MULTANI TODAY

MULTANI TODAY MULTANI TODAY Hindi Newspaper - Information
RNI- UPHIN/2010/31685, DAVP- Govt. of India 2010 Regular
(5)

डा. राजकुमार सांगवान जी, नेता राष्ट्रीय लोकदल संसदीय दल, सांसद लोकसभा क्षेत्र बागपत एवं अश्वनी तोमर चेयरमैन बड़ौत ने मुल...
11/09/2024

डा. राजकुमार सांगवान जी, नेता राष्ट्रीय लोकदल संसदीय दल, सांसद लोकसभा क्षेत्र बागपत एवं अश्वनी तोमर चेयरमैन बड़ौत ने मुल्तानी टूडे हिन्दी समाचार पत्र की सम्पादकीय टीम को बधाई देते हुए समाचार पत्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।।

डा. अजय कुमार सभापति आश्वासन समिति विधान सभा उत्तर प्रदेश विधायक छपरौली विधान सभा राष्ट्रीय लोकदल बागपत
29/08/2024

डा. अजय कुमार
सभापति आश्वासन समिति विधान सभा उत्तर प्रदेश
विधायक छपरौली विधान सभा राष्ट्रीय लोकदल बागपत

August Edition 2024
15/08/2024

August Edition 2024

प्रोफेसर महक सिंह जी पूर्व विधायक पूर्व प्राचार्य जाट कॉलेज बड़ौत बागपत
07/08/2024

प्रोफेसर महक सिंह जी
पूर्व विधायक
पूर्व प्राचार्य जाट कॉलेज बड़ौत बागपत

जनाब केoपीo मलिक मा० वन पर्यावरण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व उप सभापति  उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लखनऊ ...
04/08/2024

जनाब केoपीo मलिक मा० वन पर्यावरण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व उप सभापति उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लखनऊ से आज मुल्तानी टूडे हिन्दी समाचार पत्र के समाचार सम्पादक उस्मान मनव्वर ने मुलाकात की। मंत्री जी ने समाचार पत्र की खबरों का अवलोकन कर नए संस्करण की बधाई दी।।

July Edition 2024
21/07/2024

July Edition 2024

आज क्रांति भूमि पानीपत की धरती पर मिर्ज़ा मुल्तानी वेलफेयर सोसायटी रजि तंजीम द्वारा मुल्तानी टुडे हिन्दी समाचार पत्र को ...
09/06/2024

आज क्रांति भूमि पानीपत की धरती पर मिर्ज़ा मुल्तानी वेलफेयर सोसायटी रजि तंजीम द्वारा मुल्तानी टुडे हिन्दी समाचार पत्र को संयुक्त रूप संचालन हेतू प्रथम अंक का प्रकाशन किया गया।।

जून अंक 2024
09/06/2024

जून अंक 2024

New Edition January 2024...!!
27/01/2024

New Edition January 2024...!!

 #15अगस्त_14 सितंबर तक
27/08/2023

#15अगस्त_14 सितंबर तक

  पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत पुरा महादेव मंदिर परिसर का भृमण कर सुरक्षा व्यव...
13/07/2023


पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत पुरा महादेव मंदिर परिसर का भृमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

जून 2023
27/06/2023

जून 2023

समी अहमद जिला प्रभारी SP बागपत के निर्देशन मे बागपत पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण/शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सु...
14/06/2023

समी अहमद
जिला प्रभारी
SP बागपत के निर्देशन मे बागपत पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण/शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से प्रमुख चौराहों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर पुलिस बल के साथ #पैदल_गस्त/संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चैकिंग की गई है।
जिसमे कई बाइक को सीज कर थाने भेजा गया।

बागपत में अवैध कब्जे को लेकर एक्शन में डीएम, हटाए गए कई अवैध कब्जे*जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों का हो रहा त्वरित समाध...
11/06/2023

बागपत में अवैध कब्जे को लेकर एक्शन में डीएम, हटाए गए कई अवैध कब्जे

*जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों का हो रहा त्वरित समाधान, शिकायतकर्ताओं से स्वयं फोन पर फीडबैक ले रहे जिलाधिकारी।*

_*-- डीएम की फील्ड विजिट का असर: देर रात्रि तक कार्य कर रहे अधिकारीगण, जनसाधारण को मिल रहा लाभ।*_

_*-- डीएम जेपी सिंह के नेतृत्व में बागपत में सामाजिक न्याय और सुशासन की मजबूत नींव हो रही तैयार।*_

*उस्मान मनव्वर*
11 जून 2023--
बागपत। जिले की कमान संभालने के बाद से डीएम जेपी सिंह के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा सामाजिक न्याय और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ दिलाने के संबंध में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है जिसके अंर्तगत जहां जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों का मौके पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही की जा रही है और तत्पश्चात डीएम द्वारा शिकायतकर्ताओं से फोन के माध्यम से और मौके पर पहुंचकर फीडबैक भी लिया जा रह है, वहीं विभिन्न स्तर पर लापरवाही मिलने पर संबंधित के विरुद्ध चार्जशीट भी दाखिल की गई और कुछ अधिकारियों को निर्धारित समय देकर छोड़ा गया जिसका साफ असर देखने को मिल रहा है अधिकारी जिला मुख्यालय पर अब तभी लौट रहे हैं जब आमजन का कार्य पूर्ण हो रहा है।

