RRD Baytu

RRD Baytu पत्रकार, YouTuber, Facebook
ऑनलाइन सर्वे
(1)

11/04/2024

हनुमान बेनीवाल का छलका दर्द:-

उम्मेदाराम बेनीवाल ने मुझसे एक बार भी बात नही की कांग्रेस में जाने को लेकर।

मैं और हरीश चौधरी आज भी आपस में नही बोलते,गाड़ियों पर पथराव किए थे मेरी।

Hanuman Beniwal UmmedaRam Beniwal Thansingh Doli OM Kakar baytu

08/04/2024

🔰 * #बैनीवाल जी घर को टाबर- 2024* 🔰
❣️🟰❣️🟰❣️🟰❣️🟰❣️🟰❣️

न्यू सॉंग - अजमेरा ग्रुप - available on ( Gajendra Ajmera ) चैनल ।

Hanuman Beniwal Narayan Beniwal UmmedaRam Beniwal Surendra Dotar - सुरेन्द्र दौतड़ Thansingh Doli Shiv-Sena Jodhpur Rlp News Rajasthan डॉ विवेक माचरा श्रीडूंगरगढ़ Rashtriya Loktantrik Party Gajendra Ajmera

https://youtu.be/rokWgBMI9W4?si=jXU5MWDpzMALbvDqपूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, पत्नी चित्रा ...
30/01/2024

https://youtu.be/rokWgBMI9W4?si=jXU5MWDpzMALbvDq

पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, पत्नी चित्रा सिंह की हुई मौत
Manvendra Singh Jasol @फ़ॉलोअर्स

पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, पत्नी चित्रा सिंह की हुई मौत

30/01/2024

टेबल बजाकर सदन में गरजें शिव MLA भाटी,कहां लांठा हा,जब भी जरूरत पड़ेगी सीना-तान के खड़े रहेंगे
Ravindra Singh Bhati


रविन्द्र सिंह भाटी शिव विधायक
👇👇
https://youtu.be/XfgriqaGxig?si=2lXpCCNqipU89m3z

https://youtu.be/QRJkNQKj6DU?si=JCVVMXhYYp3ewMrr
24/01/2024

https://youtu.be/QRJkNQKj6DU?si=JCVVMXhYYp3ewMrr

बर्फ का गोला बेचने की कला आज तक ऐसी नहीं देखी होगी, आबूसर मेले में राजेश जी शानदार कला

धन्यवाद 🙏🙏🙏आपका सहयोग व आशीर्वाद बना रहे
31/12/2023

धन्यवाद 🙏🙏🙏
आपका सहयोग व आशीर्वाद बना रहे

RRD Baytu चैनल के संस्थापक और सीईओ व राज्य पुरुस्कार रोवर (स्काउट), मेरे अजीज मित्र रूपाराम डूडी (बायतु) को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं💐💐💐
मैं भगवान से आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ..

04/12/2023

गुड़ामालानी व शिव का आकलन बिल्कुल सही निकला
K.K. Vishnoi
Ravindra Singh Bhati

04/12/2023

ओसियां व शेरगढ़ का आकलन बिल्कुल सही निकला
Babusingh Rathore
Bhairaram Choudhary

04/12/2023

हमारा आकलन बिल्कुल सही निकला
Chhotu Singh Bhati
Mahant Pratap Puri
Dr.Priyanka Chowdhary

03/12/2023

बिलाड़ा सीट से आरएलपी 90 वोटो से आगे चल रही है

03/12/2023

चौहटन से आदूराम मेघवाल आगे 800
बाड़मेर से प्रियंका चौधरी आगे 500
बायतू से 7000 RLP आगे
शिव से 19000 रविंद्र सिंह आगे

03/12/2023

जैसलमेर से 6 राउंड में भाजपा प्रत्याशी छोटू सिंह भाटी 8919 मतों से आगे

03/12/2023

पोकरण विधानसभा से तीसरे राउंड में महंत प्रताप पुरी 4275 वोटों से आगे।

बायतु में कौन बनेगा विधायक.... 1 उम्मेदाराम बेनीवाल (RLP) 2. हरीश चौधरी (कांग्रेस)
29/11/2023

