Tejal Media

Tejal Media Tejal Media barmer
(72)

04/12/2024

शेरगढ़ में भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण संस्कृत स्कूल मैदान में हुआ एमरजेंसी लैंडिंग सभी जवान सुरक्षित हैं मौके पर पुलिस थाना शेरगढ़ पहुंचा जिसकी खबर तेजल मीडिया को धर्मेंद्र सियाग सोइन्तरा ने दी

श्रीमान जी आप सहयोग के लिए अपने तेजल मीडिया से मुहिम चलाते हैं इस कारण आप को भेजा हैं। यह भी गरीब परिवार का हैं पेशे से ...
04/12/2024

श्रीमान जी आप सहयोग के लिए अपने तेजल मीडिया से मुहिम चलाते हैं इस कारण आप को भेजा हैं। यह भी गरीब परिवार का हैं पेशे से ड्राइवर था और अकस्मात निधन हो गया। श्रीमान जी ये दो छोटे छोटे बच्चे हैं हो सके तो इनकी भी मुहिम चलाना और घर पर जाकर वीडियो बनना।पूरा घर घास फूस का बना हुआ हैं। बेचारे गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य एवं परिवार चलाने के काम आएंगे।

AXIS BANK
Account Name - Muli Devi W/F Girdhari Beniwal

A/C - 924010053603955

IFSC CODE - UTIB0001386

*फोन पे नंबर - 7023594563*

15 वर्षीय गणेश पुत्र जोगाराम ब्राह्मण धारासर का पिछले छः वर्ष से एम्स जोधपुर में जनसहयोग से ही इलाज चल रहा है। आप सभी से...
04/12/2024

15 वर्षीय गणेश पुत्र जोगाराम ब्राह्मण धारासर का पिछले छः वर्ष से एम्स जोधपुर में जनसहयोग से ही इलाज चल रहा है। आप सभी से निवेदन है कि किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन हेतु आर्थिक सहयोग राशि आवश्यकता है। आप निवेदन है कि अपनी इच्छानुसार सहायता करें।
आप सभी के जनसहयोग और भगवान के आशीर्वाद से गणेश को नई जिंदगी मिल सकती है।
धन्यवाद फोन पे नंबर 9601491520 ,

