Sunita Legha

Sunita Legha Government college barmer
(3)

बदहाल है जिंदगी ; मुझे मुस्कुराना मंजूर हैजिंदगी तेरा बेरुखी भरा ; ये तराना मंजूर हैअब पाँव रख ही दिए जब समंदर पे मैंने ...
03/02/2025

बदहाल है जिंदगी ; मुझे मुस्कुराना मंजूर है
जिंदगी तेरा बेरुखी भरा ; ये तराना मंजूर है

अब पाँव रख ही दिए जब समंदर पे मैंने
डूबने से पहले लहरों से टकराना मंजूर है

गर तुझे मेरी तकलीफों से कोई वास्ता नहीं
फिर मुझे अपनी हकीकत छुपाना मंजूर है

मैं वाकिफ हूं तेरी इस उदासी भरी गजल से
नासमझ बन कर मुझे गुनगुनाना मंजूर है

मेरी इस खामोशी से मेरे रिश्ते बच जाए
फिर मुझे मेरा खामोश हो जाना मंजूर है

गर मुझे डरा सहमा देख तुझे खुशी होती है
तो जिंदगी फिर मुझे मेरा घबराना मंजूर है।

Sunita legha ✍️✍️✍️🙏🙏

किसी ने पूछा  #चाय से इतना प्रेम क्यों है...😘☕️☕️मैंने कहा आधा दर्द तो वह यूं ही चुरा लेती है।।☕️☕️  #सुप्रभात   ...☕️☕️...
03/02/2025

किसी ने पूछा #चाय से इतना प्रेम क्यों है...😘☕️☕️
मैंने कहा आधा दर्द तो वह यूं ही चुरा लेती है।।☕️☕️ #सुप्रभात ...☕️☕️🥰🥰🙏🙏

 #कभी कभी  छोड़ देना ही बेहतर होता हैं 🌹 #जैसे कि वो सवाल जिसका जवाब न हो 🌹वो हाथ जो समय पर साथ ना दे 🌹 #वो रिश्ता जो कद...
03/02/2025

#कभी कभी छोड़ देना ही बेहतर होता हैं 🌹
#जैसे कि वो सवाल जिसका जवाब न हो 🌹
वो हाथ जो समय पर साथ ना दे 🌹
#वो रिश्ता जो कदर ना करें 🌹
वो प्यार जो सिर्फ मतलब के लिए जुड़ा रहे।🌹
❣️❣️🙏🙏👈🏾👈🏾💯

इंसान तब तक सहन कर सकता है जब तक सहन करने की क्षमता होती है, उसके बाद वह ना तो रिश्तों को जरूरी समझता है और ना ही  अपनों...
02/02/2025

इंसान तब तक सहन कर सकता है जब तक सहन करने की क्षमता होती है, उसके बाद वह ना तो रिश्तों को जरूरी समझता है और ना ही अपनों को। .

Good night

देशी बेरे किस -किस को पसंद हैं 🫰😋
02/02/2025

देशी बेरे किस -किस को पसंद हैं 🫰😋

एक बहुत ही सुंदर कवितादो बार पढे और आनन्द लेंजो कह दिया वह *शब्द* थे ;जो नहीं कह सकेवो *अनुभूति* थी ।।और,जो कहना है मगर ...
02/02/2025

एक बहुत ही सुंदर कविता
दो बार पढे और आनन्द लें

जो कह दिया वह *शब्द* थे ;
जो नहीं कह सके
वो *अनुभूति* थी ।।
और,
जो कहना है मगर ;
कह नहीं सकते,
वो *मर्यादा* है ।।

*जिंदगी* का क्या है ?
आ कर *नहाया*,
और,
*नहाकर* चल दिए ।।

*बात पर गौर करना*- ----

*पत्तों* सी होती है
कई *रिश्तों की उम्र*,
आज *हरे*-------!
कल *सूखे* -------!

