BareillyTv

BareillyTv बरेली शहर और आस पास की घटनाओं से आपको रूबरू कराना मक़सद है, क्योंकि ये बातें जानना आपका अधिकार है।

मंत्री रेखा ने कराया 11 का विवाहराधा कृष्ण के बीच में रेखा मंत्री रेखा आर्या ने बरेली स्थित जोगी नवादा में आयोजित रामलील...
21/10/2023

मंत्री रेखा ने कराया 11 का विवाह
राधा कृष्ण के बीच में रेखा
मंत्री रेखा आर्या ने बरेली स्थित जोगी नवादा में आयोजित रामलीला में खेली फूलों और रंगों की होली,दर्शकों पर जमकर बरसाए फूल
रामलीला कमेटी ने कराया 11 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह,कैबिनेट मंत्री ने नवदम्पतियों को दिया आशीर्वाद
निर्धन कन्याओं का विवाह कराने से बढ़कर नही है कोई बड़ा धर्म,बनते हैं पुण्य के भागी-रेखा आर्या
आज नाथ नगरी बरेली स्थित जोगी नवादा में अपने पति गिरधारी लाल साहू जी के साथ रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित 11 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में सम्मलित हुई।जहां नगर में धूमधाम से दूल्हों की सामूहिक बारात निकली, जिसका स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। आज सभी कन्याओं का कन्यादान कराकर स्वयं को धन्य महसूस किया।वाकई कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं, कन्यादान ही महादान है।इस दौरान सभी का विधि-विधान से वैदिक मंत्रों के साथ विवाह संपन्न कराया गया।

साथ ही आज भगवान श्रीकृष्ण लीला में ब्रज की फूलों की होली के पश्चात रंगों की होली खेली।जहां स्थानीय जनता ने भी जमकर आयोजित होली का लुफ्त उठाया।यह बड़ी खुशी की बात है कि बनखंडी नाथ महादेव के आशीर्वाद से रामलीला कमेटी लगातार इस प्रकार का पुनीत कार्य कर रही है।समाज मे ऐसे कार्य बहुत ही कम देखने को मिलते है जहां लोग गरीब परिवारों की मदद को आगे आते है।कैबिनेट मंत्री ने सभी से आग्रह भी किया कि समाज मे जो भी व्यक्ति सम्पन्न हैं उन्हें ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि हम समाज मे एक मिसाल पेश कर सकें। वहीं इस दौरान उन्होंने सभी नव विवाहित जोड़ों को उनके सुखी दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया और कहा कि जोगी नवादा स्थित बाबा वनखंडी नाथ रामलीला लगातार बहुत पौराणिक समय से लगातार सनातन धर्म के ध्वज को आगे बढ़ाने का काम कर रही है जो कि सराहनीय है व सभी से अपने जीवन मे ऐसे पुनीत करते रहने का आह्वाहन भी किया।
इस दौरान सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक कैंट श्री संजीव अग्रवाल जी,कमिश्नर श्रीमती सौम्या अग्रवाल जी, आईजी डॉ. राकेश सिंह जी, एसपी सिटी श्री राहुल भाटी जी,श्री धर्मेंद्र राठौर जी,अध्यक्ष श्री सुरेश चंद राठौर जी,श्री हरिओम जी, श्री सुनील दत्त शर्मा जी,श्री विशाल राठौर जी,श्री संजू राठौर जी,श्री दीपक राठौर जी,श्रीमती त्रिवेणी राठौर जी,श्रीमती पार्वती वर्जापति जी सहित आयोजनकर्ता और स्थानीय देवतुल्य जनता उपस्थित रही।
BareillyTv

10/09/2023

माँ गंगा महारानी की 94 वी शोभा यात्रा को कैंट विधायक ने झंडी दिखाकर किया रवाना

बरेली । गंगा महारानी की 94 वी शोभायात्रा को कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर मलूकपुर श्री गंगा महारानी मंदिर से रवाना किया।
गंगा महारानी शोभायात्रा के मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के पहुंचते ही विधिवत मां गंगा का पूजन किया गया पूजन के पश्चात कैंट विधायक ने मां गंगा की आरती की उसके पश्चात हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया।
रिमझिम रिमझिम बारिश की बूंदे में मां गंगा की शोभायात्रा और शोभनीय बनाने के लिए सुंदर-सुंदर भगवान के स्वरूप भगवान श्री कृष्ण राधा रानी , भगवान शिव पार्वती , भगवान गणेश जी , मां काली का विक्राल स्वरूप और शानदार डीजे और बाहर से आई हुई बहुत सुंदर-सुंदर झांकियां और अखाड़े के द्वारा मां गंगा की शोभायात्रा निकली गई ।
शोभा यात्रा के अध्यक्ष सुमित सैनी ने कैंट विधायक को पटका पहनाकर तथा मां गंगा की मूर्ति भेंट कर कैंट विधायक का आभार व्यक्त किया ।
यह शोभायात्रा मलूकपुर कसग्रान से शुरू होकर ढलाव बाली मठिया , सिटी सब्जी मंडी , विनायक हॉस्पिटल , कुंवरपुर , जसौली , किला चौकी , बडा बाजार , कुतुबखाना , शिवाजी मार्ग , मठ की चौकी , शाहमत गंज , काली बाड़ी , रोडवेज मोती पार्क , बिहारीपुर ढाल से होते हुए श्री गंगा महारानी मंदिर पर समापन हुआ ।
इस अवसर पर कैंट विधायक के साथ अरुण कश्यप , सूर्यकांत मौर्य , अमरीश कठेरिया , राजकिशोर योगेश , बंटी , गिरीश मौर्य , और मां गंगा महारानी शोभा यात्रा के पदाधिकारी ब्रह्म स्वरूप सैनी , शैलेन्द्र कुमार , पुरुषोत्तम सैनी , चैतन्य रस्तोगी , दीपक सैनी , सुरेश कुमार , प्रदीप सैनी , अंकित सैनी , दिनेश सैनी संजीव सैनी , विजय सैनी , सचिन सैनी , सचिन सैनी , शिवम सैनी , विकास चंद्रा , अनमोल सैनी एवं सभी क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