1. श्री मोहनलाल हुड्डा द्वारा 51000/-
2. श्री ठाकराराम जी/ बांकाराम जी सारण द्वारा 21000/-
3. श्री खेराजराम जी/ केशराराम जी सारण द्वारा 21000/-
4. श्री माधु सिंह जाखड़ सरपंच धारासर 5100
5.श्री नोखा बम्पर हाऊस बाड़मेर 1000
6. श्री कानाराम पुत्र श्री मानाराम जी सारण धारासर 1100
7. श्री दुर्गारामजी पुत्र माणकाराम जी महाराज (भरिण्डवाल) बाटाडू। 2100/-
8. श्री कंवराजजी पुत्र श्री मुलारामजी डऊकिया खड़ीन बाड़मेर। 15000/-
9. श्री नरेंद्र जी 201
10. सारण जगदीश वीरा राम धारासार MCC GROUP BARMER 1100
11. श्री रेखा राम जी भुणिया 551
12. श्री भीयाराम /भोमाराम खोड़ीयाल खड़ीन 251
13.श्री मूलाराम जी जाखड़ खड़ीन 501
14. श्री ठाकराराम जी जाखड़ 1100
15. श्री प्रहलाद राम जी 500
16. श्री जेठा राम/जीवणा राम सारण 1100
17. श्री गजाराम जी जाखड़ ग्राम सेवक रेडाणा 1100
18. श्री भानाराम जी जाखड़ पटवारी 1100
19. श्री सवाई सिंह माली ओम एंटरप्राइजेज बाड़मेर 1000
20. श्री नरपत जी राणेजा 2100
21. श्री कानाराम पुत्र रुपाराम जी महाबार 500
22. श्री अमराम जी श्री रुपाराम जी साईं धारासर 1000
23. श्री हनुमान राम/ बाला राम जी जाखड़, धारासर 500
24. श्री रामाराम पुत्र स्व श्री जोगाराम जी सारण धारासर 5100
25.श्री पूरखाराम जी गूणेशाराम जी खांगट 500
26.श्री नाथाराम जी 500
27. श्री आईदान जी जाखड़ पटवारी 1100
28.श्री पुनमाराम जी मोडाराम जी सारण 1100
29. श्री हनुमान राम /गोरखा राम कुभाणी सारण धारासर 1100
30. श्री सियाराम पुत्र श्री जगदीश जी जाखड़ 500
31. श्री ओम प्रकाश / रूगा जी तरड़ हाथमा 501
32. श्री गोगाराम जी श्री हेमाराम सियाग बजरंगपुरा 500
33. श्री रमेश जी जाखड़ 1100
34. श्री जगदीश जी साईं धारासर 1100
35. श्री ठाकराराम जी 110
36. श्री *Khushal Bhadu* 500
37. श्री उम्मेदाराम जी 500
38. श्री बांका राम जी बेनीवाल बांकाना 500
39. श्री गजाराम जी मूंढ 500
40. श्री खेमाराम पुत्र हनुमान राम जी मूंढ, अध्यापक ,धारासर 1100
41. श्री कंवराराम पुत्र श्री जेताराम जी बैनीवाल गरल 500
42. श्री राकेश जी डऊकिया 500
43. श्री धना राम/ठाकराराम जी सारण धारासर 500
44. श्री महेश जी 500
45. श्री भुराराम जी मायला बाड़मेर 1000
46. श्री चारण सिंह 500
47. श्री जोगाराम जी गोदारा 1100
48. श्री हनुमान प्रसाद पुत्र श्री पारस राम जी शर्मा 500
49. श्री राजूराम श्री सोनाराम जी सारण धारासर 251
50. श्री अनाराम पुत्र रुघनाथराम जी हुड्डा 1100
51. श्री तुलछाराम पुत्र श्री नारणाराम जी डऊकिया 1100
52.श्री नितेश पुत्र महेन्द्र पाल जी चौधरी (तरड़) पुराना जाटावास बाड़मेर 1100
53.श्री मालाराम जी सोनाराम जी सारण 500
54. भीमाराम पुत्र श्री बाबुलाल सारण - 500
55. बाबुलाल जांगिड़ पुत्र श्री सागराराम जी जांगिड़ बांकाणा - 1100
56. श्री मानाराम जी ठाकन अकादड़ा बायतु 1100
57. श्री रघुवीर सिंह जी 250
58. श्री अचला राम/अमरा राम जी पूनिया101
59. श्री Kanwraj singh Pathmeda 500
60. श्री रावता राम जी जाखड़ 551
61. श्री लुभा राम जी थोरी 1000
62. श्री गिरधर सिंह जी 1100
63. श्री राज मोबाइल 1100
64. श्री हेमाराम पुत्र श्री लाधाराम जी सारण धारासर आसाङी 551
65. श्री श्री ओमप्रकाश जी सऊ डुगेरा का तला 2100
66. ठाकराराम श्री बांकाराम भीयाणी सारण - 1000
67. भारमलराम जाखड़ रामजी की ढाणी - 251
68. दिलिप कुमार गौङ - 1500
69. जेठाराम श्री गुणेशाराम जाखङ - 500
70. किशोरसिंह श्री मंगनाराम जाखङ धारासर - 1100
71. हरीश सहारण/स्व. पदमाराम आईदानाणी - 2100
72. निम्बाराम श्री मंगनाराम जाखङ - 1100

