Virat Kohli Fans club

Virat Kohli Fans club This place belongs to Virat Kohli fans ...

लोग बोलते है जंगल का राजा एक शेर होता है। लेकिन एक समय था जब भारतीय टीम में एक समय पर  दो दो शेर हुआ करते था। एक शेर अपन...
08/02/2024

लोग बोलते है जंगल का राजा एक शेर होता है। लेकिन एक समय था जब भारतीय टीम में एक समय पर दो दो शेर हुआ करते था। एक शेर अपने जाल बिछाने के लिए जाना जाता था दूसरा शेर पीछा करके शिकार करने के लिए जाना जाता था। धोनी एक सफल कप्तान थे क्योंकि उनके पास अच्छे खिलाड़ी थे। और कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे जिनको उन्होंने ख़ुद तराशा था।
जिसमें प्रमुख नाम है रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल.. विराट कोहली और शिखर धवन ही धौनी की टीम में ऐसे खिलाड़ी थे जो सेल्फ मेड बंदे थे। उनके असाधारण प्रतिभा और अकड़े देखकर उनको टीम में जगह मिली थी....
धौनी के जाने बाद कुलदीप यादव यजुवेंद्र चहल दोनों की स्पिन गेंदबाजी बहुत साधारण हो गई थी क्योंकि इनको पहले विकेट धौनी ही दिलाते थे फील्डिंग और इनको फिक्स लेंथ डालने का दिशा निर्देश देकर... रविंद्र जडेजा और अश्विन को एक शानदार ऑल राउंडर बना दिया क्योंकि उनको उन्होंने इनको लगातार मौके देकर इनसे ऑल राउंडर प्रदर्शन कराया..
रोहित शर्मा जो की मिडिल ऑर्डर खेलने वाले प्लेयर थे उनको ओपन कराया और रोहित शर्मा की प्रतिभा का लोहा आज पूरी दुनियां मान रही है।
उनके जैसा ओपनर मुझे कोई नजर आता है।
अगर रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर ही खेलते रहते जो की सबसे रिस्क वाला स्थान है मैच हराने पर सबसे ज्यादा दोष लोग नीचे बैटिंग करने वाले बल्लेबाज़ को ही देते है। जैसे सूर्य कुमार यादव को वर्ल्ड कप में लगातार नीचे बैटिंग करवा कर रिस्क लिया था भारतीय टीम ने तो आज शायद रोहित शर्मा उतना बड़ा नाम नहीं होते जितना अभी है...

धौनी ने भारतीय टीम की कायाकल्प कर दी और उसको भी Next level तक ले गए थे विराट कोहली विराट कोहली की कप्तानी में पूरी टीम में वही ऊर्जा नज़र आती थी जो रिकीं पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में नजर आती थी।
वो अलग है विराट कोहली की कप्तानी में हम लोग icc ट्रॉफी नहीं जीत पाए...

लेकिन विराट कोहली फिर भी मेरे सबसे ज्यादा पसंददीदा कप्तान है।

Address

Bareilly
243201

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Virat Kohli Fans club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Digital creator in Bareilly

Show All