क्यों न हम,
*जड़ों* से;
रिश्ते निभाना सीखें ।।

रिश्तों को निभाने के लिए,
कभी *अंधा*,
कभी *गूँगा*,
और कभी *बहरा* ;
होना ही पड़ता है ।।

*बरसात* गिरी
और *कानों* में इतना कह गई कि---------!
*गर्मी* हमेशा किसी की भी नहीं रहती।।

*नसीहत*,
*नर्म लहजे* में ही
अच्छी लगती है ।
क्योंकि,

*दस्तक का मकसद*,
*दरवाजा* खुलवाना होता है;
तोड़ना नहीं ।।

*घमंड*-----------!
किसी का भी नहीं रहा,
*टूटने से पहले* ,
*गुल्लक* को भी लगता है कि ;
*सारे पैसे उसी के हैं* ।

जिस बात पर ,
कोई *मुस्कुरा* दे;
बात --------!
बस वही *खूबसूरत* है ।।

थमती नहीं,
*जिंदगी* कभी,
किसी के बिना ।।
मगर,
यह *गुजरती* भी नहीं,
अपनों के बिना ।।
🌷🙏🌷

Sunita Legha ✍️ ✍️✍️🙏🙏

किसी ने पूछा चाय से इतना प्रेम क्यों है 💞💓💓🌹मैंने कहा आधा दर्द तो वह यूं ही चुरा लेती है🌿☕☕☕🧡💞💞☕  #सुप्रभात
02/02/2025

किसी ने पूछा चाय से इतना प्रेम क्यों है 💞💓💓🌹
मैंने कहा आधा दर्द तो वह यूं ही चुरा लेती है🌿☕☕☕🧡💞💞☕ #सुप्रभात

अगर चाय का नहीं बोला तो मेहमान भी नाराज हो जाते हैं ऐसा क्या है इस  #चाय में दोस्तों...☕️☕️☕️🙏🙏🙏
02/02/2025

अगर चाय का नहीं बोला तो मेहमान भी नाराज हो जाते हैं ऐसा क्या है इस #चाय में दोस्तों...☕️☕️☕️🙏🙏🙏

कच्चे घरों में रहना किस-किस को पसंद है🙏 गांव में रहने का आनंद ओर शुद्ध देसी भोजन किस -किस को पसंद हैं 🫰🤭 एक लाइक बनता है...
01/02/2025

कच्चे घरों में रहना किस-किस को पसंद है🙏 गांव में रहने का आनंद ओर शुद्ध देसी भोजन किस -किस को पसंद हैं 🫰🤭 एक लाइक बनता है
शुभ संध्या ❤️

छूट गयी है घड़ी तुम्हारी भाग-दौड़ में यहीं मेज़ पर शायद, मेज़पोश पर तुमनेअपनी बीती रात छोड़ दी!नज़र घड़ी पर टिकी हुई पर,मुझ...
01/02/2025

छूट गयी है घड़ी तुम्हारी
भाग-दौड़ में यहीं मेज़ पर
शायद, मेज़पोश पर तुमने
अपनी बीती रात छोड़ दी!

नज़र घड़ी पर टिकी हुई पर,
मुझे समय का ध्यान नहीं है
जिसकी टिक - टिक - टिक से मेरी
नयी - नयी पहचान नहीं है ।
लगता है फिर घहराएँगे, यादों के घन सघन हृदय पर
यूँ कर, रात न छोड़ी तुमने, किस्तों में सौगात छोड़ दी

पहले मुझको नहीं पता था
ब्राण्ड व्राण्ड का अंतर - वंतर ।
चेन - घड़ी का ब्राण्ड देखकर
लगा कि ये है ज़्यादा बेहतर ।
सीधा-सादा मन है मेरा, इसीलिए दिलचस्पी कम थी
आज शांत मन सोच रहा पर, अच्छी तुमने बात छोड़ दी !