73. चुन्नीलाल जी /जेताराम जी जाखड 500
74. करनाराम जी /सुरताराम जी जाखड़ धारासर 1100
75.मूलाराम जी/कोशलाराम सारण आईदान की ढाणी धारासर-151
76.घेवर/प्रहलाद राम सेन -
501
77.श्री मुलाराम पुत्र श्री बाबूलाल जी जाखड़ 500
78. श्री 11
79. देवाराम श्री लिशमणाराम भीयाणी सारण - 1151
80. तिलोका राम पुत्र श्री राजूराम जी हुड्डा जैसार 500
81. थानाराम रामाराम बेनीवाल गरल 501
82. दिलीप कुमार जीवनाराम जी बेनीवाल गरल 501
83. Lucky electrical and power tools Barmer 1100
84. जोगाराम जी कुकना जेकेटी खड़ीन 251
85. गोमाराम जी सिणधरी 1100
86. सारण चुनाराम जी नाथाराम जी 2100

87.श्रीदेराराम मोडाराम जी जाखड़ धारासर 501
88.श्री श्रवण कुमार श्री सुखदेव जी महर्षि बाड़मेर 2100
89.श्री हीराराम जी 201
90. भुराराम श्री जेठाराम जी सारण 1000
91.श्री कैलाश जी 101
92. श्री श्याम कंप्यूटर शास्त्री नगर बाड़मेर 251
93.श्री गोगाराम जी भांभू पोकरासर 500
94. जोगाराम श्री जीवणाराम सारण - 1100
95. मुलाराम श्री नारणाराम ब्राह्मण मार्षिया - 5000
96.श्री भारमल राम पुत्र लक्ष्मणा राम जी जाखड़ बाधा 1100
97.श्री अमर सिंह जी राजपुरोहित थाना अधिकारी 1100
98. श्री मोहनलाल जी 500
99. श्री बाबुलाल जी हुड्डा अध्यापक आदर्श धारासर - 1100
100. श्री चुनाराम जी चौधरी 551
101.श्री पूनमा राम / तुलछा राम जी जाखड़ धारासर 251
102. श्री चेतन राम पोटलियां भाचपर श्री राम डिजे 251
103.श्री भरत कुमार जी 201
103.श्री खेताराम पुत्र श्री गोमाराम जी पुनिया 500
104.श्री विरमाराम पुत्र श्री ठाकरा राम जी देदाणी सियाग गो की ढाणी गरडीया 500
105.श्री खेंगाराराम/ अमराराम
जाखड़ अध्यापक
रामजी की ढाणी - 151
106. श्री मुलाराम/देवाराम दर्जी दर्जियों का तला धारासर - 201
107.प्रभुराम गोदारा आदर्श
धारासर - 201
108.तुलसाराम/जैसाराम सारण
धारासर - 1100
109.बाबुलाल/पुनमाराम सारण
धारासर - 200
110. रमेश जाखड़ हाथीतला
- 201

111. श्री आईदान सिंह जी चौहान 1100
112.श्री मुलाराम पुत्र श्री चेनाराम जी सारण 500
113. श्री साजन राम पुत्र श्री भैराराम जी सारण गोलियां जैतमाल 1100
114. श्री मोहनलाल पुत्र श्री पाबुराम जी 251
115 श्री तुलछाराम जी भारु राम जी मंडा 500
116. श्री किरताराम आईदानराम जी खोथ भुणीया 551

117. श्री रावल सिंह जी झाबरा 201
118. श्री प्रभुलाल जी भादु 251
119. श्री खेमा राम पुत्र श्री दाना राम जी जाखड़ 1100
120.श्री देवा राम पुत्र श्री खेमा राम जी जाखड़ 1100
121. श्री उम्मेदाराम जी सियाग चांडी 500
122. श्री पदमाराम पुत्र श्री सोनाराम जी पुनिया चाडार 551
123.मुलारामजी बैनिवाल पी
ओ साहब धारासर -
1000/-

124 श्री बांका राम पुत्र स्व श्री गोरखा राम जी पूर्व सरपंच धारासर आईदान की ढाणी 1500

125. श्री Dinesh Kumar s/o rama ram ji narunda Kashmir 101

126.श्री किशनलाल पुत्र श्री गुमानाराम जी सारण धारासर 500
127.श्री दमाराम जी जागिड अ0गोलिया जेतमाल 500
128.

