Barmer, rajasthan news

Barmer, rajasthan news दुनिया की हर खबर देखे http://aajkitajakhbar.mobie.in पर
By DEV GODARA NIMBALKOT
(8)

17/07/2019

बाड़मेर

बाड़मेर सदर थानांतर्गत सनावड़ा गांव में एक युवक की संदिग्ध हालात में मिला कैम्पर गाड़ी में शव

युवक को मारकर एक कटे में डालकर गाड़ी की बॉडी में डाल दिया

बाड़मेर के शिवकर गांव का बगताराम पुत्र भोपाराम माली निवासी शिवकर के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त

बाड़मेर डिप्टी मानाराम गर्ग सहित सदर थाना पुलिस मौके पर पहुचे

मोके पर भारी परिजनों सहित ग्रामीणों की भारी भीड़

23/06/2019

*Big Breaking news*

*बाड़मेर*

*बाड़मेर के बालोतरा उपखंड के जसोल में चल रही रामकथा के दौरान जबरदस्त आंधी तूफान से टेंट गिरा इसमें दब कर 7 लोगों की मृत्यु की जानकारी*
*बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के घायल होने की जानकारी*

22/06/2019

बड़ी खबर बाड़मेर से आ रही है कि अभी बाडमेंर मै रेल आगे आकर एक औरत व बच्चे की मौत,
जसदेर धाम के पास हुआ हादसा,
मालानी की चपेट से हुई मौत,
बाड़मेर जसदेर तालाब के पास माँ बेटी ने ट्रेन के आगे आकर की आत्महत्या,
महिला का नाम मोहिनी चौधरी व बेटी का नाम हिना बताया जा रहा महिला के पास मिला सुसाईड नोट।

*👉एससीओ शिखर सम्मेलन के मंच पर मोदी-👥इमरान, न निगाहें👀 मिली और न मिले हाथ*एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद...
14/06/2019

*👉एससीओ शिखर सम्मेलन के मंच पर मोदी-👥इमरान, न निगाहें👀 मिली और न मिले हाथ*

एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी डिनर में मौजूद थे लेकिन इन दोनों नेताओं के बीच न तो किसी तरह का अभिवादन हुआ और न ही दोनों ने एक दूसरे से हाथ ही मिलाया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं की निगाहें भी एक-दूसरे से नहीं मिली।

इससे पहले जब इस समारोह से इतर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान जब चीन की तरफ से पाकिस्तान से बातचीत का मुद्दा उठाया गया तो पीएम मोदी ने साफतौर पर कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत की पहल पहले भी की जा चुकी है लेकिन जबतक पाकिस्तान की तरफ से आतंक के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तबतक बातचीत से कोई समाधान नहीं निकलने वाला है।

शी-मोदी बैठक के बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में पाकिस्तान पर संक्षिप्त चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के संबंध में भारत का रुख समान है और वह पड़ोसी देश के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है। गोखले ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति शी से कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ संबंधों में सुधार के लिए कदम उठाए थे, लेकिन उन सभी पर पानी फेर दिया गया।

चौहटन(बाड़मेर)बड़ी खबरप्रेमी युगल ने देशी कटटे से चलाई स्वयं पर गोलीदोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते कर दी आत्महत्याएक दूसरे ...
13/06/2019

चौहटन(बाड़मेर)बड़ी खबर
प्रेमी युगल ने देशी कटटे से चलाई स्वयं पर गोली
दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते कर दी आत्महत्या
एक दूसरे के सामने खुद पर चलाई गोली
लीलसर सरहद में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
आमने सामने गोली मारकर आत्महत्या करने का पहला मामला
दोनों के पास थे देशी कटटे चला दी गोली
सुचना मिलने पर चौहटन पुलिस पहुंची मोके पर
बड़ी संख्या में ग्रामीणों की जुटी भीड़
चौहटन थाना क्षेत्र के लीलसर सरहद गांव की घटना

