Vaibhav shukla

Vaibhav shukla बरेली सच्ची खबर, सशक्त सोच Vaibhav shukla के साथ |

आंवला से सपा प्रत्यासी नीरज मौर्या जीते, धर्मेंद्र कश्यप को दी मात
04/06/2024

आंवला से सपा प्रत्यासी नीरज मौर्या जीते, धर्मेंद्र कश्यप को दी मात

04/06/2024

ब्रेकिंग न्यूज़....

बरेली मंडल की पाँचों लोकसभा सीट की ताज़ा स्थिति (05:02 PM)

*बरेली*
छत्रपाल सिंह गंगवार भाजपा 494483 (+ 34240)
प्रवीन सिंह ऐरन सपा 460243

*आँवला*
नीरज मौर्या सपा 468329 (+ 12918)
धर्मेंद्र कश्यप भाजपा 455411
सय्यद आबिद अली बसपा 90516

*बदायूँ*
आदित्य यादव सपा 322981 (+ 2930)
दुर्विजय सिंह शाक्य भाजपा 320051
मुस्लिम खां बसपा 68686

*पीलीभीत*
जितिन प्रसाद भाजपा 579532 (+ 169791)
भगवत सरन गंगवार सपा 409741
अनीस अहमद बसपा 84765

*शाहजहाँपुर*
अरुण कुमार सागर भाजपा 370681 (+ 32275)
ज्योत्सना कश्यप सपा 338406
दोदराम बसपा 46854

04/06/2024

भाजपा की आंवला सीट खतरे में, बदायूं में भी सपा से पिछड़ी

जय हो बाबा नीब करौरीश्री कैंची धाम बाबा नीब करौरी के दर्शन प्राप्त हुए
09/04/2024

जय हो बाबा नीब करौरी

श्री कैंची धाम बाबा नीब करौरी के दर्शन प्राप्त हुए

21/03/2024



◀️बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या का मामला

◀️आरोपी साजिद का भाई जावेद बरेली से गिरफ्तार

◀️घटना के बाद मोबाइल बंद कर दिल्ली भाग गया था जावेद

◀️दिल्ली से आकर बरेली में सरेंडर करने की फिराक में था जावेद

◀️सेटेलाइट बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

◀️बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस के किया हवाले

◀️जावेद का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


JMD News
Vaibhav Shukla

https://fb.watch/qXEPL-7oDb/?mibextid=Nif5oz

*जन जन के आराध्य प्रभु श्रीराम के नव्य एवं भव्य मंदिर मे पदार्पण की सभी को हार्दिक बधाई*🙏🚩
22/01/2024

*जन जन के आराध्य प्रभु श्रीराम के नव्य एवं भव्य मंदिर मे पदार्पण की सभी को हार्दिक बधाई*🙏🚩

प्यारे भतीजे को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएंबाबा महाकाल की कृपा हमेशा तुम पर बनी रहे🙏🙏
18/10/2023

प्यारे भतीजे को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं
बाबा महाकाल की कृपा हमेशा तुम पर बनी रहे🙏🙏

झंडे पर चाँद होना एक बात हैंलेकिन चाँद पर झंडा होना ख़ास बात हैं🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳हर भारतीय को चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए ब...
23/08/2023

झंडे पर चाँद होना एक बात हैं
लेकिन चाँद पर झंडा होना ख़ास बात हैं
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

हर भारतीय को चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाए..

वन्दे मातरम...









