नई दिल्ली। आठवीं पास की मार्कशीट नहीं होने पर भी अब हैवी लाइसेंस आसानी से बन जाएगा। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने इसकी अनिवार्यता खत्म कर दी है। इस व्यवस्था के तहत अब नए लाइसेंस के लिए तो ट्रायल देना होगा, लेकिन कैटेगरी बदलने और रिनीवल के दौरान आठवीं की मार्कशीट अनिवार्य नहीं होगी। अभी तक आठवीं पास की मार्कशीट नहीं होने की स्थिति में गाड़ी चलाने का सालों का अनुभव होने के बावजूद कमर्शियल लाइसेंस नहीं बन पाता था। ऐसे में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा भी होता था।
दो ड्राइवरों की अनिवार्यता भी नहीं
मंत्रालय ने ट्रक या अन्य हैवी गाडियों में दो ड्राइवरों की अनिवार्यता भी खत्म कर दी है। इससे मोटर मालिकों को बड़ी राहत मिलेंगी। इस संबंध में मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
इंदौर में हुआ था मार्कशीट घोटाला
आठवीं की मार्कशीट अनिवार्य होने की वजह से इंदौर में बड़ा घोटाला सामने आया था। इसमें एवजियों ने आवेदकों से मोटी रकम लेकर कई स्कूल संचालकों के साथ सांठगांठ कर मार्कशीट हासिल कर लाइसेंस बनवा दिए थे। जांच में खुलासा हुआ कि यह खेल वर्षों से चल रहा था।
सरायपाली - कोकड़ी में पुल नहीं रहने से परेशानी
सराईपाली - ग्राम कोकड़ी के प्राथमिक स्कूल के शौचालय की परिसर पर मधुमक्खियों ने बनाया छत्ता
पट्टे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने निकली पदयात्रा
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अनामिका पाल के नेतृत्व में 5 अप्रैल 2018 को गौरटेक के लोगों ने पदयात्रा निकालकर बसना ब्लॉक मुख्यालय में SDM, तहसीलदार, एवं वन विभाग के अधिकारियों को पट्टे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
महासमुंद - जर्जर भवन में चल रहा है विद्यालय
महासमुंद जिले के बसना विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के जनसंपर्क यात्रा को मिला व्यापक समर्थन
जनसपंर्क यात्रा आज अंतिम पड़ाव में भतकुंदा पहुचा जहा ग्राम प्रवेश पर ही ग्राम वाशी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के स्वागत हेतु उपस्थित थे स्वागत करते हुए गाव की गलिये से बाजा और फाटकों के साथ यात्रा सभा स्थल पहुची जहा श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए जनधन योजना, चरणपादुका,स्मार्टकार्ड, हमर छत्तीसगढ़योजना,मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा,किशानोको ऋण सहित कई योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया गया विभिन्न समाज प्रमुखों का सम्मान भी किया गया भाजपा और श्रीमती रूपकुमारी चौधरी से प्रभावित होकर जगत चौहान ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रूपकुमारी चौधरी पंचबाई नंद मायावती पटेल अखिलेश भोई जगदीश प्रधान दिनेश नायक हरप्रसाद पटेल शशीकला पटेल हरप्रसाद पटेल जीवन पटेल सरपंच गंगाबाई इमामुद्दीन शेख हरजिंदर सिंह हरजू शेतकुमार कानूनगो सरपंच जटिया प्रसाद खिरोद प्रधान पुरंदर भोई नारायण प्रधान अभिमन्यु प्रधान कीर्ति प्रधान प्रभुलाल परमार सरपंच रुद्र कुमार सरपंच सत्यवती पटेल जगतराम चौहान बसंत साहू पुरंदर भाई हरिहर प्रधान संजय प्रधान सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे
महासमुंद जिले के बसना विकासखंड के भाजयुमो मोर्चा की समीक्षा बैठक संपन्न
आज महासमुंद के बसना भाजयुमो मोर्चा की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें समस्त पदाधिकारीयो को शक्ति केंद्रों का प्रभार दिया गया तथा कल होने वाले जन सम्पर्क यात्रा के समापन समारोह का कार्यभार दिया गया जिसके पश्चात युवा मोर्चा के सदस्य आकाश बंजारा का केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया और बधाइयाँ दी।
उक्त कार्यक्रम में युवा मोर्चा के जिला मंत्री मुकेश जोशी, युवा मोर्चा अध्यक्ष कामेश बंजारा, उपाध्यक्ष द्व दीपेश मिश्रा&फिरोज खान ,मंत्री आकाश सिन्हा, वीरेंद्र कोसरिया, सुखदेव दास, एवं गज्जू साव, प्रदीप ठाकुर,पिंटू, आदि उपस्थित थे.....