दुखद हादसाExclusiveBig Breaking #जोधपुर नहीं रहा जैसलमेर का डांसर क्विन हरीश , बिलाड़ा के पास दुर्घटना में मौत, बिलाड़ा क...
02/06/2019

दुखद हादसा
Exclusive
Big Breaking
#जोधपुर
नहीं रहा जैसलमेर का डांसर क्विन हरीश , बिलाड़ा के पास दुर्घटना में मौत, बिलाड़ा के पास कापरड़ा गांव में हुई भीषण दुर्घटना, खड़े ट्रक से जा टकराई इनोवा गाड़ी इनोवा में सवार चार लोगों की हुई मौत,एक गंभीर रूप से घायल सभी मृतक जैसलमेर के निवासी मृतकों के शव रखा है बिलाड़ा के अस्पताल में बिलाड़ा सीईओ मुमताज अली खान पहुंचे मौके पर।

बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश जी चौधरी भी केन्द्रीय कैबिनेट मंत्रीमंडल में शामिल हो सकते हैं
30/05/2019

बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश जी चौधरी भी केन्द्रीय कैबिनेट मंत्रीमंडल में शामिल हो सकते हैं

  news अचानक कार में आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, बाड़मेर के सिणधरी थाना क्षेत्र में होडू गांव के धुरियावास इ...
29/05/2019

news अचानक कार में आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, बाड़मेर के सिणधरी थाना क्षेत्र में होडू गांव के धुरियावास इलाके में बुधवार शाम 8:15 बजे निंबलकोट से होडू की ओर जा रही कार में लगी अचानक आग , सूत्रों के अनुसार कार जोधपुर की बताई जा रही है कार सवार दोनों आग लगने पर कार से निकल गये आग लगने के कारणों का पता नहीं चला, कार जलकर पुरी नष्ट हो गई,

Gujarat/सूरत मे कोचिंग सेटर में भयकर आग 50 के करीब बच्चे फंसे,आग के विकराल रूप को देखकर घबराये बच्चे बिल्डिगं से कूदने स...
24/05/2019

Gujarat/सूरत मे कोचिंग सेटर में भयकर आग 50 के करीब बच्चे फंसे,आग के विकराल रूप को देखकर घबराये बच्चे बिल्डिगं से कूदने से हुए मजबूर!
30 से अधिक लोग घायल 10-15 बच्चों की मौत की खबर आकड़ा बढ सकने की सभ्भावना,
सुरत में सरथाणा विस्तार में तक्षशिला कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग 19 की मोत,फायरब्रिगेड की बेदरकारी देखने को मिलीं,45से 50 मिनिट लेट पहुंचा फायरब्रिगेड!
अब तक 17 बच्चों के मरने की खबर प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत जांच के दिए आदेश, गुजरात सरकार को हर मदद के लिए आदेश *चार-चार लाख रुपए* मुआवजा देने की भी की घोषणा

23/05/2019

मानवेन्द्र सिंह की दुसरी तरफ भी हार

23/05/2019

राजस्थान में NDA की २५ सीटों पर जीत

23/05/2019

Live: 2019 के लोकसभा चुनावों के नतीजे

21/05/2019

#जयपुर: सरकारी स्कूलों का बढ़ा गीष्मकालीन अवकाश

*शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शैक्षिक सत्र में किया बड़ा बदलाव, शिक्षकों व अभिभावकों को दी बड़ी राहत, अब 19 जून के बजाय 24 जून से खुलेंगे स्कूल, एक जुलाई से लगेगी नियमित क्लास*

*विदेशी अखबारों📰 में भी छाई एग्ज़िट पोल्स में मोदी की जीत✌*लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं। अभी तक क...
21/05/2019