09/09/2023

*दरगाह पर लगाया गया नक्काशी किया चांदी का गेट। दरगाह प्रमुख ने किया उद्धघाटन।*

*जल्द ही गुम्बद ए रज़ा पर सोने का कलश लगाया जाएगा।*

बरेली,105 उर्स ए रज़वी से पहले दरगाह का सजाने संवारने का काम जारी है। पिछले काफी वक्त से गुम्बद की नक्काशी,मजार शरीफ़ पर सफेद नक्काशी वाली जाली लगाई गई। दीवारों पर खूबसूरत टाइल्स और मजार के अंदर व गली में पत्थर लगाया गया। सभी काम पिछले एक साल से दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) की निगरानी में चल रहे थे। जल्द ही गुम्बद-ए -रज़ा पर सोने का कलश लगाया जाएगा।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हानी मियां ने अपनी सज्जादगी के दौरान बहुत दरगाह पर काम कराए है। दरगाह को भव्य व सुंदर बनाने के लिए अभी भी लगातार काम जारी है। ताकि देश विदेश से आने वाले ज़ायरीन को रूहानियत का माहौल मिले। इसी कड़ी में देर रात दरगाह पर चांदी के दरवाज़े का उद्धघाटन दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हानी मियां ने सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां के साथ किया। इसके बाद सभी ने दरगाह पर फातिहा पढ़ी। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने खुसूसी दुआ की।
दरगाह के वरिष्ठ मुफ्ती मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि ये दरवाज़ा हज़रत मौलाना सुब्हानी मियां ने राजस्थान के उदयपुर के कारीगरों से तैयार कराया। उदयपुर में लगातार 3 महीने 5 दिन इस दरवाज़े पर नक्काशी का काम किया गया। जिसमें 20 किलो शुद्ध चांदी का इस्तेमाल किया गया। अभी चौखट व दरगाह के छोटे दरवाजे चांदी का गेट लगना बाकी है। जिसे उर्स के बाद कराया जायेगा। कुल 32 किलो चांदी लगाई जाएगी। वही दोनों गेट पर गुम्बदे रज़ा की नक्काशी की गई है उस पर सोने की पालिश कराई जाएगी। गेट पर आला हज़रत के पोते व पूर्व सज्जादानशीन हज़रत मौलाना रेहान रज़ा खान(रहमानी मियां) का लिखा आशार "रज़ा ओ हामिदो नूरी का गुलशन बहारों पर,शगुफ्ता इस चमन में खैर से रेहां रज़ा तुम हो।" इस आशार में खानदान के सभी बुजुर्गों का नाम शामिल है। नालैन मुबारक की नक्काशी पर या मुफ्ती-ए-आज़म अल मदद लिखवाया गया है। गेट पर वा यादगारे हज़रत रेहान-ए-मिल्लत और जेरे एहतिमाम हज़रत सुब्हानी मियां।
इस मौके पर उर्स प्रभारी राशिद अली खान,मुफ्ती सलीम नूरी,अबरार उल हक़,सय्यद अनवारूल सादात,शाहिद नूरी, परवेज़ नूरी,शान रज़ा,औरंगज़ेब नूरी,अजमल नूरी,ताहिर अल्वी,सुहैल रज़ा,सय्यद माजिद,सय्यद एजाज़,काशिफ सुब्हानी,साकिब रज़ा आदि लोग मौजूद रहे।

