Aadarsh eMitra

Aadarsh eMitra एजुकेशनल न्यूज़ के लिए हमें फॉलो करें
(2)

28/01/2024



20/07/2023


19/07/2023

16/07/2023

14/07/2023





13/07/2023





12/07/2023




10/07/2023



09/07/2023




  @
08/07/2023

@

06/07/2023

  @
05/07/2023

@

                              ' **t
04/07/2023

' **t

02/07/2023





01/07/2023




30/06/2023
27/06/2023







26/06/2023







23/06/2023







21/06/2023



20/06/2023









19/06/2023

"मॉम मेरे नए लेपटॉप का क्या हुआ?" आदित्य ने विभा से पूछा ।।

"पैसे आते ही खरीद देंगे बेटा।" विभा ने धीरे से जवाब दिया।

"क्या मतलब है पैसे आते ही? आपको पता भी है मेरी पढ़ाई, मेरे प्रोजेक्ट्स का कितना नुकसान हो रहा है। रिजल्ट खराब आया तो मुझे कुछ मत कहना" आदित्य गुस्से से भुनभुनाया।

"पर बेटा तुझे लैपटॉप का जो मॉडल चाहिए वो बहुत महंगा है। पापा अभी इतने पैसे कहाँ से लाएँगे। अभी तो तेरे ट्यूशन वाले सर को भी पूरे साल भर की फीस...." विभा कहते हुए चुप हो गई।

"तो ये सब मुझे इंजीनियरिंग में दाखिल करवाने से पहले ही सोचना चाहिए था। पैसा नहीं था तो..."

बेटे की बात विभा को अंदर तक चुभ गयी। हर साल कॉलेज की फीस, हर विषय की ट्यूशन फीस अलग से, आने-जाने के लिए मोटरसाइकिल भी ले दी थी कि बस में समय खराब न हो। फिर भी जैसे -तैसे ही पास होता है। और अब ये इतने महंगे लेपटॉप का खर्च, एक मध्यमवर्गीय पिता कितना करे। उस पर अभी भी दो साल बचे हैं, फिर बेटे का एहसान भी सर पर की आपके सपने पूरे करने के लिए ही तो पढ़ रहा हूँ।

विभा बाहर आँगन में आकर खड़ी हो गई। मन बुझा सा हो रहा था बेटे के व्यवहार से। एक लड़का पडौसी की गाड़ी धो रहा था। आदित्य का ही हमउम्र था। विभा के मन में सहज करुणा हो आयी। पढ़ाई करने की जगह बेचारा मेहनत करके परिवार के लिए पैसे जोड़ता है।

"कहाँ तक पढ़े हो बेटा।" अचानक ही विभा के मुँह से सवाल निकल गया।

लड़के ने ऊपर देखा और मुस्कुरा कर कहा "इंजीनियरिंग के तीसरे साल में हूँ आँटी।"

"क्या?" विभा चौंक गयी। "तुम तो काम करते हो। फिर पढ़ते कब हो?"

"सुबह काम करता हूँ, दस बजे कॉलेज जाता हूँ, पढ़ाई बस में आते जाते और रात में कर लेता हूँ। शाम को सेकंड, और फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को ट्यूशन पढ़ाता हूँ। पिताजी कपड़ों पर प्रेस करने का काम करते हैं न, मेरी फीस नहीं दे सकते तो मैं खुद अपनी फीस कमाता हूँ।" सहज से उसने बताया। वो आदित्य के कॉलेज का ही छात्र था और हर साल क्लास में टॉप करता था।

"मॉम पापा को बोलो मुझे आज ही लेपटॉप चाहिए नहीं तो कल से मैं कॉलेज नहीं जाऊँगा।" विभा के कानों में थोड़ी देर पहले बोले गए आदित्य के शब्द गूँज गए और अचानक उसने एक सवाल कर दिया-

"तुम्हे गुस्सा नही आता कि तुम्हे खुद ही कमाकर पढ़ना पड़ रहा है। तुम्हारे पिताजी...कभी मन नहीं करता कि पढ़ना छोड़ दूँ?"

"कभी नहीं मैडम। मैं पढ़ रहा हूँ तो मेरा ही भविष्य सुधरेगा न। मैं कोई अपने माता-पिता पर थोड़े ही अहसान कर रहा हूँ। अपना ही जीवन बना रहा हूँ।" लड़के ने सहज भाव से उत्तर दिया।

लेपटॉप के लिए माँ के पास तकाजा करने के लिए आते हुए आदित्य के पाँव लड़के की बात सुनकर दरवाजे पर ही ठिठक गए।

अपनी पढ़ाई को मां बाप पर बोझ ना बनने दें
मां बाप ने आपके लिए कितने त्याग किए हैं
ये आप सोच भी नही सकते

Nirmal Gehlot

                     **t  **texam
19/06/2023




**t **texam

Address

Nai Kamthai
Barmer
344033

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aadarsh eMitra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aadarsh eMitra:

Videos

Share



You may also like