इसकी सुई घूम कर जैसे
एक जगह पर वापस आती ।
वैसे याद घूम कर दिल के
भीतर आती, मुझे रुलाती ।
तुमने नए कैलेंडर से बस, दो पल मेरे नाम किया है
लेकर साथ बसंत गए तुम, पीछे इक बरसात छोड़ दी
Sunita legha ✍️✍️✍️🫰❤️

चाय ☕️ का चस्का,     मोहब्बत से भी लज़ीज़ है,इश्क़ फीका पड़ जाए,         चाय ☕️ ऐसी चीज़ है।।☕️☕️🫰❤️
01/02/2025

चाय ☕️ का चस्का,
मोहब्बत से भी लज़ीज़ है,
इश्क़ फीका पड़ जाए,
चाय ☕️ ऐसी चीज़ है।।☕️☕️🫰❤️

किसी ने पूछा चाय से इतना प्रेम क्यों है मैंने कहा आधा दर्द तो वह यूं ही चुरा लेती है🌿☕☕☕🧡☕
01/02/2025

किसी ने पूछा चाय से इतना प्रेम क्यों है
मैंने कहा आधा दर्द तो वह यूं ही चुरा लेती है🌿☕☕☕🧡☕

एक औरत जब मायके जाती है सबसे पहले अपनी  #माँ को ढूँढती है,और ससुराल में अपने  #पति को ढूँढती है क्योंकि इन दोनों की कमी ...
31/01/2025

एक औरत जब मायके जाती है सबसे पहले अपनी #माँ को ढूँढती है,और ससुराल में अपने #पति को ढूँढती है क्योंकि इन दोनों की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता।।🙏🙏🥰
शुभ संध्या मित्रों 🫰 आइसक्रीम 😂🤣🤣

जब जब स्त्री ने पिता से प्यार किया दुनियां ने उसे आदर्श बेटी कहा , जब भाई से प्यार किया तो  प्यारी बहना कहा , जब अपने पत...
31/01/2025

जब जब स्त्री ने पिता से प्यार किया दुनियां ने उसे आदर्श बेटी कहा
, जब भाई से प्यार किया तो प्यारी बहना कहा ,
जब अपने पति से प्यार किया तो संस्कारी बहू कहा ,
जब अपने बेटे से प्यार किया तो ममता की मूरत कहा
लेकिन स्त्री ने जब जब किसी पुरुष से प्यार किया तो इस दुनियां ने उसे चरित्रहीन कहा
स्त्री के लिए एक पुरुष सिर्फ पिता , पति, भाई या बेटा ही हो सकता है। ...? क्या
एक पुरुष और स्त्री अच्छे दोस्त नहीं हो सकते...?
हर लड़का जिस्म नहीं चाहता और हर लड़की पैसों पर नहीं मरती कुछ रिश्ते दुनियां की सोच से भी ज्यादा पवित्र होते है ....!!

❤️

सलमान कैटरीना को सब लाइक करते हैं आज देखते है इन भाई बहन को कौन कौन लाइक करेगा                                          ...
31/01/2025

सलमान कैटरीना को सब लाइक करते हैं आज देखते है इन भाई बहन को कौन कौन लाइक करेगा

सलमान कैटरीना को सब लाइक करते हैं आज देखते है इन पति-पत्नी की जोड़ी को कौन कौन लाइक करेगा
31/01/2025

सलमान कैटरीना को सब लाइक करते हैं आज देखते है इन पति-पत्नी की जोड़ी को कौन कौन लाइक करेगा

बहुत सुंदर हवेली 🏠                      किस_किस को पसंद है #शुभ_संध्या 🫰☕
30/01/2025

बहुत सुंदर हवेली 🏠
किस_किस को पसंद है
#शुभ_संध्या 🫰☕

30/01/2025

कामेडी विडियो ❤️😲😱🤔🤣😂😂

“„💜”

""📸""

……💕

Address

Barmer

Opening Hours

9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sunita Legha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sunita Legha:

Videos

Share