08/09/2023

श्री कृष्ण जी महाराज की दधिकांदों शोभा यात्रा पानी की बौछार के बीच में धूमधाम से संपन्न
बरेली, 8 सितंबर / चंद्रनगर धार्मिक समिति ,पुराना शहर, बरेली के तत्वावधान में श्री कृष्ण जी महाराज की 134 वीं दधिकांदों शोभायात्रा पूरे जोश व हर्षोल्लास, शांति व सद्भाव के वातावरण में पानी की बौछार के बीच प्रशासन के अनुरोध पर डेढ़ घंटे विलंब से शुरू हुई । शोभायात्रा में श्रद्धालुओं खासकर युवाओं व
महिलाओं में अभूतपूर्व उत्साह था, गलियों में दोनों ओर अपार जन समूह रिमझिम बारिश के बीच झांकियों का आनंद ले रहे थे और भगवान श्री कृष्ण के जयकारे लगा रहे थे। शोभायात्रा में शामिल झांकियों की भव्यता आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी, बारिश के वातावरण के बीच भी जय करो के नारों से आकाश गूंजायमान होता रहा। साथ ही तीन अखाड़े एवं ग्वाल वालों की टोलियां अपने कर्तव्यों से शोभायात्रा की गरिमा को बढ़ा रहे थे। गलियों के दोनों और से श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण के सिंहासन व शोभा यात्रा पर हार व फुल उछल रहे थे। लोगों ने सैकड़ो जगह भगवान श्री कृष्ण की आरती उतारी और भगवान के भोग को प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया। शोभा यात्रा में मुख्य बात यह रही के पनवारिया में जिस स्थान पर उपद्रव हुआ था वहां सायंकाल मुस्लिम समुदाय के भाइयों एवं बरेली अमन कमेटी की ओर से एडवोकेट अच्छन अंसारी, डॉक्टर कदीर अहमद एवं विष्णु अग्रवाल डॉक्टर सलीम एवं हाशिम अंसारी एवं उनके साथियों आदि के अगुवाई में बड़ी ही गर्म जोशी से शोभायात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। और मिष्ठान वितरण किया गया । इसके अलावा मार्ग में कई जगह भी मुस्लिम सभासदों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया । शोभायात्रा लगभग रात्रि 12:00 बजे संपन्न हो सकेगी ।
सर्वप्रथम मंदिर पहुंचकर विधायक मा.संजीव अग्रवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मा. रश्मि पटेल भगवान का अभिषेक किया । शोभायात्रा का श्री गणेश जिला पंचायत अध्यक्ष मा. रश्मि पटेल व विधायक मा. संजीव अग्रवाल और सभासद छंगामल मौर्य एवं सभासद अजय रत्नाकर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। शोभा यात्रा के दुर्गा मंदिर से आगे बढ़ने पर पूर्व मंत्री माननीय संतोष गंगवार ने श्री कृष्ण का अभिषेक किया और उनकी आरती उतारी और उनके रथ को हांका । शोभा यात्रा के मौर्य मंदिर पहुंचने पर महापौर डॉ. उमेश गौतम एवं उपसभापति नगर निगम मा. सर्वेश रस्तोगी ब विशाल मेहरोत्रा ने भगवान श्री कृष्ण की आरती की और सिंधु नगर के गेट तक भगवान श्री कृष्ण के रथ को हांका व आगे बढ़ाया।
बालजति वाल्मीकि बस्ती में भाजपा के प्रांतीय नेता उमेश कठेरिया व महेश कठेरिया के नेतृत्व में शोभायात्रा का स्वागत किया गया और सभी समिति के पदाधिकारी को अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया गया ।
शोभा यात्रा का बालजति चौराहे पर वरिष्ठ जन कल्याण समिति के कार्यालय पर सचिव अनिल सक्सेना की नेतृत्व में स्वागत किया गया । इस अवसर पर सर्वश्री राजकुमार वैश्य, योगेश सक्सेना ,प्रदीप सिंह, अमूल गुप्ता, कमल बेदी एवं अजय सक्सेना आज उपस्थित थे।
नवादा शेखान में मालियों से पहले सभा खिदमत कमेटी द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया और झांकियां पर फूल बरसाए गए इस अवसर पर सर्व श्री मोईन खान ,शराफत मियां, परवेज आलम, अफरोज ,इमरान हुसैन एवं मोहम्मद नदीम आदि उपस्थित थे।
शोभा यात्रा में सबसे आगे तीन अखाड़े एवं ग्वाल वालों की टोलियां करतब करते हुए चल रही थी उसके बाद भगवान श्री कृष्ण का मुख सिंहासन उसके बाद भजन मंडली तत्पश्चात श्री गणेश भगवान की झांकी उसके बाद भोलेनाथ की झांकी उसके बाद शिव परिवार व खाटू श्याम की झांकी उसके बाद राम दरबार की झांकी बजरंगबली की झांकी, राधा कृष्ण एवं भारत माता की झांकी आदि की दर्जनों झांकियां शोभा यात्रा की भव्यता को बढ़ा रही थीं।
शोभा यात्रा का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता कर रहे थे और भगवान श्री कृष्ण के मुख्य सिंहासन की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष दिनेश दददा एड. एवं श्याम मनोहर गुप्ता ने संभाल रखी थी । शोभायात्रा की पूरी जिम्मेदारी और नियंत्रण समिति के महामंत्री सोमपाल प्रजापति, शोभायात्रा संयोजक राजीव निर्भय, सुरेश दिवाकर, राजेश मौर्य बबलू, राहुल कुमार एवं राजीव गुप्ता उठाए हुए थे । शोभा यात्रा का सहयोग मुख्य रूप से सभासद चंद्रपाल राठौर, रामेंद्र प्रसाद गुप्ता, उदय प्रकाश गुप्ता, सुशील गुप्ता, रामावतार वर्मा, महेश कठेरिया, रामबाबू गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, डॉ विनोद यजुर्वेदी, पन्नीलाल मौर्य, भूपेंद्र कनौजिया नरेश चंद गुप्ता, विपिन गुप्ता आशीष कुमार सक्सेना, मुकुल प्रजापति, राजकुमार गुप्ता, सुरेंद्र कठेरिया, शेर बहादुर गुप्ता, अमूल गुप्ता ,विक्की मौर्य, संजय गुप्ता के कंधों पर था, जिन्होंने बारिश में भीगते हुए शोभा यात्रा को संपन्न कराया।
शोभायात्रा में प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों व सिविल डिफेंस के साथ-साथ पी ए सी एवं आर ए एफ के जवान भी सहयोग कर रहे थे।
दिनेश दददा एडवोकेट
उपाध्यक्ष व प्रवक्ता
चंद्रनगर धार्मिक, समिति पुराना, शहर बरेली ।