ट्रैक्टर पलटने से दबकर हुई मौत छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के थाना सरायपाली ग्राम बालसी के पास छड़ से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलटी और छड़ मे दबकर ट्रेक्टर सवार हरीश रत्नाकर (17).और अनील रत्नाकर(19 )वर्ष की मौके पर हुई मौत.. एवं अशोक रत्नाकर गंभीर रुप से घायल.. डाक्टरो ने किया रायपुर रिफर... सभी ग्राम सुखापाली निवासी है... चालक का नाम सुरेश उर्फ गोलु बताया जा रहा है जो मौके पर से फरार हो गया है और उसके पास वाहन चलाने का लायसेंस भी नहीं होना बताया जा रहा है....
शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर :….अब बड़े होटलों में देर रात तक मिल सकेगी शराब…क्लबों में शराब-पीने-पिलाने का वक्त बढ़ा…टाइमिंग का नया आदेश जारी
March 29, 2018
रायपुर 29 मार्च 2018। शराब प्रेमियों के अच्छी खबर है…अब होटलों व रेस्टोरेंटों में देर रात तक शराब मिला करेगी। राज्य सरकार ने शराब बिक्री की टाइमिंग में बड़ी छूट दी है । अब बड़े होटलों में रात 12 बजे तक शराब मिला करेगी। राज्य सरकार ने ये आदेश थ्री स्टार होटल या थ्री स्टार के अपर क्लास होटलों के लिये जारी किया है। पहले ये टाइमिंग सिर्फ रात दस बजे तक की थी। वहीं क्लबों में शराब पीने की छूट रात 11 बजे तक की होगी।
दरअसल शराब के निजी ठेके को रद्द करते हुए जब से सरकार ने शराब दुकानों को सरकारी निगरानी में संचालिक करने का ऐलान किया, तभी से टाइमिंग को लेकर सख्ती जारी है। शराब पीने और पिलाने की छूट सिर्फ दोपहर के 12 बजे से रात के 10 बजे तक ही रखा गया है। ये पाबंदियां छोटे होटलों व बड़े होटलों के साथ क्लबों के लिए भी जारी थी, लेकिन अब राज्य सरकार ने छूट दे दी है।
आबकारी विभाग के विशेष सचिव जितेंद्र शुक्ला के मुताबिक
“थ्री स्टार होटल व थ्री स्टार से अपर क्लास होटलों में टाइमिंग में थोड़ी छूट दी गयी है। अब उन हाई स्टेटस होटलों में दोपहर 12 बजे से रात के 12 बजे तक शराब मिला करेगी, पहले ये टाइमिंग रात के 10 बजे तक के लिए ही थी, क्लबों में भी शराब की टाइमिंग में थोड़ी छूट दी गयी है, अब वहां 11 बजे तक शराब मिला करेगी, शेष दुकानों में टाइमिॆंग पुरानी ही लागू रहेगी”
बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य
रिपोर्टर हेमन्त वैष्णव
यह अभयारण्य, महासमुंद जिले के उत्तरी भाग में स्थित है जो 245 वर्ग किमी. के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इसे वन्यजीव अभयारण्य के रूप में 1972 में वन्यजीवन अधिनियम के तहत घोषित किया गया था।
यह अभयारण्य, समतल और पहाड़ी क्षेत्र का मिश्रण है जो 265 मीटर से 400 मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस अभयारण्य में चार सींग वाले हिरण, बाघ, तेंदुए, जंगली भैंसें, अजगर, बार्किंग हिरन, हाइना, साही, चिंकारा और ब्लैक बक्स आदि देखने को मिलते है। यहां पक्षी प्रेमियों के लिए काफी कुछ देखने को है।
यहां कई प्रकार के पक्षी जैसे - बगुले, बुलबुल, इरगेट्स और तोता आदि की कई प्रजातियां देखी जा सकती है। यह वन क्षेत्र शुष्क पर्णपाती पेड़ों और अन्य पेड़ों से समृद्ध है जिनमें तेंदू, बीर, सेमल, साक, टीक और बेंत आदि शामिल है।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के उत्तरी भाग में स्थित है, बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में बेहतरीन और महत्वपूर्ण वन्यजीव अभयारण्यों में से एक है. 1972 के वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत 1976 में स्थापित, अभयारण्य अपेक्षाकृत केवल 245 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करने के लिए एक छोटे से एक है. क्षेत्र की स्थलाकृति 265-400 लाख टन के बीच लेकर ऊंचाई के साथ फ्लैट और पहाड़ी इलाके के शामिल हैं. बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य अपने हरे भरे वनस्पति और अद्वितीय वन्य जीवन के लिए जाना जाता है.