बायतु में कौन बनेगा विधायक....
1 उम्मेदाराम बेनीवाल (RLP)
2. हरीश चौधरी (कांग्रेस)

दानवीर सेठ चौधरी छाजूराम का जन्म 28 नवम्बर 1861 को जाट परिवार के लाम्बा गोत्र में अलखपुरा गाम बवानीखेड़ा तहसील जिला भिवान...
28/11/2023

दानवीर सेठ चौधरी छाजूराम का जन्म 28 नवम्बर 1861 को जाट परिवार के लाम्बा गोत्र में अलखपुरा गाम बवानीखेड़ा तहसील जिला भिवानी में हुआ। इनके पिता का नाम चौधरी सालिगराम था जोकि एक जमींदार थे।

सेठ छाजूराम का विवाह सांगवान खाप के हरिया डोहका गाम जिला भिवानी में कड़वासरा खंडन की दाखांदेवी के साथ हुआ था| लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ही इनकी पत्नी का देहांत हैजे की बीमारी के कारण हो गया। दूसरा विवाह सन् 1890 में भिवानी जिले के ही बिलावल गांव में रांगी गोत्र की दाखांदेवी नाम की ही लड़की से हुआ| लेकिन बाद में उनका नाम बदलकर लक्ष्मीदेवी रख दिया गया| इन्होंने आठ संतानो को जन्म दिया, जिनमें पांच पुत्र व तीन पुत्रियां हुईं, लेकिन चार संतानें बाल्यावस्था में ही ईश्वर को प्यारी हो गई| सबसे बड़े सज्जन कुमार थे, जिनका युवावस्था में ही स्वर्गवास हो गया। उसके बाद दो लडक़े महेंद्र कुमार व प्रद्युमन कुमार थे। उनकी बड़ी बेटी सावित्री देवी मेरठ निवासी डॉ. नौनिहाल से ब्याही गई थी।

चौधरी छाजूराम ने अपने प्रारंभिक शिक्षा बवानीखेड़ा के स्कूल से 1877 में प्राप्त की। मिडल शिक्षा भिवानी से 1880 में पास करने के बाद उन्होंने रेवाड़ी से मैट्रिक(दसवीं) की परीक्षा 1882 पास की। मेधावी छात्र होने के कारण इनको स्कूल में छात्रवृतियां मिलती रहीं लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आगे की शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाए। इनकी संस्कृत,अंग्रेजी,हिंदी और उर्दू भाषाओं पर बहुत अच्छी पकड़ थी।उस समय भिवानी में एक बंगाली इंजीनियर एसएन रॉय साहब रहते थे, जिन्होंने अपने बच्चों की ट्यूशन पढ़ाने के लिए चौधरी छाजूराम को एक रूपया प्रति माह वेतन के हिसाब से रख लिया। जब सन् 1883 में ये बंगाली इंजीनियर अपने घर कलकत्ता चले गए तो बाद में चौधरी छाजूराम को भी कलकत्ता बुला लिया। जिस पर इन्होंने इधर-उधर से कलकत्ता के लिए किराए का जुगाड़ किया तथा इंजीनियर साहब के घर पहुंच गए। वहां भी उसी प्रकार से उनके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगे। साथ-साथ कलकत्ता में मारवाड़ी सेठों के पास आना-जाना शुरू हो गया, जिन्हें अंग्रेजी भाषा का बहुत कम ज्ञान था। लेकिन चौधरी छाजूराम ने उनकी व्यापार संबंधी अंग्रेजी चिट्ठियों के आदान-प्रदान में सहायता शुरू की, जिस पर मारवाड़ी सेठों ने इसके लिए मेहनताना देना शुरू कर दिया। थोड़े से दिनों में चौधरी छाजूराम मारवाड़ी समाज में एक गुणी मुंशी तथा कुशल मास्टर के नाम से प्रसिद्ध हो गए।इन्हें जूट-किंग भी कहा जाता था।चौधरी छाजूराम लाम्बा कलकत्ता के 24 बड़ी विदेशी कम्पनियों के शेयर होल्डर थे। इनसे चौधरी साहब को 16 लाख रुपए प्रति वर्ष लाभ मिलता था।
एक समय में इनकी सम्पति 40 मिलियन को पार कर गयी थी|
इन्होंने 21 कोठी कलकत्ता में (14 अलीपुर, 7 बारा बाजार) में बनवायी| इन्होंने एक महलनुमा कोठी अलखपुरा में व एक शेखपुरा (हांसी) में बनवायी| चौधरी साहब ने हरियाणा के पांच गाँव भी खरीदे तथा भिवानी, हिसार और बवानीखेड़ा के शेखपुरा, अलीपुरा, अलखपुरा, कुम्हारों की ढाणी, कागसर, जामणी, खांडाखेड़ी व मोठ आदि गाँवों 1600 बीघा ज़मीन भी खरीदी| इनके पंजाब के खन्ना में रुई तथा मुगफली के तेल निकलवाने के कारखाने भी थे| उस जमाने में रोल्स-रॉयस कार केवल कुछ राजाओं के पास होती थी, लेकिन यह कार इनके बड़े बेटे सज्जन कुमार के पास भी थी|