06/09/2023
05/09/2023

भारतीय जनता पार्टी बृज क्षेत्र के महानगर अलीगढ, शाहजहांपुर एवं बरेली महानगर के पार्षदों का प्रशिक्षण वर्ग स्पर्श रिसोर्ट में आयोजित हुआ। उ0 प्र0 के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का स्वागत क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री दुर्विजय सिंह शाक्य जी ने बुके देकर एवं शॉल पहनाकर किया। समापन सत्र में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नगर निगम क्षेत्र में पार्षदों की क्या भूमिका, उददेश्य एवं कार्य प्रणाली के बारे में विसतार से जानकारी दी। वार्ड के क्षेत्र के बारे में भी विकास कार्यो को लेकर विस्तार से उन्हें जानकारी दी। उन्होने कहा कि पहले पार्षद ही महापौर का चुनाव करते थे, अब पार्षदों के साथ-साथ महापौर का भी चुनाव जनता द्वारा किया जाता है। उन्हे अपने पार्षदो को अपने वार्डो की पेयजल व्यवस्था, गली का निमार्ण कूडा प्रबंधन, पार्को की व्यवस्था और उनके सौंदर्यीकरण की व्यवस्था सही रूप में होनी चाहिए। अपने क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था को व्यवस्थित ढंग से करना चाहिए। नगर निगम को एक मॉडल के रूप में विकसित करना है। पार्षद एक ऐसी कडी है, उनका जनता से सीधा संवाद होता है। 2024 के चुनाव में आप सबकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। एक एक गली में जाकर संपर्क करना होगा। केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ को जनता के बीच में जाकर उन्हें बताना होगा। इससे पूर्व सत्र में भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री राम प्रताप सिंह चौहान ने केन्द्र सरकार की गरीब एवं नगरीय कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से सभी को लाभ मिला है केन्द्र सरकार द्वारा 220 करोड से अधिक कोविड वैक्सीन डोज दिये गये, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोले गये, आयुष्मान कार्ड, मिशन इन्द्र धनुष द्वारा 565 करोड से अधिक माताओ एवं बच्चों को टीक लगाये गये। महिलाओ को 27 करोड से अधिक मुद्रा लोन द्वारा रोजगार परक बनाया गया। समापन सत्र में मा0 श्री दुर्विजय सिंह शाक्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष बृज क्षेत्र ने कहा कि सभी का आभार व्यक्त किया। इस प्रशिक्षण वर्ग के निमित्त भाजपा के निम्न वरिष्ठ नेताओं ने भाग लियाः- कुंवर महाराज सिंह विधान परिषद सदस्य, राम प्रताप सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री भाजपा, रवि रस्तोगी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, हेमंत शर्मा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बृज क्षेत्र, अशोक भारती क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बृज क्षेत्र, अनीता जैन क्षेत्रीय मंत्री, मनीश गौतम क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा, राकेश मिश्रा भाजपा महामंत्री, रजनीश पांडे क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य, श्रीमती अर्चना वर्मा महापौर अलीगढ, डॉ0 उमेश गौतम महापौर बरेली, डॉ0 के. एम. अरोडा महानगर अध्यक्ष बरेली महानगर, अरूण गुप्ता महानगर अध्यक्ष शाहजहांपुर, विवेक सारस्वत महानगर अध्यक्ष, अलीगढ़, डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा विधायक बिथरी, प्रो श्याम बिहारी विधायक फरीदपुर, संजीव अग्रवाल कैन्ट विधायक, विष्णु शर्मा महानगर उपाध्यक्ष/कार्यक्रम संयोजक, विष्णु अग्रवाल, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, देवेन्द्र जोशी , प्रदीप अग्रवाल , प्रवेश वर्मा , डॉ0 तृप्ति गुप्ता, अधीर सक्सेना ,प्रभुदयाल लोधी , प्रतेश पाण्डेय , अमरीश कठेरिया, सूर्यकांत मौर्य,रेखा श्रीवास्तव , अजय प्रताप सिंह, राजीव गुप्ता बरेली महानगर पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष,पाषर्दगण, आदि उपस्थित रहे।

03/09/2023

टीटीएस रजाकारों व नगर निगम अधिकारियों ने उर्सस्थल का दौरा कर तैयारिया लिया जायज़ा
सज्जादानशीन ने लंगर कमेटियों से ज्यादा से ज्यादा लंगर लगाने की अपील
बरेली,उर्से रज़वी जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है वैसे-वैसे तैयारियां ज़ोर पकड़ रही है। ज़िला इंतेज़ामिया(प्रशासन) व दरगाह इंतेज़ामिया ने उर्स को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपने-अपने स्तर से तैयारिया शुरू कर दी है। दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मिया) को विश्वभर से बड़ी संख्या में उलेमा व अकीदतमंदो के बरेली उर्स में पहुंचने की इत्तेला मिल रही है। दरगाह प्रमुख के निर्देश पर टीटीएस रजाकारों ने उर्स स्थल इस्लामिया मैदान समेत आसपास के स्कूलों का दौरा कर मुफ्ती सलीम नूरी,परवेज़ नूरी,शाहिद नूरी,अजमल नूरी,नासिर कुरैशी,औररंगजेब नूरी,ताहिर अल्वी,मंजूर रज़ा,मुजाहिद रज़ा,सुहैल रज़ा,आदिल रज़ा,अरबाज रज़ा, कशिफ सुब्हानी,अनस रज़ा आदि ने व्यवस्था देखी। उससे पहले आज नगर निगम से अपर नगर आयुक्त व नगर स्वास्थ्य अधिकारी आदि ने भी दौरा किया। वही दूसरी तरफ ज़िलाअधिकारी श्री शिवाकांत द्विवेदी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री घुले सुशील चंद्रभान समेत प्रशानिक अमले ने कल रात इस्लामिया मैदान से दरगाह आला हज़रत तक मार्गो का निरीक्षण व्यवस्था परखी।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने शहर के मदरसों,मुसाफिरखानो व शादीहाल वालो से जायरीन को अपने यहां ठहराने समेत जिले भर की सभी लंगर कमेटियों से ज्यादा से ज्यादा लंगर लगाने की अपील की ताकि बाहर से आने वाले अकीदतमंदो को आसानी से लंगर मुहैया हो सके। मुफ्ती सलीम नूरी ने बताया विदेशों से मेहमान हवाई मार्ग के अलावा नेपाल से 15 बसों का काफिला उर्स में शिरकत की सूचना मिल रही है।
BareillyTv