वनस्पति और जीव - बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य
बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य की वनस्पति मुख्यतः सागौन, साल, बांस और प्रमुख पेड़ों की जा रही टर्मीनालिया साथ उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन के शामिल हैं. अभयारण्य में पाए अन्य प्रमुख पौधों Semal, महुआ, बेर और तेंदु शामिल हैं. अमीर और रसीला वनस्पति कवर अभयारण्य में वन्य जीवन की एक विस्तृत विविधता का समर्थन करता है. बारनवापारा अभयारण्य शामिल हैं बाघ, स्लॉथ बीयर, उड़ने वाली गिलहरी, सियार, चार सींग वाला हिरण, तेंदुए, चिंकारा, ब्लैक बक, जंगली बिल्ली, बार्किंग डीयर, साही, बंदर, बायसन, धारीदार हाइना, जंगली कुत्ते, चीतल, के प्रमुख वन्यजीव सांभर, नील गाय, गौर, Muntjac, कुछ नाम करने के लिए जंगली सूअर, कोबरा, अजगर. अभयारण्य भी प्रमुख तोते, बुलबुल, सफेद पूंछ वाले जानवर, ग्रीन Avadavat, कमजोर kestrels, मोर, लकड़ी
रोजगार गारन्टी में मजदूरों से नहीं जेसीबी से करा दी डबरी की खोदाई
महासमुंद के पिथौरा ब्लाक अंतर्गत महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत कराए जा रहे रोजगार मूलक कार्यों को मजदूरों को काम देने के बजाय एक रोजगार सहायक ने जेसीबी से खोदाई करा दिया। मामला उजागर होने के बाद जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेकर जांच कराया है। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
मामला पिथौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरेकेल (पिरदा) का है। यहां के चार किसानों के नाम पर हाल ही में निजी डबरी निर्माण के लिए प्रत्येक के लिए दो लाख नब्बे हजार रुपए की स्वीकृति मिली है। रोजगार मूलक इस कार्य को मजदूरों से खोदाई कराकर डबरी का निर्माण किया जाना था। ताकि ग्राम पंचायत के मजदूरों को काम मिल सके। यहां पदस्थ रोजगार सहायक ने ग्राम बरेकेल के किसान विनोद यादव पिता बालकराम यादव और आश्रित ग्राम ब्राम्हणपुरी निवासी दुर्योधन चौधरी पिता परसुराम चौधरी के नाम पर स्वीकृत डबरी को जेसीबी से खोदाई करा दिया।
*जॉबकार्ड भी रोजगार सहायक के पास*
गांव के मजदूरों का जॉबकार्ड यहां के रोजगार सहायक के पास है। जबकि उक्त कार्ड मजदूरों के पास होना चाहिए, जिसमें मजदूरों द्वारा किए जाने वाले दैनिक उपस्थिति दर्ज की जाती है। उसी के मुताबिक साप्ताहिक मस्टररोल में मजदूरी राशि भरा जाता है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद पंचायत पिथौरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र वर्मा को निर्देशित कर जांच करने कहा। जिसकी जांच की गई तो मनरेगा से स्वीकृत दो डबरी में जेसीबी से काम कराया जाना पाया गया है, जिसकी कार्रवाई के लिए जनपद पंचायत पिथौरा की ओर से जांच प्रतिवेदन जिला पंचायत को प्रेषित की गई है।
'शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच के लिए सीईओ जनपद पंचायत पिथौरा राजेन्द्र वर्मा गए थे। जांच प्रतिवेदन जिला पंचायत के सीईओ को प्रेषित की जा चुकी है।'
- *जीएस पैकरा, कार्यक्रम अधिकारी, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना पिथौरा*
रायगढ़ महिला बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्र की 51 कार्यकर्ता व सहायिका के हड़ताल को अवैध करार देते हुए अब सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें 24 सहायिका, 25 कार्यकर्ता व 2 मिनी कार्यकर्ता शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा इस वर्ष के बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एक हजार व सहायिका को 500 रुपए मानदेय में वृद्धि की है। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ जुझारू संघ से जुड़ी रायगढ़ की कार्यकर्ता व सहायिका, 5 मार्च से केंद्र में ताला लगा कर हड़ताल पर बैठी हुई है।