कलकत्ता में रविन्द्र नाथ टैगोर के शांति निकेतन विश्वविद्यालय से लाहौर के डीएवी कॉलेज तक उस समय ऐसी कोई संस्था नहीं थी, जिसमें सेठ छाजूराम ने दान न दिया हो।
हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी की स्थापना में दिल खोल कर दान दिया ।1909 में भिवानी में अनाथालय खोलने में दिल खोलकर दान दिया। 1925 में कालिका रंजन कानूनगो द्वारा जाटों का इतिहास प्रकाशित करने के खर्च का एक बड़ा हिस्सा चौधरी छाजूराम जियों ने वहन किया।
सेठ चौधरी छोजूराम ने 1928 में पांच लाख रूपए की लागत से अपनी स्वर्गीय बेटी कमला की यादगार में लेडी हैली हॉस्पीटल बनवाया, जिस जगह पर आज भिवानी में चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल खड़ा है।
चौधरी साहब ने रोहतक में जाट एंग्लो वैदिक हाई स्कूल की स्थापना में 61000 का योगदान दिया और मंच से घोषणा की जो बच्चा मैट्रिक में प्रथम रहेगा उसे एक सोने का मेडल ओर 12 रुपए मासिक वजीफा दिया जाएगा
यह सम्मान चौधरी सूरजमल हिसार ने प्राप्त किया था
सन् 1918 में हिसार में सी ए वी स्कूल की स्थापना में 61000 हजार दान दिया, हिसार में जाट एंग्लो वैदिक हाई स्कूल की स्थापना में 500000 rs दान दिया,
ऐसे न जाने कितने समाजिक कार्यो में चौधरी साहब ने लाखों
दान दिए।
गांधी जी के हर आंदोलन में सबसे बड़ा दान चौधरी छाजूराम लाम्बा जी देते थे।
सुभाष चन्द्र बोस को भी उनके द्वारा चलाए गए आजादी के हर आंदोलनों में सबसे अधिक दान देते थे।।
भरतपुर के महाराजा सर कृष्ण सिंह को 1926 में 2,50 लाख की भेंट दी ।
17 दिसंबर 1928 को सांडर्स की हत्या के बाद सरदार भगतसिंह और भाभी दुर्गा सेठ छाजूराम की कोठी कलकत्ता में लगभग ढ़ाई महीने तक रूके थे।
क्रांतिकारी भगतसिंह को चौधरी साहब की धर्मपत्नी लक्ष्मी स्वयं बना कर भोजन देती थी।
चौधरी साहब की मुलाकात गाजियाबाद स्टेशन पर दीनबंधु चौधरी छोटूराम से हुई।इस मुलाकात में ही चौधरी साहब ने दीनबंधु छोटु राम का पढ़ाई का सारा खर्च उठाने की हा की
छोटूराम ने चौधरी छाजूराम को धर्म का पिता मान लिया। इन्होंने रोहतक में चौ. छोटूराम के लिए नीली कोठी का निर्माण भी करवाया। छोटूराम दीनबंधु नहीं होते और यदि दीनबंधु नहीं होते तो आज किसानों के पास जमीन भी नहीं होती। चौधरी छाजूराम नही होते तो भगतसिंह लोगो मे देशभक्ति की आग न लगा पाते
चौधरी छाजूराम लाम्बा न होते तो सुभाष चन्द्र बोस आजाद हिंद फौज को सुचारू रूप से नहीं चला पाते
चौधरी छाजूराम लाम्बा न होते तो महात्मा गांधी अंग्रेजो के खिलाफ जनमानस की आवाज न उठा पाते।