*विदेशी अखबारों📰 में भी छाई एग्ज़िट पोल्स में मोदी की जीत✌*

लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं। अभी तक के एग्ज़िट पोल्स की मानें तो केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। ऐसे में केंद्र में दोबारा बनती दिख रही मोदी सरकार से दुनिया भी हैरान है। विदेशी मीडिया ने एक्ज़िट पोल में दिख रही मोदी सरकार की जीत को प्रमुख जगह दी है।

दुबई से पब्लिश होने वाले अखबार खलीज़ टाइम्स ने एक्ज़िट पोल में दिख रही एनडीए की जीत को पहले पन्ने पर जगह दी है। खबर में अलग-अलग आंकड़ों का हवाला देते हुए लिखा गया है कि एक्ज़िट पोल के हिसाब से मोदी और ज़्यादा सीटों के साथ सत्ता में वापसी करेंगे। वहीं गल्फ न्यूज़ में छपी खबर ने भी एक्ज़िट पोल में दिख रही मोदी की जीत को प्रमुख स्थान दिया है।

पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन ने भी एक्ज़िट पोल के नतीजों को प्रमुख स्थान देते हुए लिखा है कि एनडीए 302 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है। कांग्रेस को 122 सीटें मिलती दिख रही हैं। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक 2014 में सत्ता में आने के बाद से भारतीय राजनीति पर हावी रहने वाले मोदी एक्ज़िट पोल्स में 5 साल और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व कर सकते हैं।

पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 👍

ऐसे में केंद्र में दोबारा बनती दिख रही मोदी सरकार से दुनिया भी हैरान है. विदेशी मीडिया ने एक्ज़िट पोल में दिख रही मो...

17/05/2019

*बाड़मेर में शांतिपूर्वक मतगणना करवाने के लिए 20 मई से लागू होगी निषेधाज्ञा*

*बाड़मेर,17 मई।*
लोकसभा आम चुनाव की मतगणना शांतिपूर्वक, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न करवाने की दृष्टि से पूरे बाड़मेर जिले में 20 मई को रात्रि 12 बजे से निषेधाज्ञा लागू होगी। जो 31 मई को रात्रि 12 बजे तक संपूर्ण बाड़मेर जिले की सीमा में प्रभावी रहेगी। इसको लेकर जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने आदेश जारी किए है।
जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले में लोकसभा आम चुनाव-2019 की मतगणना 23 मई को होने जा रही है। उनके मुताबिक मतगणना शांतिपूर्वक, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न करवाने एवं मतगणना के उपरांत चुनाव संबंधित परिणाम को स्थानीय विवाद अथवा तनाव उत्पन्न होने की रोकथाम कर शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना नितांत आवश्यक है। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों एवं सभी परिस्थितियों पर विचार करते हुए धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश जारी किए गए है। इसके तहत बाड़मेर जिले में बाहर का कोई भी व्यक्ति बाड़मेर जिले की सीमा में किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ, घातक रासायनिक पदार्थ, आग्नेय शस्त्र जैसे रिवोल्वर, पिस्टल, राईफल, बन्दूक, एम.एल.गन एवं बी.एल.गन आदि एवं अन्य घातक हथियार गंडासा, फर्सा ,तलवार, भाला, कृपाण, चाकू, छुरी, बर्छी, गुप्ती, कटार ,धारिया, बाघ नख,जो किसी भी धातु का बना हो आदि तथा विधि द्वारा प्रतिबंधित हथियार और मोटे घातक हथियार, लाठी आदि सार्वजनिक स्थानों पर प्रयोग या प्रदर्शन करेगा। इसके अलावा राजनीतिक जुलूस, सभा, रैली एवं सार्वजनिक मीटिंग के आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कोई भी व्यक्ति वाहनों से यातायात बाधित नहीं करेगा ना ही करवाएगा। कोई भी व्यक्ति सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना लाउड स्पीकर, एम्पलीफायर, रेडियो, टेप अथवा अन्य ध्वनि प्रसारक यंत्रों का उपयोग नहीं कर सकेगा। किसी भी व्यक्ति अथवा समूह द्वारा विधि विरूद्व जमाव, जन सभा, जुलूस करने अथवा उसमें भाग लेना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश 20 मई को रात्रि 12 बजे से लागू होकर 31 मई 2019 को रात्रि 12 बजे तक संपूर्ण बाड़मेर जिले की सीमा में प्रभावी रहेगा। इस आदेश का अवहेलना करने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत अभियोग चलाया जा सकेगा। यह आदेश जनहित मंे जारी किया गया है तथा अत्यावश्यक प्रकृति का है। व्यक्तिगत रूप से तामिल करवाना संभव नहीं होने से एक पक्षीय जारी किया जाता है।