जिससे हितग्राहियों को पोषण आहार का वितरण प्रभावित हो रहा था। विभाग की यह दलील है कि बार-बार नोटिस के बावजूद कार्यकर्ता व सहायिका ने इस मामले में को गंभीरता से नहीं लिया।
वहीं हड़ताल से लौट कर केंद्र को नहीं संभाला। जिसके बाद विभागीय सचिव के आदेश पर हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ता व सहायिका की सूची बना कर उनके सेवा समाप्ति का प्रस्ताव बनाया गया है। जिसपर कलक्टर ने भी मुहर लगा दी है। इधर संघ की रायगढ़ अध्यक्ष प्रीती देवांगन व अन्य ने भी अंतिम सांस तक इस लड़ाई को लडऩे की बात कही है।
सभी कार्यकर्ता व सहायिका पुसौर की
विभाग ने जिन 51 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की है। वो पुसौर परियोजना के कोड़ातराई सेक्टर की है। जिसमें जुझारु संघ की अध्यक्ष प्रिति देवांगन भी शामिल है। जिनके बोईरदादर के सेठी नगर के बंद आंगनबाड़ी केंद्र का एक सप्ताह पहले ताला तोड़ कर संचालित करवाया गया।
अवैध है जुझारू संघ
विभाग द्वारा यह जानकारी भी मिली है कि आंगनबाड़ी संघ का 3 अलग-अलग गुट है। जिसमें एक छत्तीसगढ़ जुझारू संघ भी है। जिसका पंजीयन वैध नहीं है। विभागीय सचिव के आदेश पर संघ के अवैध होने के साथ ही उसका हड़ताल भी अवैध है। जिसकी वजह से अब उनके खिलाफ, सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जा रही है। वहीं उक्त केंद्र की जिम्मेदारी पास के कार्यकर्ता व सहायिका के साथ जरुरत पड़ी तो गांव की इच्छुक युवतियों को भी दिए जाने पर विचार किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लोक सुराज अभियान के तीसरे चरण में अब तक 23 जिलों का सघन दौरा कर लिया है।मुख्यमंत्री इनमें से सात जिलों के सात गांवों में अचानक पहुंचकर चौपालों में लोगों से मिले और 16 जिलों के 16 समाधान शिविरों में भी शामिल हुए। डॉ. रमन सिंह इसके अलावा अब तक इन 23 जिलों में से आठ जिला मुख्यालयों में 17 जिलों की संयुक्त समीक्षा बैठक ले चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस वर्ष के लोक सुराज अभियान का पहला चरण आवेदन संकलन के लिए 12 जनवरी से 14 जनवरी तक हुआ। दूसरे चरण में 15 जनवरी से 11 मार्च तक संबंधित विभागों ने आवेदनों का निराकरण किया। तीसरा चरण 11 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा।
छत्तीसगढ़ का माना स्थित स्वामी विवेकानंद हवाईअड्डा अप्रैल महीने से 24 घंटे संचालित होगा। यह जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन गुरुप्रसाद महापात्रा ने दी।
गुरुप्रसाद महापात्रा ने कहा कि गुवाहाटी, पटना और रांची हवाईअड्डों को भी 24 घंटे संचालित किया जाएगा। चेयरमैन महापात्रा ने वीएनएस से खास बातचीत में कहा कि इन हवाईअड्डों पर यात्रियों की कमी होने के कारण ही इनको चौबीसों घंटे संचालित नहीं किया जा रहा था। जब कि यहां नाइट लैंडिंग की सुविधाएं हैं।
अब एयर ट्रैफिक में इजाफा होने के चलते इन एयरपोर्ट को 24 घंटे आपरेशनल करके देखा जाएगा। महापात्रा ने कहा कि अप्रैल, 2018 से इन चारों एयरपोर्ट को 24 घंटे के लिए ऑपरेट किया जाएगा। गौरतलब है कि देश में 125 एयरपोर्ट हैं, जिनमें से सिर्फ 30 एयरपोर्ट ही 24 घंटे के लिए ऑपरेशनल हैं।
महासमुंद ईदगाह मैदान में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल,रायपुर एवं मुस्लिम जमात,महासमुन्द द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें अलग-अलग रोगों के विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी,जहाँ बढ़-चढ़ के महासमुन्द वासियो ने इसका लाभ उठाया।सुबह 11 से 3 बजे तक चले इस स्वास्थ शिविर में 158 लोगो ने अपनी जाँच करवाई।इस आयोजन के प्रायोजक महासमुन्द मेडिकल स्टोर एव भारत मेडिकल स्टोर तथा मुस्लिम जमात के जनाब याकूब मास्टर साहब,सबदर कादरी भाई,यूनुस कुरैशी भाई, इदरीस भाई, सुल्तान भाई, सिकंदर भाई, परवेज़ भाई, वकील हैदर कादरी,परवेज़ सिद्दीकी,गुड्डू (जमील),आरिश अनवर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
*बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने ठोका*
महासमुंद जिले के बागबाहरा से झलप रोड में सुखरी डबरी के पास अज्ञात कार ने दो बाइक सवार युवक को ठोका जिससे दोनों युवकों को गंभीर रूप से चोट आई है जिसे प्राथमिक उपचार हेतु बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है जानकारी के मुताबिक दोनों युवक फुलझर राजिम के बताया जा रहा है।
*सूत्रों से मिली खबर*
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंग जी का 27- 03- 2018 को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय महासमुंद आगमन हुआ। कार्यकर्ताओ से जनसंपर्क यात्रा के अनुभव को बताया माननीय मुख्यमंत्री जी ने महासमुंद जिले की चारो विधानसभा में चल रही पद यात्रा की जानकारी कार्यकर्ताओ से ली एवं कार्यकर्ताओ को बधाई दी।
*बिजली की नई दरें घोषित : चुनावी साल में घरेलू उपभोक्ताओं पर कोई बोझ नहीं, दूसरी श्रेणियों में भी दी गई राहत*
रायपुर- छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोगने बिजली की नई दरों का ऐलान कर दिया है. आयोग ने सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिजली दर में छूट दी है. उपभोक्ताओं को कुल 531 करोड़ रूपए तक की छूट दी गई है. नई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी. नियामक आयोगद्वारा जारीनई दरों के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 4 से 8 फीसदी तक की छूट दी गई है.घरेलू उपभोक्ताओं को 0-40 यूनिट तक 8 फीसदी, 41 से 200 यूनिट तक8 फीसदी, 201 से 600 यूनिटतक 5 फीसदी और 601 यूनिटसे ज्यादा होने पर 4 फीसदी की छूट दी जाएगी.विद्युत नियामक आयोगने कृषि क्षेत्र में2 फीसदी तथा कृषि से संबंधित क्षेत्रों में 12 फीसदीतक की छूट दी है. वहीं छोटी इंडस्ट्री के लिए 10 फीसदी और हैवी इंडस्ट्री के लिए 3 से 5फीसदी तक की छूट दी गई है.हैवी इंडस्ट्री के लिए पीक आवर में अधितकत 25 फीसदी तथा औसतन 10 फीसदी तक की छूट दिए जाने का प्रावधान रखा गया है. वहीं रेलवे को 16 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.नियामक आयोगके सचिव पी एल सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनीद्वारा साल 2018-19 के लिए औसत विदुयत लागतदर 6.44 पैसा के मुताबिक कुल 120 करोड़ रूपए की राजस्व कमी की मांग की थी, लेकिन आयोग ने परीक्षण के बाद राजस्व कमी के स्थान पर 531करोड़ रूपए के अधिक राजस्व की गणना को मान्य किया. आयोग ने बिजली कंपनीकी मांग के ऐवज में 6.44 पैसे की जगह 6.20 पैसे की दर को मान्य किया है. आयोग ने 531 करोड़ रूपए के राजस्व को विभिन्न श्रेणी की विद्युत दरों में कमी कर उपभोक्ताओं को राहत दे दी.पिछले साल लागू दरें, जिन्हें इस साल भी आयोग ने रखा यथावत– घरेलू एवं गैर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बीते साल की तरह ही टेलीस्कोपिक दरें लागू रखी गई है.– सिंचाई हेतु जारी पहले कनेक्शन के अतिरिक्त अन्य सभी सिंचाई पंपों द्वारा खपत की गई विद्युत के ऊर्जा प्रभार पर दस फीसदी छूट का प्रावधान पहले की तरह ही रखा गया.– ग्रामीण क्षेत्रों में निम्न दाब की लघु उद्योग की इकाईयों को ऊर्जा प्रभार में 5फीसदी की छूट बीते साल की तरह की दी जाएगी.– रेलवे ट्रेक्टशन को ओपन एक्सेस से बिजली का उपयोग करने के लिए 20 फीसदी लोड फैक्टर के खपत करने पर 30 फीसदी ऊर्जा प्रभार में छूट के प्रावधान कोयथावत रखा गया है.
