20/12/2024
सादर नमन: चेष्ठा विश्नोई
आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके घरवालों को वर्जपात सहने की शक्ति प्रदान करे 😭
पोकरण (जैसलमेर) के खेतोलाई गांव की रहने वाली ट्रेनी पायलट पुणे में सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गई थी। 9 दिन कोमा में रहने के बाद मंगलवार को पुणे के प्राइवेट हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार ने उसके हार्ट, लिवर, दोनों किडनी और पैंक्रियाज को डोनेट कर दिया।
चेष्टा बिश्नोई (21) एक साल पहले पुणे में पायलट की ट्रेनिंग लेने गई थी। वह बारामती की रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग ले रही थी। चेष्टा को 200 घंटे का ट्रेनिंग पीरियड पूरा करना था। इसमें से उसने 68 घंटे की ट्रेनिंग पूरी कर ली थी।
पेड़ से टकरा गई थी गाड़ी
जानकारी के अनुसार, चेष्टा 9 दिसंबर को बारामती से ट्रेनिंग के लिए अपने दोस्तों के साथ जा रही थी। इसी दौरान उसकी कार पेड़ से टकराकर पलट गई। कार में चार लोग सवार थे। इनमें 2 लोगों तक्षु शर्मा और आदित्य कनासे की मौत हो गई थी। चेष्टा कोमा में चली गई थी। जबकि एक अन्य गंभीर घायल हो गया था। चेष्टा 9 दिन कोमा में रही।