क्या चर्चा हो रही होगी ? कोई अंदाजा लगा सकता है क्या ?
सबसे अच्छा रिप्लाई देने वाले को स्पेशल..........
वायरल विडियो !
कौन है SDM ? SDM पटवारी आरआई कौन होता है ऑर्डर देने वाला ?
#बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना की बांड चौकी प्रभारी लाधुराम विश्नोई की दादागिरी हाथ में लाठी जेळी लेकर खेती का कार्य कर रहे किसान को धमका रहा कि SDM कौन है ऑर्डर देने वाला ?
Barmer Police Rajasthan Police CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma
जल जीवन मिशन (JJM) योजना सिर्फ मात्र कागजों में चल रही है जबकि धरातल पर इस योजना का परिणाम 00 है , अधिकारी और ठेकेदारों ने मिलकर करोड़ों रुपए का घोटाला कर दिया, अरबों रुपए की योजना बनाई गई, घर घर पानी पहुंचाने की गारंटी दी गई लेकिन अभी तक एक बूंद भी पानी नहीं आया है ।
आज जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा बैठक में इस योजना की पूरी तरह से पोल खोल दी , अधिकारियों के दावे पर सांसद Ummeda Ram Beniwal जी ने फोन कर धरातल की स्थिति का पता लगाया तो अधिकारियों के खोखले दावे की पोल खुल गई ।
CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma Suresh Singh Rawat को तुरंत संज्ञान ले कर बाड़मेर बालोतरा जिलों में जल जीवन मिशन योजना की उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए और दोषी अधिकारियों ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ।
#JJMRajasthan #JJM #जल_जीवन_मिशन #JalJeevanMission
अमर शहीद हनुमानराम कड़वासरा को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते बायतु थानाधिकारी श्री भंवरलाल जी बिश्नोई !
शहीद हनुमानराम कड़वासरा - अमर रहे अमर रहे ।
Rajasthan Police Balotra Police
Baytu Police Station
अमर शहीद #हनुमानराम_कड़वासरा की पार्थिव देह बायतु मुख्यालय आगमन पर ग्रामीणों ने अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और नम आंखों से अंतिम विदाई दी ।
भारत माता के जयकारों और हनुमानराम कड़वासरा अमर रहे के नारे लगाते हुए मां भारती के सपूत के अंतिम दर्शन किए ।
पुलिस प्रशासन की यह कैसी दादागिरी है ? सवाऊ पदमसिंह चौराहे पर लगी वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को जबरदस्ती बलपूर्वक हटाया गया और मूर्ति ले जाते का एक मेघवाल समाज का लड़का विडियो बना रहा था तो बायतु डिप्टी साहब ने बच्चे के साथ मारपीट करते हुए थप्पड़ मार कर गिरफ्तार कर लिया , Balotra Police की यह तानशाही रवैया किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
Rajasthan Police Bhajanlal Sharma तुरंत संज्ञान ले कर निर्दोष बच्चे को रिहा करे और वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति सम्मानपूर्वक वापस उसी जगह पर स्थापित करें वरना तेजा भक्तों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है ।
गिड़ा तहसील के सवाऊ पदमसिंह चौराहे पर वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को प्रशासन द्वारा हटाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो प्रशासनिक कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं ।
Balotra Police Rajasthan Police CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma तुरंत संज्ञान ले और प्रशासनिक कार्यवाही को रोके , आसपास के गांवों से भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो रहे हैं कोई बड़ी घटना ना हो इसलिए प्रशासन को गांव के मुखियाओं से वार्ता करके कदम उठाने की आवश्यकता है ।
बिना अनुमति के तेजाजी महाराज की मूर्ति लगानी नहीं चाहिए और लगा दी है तो अब प्रशासन को हटाना नहीं चाहिए , इस प्रकार वीर तेजाजी महाराज का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
#वीर_तेजाजी महाराज सर्किल हीरा की ढाणी गिड़ा बायतु !
हीरा की ढाणी गांव की ग्राम पंचायत और ग्रामीणों की पूर्ण सहमति से बायतु विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े चौराहे पर तेजाजी महाराज की मूर्ति स्थापित करने पर सम्पूर्ण किसान वर्ग को हार्दिक बधाई एवं साधुवाद !
बस यही कहना था कि हाथी चले बाजार तो कुत्ते भौंके हजार !
मदमस्त होकर हाथी रास्ते जा रहा है और कुत्ते भौंकने का फर्ज अदा कर रहे हैं , इन कुत्तों🦮🐕🦺🐕🐩 को भौंकने के लिए ही बोटी🦴 डाली जाती है ऐसा ही कुछ #बाटी गैंग मेरी पोस्टों पर फ़र्ज़ अदा कर रही है ।
इस कहानी के कुत्ते देखना चाहते हो तो मेरी टाइमलाइन पर जाकर कमेंट बॉक्स में देख ले........... 🦴🦴🦮🐩🐕🐕🦺