Maa rupade bal mandir sec. School Dudhawa Barmer

Maa rupade bal mandir sec. School Dudhawa Barmer ग्रामीण क्षेत्र का उत्कृष्ट विद्यालय 🙏✌
(1)

25/03/2024

विद्यालय में गैर का आगमन ✌🥰

All THE BEST
03/03/2024

All THE BEST

योगाचार्य ने विद्यार्थियों को योग और आसन करवाए
22/02/2024

योगाचार्य ने विद्यार्थियों को योग और आसन करवाए

नमस्कार..... राम राम 👏👏आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से आज पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन एवम वार्षिक उत्सव समारोह 2024 श्री जोग...
10/02/2024

नमस्कार..... राम राम 👏👏
आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से आज पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन एवम वार्षिक उत्सव समारोह 2024 श्री जोगनाथ जी महाराज ( जसनाथ आसन दुदवा) और नखत बना धाम फलशुंड के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ...
इस कार्यक्रम में श्री तगाराम जी मूंढ ( सांसद महोदय के पिता श्री) , श्री भूराराम जी वकील, श्री किशनदान जी चारण ( CBEO गिड़ा) , श्री हीराराम जी पधारे।
इस कार्यक्रम में पधारे सभी मेहमानों को विद्यालय परिवार धन्यवाद ज्ञापित करता है👏👏🌹🌹......
समस्त ग्राम वासियों का विद्यालय परिवार आभारी है .....धन्यवाद

प्रिय अभिभावको..... राम-राम👏आपको बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि आपके अपने विद्यालय में आगामी *10 फरवरी 2024* को *पूर्व...
08/02/2024

प्रिय अभिभावको..... राम-राम👏
आपको बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि आपके अपने विद्यालय में आगामी *10 फरवरी 2024* को *पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम* ( उमंग 2024) रखा गया है जिसके मुख्य अतिथि *श्रीमान कैलाश चौधरी* (कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री भारत सरकार), अतिविशिष्ट अतिथि *श्रीमान अमराराम चौधरी*( पूर्व राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार), अध्यक्षता *श्रीमती सीमा शर्मा* जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय बालोतरा,विशिष्ट अतिथि श्रीमान *डॉ. अरुण चौधरी* *(विधायक पचपदरा )* *श्री किशनदान चारण* (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गिड़ा) , *श्री छगनलाल राठौड़* (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बालोतरा) होंगे इस कार्यक्रम में सत्र 2017-18 से लेकर वर्तमान तक उन सभी विद्यार्थियों का बहुमान किया जाएगा जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आप सबका सहयोग अपेक्षित है.... आइए आप और हम सब मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं👏👏

*पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन एवं वार्षिक- उत्सव कार्यक्रम (उमंग 2024🌹)*
*दिनांक - 10 फरवरी 2024*🌹
विनित:-
*मां रूपादे बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय दुदवा, जिला - बालोतरा*👏👏

Knowledge does not need crutchesज्ञान को बैसाखी की आवश्यकता नहीं होती 👍@फ़ॉलोअर्स
07/02/2024

Knowledge does not need crutches

ज्ञान को बैसाखी की आवश्यकता नहीं होती 👍

@फ़ॉलोअर्स

*सपनों से हकीकत तक*
06/02/2024

*सपनों से हकीकत तक*

The full form of    #अध्यापक  is the "Talented Educated Adorable Charming Helpful Encouraging Responsible" Teacher is an...
06/02/2024

The full form of #अध्यापक is the "Talented Educated Adorable Charming Helpful Encouraging Responsible" Teacher is an individual who provides education and guidance to students in an informal or formal setting. This way, they play a crucial role in shaping their future by incorporating value and skills into their lives.
@फ़ॉलोअर्स

01/02/2024

जैसा की आप सब को विदित है लोकतंत्र का पर्व धूमधाम से मनाया गया.....
हर वर्ष को भांति इस वर्ष भी आप लोगो द्वारा विद्यालय परिवार को खूब सहयोग दिया...इसके लिए तमाम भामाशाह को में विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता हू...
👇👇
1.👉आकर्षक भाषण मंच *श्री जैसाराम वाना पुत्र श्री नवलाराम जी बाना* द्वारा 🌹
2.👉2 बेंच *श्री जैसाराम पुत्र श्री नवलाराम जी बाना* द्वारा🌹
3.👉 3 टेबल *श्री भगराज जी प्रजापत गोल स्टेशन* द्वारा 🌹
4.👉 2 टेबल *श्री कैलाश जी मुडेल गोल स्टेशन* द्वारा🌹
5.👉2 बेंच *श्री प्रभुराम पुत्र श्री भैराराम जी बाना* द्वारा🌹
6. 👉 2 बेंच *श्री वेहना राम पुत्र श्री हुकमाराम जी बाना* द्वारा🌹
7. 👉 2 पानी केन *श्री डालूराम जी सियाग झुंड* द्वारा🌹
8.👉 2 पंखा *श्री चुतराराम जी प्रजापत गोल्ड स्टेशन* द्वारा🌹
9. 👉 2 पानी केन *श्री रमेश जी सुथार* द्वारा🌹

