अमरोहा : बेटी को पढ़ाने के लिए मां सड़कों पर चला रही ई रिक्शा।
.
.
.
.
आपको बता दें यह मामला कहीं बाहर का नहीं बल्कि अमरोहा का है जहां पर एक मां अपने बच्चों को पेट पर बांधकर ई-रिक्शा चला रही है लोगों का तो यहां तक कहना है की मां तुझे सलाम इस तरीके कहावत भी सामने आ रही है दरअसल हम आपको बता दें अमरोहा की सड़कों पर ब्याज पर पैसे लेकर एक मां ने अपनी बेटी को पढ़ाने का सपना देखा और उसे अच्छा अधिकारी बनाने की अभी से जद्दोजहद में जुट गई नशेड़ी पति की पिटाई से दुखी हो कर छोड़ी ससुराल तानों की वजह से मायका भी छूटा अमरोहा को नया ठिकाना बना कर अब रिक्शा चला रही जिंदगी का पहिया अमरोहा में नारी सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रही मूल रूप से मुरादाबाद के थाना भोजपुर की गांव श्यामपुर की रहने वाली पूजा की शादी 2016 में हुई थी दुर्भाग्य से उसे नसेड़ी पति मिल गया उसने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही पत
कल दिनांक 30 जुलाई को #bareilly जिले के जोगी नवादा इलाके में कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस ने किया लाठी चार्ज और #DJ भी किया जब्त।
.
.
.
#BAREILLYNEWS #hindu #कावड़ #यात्रा #बरेली #लाठीचार्ज
सावन के तीसरे सोमवार को हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक
बरेली में सावन के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली त्रिवटीनाथ मंदिर में हजारो की संख्या में भक्तो का ताता लगा हुआ है लगातार भक्त आने का सिलसिला शुरू है सैकड़ो भक्तों बाबा त्रिवटीनाथ का जलाभिषेक कर चुके है बाकि श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार कर रहे है
कहा जाता है एक चरवाहा दोपहर के वक्त वहां आराम करते हुए सो गया, जिसको भगवान भोले शंकर ने सपना दिया कि यहां तीन वट वृक्ष के बीच में उनका शिवलिंग है। चरवाहा उठा तो उसने वहां पर खोदाई कराई जहां शिवलिंग दिखा। इसके बाद आसपास के लोग वहां पर जलाभिषेक करने लगे
मंदिर में लोगों की विशेष आस्था जुड़ी हुई है जिसके चलते दिनभर भक्तों ने बाबा त्रिवटीनाथ में जलाभिषेक किया ऐसा ही नजारा बरेली के साथो नाथ मंदिरों में देखने को मिल
#स
Bareilly Breaking....
कांवड़ यात्रा पर दूसरे समुदाय ने किया पथराव, सूचना पर कई थानों के फ़ोर्स मौके पर, कावरियों को समझाने का कर रहे प्रयास, इलाके में भारी तनाव, मौके पर हो रहा है जमकर हंगामा,बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा की घटना
बरेली झुमका तिराहे पर पहुँचे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के फिल्म के प्रचार के लिए बरेली पहुंचे झुमका तिराहे पर किया फ़िल्म का प्रचार।
Vaibhav shukla
#RockyAurRaniKiiPremKahaani #RanveerSingh #aliabhatt #bareilly #jhumacity