडिया वाले दलाली छोड़ कर ईमानदारी से अपना काम करते तो शायद आज देश के हालात कुछ और होते #न्यूज

11/07/2023

पूरे देश में नेता, अधिकारी, ठिकेदार आदि मिलके सड़क, नाली, मकान आदि का पैसा खा जाते है पर इस पर कोई भी सख्त कार्यवाही नहीं होती #न्यूज

10/07/2023

मुझे लगा की सबका मालिक ही लम्बी लम्बी फेकता है, पर उनके सहयोगी तो उनसे भी बढ़कर हैं। कृपया इनकी बातों को मानकर कभी बाहर मत निकल जाना !

Address

24a Sokhapurwa
Basti
272124

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Untold truth posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Untold truth:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Basti

Show All