16/04/2024
राजकीय महाविद्यालय रुधौली मे वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया ।
तत्पश्चात माधुरी और निकिता सिंह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि डा. मु. नसीर हसन और विशिष्ट अतिथि मु. इफ्तिहार अहमद खां का माल्यापर्ण कर उनका स्वागत किया गया ।
अतिथियों के स्वागत के क्रम मे शकुंतला और प्रेमलता ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । महाविद्यालय के लगभग समस्त छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न महमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जैसे शुभ दिन आयो रे पर रेनू ने डांस करके सबका मन मोह लिया , किशन लाल गुप्ता ने देशभक्ति गीत गया , शकुंलता देवी गीत गाकर सबका दिल जीत लिया । प्रीती और उसके टीम के द्वारा अली रे मोहे वृंदावन नीको पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया , सोनी ने नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया , राधा कृष्ण की अनुपम झांकी प्रस्तुत की गयी , गीता के द्वारा फिल्मी गीत प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही मनोहर था , अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि व महाविद्यालय के प्राचार्य डा नसीर हसन ने कहा कि - हमारा महाविद्यालय इस क्षेत्र के सृजनात्मक क्यारी के मध्य खिला हुआ एक ऐसा फूलो का गुलदस्ता है जो अपने खुशबू से इस पूरे परिक्षेत्र को सुगंधित करने के लिए उत्सुक है।
विभागीय परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के पुरस्कार विभागीय परिषद के अध्यक्ष डा.देवानंद द्वारा वितरित किया गया । क्रीड़ा प्रभारी डा.जगदीश प्रसाद जी द्वारा खेल प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
पूरे सत्र के दौरान महाविद्यालय मे नियमित उपस्थिति और महाविद्यालय के हर तरह के शैणक्षिकोत्तर क्रियकलापो मे भाग लेने के कारण इस वर्ष का स्टूडेंट आफ दा ईयर का पुरस्कार बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा रुचि सिंह और किशन लाल गुप्ता को दिया गया । विशिष्ट अतिथि मु . इफतिहार अहमद खां ने कहा कि - सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार छात्र छात्राओं की प्रतिभा निखारने के लिए है , एक विद्यार्थी महाविद्यालय की अमूल्य निधि होते है । उन्होंने छात्र छात्राओं को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि जीवन मे सफलता के लिए सही मेंटर का चुनाव करना बहुत आवश्यक है । उन्होंने छात्र छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
महसविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रोफेसर डा.राजेश कुमार् शर्मा ने ग्रामीणाचंल मे हमाविद्यालय अद्भुत शिक्षा की अलख जगा रहा है साथ ही साथ सांस्कृतिक , सामाजिक गतिविधियों मे भी अपना पचरम लहरा रहा है
अंत में समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. जगदीश प्रसाद ने सभी आगंतुको के प्रति ह्रदय से आभार ज्ञापित किया । समस्त कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक परिषद प्रभारी डा. शैलजा और विभागीय परिषद के अध्यक्ष डा. देवानंद जी के द्वारा किया गया ।