*बहुत बहुत आभार सभी भामाशाहों का*👏👏👏👏👏
*रामचंद्र चौधरी*
*निदेशक*
*मां रूपादे बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय दुदवा, बालोतरा*

28/01/2024

Some moments of 26th January
@फ़ॉलोअर्स

26/01/2024

विद्यालय परिवार के संबंध में बच्चों की अभिव्यक्ति......

Republic Day 26 january 2024

राम राम .....👏विद्यालय को अनेक प्रकार से सहयोग करने में सभी अभिभावक अपनी अपनी भूमिका निभाते आए  है...इसी क्रम में *श्री ...
22/01/2024

राम राम .....👏
विद्यालय को अनेक प्रकार से सहयोग करने में सभी अभिभावक अपनी अपनी भूमिका निभाते आए है...
इसी क्रम में *श्री जैसाराम पुत्र श्री नवलाराम जी बाना (*महादेव इंटरप्राइजेज & कंपनी*) ने अपने विद्यालय में एक *भव्य* और *अत्याधुनिक भाषण मंच* तैयार करवाया है ....इसके लिए पूरा विद्यालय परिवार आपका आभारी है🌹🌹....इससे पूर्व भी इन्होंने अपने विद्यालय में एक भाषण मंच , साउंड सिस्टम और अन्य भी खूब सहयोग किया था....
पुन:बहुत बहुत धन्यवाद ...आभार
आपका अपना- रामचंद्र चौधरी👏
निदेशक मां रूपादे बाल मंदिर उच्च मा. वि. दुदवा

03/09/2023

Copied
स्टूडेंट स्टूडेंट न होकर कस्टमर बन गया है , जब तक बच्चा स्टूडेंट था तब तक उसको गलत बात के लिए टोक सकते थे , अब लगता है कही टोक दिया तो पता नहीं पेरेंट्स को क्या बोलेगा , अगले ही दिन हॉस्टल चेंज , कोचिंग चेंज , इसलिए सो बार सोचना पड़ता है बच्चे को टोकने से पहले , आँख की शर्म सबकी मर गयी है , अब तो गलत होते हुए देखते है तो गर्दन फेर लेते है कौन उलझे , बच्चे भी टच मी नॉट हो रखे है , उनको भी लगता ही की तुम्हे तुम्हारी fee मिल गयी है अब मुझे अपनी मर्जी का करने दो। जीवन के मूल मंत्र परिश्रम ,अनुशासन ,बड़ो का आदर सब अत्तीत की बाते हो गयी है , क्या सही है उससे ज्यादा जरुरी है बच्चे को खुश रखो , और ये तो सिर्फ कस्टमर के साथ होता है।

01/07/2023

*नमस्कार प्रिय अभिभावकों* ....👏👏
*मां रूपादे बाल मंदिर विद्यालय दुदवा* में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि अपने विद्यालय में समस्त कक्षाओं में दिनांक *3 जुलाई 2023* से नियमित शिक्षण कार्य शुरू कर दिया जाएगा ।अतः समस्त विद्यार्थी समय पर अर्थात प्रातः 7:30 बजे आवश्यक रूप से विद्यालय में उपस्थित हो जाएं।
कमजोर विद्यार्थियों के अतिरिक्त कक्षा शिक्षण की व्यवस्था सत्र प्रारंभ से ही की जा रही है ।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे विद्यालय का परिणाम *शत-प्रतिशत* रहा है....
*समस्त अभिभावकों से विनम्र आग्रह है कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से समय पर विद्यालय में भिजवाने में पूर्ण सहयोग करें एवं घर पर भी अध्ययन हेतु उन्हें प्रेरित करें ताकि अपने विद्यालय , गांव और समाज का नाम रोशन हो सके।*
*नोट*... विद्यालय में *नर्सरी से 12 क्लास* तक प्रवेश प्रारम्भ है..अत कहीं भी प्रवेश दिलाने से पूर्व अपने विद्यालय का पूर्व अवलोकन जरूर करे...
हम आप सबकी आशाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करते है...इसी कारण ग्रामीण परिवेश और कम भौतिक सुविधाओं के अभाव में भी हर वर्ष *शानदार परीक्षा परिणाम दिए है और भविष्य में भी देते रहेंगे*...
धन्यवाद ......👏👏