02/09/2023

रोबोटिक्स लैब्स का उद्घाटन कर इसरो के वैज्ञानिक ने छात्रों को किया प्रेरित
बरेली। माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में मोटीवेशनल टॉक का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक़्ता डॉ विवेक कुमार सिंह रहे जो कि इसरो में वैज्ञानिक हैं। उन्होंने सर्वप्रथम स्कूल की नव निर्मित रोबोटिक्स लैब का उद्घाटन किया। विद्यार्थियों द्वारा के विभिन्न मॉडलों को देखा और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसके पश्चात उन्होंने सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए रोबोटिक्स विज्ञान के विषय में अभूतपूर्व जानकारी प्रदान की। उन्होंने अपने अनुभवों को सभी बच्चों के साथ साँझा किया। उन्होंने कहा कि मैंने भी यूपी बोर्ड के विद्यालय से पढ़ाई की है। इसके बाद भी अपने सपनों को पूरा किया। इसरो में सभी के लिए अपार संभावनाएं हैं। इसरो ने हमेशा मानव जाति के कल्याण के लिए अपने मिशन संचालित किए हैं। कभी भी किसी छात्र को संसाधनों की कमी के लिए परेशान नहीं होना चाहिए। यदि इसरो साइकिल से शुरू होकर चांद तक पहुंच सकता है तो हम और आप क्यों नहीं पहुंच सकते हैं। संसाधनों की कमी हमें हमेशा और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। अपनी गलतियों में सुधार करके हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने मिशन आदित्य के बारे में भी जानकारी दी। जेडी राकेश कुमार ने कहा कि सपने खुली आंखों से देखना चाहिए और उन्हें पूरा करने में जुट जाना चाहिए। स्कूल प्रबंधक डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल ने डॉ विवेक कुमार सिंह का आभार जताया और कहा कि आगे भी इस तरीके के मोटिवेशनल टॉक आयोजित करते रहेंगे, ताकि छात्रों को प्रेरित किया जा सके। सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए यह बहुत ही प्रेरणादायी सत्र रहा। आज के इस मोटीवेशनल टॉक में लगभग 20 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या डा प्रियंका सरकार, उप प्रधानाचार्या फराह दिबा हक़ आदि मौजूद रहे।

31/08/2023

उर्स-ए-रज़वी की तैयारियों पर आरएसी ने की बैठक

ख़ास ख़ास ----- वॉलन्टीयर्स को सौंपी गई उर्स के तीनों दिन की ज़िम्मेदारियां आरएसी पदाधिकारी वा कार्यकर्ता जायरीन कि खिदमत के लिए रहेंगे मुस्तैद जनसुविधाएं दुरुस्त कराने को ज्ञापन देंगी आरएसी की टीमें बरेली।

ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) ने तीन रोज़ा उर्स-ए-आला हजरत व उर्स-ए-अमीन- ए-शरीअत की तैयारियों से संबंधित बड़ी बैठक आयोजित की। नबीरा-ए-आला हजरत व आरएसी के नायब सदर मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी की सपरस्ती में आयोजित इस बैठक में जायरीन की ख़िदमत और उर्स की व्यवस्था के लिए वॉलन्टीयर्स की टीमें तैयार की गई। जनसुविधा से जुड़े सभी विभागों को ज्ञापन देकर तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगी

बैठक की शुरुआत कलाम-ए-पाक की तिलावत से हुई। नायब सदर मौलाना अदनान रजा कादरी ने कहा कि आला अफसर देखें कि उर्स-ए-रजवी के लिए किन तैयारियों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अफसरों को अभी से देखना चाहिए कि बिजली, पानी, सुरक्षा, ट्रैफिक, पार्किंग, अस्थायी शौचालय, रेलवे टिकट खिड़कियों जैसी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं या नहीं हैं। इस काम में आरएसी के वॉलन्टीयर्स भी भरपूर सहयोग करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि आरएसी की टीमें तमाम जनसुविधाओं से संबंधित विभागों को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द सबकुछ दुरुस्त कराएं। नबीरा-ए-आला हज़रत ने कहा कि उसे-ए-रज़वी में दुनिया भर से अकीदतमंद बरेली शरीफ आएंगे। उनकी अकीदत और मुहब्बत का हक अदा करने के लिए जरूरी है कि उनकी खिदमत मैं कोई कसर न रखी जाए। चाहे उनके आने-जाने की सहूलत हो या खाने-पीने और ठहरने का इंतजाम, सभी बातों का आरएसी बॉलन्टीयर्स को ध्यान रखना है। उनकी सुरक्षा का भी ख़ास ख्याल रखना है ताकि कोई भी शरारती तत्व गड़बड़ी न कर सके। मौलाना अदनान रजा कादरी नायब सदर ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी आरएसी दरगाह आला हजरत बरेली शरीफ यू पी |

27/08/2023

प्रेम नगर स्थित सीआई पार्क से अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित साइकिल रैली को मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह द्वारा किया गया रवाना रैली सी आई पार्क से शुरू होकर मूर्ति नर्सिंग होम, स्टेडियम रोड, राजेंद्र नगर, धर्म कांटा, मूर्ति नर्सिंग होम, उत्सव बारात घर होते हुए मारवाड़ी गंज पर समाप्त हुई शाखा अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि इस तीसरे आयोजन को पूरे भारतवर्ष में 4500 से अधिक शाखाओं द्वारा स्पोर्ट्स डे के अवसर पर आयोजित किया गया ।