महासमुंद जिले में बसना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत तरेकेला में एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न*
*तरेकेला :-* ग्राम तरेकेला में नेहरू युवा केन्द्र महासमुन्द द्वारा लोक सेवा युवा समिति तरेकेला के सहयोग से युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।। जिसमें सभी खिलाड़ियों और दर्शको के लिये भोजन व्यवस्था भी किया गया था।। बालीबाल में पहला ईनाम प्रगति युवा मंडल सराईपतेरा और दूसरा ईनाम लोक सेवा युवा समिति तरेकेला तथा कब्बडी में पहला ईनाम जागृति युवा मंडल सराईपतेरा और दूसरा ईनाम मनसा देवी युवा मंडल झगरेनडीही विजेता टीम को नेहरू युवा केन्द्र महासमुन्द के जिला युवा समन्वयक जयप्रकाश शर्मा द्वारा प्रमाण पत्र, ड्रेस,शील्ड प्रदान किया गया।।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत सरपंच मुरारी लाल नायक लोक सेवा युवा समिति तरेकेला के अध्यक्ष खीरसागर पटेल और प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला तरेकेला के शिक्षकों द्वारा सरस्वती माता के छायाचित्र में अगरबत्ती जलाकर और नारियल फोड़कर किया गया।।
कर्यक्रम के समापन में
नेहरू युवा केन्द्र महासमुन्द के जिला युवा समन्वयक जयप्रकाश शर्मा, ए सी टी अशोक चक्रधारी,निदान सेवा परिषद महासमुन्द के अध्यक्ष सुरेश शुक्ला
पी टी आई टीचर खीरसागर केवर्त, व जगदीश सामल,
मुख्य अतिथि सरपंच मुरारी लाल नायक पूर्व जनपद सदस्य ओमप्रकाश पारेश्वर, पंच खेमराय साव, हेमप्रसाद पारेश्वर, विजय पारेश्वर, विरेन्द्र पटेल, खिरोद पटेल, लोमस पिहूप, विजय सिदार,
कार्यक्रम में विशेष रूप से लोक सेवा युवा समिति तरेकेला के अध्यक्ष खीरसागर पटेल, उपाध्यक्ष गजेंद्र पटेल, सचिव संतलाल सिदार, कुलदीप पटेल, मनमोहन पटेल, योगेश पटेल, सजन पटेल, पवन पटेल,जीवनलाल पटेल,भागीरथी सिदार, हेमंत पारेश्वर, चंदन सिदार, गौरेन्द्र पारेश्वर, कलपराम पटेल, भूपेश यादव हुबलाल सिदार, दीनबंधु निषाद, जयंत सिदार, विजय पारेश्वर, रमेश परेश्वर ,बीरबल यादव, राकेश (लोरो) सिदार, ओम पारेश्वर, रोहन चौहान, ज्ञान पटेल, विजय शेष आदि उपस्थित रहे।।
कार्यक्रम के अंतिम में लोक सेवा युवा समिति के अध्यक्ष खीरसागर पटेल ने सफल आयोजन के लिये सभी का आभार व्यक्त किया।।