Times Of Desert

Times Of Desert Times Of Desert
NewsPaper | Website | Web Chennal

Times Of Desert Media Private Limited ® 2022
(1)

Today E-Paper
19/11/2025

Today E-Paper

16/11/2025

दिवंगत खेताराम के परिवार के लिए शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने तीन महीने के अथक प्रयासों से परिवार को दिलाया न्याय...

Ravindra Singh Bhati

बाड़मेर : कल देर रात बाड़मेर में कालबेलिया समाज के सदस्यों को अपने परिजन का अंतिम संस्कार करने से वन विभाग द्वारा रोके ज...
27/10/2025

बाड़मेर : कल देर रात बाड़मेर में कालबेलिया समाज के सदस्यों को अपने परिजन का अंतिम संस्कार करने से वन विभाग द्वारा रोके जाने की घटना सामने आई, जिसके चलते समाज के लोगों ने शव के साथ धरना प्रदर्शन किया ।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद स्थापित किया। विधायक भाटी के हस्तक्षेप और प्रशासन से हुई सकारात्मक बातचीत के बाद वन विभाग की भूमि पर लगे ताले खुलवाए गए, जिससे समाज अपने परिजन का अंतिम संस्कार संपन्न कर सका ।
Ravindra Singh Bhati

मेडिकल कॉलेज प्रकरण...राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, बाड़मेर एवं संलग्न जिला चिकित्सालय चिकित्सक संघ द्वारा सर्वसम्मति...
26/10/2025

मेडिकल कॉलेज प्रकरण...

राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, बाड़मेर एवं संलग्न जिला चिकित्सालय चिकित्सक संघ द्वारा सर्वसम्मति से जारी मांग पत्र -

घणा हेत सूं, घणा कोड सूं,घणा मान सूं, म्हारे हिवड़े री घणी हरक सूंआप सगळां नै दियाळी रा रामा सामा सा !
21/10/2025

घणा हेत सूं, घणा कोड सूं,
घणा मान सूं, म्हारे हिवड़े री घणी हरक सूं

आप सगळां नै दियाळी रा रामा सामा सा !

बाड़मेर : जिला मुख्यालय पर आयोजित थार महोत्सव-2025 में थार श्री बने धर्मेन्द्र डाबी । #थार_महोत्सव  #थार_श्री  #बाड़मेर
08/10/2025

बाड़मेर : जिला मुख्यालय पर आयोजित थार महोत्सव-2025 में थार श्री बने धर्मेन्द्र डाबी ।

#थार_महोत्सव #थार_श्री #बाड़मेर

बाड़मेर : जिला मुख्यालय पर आयोजित थार महोत्सव-2025 में थार सुन्दरी बनी नक्षत्री चौधरी । #थार_महोत्सव  #थार_सुन्दरी  #बाड...
08/10/2025

बाड़मेर : जिला मुख्यालय पर आयोजित थार महोत्सव-2025 में थार सुन्दरी बनी नक्षत्री चौधरी ।

#थार_महोत्सव #थार_सुन्दरी #बाड़मेर

आईजी थार विलेज के संस्थापक किसान डॉ. देवाराम पंवार का विदेश प्रशिक्षण हेतु चयन व मंगलवार को दल के साथ होंगे रवानाबाड़मेर...
06/10/2025

आईजी थार विलेज के संस्थापक किसान डॉ. देवाराम पंवार का विदेश प्रशिक्षण हेतु चयन व मंगलवार को दल के साथ होंगे रवाना

बाड़मेर : राजस्थान सरकार की किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत, बजट घोषणा 2024-25 में घोषित नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत, प्रगतिशील युवा कृषकों को अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों की क्षमता में वृद्धि कर उन्हें वैश्विक कृषि चुनौतियों के लिए तैयार करना है ।

इस प्रतिष्ठित प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए, बाड़मेर जिले से बाटाडू तहसील के ग्राम झाक निवासी आईजी थार विलेज के संस्थापक किसान डॉ. देवाराम पंवार का एकमात्र और अंतिम रूप से चयन किया गया है। डॉ. पंवार जो स्वयं एक युवा और प्रगतिशील कृषक हैं, अब राजस्थान के उन चुनिंदा किसानों के दल का हिस्सा होंगे जिन्हें उच्च स्तरीय कृषि प्रशिक्षण हेतु मंगलवार को जयपुर से डेनमार्क भेजा जा रहा है।