आपका तहेदिल से आभार 🙏

आपका तहेदिल से आभार 🙏

03/12/2024

अन्तरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समारोह आयोजित
दिव्यांगजनों की हर समस्या का होगा समाधान :- सारण
बाड़मेर 03 दिसम्बर
जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, विकलांग शिक्षा एवं कल्याण संस्थान, रेगिस्तान विकलांग विकास संगठन संस्थान, यूथस फाॅर जाॅब्स फाऊँडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय अन्तरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समारोह पूर्वक आयोजित हुआ । कार्यक्रम का आगाज दिव्यांगजनों की जन जागरूकता रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह चंद्रावत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर भगवान महावीर टाउनहाॅल से रवाना करने के साथ हुआ । रैली अहिंसा सर्किल होते हुए गांधी चौक होकर टाउनहाॅल पहुँची ।
भगवान महावीर टाउनहाॅल प्रांगण में राजेन्द्र सिंह चंद्रावत अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आम बैठक आयोजित हुई। माँ सरस्वति के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया । राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया कि जिले में समन्वित प्रयास सक्षम समाज अभियान चलाकर दिव्यांगजनों को सक्षम बनाने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है । इस उत्कृष्ट कार्य के लिए टीना डाबी जिला कलेक्टर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है । अभियान जारी रखकर प्रत्येक दिव्यांगजन को लाभान्वित किया जाएगा ।
मुख्य अतिथि रूपाराम सारण प्रधान चौहटन ने कहा दिव्यांग कमजोर नहीं है उन्हें अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है । सरकार दिव्यांगजनों की हर समस्या का समाधान करने को तत्पर है । वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से ही दिव्यांगजनों की सेवा सम्भव है ।
जनप्रतिधि दीपक कड़वासरा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा दिव्यांगजनों को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए की गई सेवा यज्ञ के समान है । हम हर सम्भव सहयोग करेंगे ।चम्पालाल जीनगर एस सी मोर्चा जिला महामंत्री ने बताया कि दिव्यांगजनों को संगठन, पंचायतीराज व स्थानीय निकायों में प्रतिनिधित्व दिया जाए तो इनके अधिकारों के संरक्षण व ठोस निति निर्धारण हो सकता है ।
दिव्यांग सशक्तीकरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हेतु 12 दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया ।
अनिता सोनी ने बताया कि दिव्यांगजनों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए बाधारहित जीवन जीना चाहिए । आदिल भाई ने स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण की जानकारी दी । यूथ फाॅर जाॅब्स फाऊँडेशन के अध्यक्ष पूनमाराम डऊकिया ने दिव्यांगजनों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने की मांग रखी । रेगिस्तान विकलांग विकास संगठन के अध्यक्ष अजय सारण ने दिव्यांग शिक्षा एवम रोजगार के अवसर बढ़ाने की मांग की । समाज सेवी जनप्रतिधि रमेश इन्दा नै समाज में दिव्यांगजनों के प्रति सकारात्मक सोच की बात कही । विकलांग शिक्षा एवम कल्याण संस्थान के अध्यक्ष नरसिंगाराम जीनगर ने दिव्यांगजन स्वरोजगार के लिए कियोस्क व ई-रिक्शा देने की मांग की ।
कार्यक्रम का संचालन नरसिंगाराम जीनगर एवं चन्द्रशेखर राठौड ने किया ।
इस अवसर पर कलाराम विश्नोई, घेवरचंद दर्जी, पप्पुकंवर, श्रवण कुमार, बालसिंह राठौड, चनणाराम मेघवाल, तुलसाराम बृजवाल, घमडाराम थोरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए ।

