Prem Dan Detha

Prem Dan Detha
थार नगरी बाड़मेर की हर ख़बर से हो रूबर?
(1)

15/01/2025

#बाड़मेर
वाणिज्य कर विभाग में तबादले,
बाड़मेर से सहायक आयुक्त गिरीश खत्री का जोधपुर तबादला,
पदोन्नति के बाद सहायक आयुक्त डॉ बिहारी लाल दर्जी के सर्कल ए बाड़मेर के आदेश,
सहायक आयुक्त भवानी सिंह देथा को बालोतरा से लगाया सर्कल बी बाड़मेर में,
जंबो तबादला सूची में 183 अधिकारियों को किया इधर उधर,

15/01/2025

*ट्रांसमिशन लाइन में किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा*
*उपखंड अधिकारियों ने की किसानों से समझाइश*

बाड़मेर,15 जनवरी l उपखंड अधिकारियो की टीम ने बुधवार को प्रभावित इलाकों में पहुंचकर संबंधित किसानों के सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत करते हुए भरोसा दिलाया कि ट्रांसमिशन लाइनों को स्थापित करते समय किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा l
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने बताया कि जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार बुधवार को उपखंड अधिकारियों की टीम ने शिव क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में प्रभावित किसानों से ट्रांसमिशन लाइनों के संबंध में समझाइश की l इस दौरान सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बातचीत के जरिए किसानों से अनुरोध किया कि राष्ट्र के विकास से जुड़े इस कार्य में सहयोग प्रदान करें l उनको जिला प्रशासन की ओर से भरोसा दिलाया गया कि किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखते हुए नियमानुसार मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा l इस दौरान उनको बताया गया कि राज्य सरकार की ओर से ट्रांसमिशन लाइनों के लिए मार्गाधिकार के संबंध में मुआवजे की भुगतान की नीति के बारे में विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। इसके तहत 132 केवी और उससे अधिक वोल्टेज स्तर की ट्रांसमिशन लाइने बिछाने के लिए मार्गाधिकार प्रदान करने के लिए मुआवजा प्रदान करने के संबंध में किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने किसानों को बताया कि टॉवर बेस क्षेत्र के लिए मुआवजा डीएलसी दरो के अनुसार भूमि मूल्य का 200 प्रतिशत होगा। जबकि आरओडब्ल्यू कॉरिडोर के लिए मुआवजा राशि डीएलसी दरों के अनुसार भूमि मूल्य की 30 प्रतिशत होगी।

15/01/2025

#बाड़मेर
जिला मुख्यालय पर लंबे समय से नहीं है CT स्कैन मशीन,
सरकार की मंशा के विपरीत मरीजों को उठानी पड़ती है परेशानी,
चिकित्सा विभाग की बाहरी CT स्कैन मशीन से है गठजोड़,
आम मरीज की तकलीफ से चिकित्सा विभाग के अधिकारियों नहीं है सरोकार,
आखिर क्यों सरकार मरीजों की तकलीफों की ओर नहीं दे रही ध्यान,
चिकित्सा विभाग के गठजोड़ के आगे जिला प्रशासन भी साधे हुए चुप्पी,
क्या Government of Rajasthan बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के लिए MRI और CT स्कैन मशीन नहीं लगा सकती ?
आखिर क्यों मरीजों की सेहत से हो रहा समझौता,
Bhajanlal Sharma
Gajendra Singh Khimsar

15/01/2025

यातायात पुलिस ने अतिक्रमण के विरुद्ध शुरू किया अभियान...सड़क किनारे खड़े वाहनों को किया लॉक...!

15/01/2025

बाड़मेर में नो पार्किंग में खड़े वाहनों को इस तरह पुलिस उठाकर ले गई ..

15/01/2025

जो कमजोर इंसान होता है वह बदला लेता है
जो ताकतवर इंसान होता है वह क्षमा करता है
और जो समझदार इंसान होता है वह इग्नोर करता है

14/01/2025

आर्मी का सैनिक रिटायर्ड के बाद भी कहलाता है जवान... भूतपूर्व सैनिक ने कही बड़ी बात...!

14/01/2025

भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने दिया बड़ा बयान.. बोले...!

14/01/2025

हड़वा गांव मे दो पक्ष आप*स मे भि*ड़े... कई के आई चो*ट....!

13/01/2025

रविन्द्र सिंह भाटी को रोकने की और डराने की बहुत कोशिश की लेकिन....!

13/01/2025

छोटे उस्ताद छोटूखान ने गाया ठरको,रवसा भाटी रो ठरको...!

12/01/2025

#रोहिड़ी_म्यूजिकल_फेस्टिवल को लेकर क्या बोले शिव विधायक रविंद्र भाटी...!

12/01/2025

शिव विधायक रविंद्र भाटी बोले देश के आख़री नहीं पहले नागरिक है...!

12/01/2025

रविंद्र सिंह भाटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर बोले पद्मश्री अनवरखां.. #रोहिड़ी_म्यूजिक_फेस्टिवल से इतिहास रच दिया!

12/01/2025

रोहिड़ी कार्यक्रम मे पहुचे ख़्यालामठ के मठाधीस गोरखनाथ महाराज,शिव विधायक ने इस प्रकार किया स्वागत...

12/01/2025

केलम और दरिया द्वारा प्रस्तुत सुन्दर भजन..जिसको एक बार सुना जाए...!

12/01/2025

रविंद्र सिंह भाटी पहुंचे #रोहिडी_म्यूजिक_फेस्टिवल...
Haji Khan Qadari

12/01/2025

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में बाड़मेर में युवाओं को सौपे नियुक्ति पत्र...!

Address

News18 Office Officer Colony Barmer
Barmer
344001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prem Dan Detha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prem Dan Detha:

Videos

Share