बरेली: हरूनगला वार्ड 17 के तीन सरकारी विद्यालयों में नहीं हुआ ध्वगजारोहण, पार्षद भड़के, जानिए क्याऔ कहा...
न्यूीज टुडे नेटवर्क। जिले भर में आज रविवार को आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर विभिन्नड कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरकारी गैर सरकारी संस्थायनों में निर्धारित समय पर ध्वगजारोहण किया गया। इसके इतर स्वीतंत्रता दिवस के मौके पर हरूनगला प्राथमिक विद्यालय प्रथम व पूर्व माध्यामिक विद्यालय द्वितीयी में ध्व।जारोहण नहीं किया गया। हरूनगला के क्षेत्रीय पार्षद ने इस पर आपत्ति उठाते हुए वीडियो बनाकर सार्वजनिक किया है। हरूनगला वार्ड 17 के क्षेत्रीय पार्षद नरेश शर्मा बंटी ने स्व तंत्रता दिवस के मौके पर इन सरकारी विद्यालयों में ध्व्जारोहण ना किए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पार्षद बंटी ने बताया कि सुबह 11 बजे उन्हों ने इन विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस द
नागपंचमी और श्रवण मास के मौके पर पूजन रुद्राभिषेक