  newsटांके में कूदकर लड़के ने दी जान, नाम बताया जा रहा है हरीश/सुनाराम जाणी, बाड़मेर के सिणधरी थाना क्षेत्र के  #निम्बल...
16/05/2019

news
टांके में कूदकर लड़के ने दी जान, नाम बताया जा रहा है हरीश/सुनाराम जाणी, बाड़मेर के सिणधरी थाना क्षेत्र के #निम्बलकोट गांव की घटना, रात को १बजे घर से हुआ गायब, तीन दिन पहले ही हुई थी #शादी, सुबह टांके में मिला शव, मौत के कारणों नहीं हुआ खुलासा,

25/04/2019

ब्रैकिंग

सांचोर

नेनवा बॉर्डर के पास हुआ एक्सिडेंट
बस व जीप में हुई टक्कर
अरणाय निवासी 3 लोगो की मौके पर हुई मौत
एक ही परिवार के थे सदस्य
शादी की तारीख तय करने जा रहे थे
पुलिस पहुँची मोके पर

23/04/2019

बाड़मेर
ट्रेन के आगे कूदकर छात्र ने दी जान
बायतू कॉलेज में अध्ययनरत है छात्र
बीए प्रथम वर्ष का छात्र रामलाल है कोसरिया निवासी
बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा देकर घर लौट रहा था छात्र
परीक्षा देते समय नकल करते पकड़े जाने से आहत था छात्र
परीक्षा खत्म होने के बाद घर लौटते समय जोधपुर से बाड़मेर जा रही साधारण सवारी गाड़ी के आगे कूद सुसाइट कर लिया
बायतू द्वितीय फाटक के पास हुआ हादसा
बायतु पुलिस जुटी मामले की जांच में

तीसरे चरण में दिग्गजों के गढ़ में मतदानगुजरात की 25 सीटों पर आज मतदानदेश के प्रधानमंत्री ने किया मतदान
23/04/2019

तीसरे चरण में दिग्गजों के गढ़ में मतदान
गुजरात की 25 सीटों पर आज मतदान
देश के प्रधानमंत्री ने किया मतदान

 #बाड़मेरपीएम मोदी का बाड़मेर-जैसलमेर की जनता को किया सम्बोंधन ....थार की नगरी में भरा चौंकीदार के नाम से जोश, हजारों  ल...
21/04/2019

#बाड़मेर
पीएम मोदी का बाड़मेर-जैसलमेर की जनता को किया सम्बोंधन ....
थार की नगरी में भरा चौंकीदार के नाम से जोश,
हजारों लोग सभा में हुए शामिल,
युवाओं में दिखा मोदी के प्रति जोश,
मैं हूं चौंकीदार...तूम भी चौंकीदार कह कर सम्बोंधन किया पूरा |

हनुमान बेनीवाल ने भरा नामकन ।हनुमान बेनीवाल की नामाकन रैली में जावड़ेकर ,मदनंलाल सैनी, राजेन्द्र राठौड़ ,सीआर चौधरी, सतीश ...
18/04/2019

हनुमान बेनीवाल ने भरा नामकन ।हनुमान बेनीवाल की नामाकन रैली में जावड़ेकर ,मदनंलाल सैनी, राजेन्द्र राठौड़ ,सीआर चौधरी, सतीश पुनिया,रुपाराम मुरावतिया, मोहनराम चौधरी, धनंजय सिंह, बी एल भाटी, सहित भाजपा और आरएलपी नेता एक मंच पर