NHAI की लफ़रवाई से NH 68 पर गोरसिया पेट्रोल पंप के सामने विद्युत पोल से करंट लगने से एक नील गाय और बैल से दर्दनाक मौत हो ...
03/12/2024

NHAI की लफ़रवाई से NH 68 पर गोरसिया पेट्रोल पंप के सामने विद्युत पोल से करंट लगने से एक नील गाय और बैल से दर्दनाक मौत हो गई है, अभी तक अधिकारी मौके पर पहुंचे नहीं हैं, बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं, कर रहे हैं विरोध।

03/12/2024

जोधपुर स्थित वीर तेजाजी मंदिर आंगनवा में 6 दिसंबर को होगा सर्वजातीय 51 जोड़ो का विवाह ...

02/12/2024

दिल्ली पहुंचे किसान । बेरीकेडिंग लांघ आगे बढ़े...

गुमशुदा की तलाशजसराज कुमार पुत्र स्व: प्रकाश कुमार वादी उम्र (14 वर्ष) गांव रामसर। जसराज दिनांक 28:11 2024 को बिना बताए ...
02/12/2024

गुमशुदा की तलाश

जसराज कुमार पुत्र स्व: प्रकाश कुमार वादी उम्र (14 वर्ष) गांव रामसर। जसराज दिनांक 28:11 2024 को बिना बताए चला गया जो अभी तक घर वापस लौट कर नहीं आया है।
आप सभी से निवेदन है कि जसराज जहां कहीं भी दिखे या आपको कोई सूचना मिलें तुरंत नीचे दिए नंबर पर फोन करें....
9001044413
9672730134

01/12/2024

संत महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त किया, आज सुबह से देव दर्शन और महापुरुषों की प्रतिमाओं के दर्शन किए फिर रक्तदान और कब्बडी प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर पहुंचे मूंढ,,,,,

30/11/2024

गायत्री देवी ट्रस्ट ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए 250 स्वेटर और जैकेट

ट्रस्ट के संस्थापक चंद्रशेखर अरोड़ा ने बताया कि सेवा प्रमो धर्म की कड़ी में गायत्री देवी ट्रस्ट जोधपुर के तत्वाधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शोभवतो की ढाणी स्कूल में 250 बालक बालिकाओं के स्वेटर वितरीत किए गए साथ ही बच्चों को पेन बिस्किट और नमकीन वितरित किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुदर्शन सेवा संस्थान के प्रबंधक रतनलाल जी गुप्ता, लायंस क्लब वेस्ट के सचिव पारस जी भंडारी, समाज सेवी संजीव राय जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता कालूराम जी भील, थे
कार्यक्रम में समाज सेवा में सक्रिय योगदान के लिए 30 समाजसेवी महानुभावों को सेवा प्रमो धर्म सम्मान से सम्मानित किया गया
जिसमें मुख्य दलपत सिंहजी, अशोक कुमार इडाना, महेंद्र भाटी, यशोदा सुथार, उषा सोनी, मंजू जैन, राजेंद्र जैन, गीता जोशी, पुष्प लता बिश्नोई, अंशु जैन, दिनेश बूब, रेखा शर्वा हीरालाल कोठारी, ललिता वर्मा, डॉक्टर राजेंद्र सिंघवी, देवीलाल सुथार, राधिका ,सत्य प्रकाश माहेश्वरी, रेखा सोनी, बाबूलाल गोयल, राजेंद्र शर्मा, निर्मला अरोड़ा, संगीता छगानी, अनीता चोपड़ा, अलका शर्मा, चांदकवर व्यास, सुधा सिंह, पिंकी, सरोज गुणपाल को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में कई समाजसेवी और माननीय उपस्थित थे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतन लाल जी गुप्ता ने सभी को प्लास्टिक मुक्त जोधपुर बनाने का संकल्प दिलवाया कार्यक्रम का मंच संचालन मोहनलाल जी करवा ने कीया कार्यक्रम का समापन भाषण गायत्री देवी ट्रस्ट के संस्थापक चंद्रशेखर अरोड़ा ने दिया और कार्यक्रम में प्राचार्य धनराज जी बैरड़ ने कार्यक्रम में पधारे सभी महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित किया