26/08/2023

बरेली
टोल प्लाजा के 5 किलोमीटर के दायरे के गावों के किसानों का टोल फ्री किया जाना चाहिये।जिसको लेकर किसान एकता संघ ने दामोदर स्वरुप पार्क में जोरदार धरना प्रदर्शन किया।धरने को संबोधित करते हुए किसान नेता डॉ रवि नागर ने कहा कि आज पीलीभीत रोड पर भी नया टोल प्लाजा शुरू हो गया है। जिसके द्वारा टोल प्लाजा के नजदीकी गावों से भी टैक्स वसूला जायेगा।जबकि गाँव वंहा पर सदियों से बसे हुए हैं और टोल अब बने हैं।गाँव के किसानों को अपने दैनिक कार्यों के लिये रोजाना पड़ोसी गाँवो में सुख दुःख में ,या अपने खेती क्यारी के लिये टोल को पार करके जाना होता है।इस लिये टोल प्लाजा के 5 किलोमीटर दायरे के गावों के किसानों को टोल टैक्स फ्री किया जाना चाहिये। किसान नेता ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुऐ कहा कि प्रशासन किसानों की इस जायज मांग को गंभीरता से नहीं ले रहा है। प्रशासन को चाहिये कि आज शुरुर हुए टोल पर यह सुविधा तत्काल लागू करनी चाहिये। अगर प्रशासन किसान हित में यह निर्णय नहीं लेता है तो किसान एकता संघ शीघ्र ही आज शुरू हुऐ टोल के नजदीकी गाँवों में पद यात्रा और पंचायतें कर किसानों को एक जुट करके टोलों के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष युवा राजेश शर्मा ने कहा कि किसान छुट्टा पशुओं से बेहद दुःखी है। सरकार को छुट्टा पशुओं की व्यवस्था शीघ्र से शीघ्र करनी चाहिए। प्रदेश संगठन मंत्री जगपाल यादव ने कहा कि गाँवों में विद्युत आपूर्ति पर्याप्त न होने से धान की फसलों को पर्याप्त पानी न मिलने से फसल बर्बाद हो रही हैं।
धरने के पश्चात्य सैंकड़ों की संख्या में किसान सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुऐ कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां एडीएम नन्हे राम को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से
प्रदेश अध्यक्ष युवा राजेश शर्मा,प्रदेश संगठन मंत्री जगपाल सिंह यादव,मंडल अध्यक्ष श्रीपाल नेताजी,मंडल अध्यक्ष युवा जयसिंह यादव,जिला अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा,जिला महासचिव अवधेश गुर्जर,महानगर अध्यक्ष दीपक पांडे,विशाल गोस्वामी,दीपा भारद्वाज, डॉ मनोज भाटी,डॉ अंशु भारती,अनिल यादव,गिरीश गोस्वामी,संजय पाठक, विवेक कुमार, राहुल गुर्जर,घनश्याम गुर्जर,पप्पू गुर्जर,खेतल गुर्जर,इरशाद अली, सुदेश यादव,प्रवीण पाठक,सुमित संखधार,आदि बड़ी संख्या में किसान एकता संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

23/08/2023

23/08/2023

सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय में चंद्रयान-3 की सफलता की खुशियां मनाते भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता

20/08/2023

आज मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में बरेली के सभी 80 वार्डों से कलश में एकत्रित की गई मिट्टी को लेकर कलश यात्रा निकाली गई व तपेश्वर नाथ मंदिर के समीप स्थित अमृत वाटिका में 80 वार्डों की मिट्टी से वृक्षारोपण किया गया।कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री संतोष गंगवार जी , वन एवं पर्यावरण मंत्री आदरणीय डॉ॰ अरुण कुमार जी,विधायक आदरणीय डॉ राघवेंद्र शर्मा जी , एमएलसी आदरणीय महाराज सिंह जी,ज़िलाधिकारी,नगर आयुक्त व सभी पार्षदों उपस्थित रहे |

15/08/2023

कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण करते हुए डीएम शिवाकांत द्विवेदी | स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान डी के इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रस्तुत किए देशभक्ति कार्यक्रम डीएम ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित|

08/08/2023

आजमगढ़ के प्रतिष्ठित चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज में बीते 31 जुलाई 2023 की घटना आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं जिसमें एक छात्रा के पास मोबाइल पकड़े जाने के उपरान्त उसके द्वारा स्कूल में आत्महत्या की गयी और इसके तदोपरान्त उस विद्यालय के प्रधानाचार्या और शिक्षक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। यह घटना बहुत ही दुखद है व हम सभी भगवान से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दे और अभिभावक को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
बरेली के समस्त निजी स्कूल प्रबन्धक, प्रधानाचार्य व शिक्षकगण आज़मगढ़ के उक्त स्कूल के प्रधानाचार्या व शिक्षक की गिरफ्तारी से क्षुब्ध व चिंतित हैं कि भविष्य में अगर हमारे साथ इस तरह की घटना हो जाए तो हमें भी बिना जाँच हुए गिरफ्तार होना पड़ेगा व कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। आप महोदय के माध्यम से हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से प्रार्थना करते हैं कि आजमगढ़ के उक्त स्कूल के प्रधानाचार्या व शिक्षक पर जाँच पूर्ण होने तक कार्यवाही न करें व रिहा करने की कृपा करें तथा हमें आश्वासन प्रदान करें कि भविष्य में हम पर भी बिना जाँच के कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी ।

08/08/2023

मिनी बाईपास स्थित किला नदी में एक व्यक्ति डूब गया। मौके पर मौजूद दो बच्चों ने निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। जानकारी मिलने पर मौके पर किला पुलिस पहुंची। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम करीब तीन घंटे तक युवक को तलाश करती रहीं, लेकिन वह नहीं मिल सका। अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू आपरेशन बंद करना पड़ा। बुधवार को युवक को दोबारा तलाश किया जाएगा।
मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे मिनी बाईपास स्थित किला नदी के पुल के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति डूबता दिखाई दिया। बच्चों के अनुसार उन्होंने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को जानकारी दी। इसी दौरान किसी ने किला पुलिस को सूचना मिल गई। मौके पर इंस्पेक्टर किला राजीव कुमार, एसआई प्रदीप कुमार, एसआई रोहित सिंह समेत पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस कर्मियों ने आसपास के गोताखोरों को तलाश किया। कई घंटे की मशक्कत के बाद भी गोताखोर नहीं मिले। तब एसडीआरएफ टीम को मदद के लिए बुलाया गया। लेकिन देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम भी युवक को तलाश नहीं कर सकी। उधर युवक कौन है कहां का है। पता नहीं लग सका है।