17/04/2019

*बाड़मेर:*
*सवारियों से भरी बस ने खाई पलटी*
*बस पलटने से 45 लोग हुए घायल*

आर्मी के जवानों ने घायलों को निकाला बाहर,
आर्मी की बस से घायलों को पहुचाया राजकीय अस्पताल,
5 गम्भीर घायलों को जोधपुर किया रैफर,
बस ओवरलोड होने के चलते हुआ हादसा

12/04/2019

*बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में 19.39 लाख मतदाता कर सकेंगे मतदान*

*अंतिम दिन पांच नामांकन वापसी के बाद सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में*

बाड़मेर, 12 अप्रैल।
*बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से 19 लाख 39 हजार 19 मतदाता मतदान कर सकेंगे।*
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए हैं।
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि के बाद सात उम्मीदवार चुनावी मैदान मे है।
इनको चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही।
*जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता* ने बताया कि बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है।
इसके तहत भारतीय जनता पार्टी से कैलाश चौधरी को *कमल*, इंडियन नेशनल कांग्रेस से मानवेन्द्रसिंह को *हाथ*, बहुजन मुक्ति पार्टी से रमेश कुमार मेघवाल को *चारपाई*, निर्दलीय पोपटलाल को *रोड रोलर*, भेराराम जाखड़ को *एअरकंडीस्नर*, मूलाराम को *चाबी* एवं हनीफ को *आटो रिक्शा* चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में *2552 मतदान केन्द्र बनाए गए है।*
इसमें *2194* मतदान केन्द्र बाड़मेर एवं *358* जैसलमेर जिले के है। लोकसभा चुनाव में बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से 19 लाख 39 हजार 19 मतदाता मतदान कर सकेंगे।
इसमें बाड़मेर जिले के 17 लाख 7 हजार 32 एवं जैसलमेर जिले के 2 लाख 31 हजार 987 मतदाता शामिल है।
उन्होंने बताया कि बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में 10 लाख 31 हजार 184 पुरूष एवं 9 लाख 7 हजार 822 महिला मतदाता है।
जबकि 13 ट्रांसजेंडर मतदाता है।
बैलेट पेपर मुद्रित करवाने संबंधित आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर दी गई है।
उनके मुताबिक आगामी दिनों में ईवीएम का द्वितीय रेंडमाईजेशन चुनाव आयोग के निर्देशानुसार करवाया जाएगा।
मतदान केन्द्रों पर बिजली ,पानी, रैम्प एवं शौचालय की सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत 140 मतदान केन्द्रों पर अस्थाई विद्युत कनेक्शन एवं 40 मतदान केन्द्रों पर सौलर पैनल के जरिए विद्युत की व्यवस्था की जाएगी।

09/04/2019

बालोतरा/असाड़ा में महादेव होटल के पास कार मोटरसाईकल व ट्रेलर में हुई भिड़ंत 4 गंभीर घायल

*बाडमेर से भाजपा ने कैलाश चौधरी को बनाया उम्मीदवार,कर्नल सोनाराम चौधरी और पूर्व आईपीएस महेंद्र चौधरी पिछड़े*
06/04/2019

*बाडमेर से भाजपा ने कैलाश चौधरी को बनाया उम्मीदवार,कर्नल सोनाराम चौधरी और पूर्व आईपीएस महेंद्र चौधरी पिछड़े*

04/04/2019

*राजस्थानः 👉बीजेपी और आरएलपी में गठबंधन🤝, नागौर से लड़ेंगे बेनीवाल👤*

राजस्थान में बीजेपी और विधानसभा चुनाव से पहले अस्तित्व में आई खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में गठबंधन हो गया है। इसे लेकर गुरुवार को राजधानी जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय पर बीजेपी और आरएलपी की संयुक्त प्रेसवार्ता हुई।