चौधरी छाजूराम के बड़े पुत्र सज्जन कुमार बहुत ही होनहार थे| वह चौधरी साहब का व्यापार संभालने में भी माहिर थे, लेकिन 27 सितंबर 1937 को जब उनकी अकस्मात मौत हुई तो इस हादसे ने चौधरी साहब को अंदर से तोड़ दिया| और फिर 7 अप्रैल 1943 को चौधरी साहब लंबी बीमारी के कारण दुनिया को छोड़ के चले गए।आज चौधरी साहब की जयंती है।

अपनी युवा पीढ़ी को पुरखो से अवगत कराएं। आज समाज को सेठ छाजूराम लाम्बा जी जैसे दानवीरों की जरूरत है।

#छाजूराम #छाजूरामलाम्बा #चौधरीछाजूरामलाम्बा
#चौधरीछाजूराम
#छाजूराम_लाम्बा #अलखपुरा
#लाम्बा


मसूदा विधानसभा क्षेत्र का एग्जिट पोल
27/11/2023

मसूदा विधानसभा क्षेत्र का एग्जिट पोल

राजस्थान में अबकी बार पूर्ण बहुमत वाली सरकार मुश्किल है
27/11/2023

राजस्थान में अबकी बार पूर्ण बहुमत वाली सरकार मुश्किल है

26/11/2023

एग्जिट पोल
ओसियां - भैराराम सियोल (भाजपा)
शेरगढ़ - बाबू सिंह राठौड़ (भाजपा)
भोपालगढ़ - पुखराज गर्ग (RLP)

26/11/2023

एग्जिट पोल
जैसलमेर- छोटूसिंह भाटी (भाजपा)
पोकरण - प्रताप पुरी (भाजपा)
बाड़मेर - डॉ प्रियंका चौधरी (निर्दलीय)

26/11/2023

एग्जिट पोल - (फेरबदल संभव हैं)
गुड़ामालानी - के के विश्नोई (भाजपा)
चौहटन - तरूण राय कागा (RLP)
शिव - (निर्दलीय)

24/11/2023

नहरी क्षेत्र (PTM व सुथार मंडी) से बायतु आने वाले समस्त RLP कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि रमेश जी से संपर्क जरूर करें - 7023037128
UmmedaRam Beniwal

24/11/2023
  ने अपना घोषणा पत्र जारी किया
23/11/2023

ने अपना घोषणा पत्र जारी किया

22/11/2023

मोदी, राहुल गांधी के बाद हरियाणा व पंजाब के विधायक, सांसद, मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री बायतु में 🥰
इस चुनाव ने तो बायतु विधानसभा को पूरे देश में चमका दिया !
बायतु के गाँव गाँव में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री 🥰🙏
बढता बायतु, जुड़ता बायतु, समर्थ बायतु

चाकसू से पुर्व विधायक व भाजपा नेता श्रीमती प्रमिला कुंडारा ने आज आरएलपी की सदस्यता ग्रहण की Hanuman Beniwal
22/11/2023

चाकसू से पुर्व विधायक व भाजपा नेता श्रीमती प्रमिला कुंडारा ने आज आरएलपी की सदस्यता ग्रहण की
Hanuman Beniwal

Address

Barmer
344034

Telephone

+917357665239

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RRD Baytu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RRD Baytu:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Social Media Agencies in Barmer

Show All

You may also like