07/08/2023

बमभोले के जयकारों के साथ वापस आयी बानखाने की कावड़ यात्रा ।
बाबा अलखनाथ व त्रिवटी नाथ पर किया गया जलाभिषेक ।
अलखनाथ मंदिर पर परिजनों ने किया जोरदार स्वागत ।

बरेली
संवेदनशील इलाका थाना प्रेम नगर क्षेत्र का सुरखा बानखाना जहाँ से हजारों की संख्या में शिव भक्तों का जत्था कावड़ यात्रा के रूप में जल लेने के लिए कछला के लिए रवाना हुआ था जिसमें मेरठ के धड़कन डीजे ने लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा दी और उनके जोश का उत्साह बढ़ा दिया यात्रा सोमवार को जल लेकर वापस आयी जिसका जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया यह यात्रा पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच निकलवायी गई थी यात्रा पहले श्री अलखनाथ मन्दिर पहुँची जहाँ परिजनों ने जोरदार स्वागत किया। और कावड़ यात्रा के साथ ही अलखनाथ मन्दिर में जल चढ़ाने के बाद यात्रा किला से कुतुबखाना, आलमगिरी गंज, गंगापुर धर्मकांटे होते हुए श्री त्रिवटी नाथ मन्दिर पर जलाभिषेक किया उसके बाद भारत सेवा ट्रस्ट होते हुए अपने गंंतव्य पर समाप्त हुई। जिसमें शामिल शिव भक्तों द्वारा बम भोले के जयकारों के साथ उत्साह देखते ही बन रहा था ।

06/08/2023

आज ई-रिक्शा के लिए गलत तरीके से बनाए गए छह रूटों का विरोध में जनसेवा ई रिक्शा ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष मनजीत सिंह बिट्टू की अगुवाई में ई रिक्शा चालक बरेली के लोकप्रिय सांसद माननीय संतोष गंगवार जी के पास भारत सेवा ट्रस्ट पहुंचे उसके बाद उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ अरुण कुमार जी के पास पहुंचे जहां उनके बड़े भाई अनिल कुमार जी मिले अरुण कुमार जी विधानसभा सत्र के लिए लखनऊ गए हुए हैं दोनों ने ही सभी को पूर्ण आश्वासन दिया की गरीबों की रोजी रोटी नहीं छीन ली जाएगी बल्कि जो गलत रूट बनाए गए हैं उनको हटाया जाएगा और सभी गरीब ई रिक्शा वालों की पूरी मदद की जाएगी उनकी रोजी-रोटी किसी को भी नहीं छीनने दी जाएगी मनजीत सिंह बिट्टू ने सभी ई रिक्शावालो चालकों से कहा यातायात व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें सड़क पर जाम न लगने दें और उन्होंने मुद्दों की तरफ ध्यान दिलाते हुए कहा कि जब तक यह मनमाने गलत रूट हटा नहीं लिए जाते तब तक यह विरोध धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और मंगलवार को बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी माननीय संतोष गंगवार जी ने सीओ फर्स्ट एसपी ट्रैफिक दोनों से फोन पर कहा किसी भी हाल में गरीब लोगों के साथ अत्याचार नहीं होना चाहिए |

23/07/2023

जोगी नवादा में कावरियों के जत्थे पर दूसरे समुदाय के लोगों ने किया पथराव,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, मार्केट हुई बन्द, मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद कांवरियों को भारी सुरक्षा के साथ किया गया रवाना ।

23/07/2023

बरेली: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट 28 जुलाई को अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी प्रचार के लिए शनिवार को बरेली पहुंचे। यहां झुमका तिराहे पर फ़िल्म का प्रचार किया। "झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में" यह गाना एक बार फिर बरेली को मशहूर करने जा रहा है। बरेली में शनिवार शाम करीब 5 बजे बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणवीर सिंह दोनों झुमका तिराहे पर पहुंचे जहां इन्होंने रिलीज होने वाली मूवी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रचार के लिए पहुंचे झुमका तिराहा |

16/07/2023

सावन माह के दूसरे सोमवार को बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने को कांवर में कछला घाट से गंगाजल भरकर शहर पहुंचे कावड़ियों की राह के
रोड़े पुलिस द्वारा जेसीबी की मदद से हटवाए गए

16/07/2023

*बाबा महाकाल पालकी सेवा समिति* बरेली। बाबा महाकाल की पालकी यात्रा सेठ गिरधारी लाल मंदिर श्यामगंज से निकाली गयी।

बाबा महाकाल पालकी सेवा समिति के अनुराग अग्रवाल ने बताया पंडित भगवत शास्त्री मुकेश पांडे द्वारा पूजा अर्चना करवाने व नंदी गणों के भस्म यज्ञोपवीत धारण करने के उपरांत नंदी गण के साथ बाबा महाकाल पालकी में बैठकर भक्तों को दर्शन देने निकले।
बाबा महाकाल का स्वागत सर्व समाज के शिव भक्तों ने शहर में पंडाल लगाकर मिठाई व प्रसाद बांट कर व पुष्पों की वर्षा कर के किया।
पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना कैंट विधायक संजीव अग्रवाल एवं मेयर डॉ उमेश गौतम ने शहर के प्रमुख स्थानों पर यात्रा का स्वागत व बाबा महाकाल की आरती कर सभी नगर वासियों के लिए सुख शांति के लिए प्रार्थना की।
समिति के बृजवासी लाल अग्रवाल ने बताया आरडी दयाल सरस्वती शिशु मंदिर एवं शांति अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों (दुर्गा वाहिनी एवं घोष वाहिनी) ने प्रस्तुति कर शिव भक्तों का मन मोह लिया।
कीर्तन मंडल में महिलाओं ने भजन गायन व बच्चों ने नृत्य का आनंद लिया।
मीडिया प्रभारी प्रमोद रघुवंशी ने जानकारी दी की पालकी में शाहजहांपुर, पीलीभीत, बिल्सी, बदायूँ व फरीदपुर से भी नंदी गण सम्मिलित हुऐ। शिव रूद्र नासिक ढोल बैंड ने अपनी धुन पर यात्रा मार्ग के सभी भक्तों को आनंदित किया।
पालकी पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से निकाली गई। यात्रा मार्ग श्यामगंज, साहू गोपीनाथ, मठकी चौकी, शिवाजी मार्ग, बांसमंडी, शिकलापुर, रोडवेज, पटेल चौक, चौकी चौराहा, संजय कम्युनिटी हॉल, बरेली कॉलेज, कालीबाड़ी आदि से होकर श्यामगंज में सेठ गिरधारी लाल मंदिर पर आरती के उपरांत पालकी यात्रा का समापन हुआ।
समिति के सदस्य गणों में नीरू भारद्वाज, प्रसून सिंह, पंकज दत्त, पवन अरोड़ा, विष्णु अग्रवाल, नवीन गोयल, राजकिशोर कश्यप आदि ने देर रात तक आए हुए सभी शिव भक्तों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया।