ग्रामीण क्षेत्र का उत्कृष्ट विद्यालय 🙏✌

विद्यालय की पूर्व छात्रा मीना D/o करनाराम का कालीबाई स्कूटी योजना में चयन होने पर विद्यालय परिवार का की ओर से बधाईयाँ 💐💐...
23/06/2023

विद्यालय की पूर्व छात्रा मीना D/o करनाराम का कालीबाई स्कूटी योजना में चयन होने पर विद्यालय परिवार का की ओर से बधाईयाँ 💐💐
राजस्थान शिक्षा विभाग ने राज्य की बालिकाओं के लिए, स्कूलों में पढ़ रही छात्राओं के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 (Kalibai Scooty Yojana) चलाई हुई है। सरकार की इस मुफ़्त स्कूटी योजना के अंतर्गत सभी छात्राओं जिन्होने 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं और महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया हो उन्हे मुफ़्त मैं स्कूटी वितरित की जाएगी।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना 2022-23 के अंतर्गत निजी एवं सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली सभी छत्राएं आवेदन कर सकती हैं जिनके कक्षा 12 में अच्छे अंक आए हैं।

माँ रूपादे बाल मंदिर विद्यालय ने अभिभावकों के सहयोग, छात्रों की मेहनत एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन की बदौलत कक्षा 12th व 1...
11/06/2023

माँ रूपादे बाल मंदिर विद्यालय ने अभिभावकों के सहयोग, छात्रों की मेहनत एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन की बदौलत कक्षा 12th व 10th में निरन्तर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है, आप सभी का सहयोग और प्रेम निरन्तर हमें मिलता रहे, हम आपकी आशाओं पर सदैव खरे उतरेंगे...

अधिक से अधिक शेयर कर अभिभावकों तक विद्यालय का परिचय कराएं एवं हमें विद्यार्थी के भविष्य को संवारने का एक अवसर प्रदान करें 🙏🙏

#प्रवेश_प्रारम्भ
#सत्र_2023-24

प्रबन्धक
रामचंद्र चौधरी
9001824086 , 063782 62641

 #सफल होना मुश्किल नहींमुश्किल तो एक जगह डटे रहना हैं ।हर किसी के बस की बात नहीं । #परिणाम बोलता है  #मेहनत कितनी रही हो...
02/06/2023

#सफल होना मुश्किल नहीं
मुश्किल तो एक जगह डटे रहना हैं ।
हर किसी के बस की बात नहीं ।
#परिणाम बोलता है #मेहनत कितनी रही होगी...

02/06/2023

#10वीं_बोर्ड_का_शानदार_परिणाम.. माँ रुपादे स्कूल के होनहर विद्यार्थियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती।
10 वीं बोर्ड के लगतार बेहतरीन परिणामों ने माँ रुपादे विद्यालय को बाड़मेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के बेहतरीन विद्यालय के रूप में साबित किया है।...... विद्यार्थियों की सतत मेहनत औऱ अनुशासन की वजह से आज यह उत्कृष्ट परिणाम हमारे सामने हैँ।
इन सभी विद्यार्थियों को बहुत - बहुत बधाई औऱ शुभकामनायें।
विद्यालय के प्रति आपका अटूट विश्वास औऱ भरोसा हमें आगे इससे भी बेहतर परिणाम देने के लिए प्रेरित करेगा। #माँ_रुपादे_संस्थान गाँव- ढाणी औऱ किसान के बेटे - बेटियों के सापनों को साकार करने के लिए निरंतर कतिबद्ध रहेगा।... हम ग्रामीण क्षेत्र में, सुविधाओं से वंचित, दूर - दराज के विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन औऱ आधुनिक सुविधाएँ देने का प्रयास करते रहेंगे।....