आर्थिक सहयोग जरूर करें
30/11/2024

आर्थिक सहयोग जरूर करें

नमस्कार, 🙏मैं *डॉ. देवराज चौधरी*, आप को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमारे *नवसृजित कृष्णा हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर बालो...
30/11/2024

नमस्कार, 🙏
मैं *डॉ. देवराज चौधरी*, आप को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमारे *नवसृजित कृष्णा हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर बालोतरा* का *भव्य शुभारंभ* *गुरुवार 5 दिसंबर 2024 को* रखा गया है, जिसमें आप की गरिमामय उपस्थिति सादर प्रार्थनीय हैं
धन्यवाद!!
पता :- *आकड़िया महादेव मंदिर के पास, मैन जोधपुर रोड़*, नया बस स्टैंड, बालोतरा!!
मो. 8114491001
PRO पारस राम 9444491072
DRx सुरेश 9773326222

फोन पे नंबर 9636177047 तगाराम मुढ का खाता तकनीकी कारणों से बंद हो गया है नीचे टीकम लोल(संसार हाईवे होटल)का phone pay 979...
30/11/2024

फोन पे नंबर
9636177047 तगाराम मुढ का खाता तकनीकी कारणों से बंद हो गया है नीचे टीकम लोल(संसार हाईवे होटल)का phone pay 9799171727 नंबर दिया है उसमें कर सकते हो आपकी इच्छा अनुसार सहायता करें
Account name टीकमाराम
Account number 61039975004
IFSC code 0031701
Phone pay 9799171727

29/11/2024

15 दिसंबर तक धोरीमन्ना हाइवे सड़क का NHAI ने नहीं करवाया निर्माण तो होगी कानूनी कार्यवाहीं....
निवेदन सायलगण का इस्तगासा न्यूसेंस हटाने का निम्न प्रकार है :-

1. कि राजस्व ग्राम धोरीमना तहसील धोरीमना जिला बाड़मेर की आम जनता की तरफ से सायलगण द्वारा समस्त हितबद्ध व्यक्तियों की ओर से उनके एवं सार्वजनिक हितार्थ यह इस्तगासा प्रस्तुत किया जा रहा है जिसमें सभी व्यक्तियों का हित निहित है और अधिक संख्या में होने के कारण सभी व्यक्तियों को इस्तगासा में पक्षकार बनाना संभव नहीं है।

2. कि सायलगण की व्यवसासिक प्रतिष्ठान एन०एच०-68 पर, एन० एच०- 68 के आस-पास ग्राम धोरीमना में आये हुए हैं जिससे अपनी आजीविका कमा रहे हैं एवम सरकार को नियमानुसार टैक्स देय कर रहे हैं देश व सामाजिक हित में कार्य कर रहे है, जिसमें फोटो स्टेट मशीन, कम्प्यूटर्स, मेडिकल दुकाने, स्टाम्प वेण्डर, दाले-बाजरी, टायर पिन्चर की दुकान, किराणे की दुकानें आदि प्रतिष्ठान आये हुऐ है, जो प्रतिदिन यहां के निवासियों को जरूरतमन्द आवश्यकतानुसार वस्तु उपलब्ध कराते हैं जो पुरे धोरीमना कस्बे व तहसील क्षेत्र में उपयोग अनुसार सामान की आपूर्ति की जा रही है।

