Tejal Media

Tejal Media Tejal Media barmer
(4)

जनाब, भूटा खान जुनेजा और हरीश बांगड़वा आज तेजल मीडिया स्टूडियो पधारे, आपका बहुत बहुत आभार, ह्यूमैनिटी रक्त सोसायटी के ने...
28/12/2024

जनाब, भूटा खान जुनेजा और हरीश बांगड़वा आज तेजल मीडिया स्टूडियो पधारे, आपका बहुत बहुत आभार, ह्यूमैनिटी रक्त सोसायटी के नेतृत्व में समस्त रक्तदाता समूहों की तरह से 1जनवरी 2025 को रक्तदान शिविर आयोजित होगा ।

28/12/2024
ग्राम पंचायत छितर का पार से सगरमोनी सारणों की ढाणी राजस्व ग्राम तक न्यू डामरीकरण सड़क निर्माण में सही मापदंड से कार्य नही...
28/12/2024

ग्राम पंचायत छितर का पार से सगरमोनी सारणों की ढाणी राजस्व ग्राम तक न्यू डामरीकरण सड़क निर्माण में सही मापदंड से कार्य नही किया जा रहा है यह सड़क आमजन के उपयोग में आने वाली सड़क है ठेकेदार को कई बार सही सामग्री उपयोग में लाने के लिय समजाइस की गई तो भी वह घटिया सामग्री में सही मापदंड से काम नही कर रहा है और समजाइस पे वह प्रशाशन की धमकिया दे रहा है बोल रहा है कि प्रशाशन को बुलाकर कम कर लूँगा और अभी भी सड़क का कार्य चल रहा है और पीछे बनी सड़क पूर्ण रूप से टूट गयी हैप्रशाशन इस पर कोई धयान नही दे रहा है
इस सड़क पर प्रशासन से उचित जाँच करवाकर सही मापदंड से काम हो

जेठा राम सारण
प्रेम सारण
चुना राम सारण
अन्य
समस्त ग्रामवासी
छीतर का पार

27/12/2024

जैसलमेर जिले नहरी क्षेत्र के मोहनगढ़ में किसानों के धरनास्थल पर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल का उद्बोधन

27/12/2024

वरिष्ठ अधिवक्ता और चौहटन नगर पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि रूपसिंह राठौड़ ने मरू कुंभ मेला को लेकर भक्तों और आमजन से की अपील ,,,,,

27/12/2024

ग्राम पंचायत चेतरोडी में भीलो की बस्ती में तोगाराम/अमराराम व गोमदा राम/टीकम राम के घर लगी आग

27/12/2024

सुइयां पोषण मेले से पहले चोहटन कस्बे में निकाली शोभायात्रा...

मित्र सत्य प्रकाश खोथ जी के विचार,,,फेसबुक पर आज Tejal Media   के  आलेख पर टिप्पणी करते हुए एक भाई जी ने पुछा है कि ऐसा ...
27/12/2024

मित्र सत्य प्रकाश खोथ जी के विचार,,,फेसबुक पर आज Tejal Media के आलेख पर टिप्पणी करते हुए एक भाई जी ने पुछा है कि ऐसा लिखने के लिए आवश्यक साहस आप कहां से लाते हैं। भाई जी, साहस कहीं बाजार में किसी दुकान पर नहीं बिकता कि पैसे लेकर गये, और साहस खरीदकर लेते आये। साहस मनुष्य की एक नैसर्गिक गुण या प्रवृत्ति है, जो जीवन में संघर्ष के दौरान व्यक्ति अर्जित करता है। मुझे तो सच बोलने से झूठ बोलना कठिन लगता है।सच बोलना मेरे लिए हमेशा ही सहज, सरल और आसान रहा है। जब कोई व्यक्ति अपने संकीर्ण सोच, स्वार्थ और लालच का गुलाम बनकर जीवन में बहुत कुछ (पद, पैसा और प्रतिष्ठा) प्राप्त करने का सपना संजोने लगता है तो उन्हें साकार करने के लिए व्यक्ति को समझौता करने के साथ ही साथ अपना जमीर भी बेचना पड़ता है। ऐसी स्थिति में उसके जीवन से सत्य का पलायन हो जाता है, और फिर उसके पास झूठ बोलने के अलावा और कोई भी चारा नहीं होता। जिसने सत्य को अपने जीवन में अंगीकार कर लिया, उसके लिए सत्य बोलना सहज और आसान हो जाता है। पर, अपने स्वार्थ के लिए जिसने झूठ को अंगीकार कर लिया, उस पर झूठ हमेशा के लिए सवार हो जाता है, और तब उसके लिए झूठ बोलना ही एकमात्र रास्ता बचा रहता है।
Prema Ram Bhadu Premaram Bhadu 🫡🫡🙏🏽

27/12/2024

चोहटन नगरी स्वागत को आतुर, 29-30 दिसंबर को भरा जाएगा विश्व प्रसिद्ध अर्ध कुंभ सुइयां पोषण मैला...

26/12/2024

अर्ध कुंभ सुइयां पोषण मेले का आगाज, धर्म ध्वजा रोहण...

गुमशुदा की तलाश है, किसी को जानकारी मिले तो, सूचना दे।
26/12/2024

गुमशुदा की तलाश है, किसी को जानकारी मिले तो, सूचना दे।

Address

Barmer
344001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tejal Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tejal Media:

Videos

Share