ग्रामीण क्षेत्र का उत्कृष्ट विद्यालय 🙏✌

पाँव जमीं पर और ख्वाबआसमान के रखनाबदल देना किस्मत अपनीसफलता का स्वाद मेहनत से चखना।
02/06/2023

पाँव जमीं पर और ख्वाब
आसमान के रखना
बदल देना किस्मत अपनी
सफलता का स्वाद मेहनत से चखना।

  to All
01/06/2023

to All

Congratulations to All 5th Board Students
01/06/2023

Congratulations to All 5th Board Students

 #प्रवेश_प्रारंभMaa rupade bal mandir sec. School Dudhawa Barmer
26/05/2023

#प्रवेश_प्रारंभ
Maa rupade bal mandir sec. School Dudhawa Barmer

👉 -Nursery to 12 art(Hindi Medium)👉Hostel Facilities-Boys                                   👉  प्रवेश प्रारंभ कक्षा - नर...
26/05/2023

👉 -
Nursery to 12 art
(Hindi Medium)
👉Hostel Facilities-Boys

👉 प्रवेश प्रारंभ कक्षा - नर्सरी से 12वीं (हिंदी माध्यम )
👉 Hostel-Boys

Contact no -9001824086

Maa rupade bal mandir sec. School Dudhawa Barmer (दुधवा, बाड़मेर)12th Arts Result (2022-23)Top -3रमेश प्रजापत - 92% धर्म...
25/05/2023

Maa rupade bal mandir sec. School Dudhawa Barmer (दुधवा, बाड़मेर)
12th Arts Result (2022-23)
Top -3
रमेश प्रजापत - 92%
धर्मी ज्यानी -91%
रमेश कुमार -88.80%
कुल विद्यार्थी - 12
90% से ऊपर - 02
80% से ऊपर - 05
70% से ऊपर - 02
प्रथम श्रेणी- 11
द्वितीय श्रेणी- 01
रिजल्ट - 100%

अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया।

22/04/2023
रोका, टोका, ठोका तुमको, परेशां बहुत किया होगापढ़ने ही तो आए थे तुम, तू पढ़ पढ़ पढ़ किया होगा।कल तुम्हारा संवर जाए तो याद...
20/04/2023

रोका, टोका, ठोका तुमको, परेशां बहुत किया होगा
पढ़ने ही तो आए थे तुम, तू पढ़ पढ़ पढ़ किया होगा।
कल तुम्हारा संवर जाए तो याद करोगे यह सोचकर ही
मैंने कितना-कितना,कब, कैसे कड़वा घूंट पीया होगा।।

प्यारे बच्चों आप सभी को बहुत याद करता हूं। जीवन में हर समय आप खुश रहें। मुस्कुराते रहें। माता पिता की उम्मीदों पर खरा उतरें। फिर वही पंक्ति अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों....
तुम्हारे तुम मालिक हो। तुम्हें तुम्हीं को संभालना होगा।

राम राम सा मुल्क मारवाड़ रा किसान मजदूर और कृषि जगत सु जुडीयुडा सभी किसान भाइयों ने हाली अमावस रा घणा घणा राम राम🙏🙏
20/04/2023

राम राम सा
मुल्क मारवाड़ रा किसान मजदूर और कृषि जगत सु जुडीयुडा सभी किसान भाइयों ने हाली अमावस रा घणा घणा राम राम🙏🙏