15/07/2023

दस्तावेज लेखक एसोसिएशन के बदायूं में हुए कार्यक्रम के दौरान वेद प्रकाश सक्सेना को र्निविरोध प्रदेश अध्यक्ष पद पर र्निर्वाचित किये जाने पर बरेली में आयोजित किया गया स्वागत कार्यक्रम


13/07/2023

बनखंडी नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए हजारों की तादाद में कछला घाट से कांवड में गंंगा जल भरने के लिए रवाना हुए कांवरिये ।

आप के यहाँ क्या रेट है?
04/07/2023

आप के यहाँ क्या रेट है?

04/07/2023

बरेली से बाबा बर्फ़ानी के दर्शन को अमरनाथ पहुंचा शिव भक्तों का दल. बाबा अमरनाथ दरबार से विवेक मिश्रा और सक्षम शर्मा की प्रस्तुति

27/06/2023

भारतीय संस्कृति के जनजागरण को 15 सदस्यीय पत्रकारों का जत्था अमरनाथ यात्रा पर रवाना
बरेली। भारतीय संस्कृति के जनजागरण, विश्व शान्ति के कल्याण और सद्भावना के उद्देश्य से 15 सदस्यीय पत्रकारों का एक जत्था लगातार सातवीं बार आज मंगलवार को रोडवेज बरेली से रवाना हुआ। जत्था पुत्तन सक्सेना एवम निर्भय सक्सेना के नेतृत्व में रवाना हुआ। मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, यू पी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा बरेली के अध्यक्ष पवन सक्सेना, बीरेंद्र अटल , धर्मेंद्र सिंह बंटी, महेश पटेल, शंकर लाल, सुरेश रोचानी, शमी खान, राजेश सक्सेना, ललित कुमार, विजय सिंह गुरुवचन अजय राज शर्मा, एस के पांडे ने सभी जाने वाले लोगों को हार, पटका पहनाकर उनकी यात्रा की मंगल कामना की और उनका उत्साहवर्धन किया। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले सदस्यों में सर्वश्री निर्भय सक्सेना, पुत्तन सक्सेना, अशोक शर्मा, अशोक शर्मा लोटा, शुभम ठाकुर, विवेक मिश्रा, उमेश शर्मा, गोविंद किशोर मिश्रा, मुकेश राजपूत, अर्जुन पटेल, कृष्ण प्रजापति, मोनिश कुमार, सक्षम शर्मा, निखिल कुमार, प्रेम पाल हैं।

12/06/2023

नाॅवल्टी चौराहा स्थित एक मार्केट में लगी आग से हुआ लाखों का नुकसान|

11/06/2023

“भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित रक्तदान महोत्सव में रक्तदान के लिए उमड़े लोग”

रविवार दिनांक 11/06/2023, को भारत विकास परिषद के तत्वाधान में पांचाल नगरी शाखा ने IMA बरेली में “भारत विकास परिषद रक्तदान शिविर” का आयोजन किया जिसमें परिषद ने 70 unit रक्तदान किया

परिषद के इस बृहद् सेवा कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव संपर्क श्री नवनीत अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा भारत विकास परिषद रुहेलखंड पूर्व प्रांत के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की

भारत विकास परिषद के बरेली जिला संयोजक संजय नेगी ने बताया कि परिषद एक सेवा एवं संस्कार-उन्मुख अराजनैतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है। 1963 में स्थापित यह मानव-जीवन के सभी क्षेत्रों जैसे कि संस्कृति, समाज, शिक्षा, नीति, अध्यात्म, राष्ट्रप्रेम आदि में भारत के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है। इसका लक्ष्यवाक्य है – “स्वस्थ, समर्थ, संस्कृत भारत”
आज के कार्यक्रम में रुहेलखंड पूर्व प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष श्री संजीव जोली, प्रांतीय महासचिव श्री राहुल यदुवंशी, प्रांतीय वित्त-सचिव हिमांशु छबड़ा, प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती ज्योति खुराना, प्रांतीय संगठन मंत्री श्री पंकज शर्मा, प्रांतीय संयोजक रक्तदान श्री विपिन कुमार समेत पांचाल नगरी शाखा, नाथ नगरी शाखा तथा बांस बरेली महिला शाखा के सदस्यों ने भी रक्तदान किया
आज के कार्यक्रम की एक प्रमुख विशेषता यह रही की आर्य समाज अनाथालय बरेली के युवाओं अंजलि, शीलू, मोहिनी, सुष्मिता, अरविंद कुमार इत्यादि ने भी रक्तदान शिविर में भाग लिया ।

Address

Bareilly

Telephone

+917599987659

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BareillyTv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BareillyTv:

Share



You may also like