OM Kakar baytu

OM Kakar baytu जय जवान जय किसान !
(1)

27/12/2024

यह कैसा सिस्टम कैसी टेक्नोलॉजी जब 5 दिनों बाद भी बोरवेल से चेतना को नहीं निकाल पाया !
बातें कर रहे हैं विश्व गुरु बनने की ? बातें कर रहे हैं विश्व में नम्बर 1 आने की ?
शर्म आनी चाहिए सरकार और सिस्टम को.......

 #कमठा प्रोसेसिंग में है !                             कम + ठा = कम पता अर्थात ना पता 😄
27/12/2024

#कमठा प्रोसेसिंग में है !
कम + ठा = कम पता अर्थात ना पता 😄

आजाद भारत के सबसे महान प्रधानमंत्री अर्थशास्त्री  #डॉक्टर_मनमोहन_सिंह जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हो रहे हैं !भारत...
26/12/2024

आजाद भारत के सबसे महान प्रधानमंत्री अर्थशास्त्री #डॉक्टर_मनमोहन_सिंह जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हो रहे हैं !
भारत माता के सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं इश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे ।

शत शत नमन

26/12/2024

बुराई ढूँढने का शौक है, तो शुरुआत खुद से कीजिये दूसरों से नहीं ।
" आप भला तो जग भला "

26/12/2024

क्या चर्चा हो रही होगी ? कोई अंदाजा लगा सकता है क्या ?
सबसे अच्छा रिप्लाई देने वाले को स्पेशल..........

यह आदमी अभी कुछ समय पहले  #बायतु मुख्यालय के आस पास देखा गया है , आपको बायतु के आस पास कहीं नजर आए तो कृपया इसकी जानकारी...
26/12/2024

यह आदमी अभी कुछ समय पहले #बायतु मुख्यालय के आस पास देखा गया है , आपको बायतु के आस पास कहीं नजर आए तो कृपया इसकी जानकारी इसके परिजनों को दें !
बायतु मुख्यालय पर या आसपास ही कहीं पर है, इसके परिजन धौरिमन्ना से बायतु आ रहे हैं ।
कृपा सतर्कता का परिचय दे , सम्पर्क सूत्र फोटो में दे रखे हैं ।

26/12/2024

अति का अंत खराब होता है ,
उतार चढ़ाव जिंदगी का हिस्सा है संकट में हौसला रखकर संयमित रहना‌ ही संकट का समाधान है !
संयम धैर्य और साहस के साथ जोश = सफलता ।

भरतपुर के संस्थापक वीरता एवं बलिदान के प्रतीक शूरवीर अजय योद्धा महाराजा सूरजमल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। ...
25/12/2024

भरतपुर के संस्थापक वीरता एवं बलिदान के प्रतीक शूरवीर अजय योद्धा महाराजा सूरजमल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
#महाराजा_सूरजमल_बलिदान_दिवस

#महाराजा_सूरजमल_जी_अमर_रहे

भारतवर्ष के अजय योद्धा, वीर शिरोमणि, भरतपुर संस्थापक, त्याग और बलिदान की मिसाल, कुशल प्रशासक, धर्म रक्षक, अदम्य वीरता के...
25/12/2024

भारतवर्ष के अजय योद्धा, वीर शिरोमणि, भरतपुर संस्थापक, त्याग और बलिदान की मिसाल, कुशल प्रशासक, धर्म रक्षक, अदम्य वीरता के प्रतीक, सभी युद्धों में विजय प्राप्त करने वाले महाराजा सूरजमल जी के 261 वें बलिदान दिवस पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन और विनम्र श्रद्धांजलि।
महाराजा सूरजमल जी अमर रहें !

#महाराजा_सूरजमल_बलिदान_दिवस

भरतपुर रियासत के अजेय महायोद्धा महाराजा सूरजमल जी को उनके बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन 💐    #महाराजा_सूरजमल_बलिदान_दिवस
25/12/2024

भरतपुर रियासत के अजेय महायोद्धा महाराजा सूरजमल जी को उनके बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन 💐
#महाराजा_सूरजमल_बलिदान_दिवस

24/12/2024

वायरल विडियो !
कौन है SDM ? SDM पटवारी आरआई कौन होता है ऑर्डर देने वाला ?
#बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना की बांड चौकी प्रभारी लाधुराम विश्नोई की दादागिरी हाथ में लाठी जेळी लेकर खेती का कार्य कर रहे किसान को धमका रहा कि SDM कौन है ऑर्डर देने वाला ?
Barmer Police Rajasthan Police CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma

24/12/2024

जल जीवन मिशन (JJM) योजना सिर्फ मात्र कागजों में चल रही है जबकि धरातल पर इस योजना का परिणाम 00 है , अधिकारी और ठेकेदारों ने मिलकर करोड़ों रुपए का घोटाला कर दिया, अरबों रुपए की योजना बनाई गई, घर घर पानी पहुंचाने की गारंटी दी गई लेकिन अभी तक एक बूंद भी पानी नहीं आया है ।
आज जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा बैठक में इस योजना की पूरी तरह से पोल खोल दी , अधिकारियों के दावे पर सांसद Ummeda Ram Beniwal जी ने फोन कर धरातल की स्थिति का पता लगाया तो अधिकारियों के खोखले दावे की पोल खुल गई ।
CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma Suresh Singh Rawat को तुरंत संज्ञान ले कर बाड़मेर बालोतरा जिलों में जल जीवन मिशन योजना की उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए और दोषी अधिकारियों ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ।
ीवन_मिशन

24/12/2024

बालोतरा जिले की बायतु तहसील क्षेत्र में जल जीवन मिशन ( JJM ) योजना के तहत बेहद घटिया और निम्न स्तरीय काम हुआ है , बायतु क्षेत्र में घर घर पानी की पाइपलाइन और नल लगाए 2 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन अभी तक एक बूंद भी पानी नहीं आया है ।
ग्रामीण क्षेत्रों में काफी जगह पाइपलाइनें जमीन से बाहर पड़ी है जिससे खेती करते समय पाइपलाइन कट जाती है , JJM योजना में अधिकारियों और ठेकेदारों ने मिलकर करोड़ों का बजट खा लिया और पाइपलाइन के नाम पर खानापूर्ति कर छोड़ दी है ।
CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma Suresh Singh Rawat से निवेदन है कि JJM योजना के कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराएं और दोषी अधिकारियों ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें ।
First India News Rajasthan Rajasthan Patrika News18 Rajasthan
ीवन_मिशन

24/12/2024

बार बार बच्चे बोरवेल में गिर रहे हैं , बार बार हादसे हो रहे हैं फिर भी बार बार लापरवाही बरती जा रही है !
इसमें लापरवाही किसकी है दोषी कौन है ?
प्रशासन या परिजन ?

अमर शहीद हनुमानराम कड़वासरा को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा सांसद श्री Umm...
23/12/2024

अमर शहीद हनुमानराम कड़वासरा को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा सांसद श्री Ummeda Ram Beniwal जी ।
अमर शहीद हनुमानराम कड़वासरा - अमर रहे अमर रहे !

23/12/2024

अमर शहीद हनुमानराम कड़वासरा को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते बायतु थानाधिकारी श्री भंवरलाल जी बिश्नोई !
शहीद हनुमानराम कड़वासरा - अमर रहे अमर रहे ।
Rajasthan Police Balotra Police
Baytu Police Station

23/12/2024

अमर शहीद #हनुमानराम_कड़वासरा की पार्थिव देह बायतु मुख्यालय आगमन पर ग्रामीणों ने अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और नम आंखों से अंतिम विदाई दी ।
भारत माता के जयकारों और हनुमानराम कड़वासरा अमर रहे के नारे लगाते हुए मां भारती के सपूत के अंतिम दर्शन किए ।

 #बायतु_पनजी के  #लाल  #हनुमानराम_पुत्र_तगारामजी_कड़वासरा का दिनांक 22 दिसंबर 2024 को श्रीनगर उत्तराखंड में देश की रक्षा...
23/12/2024

#बायतु_पनजी के #लाल #हनुमानराम_पुत्र_तगारामजी_कड़वासरा का दिनांक 22 दिसंबर 2024 को श्रीनगर उत्तराखंड में देश की रक्षा करते हुए #शहीद हो गए और जिनकी पार्थिक देह 23दिसंबर2024 #सालु_का_तला_बायतु_पनजी में पहुंचेगीं उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा...
अमर शहीदों की शहादत को सलाम
🇮🇳जय हिन्द 🇮🇳

Address

Baytu Barmer
Barmer
344034

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when OM Kakar baytu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to OM Kakar baytu:

Videos

Share