3. कि हाईवे पुल निर्माण, हाईवे निर्माण, पुल के समानान्तकरण सड़क निर्माण से पूर्व शान्तिपूर्वक खुल्लमखुला, बिना रोक टोक व्यापार किया जा रहा था, जिसमें किसी प्रकार की बाधा, प्रदुषण आदि नहीं होता था तथा गैर सायलान निर्देशानुसार व निगरानी में सफाईकर्मियों द्वारा नियमित रूप से हाईवे के निर्माण, नाला निर्माण, हाईवे की नियमित साफ-सफाई की जा रही थी, किसी प्रकार से प्रदुषण नहीं था, किसी प्रकार पानी का भराव नहीं था, किसी प्रकार से सड़क टूटी हुई नहीं थी तथा समय-समय पर हाईवे की सफाई व्यवस्था की देख रेख की जा रही थी जिससे बाजार में बिकने वाली वस्तु प्रदुषण रहित प्राप्त होती थी एवम् व्यापार करने वाले व्यापारियों का स्वास्थ्य सही व साफ सुधरा रहा था आम जनता को किसी प्रकार की कोई प्रदुषण सम्बन्धित शिकायत नहीं थी। हाईवे पर हॉस्पीटल, पुलिस थाना, तहसील कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय अवस्थित हैं जिसमें लोगों की भीड़-भाड़ रहती हैं।

4. कि विगत वर्षों से हाईवे का दोहरीकरण व धोरीगना में पुल का निर्माण कार्य किया था कि गैर सायल राख्या 1 व 2 द्वारा ठेका देकर निर्माण कार्य करवाया गया था ठेका लिया हुआ है जो हाईचे, हाईन पुल, हाईचे के सामान्तर सड़क, सड़क के पारा पानी ढलान अनुसार नाला निर्माण, हाईवे से जुड़ने वाली सम्पूर्ण सड़के 100 से 200 मीटर तक निर्माण किया जाना था, आग जनता के लिए
के लिए खतरा होने तथा को ध्यान में लाने के बावजूद भी सड़क से रेत नहीं हटाने, समानान्तर सड़क का निर्माण नहीं करने के, नाला सहीं नहीं करने गैर सायल संख्या 01, उनके अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा न्यूरोन्स नहीं हटाने से इस्तगासा माननीय न्यायालय में अन्दर ग्याद लाने की आवश्यकता पड़ी है।

8. कि विवादित स्थल गौजा धोरीमना करने में स्थित होने से यह क्षेत्र श्रीमान्‌जी के क्षेत्राधिकार व श्रवणाधिकार में आने से यह इस्तगासा श्रीमान्‌जी के समक्ष पेश किया जा रहा है।

9. कि शेष वजुहात वक्त वहस श्रीमान्जी के समक्ष सायलगण के अधिवक्ता द्वारा निवेदन किया जाएगा।

10. कि सायलगण की निम्नलिखित इस्तदुआ न्यूसेस जिसको सही व दुरस्त किया जाना आवश्यक है

i. कि कस्बा धोरीमना में हाईवे व पुल के सामानान्तर दोनों सड़को का पक्का निर्माण करवाया जाकर गड्डे हटाया जाएं।

ii. कि कस्बा धोरीगना में हाईवे व पुल के सामानान्तर दोनों सड़को पर वर्षात् के पानी को हटाया जाएं।

iii. कि कस्बा धोरीगना में हाईवे व पुल के सामानान्तर दोनों सड़को पर सही व उचाई अनुसार नाला निर्माण कराया जाएं।