प्रेसवार्ता को केन्द्रीय मंत्री एवं बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने संबोधित किया। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी गठबंधन की घोषणा की। आरएलपी एनडीए का घटक होगा। प्रेसवार्ता में आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ आने का ऐलान किया।

बेनीवाल ने कहा कि देशहित हमारे लिए सर्वोपरि है। लोग बीजेपी के साथ आकर चुनाव लड़ने का दबाव बना रहे थे। अब नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए जुटेंगे। बेनीवाल ने कहा कांग्रेस ने देश को बर्बाद किया है। अब स्थितियां सही करने का समय आ गया है।

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हनुमान बेनीवाल आरएलपी के प्रत्याशी के तौर पर नागौर सीट से चुनाव लड़ेंगे। शेष सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे।

31/03/2019

*ध्वजारोहण के साथ विश्व विख्यात तिलवाड़ा मल्लीनाथ पशु मेले का शुभारंभ किया जिला कलेक्टर ने*

*बाड़मेर-* जिले के तिलवाड़ा में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ तिलवाड़ा पशु मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, मेला अधिकारी अमिलाल सारण समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*सिरोही : फाइटर प्लेन के क्रैश होने का मामला*राजस्थान के जोधपुर में आज सुबह भारतीय वायुसेना का मिग-27 UPG विमान क्रैश हु...
31/03/2019

*सिरोही : फाइटर प्लेन के क्रैश होने का मामला*

राजस्थान के जोधपुर में आज सुबह भारतीय वायुसेना का मिग-27 UPG विमान क्रैश हुआ। बता दें इससे पहले 8 मार्च को राजस्थान के बीकानेर में भी मिग-21 विमान क्रैश हुआ था।
पायलट सुरक्षित होने सूचना,अभी तक नहीं हुई है पुष्टि,पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर,शिवगंज के गोडाना के समीप का है मामला

28/03/2019

चौहटन
प्रेमी युगल ने टांके में कूदकर दी जान
युवक युवती ने पानी से भरे टांके में लगाई छलांग
प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की खबर
सुचना मिलने पर पुलिस पहुंची मोके पर
शव को टाँके से बहार निकालने का प्रयास किया शुरू
आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की शुरू
चौहटन थाना क्षेत्र के आंटिया सरहद में प्रेमी युगल के आत्महत्या की खबर
दोनों की मौत - दसवीं कक्षा के छात्र छात्रा होने की सूचना

28/03/2019

*राजस्थान कांग्रेस के 19 प्रत्याशी घोषित:*

*बीकानेर से मदन गोपाल मेघवाल को टिकट*
*चूरू से रफीक मंडेलिया को टिकट*
*झुंझुनूं श्रवण कुमार को टिकट*
*सीकर सुभाष महरिया को टिकट*
*जयपुर ज्योति खंडेलवाल को टिकट*
*अलवर जितेंद्र सिंह को टिकट*
*भरतपुर अभिजीत कुमार जाटव को टिकट*
*करौली धौलपुर से संजय कुमार जाटव को टिकट*
*दौसा सविता मीणा को टिकट*
*टोंक सवाई माधोपुर से नमो नारायण मीणा को टिकट*
*नागौर से ज्योति मिर्धा को टिकट*
*पाली से बद्रीराम जाखड़ को टिकट*
*जोधपुर से वैभव गहलोत को टिकट*🌝
*🤔बाड़मेर से मानवेंद्र सिंह👈🏻 को टिकट*❤
*जालौर से रतन देवासी को टिकट*
*उदयपुर से रघुवीर सिंह मीणा को टिकट*
*बांसवाड़ा से ताराचंद भगोरा को टिकट*
*चित्तौड़गढ़ से गोपाल सिंह ईडवा को टिकट*
*कोटा से रामनारायण मीणा को टिकट*

Address

Barmer
344001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Barmer, rajasthan news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Barmer

Show All