12/10/2023
अंतिम 13 वनडे वर्ल्ड कप पारियों में रोहित शर्मा के नाम 7 शतक हैं। रोहित 20 साल में वर्ल्ड कप सेंचुरी लगाने वाले इकलौते भारतीय कप्तान बन चुके हैं। 553 इंटरनेशनल छक्के लगाने में क्रिस गेल को 551 पारियां लगी थीं, रोहित ने सिर्फ 473 पारियों में यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। इसके अलावा रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के सिर्फ 62 गेंद पर शतक जड़ते हुए सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले इंडियन प्लेयर का रुतबा भी हासिल कर लिया।
देश-दुनिया में हर तरफ रोहित शर्मा के तमाम रिकॉर्ड की चर्चा हो रही है, लेकिन जब मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेते हुए रोहित से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने शानदार जवाब दिया। हिटमैन ने कहा कि मुझे पर्सनल रिकॉर्ड से कोई फर्क नहीं पड़ता है, मैं देश की जीत के लिए खेलता हूं। 2011 वनडे वर्ल्ड कप में मुझे ड्रॉप कर दिया गया था। 2023 में कप्तानी मिली है और मैं किसी भी सूरत में वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतना चाहता हूं। क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत वर्ल्ड कप जीतेगा? ❤️