यह कार्यक्रम विशेष रूप से कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में हाई-टेक गतिविधियों, सस्टेनेबल (धारणीय) खेती, और आधुनिक डेयरी प्रबंधन की बारीकियों को सीखने पर केंद्रित है। डेनमार्क में अत्याधुनिक तकनीक से डेयरी पशुपालन व्यवसाय किया जा रहा है चयनित किसानों को वहां पशुपालन व नस्ल सुधार की तकनीक दुधारू पशुओं के रखरखाव, डेयरी व्यवसाय की उन्नत तकनीक सिखाई जाएगी। किसानों का दल वहां 7 दिन रुकेगा और वहां के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों का दौरा करेगा।

डेनमार्क, जो अपनी उन्नत कृषि तकनीकों और उच्च उत्पादकता के लिए विश्व विख्यात है, वहाँ के प्रशिक्षण के दौरान डॉ. पंवार और अन्य किसान - स्वचालित कृषि मशीनरी का उपयोग, पशु नस्ल सुधार और पोषण प्रबंधन के उन्नत तरीके, ग्रीनहाउस तकनीक और नियंत्रित वातावरण में खेती, जल संरक्षण और सिंचाई की कुशल प्रणालियाँ जैसे प्रमुख क्षेत्रों में ज्ञान अर्जित करेंगे।

डॉ. देवाराम पंवार का चयन न केवल बाड़मेर जैसे सीमावर्ती जिले के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह क्षेत्र के अन्य युवा किसानों को भी नवाचार और आधुनिक तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। सरकार की मंशा है कि प्रशिक्षित किसान लौटकर अपने ज्ञान को अन्य कृषकों के साथ साझा करें, जिससे प्रदेश में कृषि उत्पादकता बढ़े और किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। यह पहल स्पष्ट रूप से राजस्थान सरकार की कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है ।
IGgroup Rajasthan

सीमावर्ती बाड़मेर के किसान दंपति को स्वतंत्रता दिवस 2025 समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रणबाड़मेर : राजस्थान के ...
09/08/2025

सीमावर्ती बाड़मेर के किसान दंपति को स्वतंत्रता दिवस 2025 समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रण

बाड़मेर : राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बाटाडू तहसील के ग्राम पंचायत झाक निवासी किसान डॉ देवाराम पंवार और उनकी धर्मपत्नी धापू को स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर नई दिल्ली में लाल किले पर आयोजित होने वाले समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह आमंत्रण उनके परिवार, गांव और पूरे जिले के लिए एक बड़ा सम्मान है, जो उनके कृषि और पशुपालन क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को दर्शाता है।

डॉ देवाराम पंवार और धापू ने पारंपरिक खेती के साथ-साथ औषधीय खेती और आधुनिक पशुपालन को अपनाया है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रभावी ढंग से लाभ उठाया और दूसरों के लिए एक मिसाल कायम की। उनके खेतों में उगाई गई औषधीय फसलें और उन्नत पशुपालन के तरीके देशभर के किसानों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने न केवल अपनी आय बढ़ाई, बल्कि अपने अनुभव और ज्ञान को अन्य किसानों के साथ साझा कर उन्हें भी आगे बढ़ने में मदद की।

यह सम्मान उन किसानों की कड़ी मेहनत और लगन का प्रतीक है, जो प्रतिकूल परिस्थितियों में भी कृषि क्षेत्र में नवाचार ला रहे हैं। एक सीमावर्ती जिले के किसान द्वारा इस तरह की सफलता हासिल करना, पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात है। डॉ देवाराम पंवार और धापू की कहानी यह संदेश देती है कि समर्पण और सही दिशा में किए गए प्रयासों से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है।

इस आमंत्रण से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्थानीय नेताओं और किसानों ने इस उपलब्धि पर देवाराम और धापू को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह सम्मान निश्चित रूप से अन्य किसानों को भी प्रेरित करेगा कि वे नई तकनीकों को अपनाकर कृषि को और अधिक लाभदायक बनाएं। इस दंपति को सरकार द्वारा जोधपुर से दिल्ली तक हवाई मार्ग द्वारा पहुंचाया जाएगा ।

IGgroup Rajasthan

28/06/2025

जोधपुर में हनुमान बेनीवाल ने फिर BJP सरकार पर साधा निशाना,जाट आंदोलन की ओर किया इशारा

25/06/2025

"CM को हटाने का षडयंत्र चल रहा है" BJP में चल रहे अंतर्कलह पर बोले Ashok Gehlot | Bhajanlal Sharma

23/06/2025

मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा द्वारा छापामारी किए जाने के संबंध में अशोक गहलोत को सुनें...

Address

Office : Behind Custom Quarter Ambedkar Colony Barmer
Barmer
344001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Times Of Desert posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Times Of Desert:

Share