19/04/2023

सत्रावसान/सत्रांत/End of the session 2022-23
- पिछले 10 महीने आपके बच्चों की देखभाल करने में हमें अच्छा लगा।आपने गौर किया होगा कि उन्हें स्कूल आना बहुत अच्छा लगता है।
- अगले दो महीने उनके प्राकृतिक संरक्षक यानी आप उनके साथ छुट्टियाँ बिताएँगे।
- हम आपको कुछ सुझाव/सलाह दे रहे हैं जिससे ये समय उनके लिए उपयोगी और खुशनुमा साबित हो।
- अपने बच्चों के साथ कम से कम दो बार खाना जरूर खाएं, उनके साथ समय बिताएँ, उनके बारे में जानें, आदतें, रुचियाँ, संगत क्या है?
- उन्हें किसानों के महत्व और उनके कठिन परिश्रम के बारे में बताएँ और उन्हें बताएँ कि अपना खाना बेकार न करें।खाने के बाद उन्हें अपनी प्लेट्स/ थाली खुद धोने दें। उनके कपड़े धोने, नहाने में मदद न करें , आत्मनिर्भर बनाने में योगदान करें।
- इस तरह के कामों से बच्चे मेहनत की कीमत समझेंगे।
उन्हें अपने साथ खाना बनाने में मदद करने दें, लहसून छिलना, सब्जी काटना, सब्जी या फिर सलाद बनाने दें।
रिश्तेदारों, भाईयों, कुटुंब, पड़ोसियों के घर जानें दें, उनके बारे में और जानें और घनिष्ठता बढ़ाएं।
- दादा-दादी/ नाना-नानी के घर जाएं और उन्हें बच्चों के साथ घुलने मिलने दें। उनके शरीर का स्पर्श और वात्सल्य/ममत्व,
-उनका प्यार और भावनात्मक सहारा आपके बच्चों के लिए बहुत जरूरी है। उनके साथ तस्वीरें लेने दें।
उन्हें अपने काम करने की जगह पर लेकर जाएं जिससे वो समझ सकें कि आप परिवार के लिए कितनी मेहनत करते हैं।
- किसी भी स्थानीय त्योहार या स्थानीय बाजार जाने का अवसर ना छोड़ें।
- अपने बच्चों को किचन गार्डन बनाने के लिए बीज बोने के लिए प्रेरित करें। पक्षिगण और पेड़-पौधों के बारे में जानकारी होना भी आपके बच्चे के विकास के लिए जरूरी है।
- अपने बचपन और अपने परिवार के इतिहास के बारे में बच्चों को बताएं।
- अपने बच्चों का बाहर जाकर खेलने दें, चोट लगने दें, गंदा होने दें।कभी कभार गिरना और दर्द सहना उनके लिए अच्छा है।
- सोफे के कुशन जैसी आराम की जिंदगी आपके बच्चों को आलसी बना देगी।उन्हें कोई पालतू जानवर जैसे कुत्ता, बिल्ली, चिड़िया या मछली पालने दें।
- उन्हें कुछ लोक गीत सुनाएँ, लोक नृत्य, लोक कलाओं, चित्र कला , माँडणे आदि के बारे में जानने को प्रेरित करें।
अपने बच्चों के लिए रंग बिरंगी तस्वीरों वाली कुछ कहानी की किताबें लेकर आएं।
- अपने बच्चों को टीवी, मोबाइल फोन, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से दूर रखें।इन सबके लिए तो उनका पूरा जीवन पड़ा है।
- उन्हें चॉकलेट्स, जैली, क्रीम केक, चिप्स, गैस वाले पेय पदार्थ और पफ्स जैसे बेकरी प्रोडक्ट्स और समोसे जैसे तले हुए खाद्य पदार्थ देने से बचें।
- बच्चों को देशी ख़ान पान हेतु प्रेरित करें, खींच, राब, कड़ी, पंचकूटा, काचरी, ग्वारफली,टिंडी, भिंडी..... दलिया, अंकुरित अनाज.... मोटा अनाज को महत्व दें। बाजरे की रोटी, मूँग दाल, छाछ , दही , दूध , झळके का देशी घी ...खाने के फायदे बतायें....
- अपने बच्चों की आँखों में देखें और ईश्वर को धन्यवाद दें कि उन्होंने इतना अच्छा तोहफा आपको दिया।अब से आने वाले कुछ सालों में वो नई ऊँचाइयों पर होंगे।
- माता-पिता होने के नाते ये जरूरी है कि आप अपना समय बच्चों को दें।अगर आप माता-पिता हैं तो इसे पढ़कर आपकी आंखें नम जरूर हुई होंगी।और आँखें अगर नम हैं तो वजह साफ है कि आपके बच्चे वास्तव में इन सब चीजों से दूर हैं।
- इस लेख में लिखा एक-एक शब्द ये बता रहा है कि जब हम छोटे थे तो ये सब बातें हमारी जीवनशैली का हिस्सा थीं,
- जिसके साथ हम बड़े हुए हैं,लेकिन आज हमारे ही बच्चे इन सब चीजों से दूर हैं,जिसकी वजह हम खुद हैं।
पोस्ट- Sateesh K Choudhary

 #रानी_लक्ष्मीबाई_जयंती
20/11/2020

#रानी_लक्ष्मीबाई_जयंती

 #चौदह_वर्ष के  #वनवास को पूरा कर  #राम_लला के  #अयोध्या लौटने के  #उपलक्ष में मनाए जाने वाले  #दीपों के  #पर्व  #दीपावल...
14/11/2020

#चौदह_वर्ष के #वनवास को पूरा कर #राम_लला के #अयोध्या लौटने के #उपलक्ष में मनाए जाने वाले #दीपों के #पर्व #दीपावली की #हार्दिक #शुभकामनाएं

Address

Dudhawa
Barmer
354034

Telephone

+916378262641

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maa rupade bal mandir sec. School Dudhawa Barmer posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Maa rupade bal mandir sec. School Dudhawa Barmer:

Videos

Share