iv. कि नालों में पड़ा पुराना पानी हटाया जाएं।

V. कि नालों के पानी को भूमि बहाने हेतु बनाये गए कुओं को सही किया जाएं।

vi. कि हाईवे पर जमा रेत हटाई जाएं।

vii. कि हाईवे की प्रतिदिन सफाई कार्य करवाया जाएं।

viii. कि रोड लाईटे सहीं करवाई जाएं।

ix. कि हाईवे पर मिलने वाली सड़क 200 100 मीटर तक का निर्माण कार्य करवाया जाए।

अतः श्रीमान्‌जी से निवेदन है कि सायलगण का इस्तगासा स्वीकार किया जाकर व इस्तगासा के पैरा संख्या 10 के अनुसार हाईवे को साफ सुधरा, व स्वच्छ रखने
सड़क पूर्ण रूप से स्वच्छ होनी चाहिए थी, हमेशा सड़क की सफाई व्यवस्था करनी चाहिए, राड़क पर गिरे हुए पुल फक्स, गिट्टी हटानी चाहिए, आस पास का वातावरण स्वच्छ व सफाई से रहना चाहिए किसी प्रकार से बिन्ती भी को बाधा कारित नहीं होनी चाहिए थी, एवम् पूर्व की भांति कर रहे व्यवसाय में किसी प्रकार की बाधा कारित नहीं होनी चाहिए, सड़क के किनारे पर व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य व बिक्री होने वाला माल सही मिलना चाहिए।

5. कि वर्तमान में एन. एच. 68 के सडक निर्माण व पुल निर्माण के सगस्त सड़क टूटी-फुटी व पुरानी है सड़क पर दो-दो फिट के गढ्ढे यने हुए है, जिससे गाडियो में बुजर्ग व बीमार व्यक्तियों की समस्या रहती है। स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा हैं एन० एच०-68 पर निर्माण कार्य अधुरा नाला पूर्ण निर्माण नहीं होने, प्रोजेक्टर मैनेजर के कर्मचारिया व अधिकारियों द्वारा जानबूझ कर सड़क पर बालू रेत डाल दी गई है जो वाहन चलने के दौरान उड़ रही है जिससे एन. एच. 68 के आस-पास व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापार करने व्यापारियों के सांस में लेने मे समस्या, टी. बी. फेफड़ों, आंखों, अस्थमा सम्बधित रोग होने की हर समय समस्या व संभावना रहती है। हाईवे के पास व्यापारियों के फोटो मशीने, कम्पयुटर्स आदि सभी यंत्र धुल के कारणो से खराब हो रहे है तथा त्वचा पर मिट्टी के कण जमा हो जाते है जिससे बाल छिद्र रूक जाते हैं जिससे अपशिष्ट पदार्थ शरीर बाहर नहीं आते है, भविष्य में भारी असाध्य रोग होने की संभावना रहती है, यह केवल मात्र गैर सायल संख्या 01, व अनके अधिकारियों व कर्मचारियों की हथधर्मिता के कारण घटित हो रही हैं। हाईवे पर रात्री का रोशनी नहीं होने से बड़ा हादशा होने की भी सम्भावना रहती है।

6. कि गैर सायल संख्या 01, उनके अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पूर्व में सड़क के समान्तर नाली का निर्माण किया था जो जगह-जगह टूट गई हैं कई जगह पर खुली पड़ी हैं, जिससे आये दिन हादशा होने की सम्भावना रहती हैं। नाली घटिया सामग्री से निर्माण किया था जिसके कारण जगह-जगह टूट गई हैं उसी सामग्री से पुल का निर्माण किया था जो भविष्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

7. कि बाद कारण गैर सायल संख्या 01. उनके अधिकारियों व कर्मचारियों कई बार ज्ञापन दिया, करने के सभी व्यापारियों द्वारा रागझाईस भी की थी अन्य अधिकारियों को ज्ञापन देकर हाईवे से रेत हटाकर नई सड़क बनाने, तथा नियमित सफाई करने हेतु ज्ञापन दिया था उसके बावजुद किसी प्रकार की सुनवाई नहीं होने चरा रोज पूर्व एक मोटरसाईकिल साईने के ग‌ले में गिरने से भारी भोटे आई ये कमर की कमजोर हो गई तथा भविष्य में आम नागरिक

Address

Barmer
344001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tejal Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tejal Media:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Barmer

Show All