11/08/2023

अमरोहा : बेटी को पढ़ाने के लिए मां सड़कों पर चला रही ई रिक्शा।
आपको बता दें यह मामला कहीं बाहर का नहीं बल्कि अमरोहा का है जहां पर एक मां अपने बच्चों को पेट पर बांधकर ई-रिक्शा चला रही है लोगों का तो यहां तक कहना है की मां तुझे सलाम इस तरीके कहावत भी सामने आ रही है दरअसल हम आपको बता दें अमरोहा की सड़कों पर ब्याज पर पैसे लेकर एक मां ने अपनी बेटी को पढ़ाने का सपना देखा और उसे अच्छा अधिकारी बनाने की अभी से जद्दोजहद में जुट गई नशेड़ी पति की पिटाई से दुखी हो कर छोड़ी ससुराल तानों की वजह से मायका भी छूटा अमरोहा को नया ठिकाना बना कर अब रिक्शा चला रही जिंदगी का पहिया अमरोहा में नारी सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रही मूल रूप से मुरादाबाद के थाना भोजपुर की गांव श्यामपुर की रहने वाली पूजा की शादी 2016 में हुई थी दुर्भाग्य से उसे नसेड़ी पति मिल गया उसने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही पति ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी फिर बेटी ख्वाहिश ने जन्म लिया इसके बाद ससुराल में मारपीट का सिलसिला थमा नहीं बल्कि बढ़ता गया कई साल तक पति व ससुरालियों की प्रताड़ना झेलने के बाद वह बेटी को लेकर मायका पहुंच गई कुछ समय मायके में रुकी तो वहां लोग तरह-तरह के ताने सुनाने लगे फिर मायके से भी दूर अपना नया ठिकाना अमरोहा बनाया और अब 3 साल की बेटी को लेकर यहां पहुंच गई कोई उसके चरित्र पर सवाल ना उठा इसलिए उसने नारी सशक्तिकरण की मिसाल पेश करते हुए ई रिक्शा चलाकर पेट भरने का निर्णय लिया ब्याज पर कर्ज लेकर 30 हज़ार में खरीदी पुरानी रिक्शा बेटी को गले से लगाकर ई-रिक्शा से कर रही है महिला गुजर-बसर।

31/07/2023

कल दिनांक 30 जुलाई को जिले के जोगी नवादा इलाके में कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस ने किया लाठी चार्ज और भी किया जब्त।

#कावड़ #यात्रा #बरेली #लाठीचार्ज

24/07/2023

सावन के तीसरे सोमवार को हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

बरेली में सावन के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली त्रिवटीनाथ मंदिर में हजारो की संख्या में भक्तो का ताता लगा हुआ है लगातार भक्त आने का सिलसिला शुरू है सैकड़ो भक्तों बाबा त्रिवटीनाथ का जलाभिषेक कर चुके है बाकि श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार कर रहे है

कहा जाता है एक चरवाहा दोपहर के वक्त वहां आराम करते हुए सो गया, जिसको भगवान भोले शंकर ने सपना दिया कि यहां तीन वट वृक्ष के बीच में उनका शिवलिंग है। चरवाहा उठा तो उसने वहां पर खोदाई कराई जहां शिवलिंग दिखा। इसके बाद आसपास के लोग वहां पर जलाभिषेक करने लगे

मंदिर में लोगों की विशेष आस्था जुड़ी हुई है जिसके चलते दिनभर भक्तों ने बाबा त्रिवटीनाथ में जलाभिषेक किया ऐसा ही नजारा बरेली के साथो नाथ मंदिरों में देखने को मिल

#सावन #बरेली #त्रिवटीनाथ

23/07/2023

Bareilly Breaking....

कांवड़ यात्रा पर दूसरे समुदाय ने किया पथराव, सूचना पर कई थानों के फ़ोर्स मौके पर, कावरियों को समझाने का कर रहे प्रयास, इलाके में भारी तनाव, मौके पर हो रहा है जमकर हंगामा,बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा की घटना

23/07/2023

बरेली झुमका तिराहे पर पहुँचे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के फिल्म के प्रचार के लिए बरेली पहुंचे झुमका तिराहे पर किया फ़िल्म का प्रचार।

Vaibhav shukla

Address

Bareilly
243001

Telephone

+919627967648

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vaibhav shukla posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vaibhav shukla:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Bareilly

Show All