डीएम बागपत जेपी सिंह की कार्यशैली से जनसाधारण में प्रशासन को लेकर विश्वास बढ़ रहा है। कल दिनांक 10 जून 2023 को जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस बड़ौत में भी जन समस्याएं सुनी और प्राप्त शिकायतों का 24 घंटे के अंदर ही निस्तारण कराया। आम आदमी की सहूलियत के लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह कटिबद्ध हैं। उनका कहना है कि जनपद के प्रत्येक व्यक्ति का सरकारी कार्य सुलभता से हो जाना चाहिए जिसके लिए देर रात तक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की जा रही है। साथ ही सरकारी अधिकारियों को अपनी ड्यूटी, पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा और नियमानुसार करने के निर्देश भी दिए गए है।

बागपत में अवैध कब्जे को लेकर एक्शन में डीएम, हटाए गए कई अवैध कब्जे....*जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों का हो रहा त्वरित ...
11/06/2023

बागपत में अवैध कब्जे को लेकर एक्शन में डीएम, हटाए गए कई अवैध कब्जे....

*जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों का हो रहा त्वरित समाधान, शिकायतकर्ताओं से स्वयं फोन पर फीडबैक ले रहे जिलाधिकारी।*

_*-- डीएम की फील्ड विजिट का असर: देर रात्रि तक कार्य कर रहे अधिकारीगण, जनसाधारण को मिल रहा लाभ।*_

_*-- डीएम जेपी सिंह के नेतृत्व में बागपत में सामाजिक न्याय और सुशासन की मजबूत नींव हो रही तैयार।*_

उस्मान मनव्वर
11 जून 2023--
बागपत। जिले की कमान संभालने के बाद से डीएम जेपी सिंह के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा सामाजिक न्याय और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ दिलाने के संबंध में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है जिसके अंर्तगत जहां जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों का मौके पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही की जा रही है और तत्पश्चात डीएम द्वारा शिकायतकर्ताओं से फोन के माध्यम से और मौके पर पहुंचकर फीडबैक भी लिया जा रह है, वहीं विभिन्न स्तर पर लापरवाही मिलने पर संबंधित के विरुद्ध चार्जशीट भी दाखिल की गई और कुछ अधिकारियों को निर्धारित समय देकर छोड़ा गया जिसका साफ असर देखने को मिल रहा है अधिकारी जिला मुख्यालय पर अब तभी लौट रहे हैं जब आमजन का कार्य पूर्ण हो रहा है।

डीएम बागपत जेपी सिंह की कार्यशैली से जनसाधारण में प्रशासन को लेकर विश्वास बढ़ रहा है। कल दिनांक 10 जून 2023 को जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस बड़ौत में भी जन समस्याएं सुनी और प्राप्त शिकायतों का 24 घंटे के अंदर ही निस्तारण कराया। आम आदमी की सहूलियत के लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह कटिबद्ध हैं। उनका कहना है कि जनपद के प्रत्येक व्यक्ति का सरकारी कार्य सुलभता से हो जाना चाहिए जिसके लिए देर रात तक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की जा रही है। साथ ही सरकारी अधिकारियों को अपनी ड्यूटी, पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा और नियमानुसार करने के निर्देश भी दिए गए है।

आइए विस्तार से कुछ प्रकरणों के बारे में जानते है:

*केस1*👉🏽 जिलाधिकारी को जनता दर्शन में बामनौली के गाटा संख्या 646 बंजर व कुटी चक मार्ग पर अवैध कब्जे की शिकायत महाराज सुखदेवानंद ने दी जिसका वर्षों से समाधान नहीं हो पा रहा था। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान को चकबंदी की टीम के साथ मौके पर भेजकर चक मार्ग की पैमाइश कराई और स्वामी सुखदेवानंद जी महाराज को कब्जा दिलाया। एडीएम ने चकबंदी टीम के साथ चक मार्ग की पैमाइश कर निशानदेही भी कराई जिससे शिकायतकर्ता अत्यधिक प्रसन्न है और संतुष्टि का फीडबैक देते हुए जिलाधिकारी की कार्यप्रणाली की सराहना कर उनका आभार व्यक्त किया।

*केस2*👉🏽 कल दिनांक 10 जून 2023 को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, दोपहर 2.45 बजे ग्राम पंचायत सिलाना में पहुंचे जिसमें निर्विवाद विरासत अभियान के अंतर्गत सिलाना में विरासत के आधार पर खतौनी में मृतक के परिजन का नाम दर्ज न करने पर नाराजगी व्यक्त की और लेखपाल को कड़े निर्देश दिए थे जिसके अनुरूप लेखपाल विनीता ने मात्र 6 घंटे में शाम तक चारों अवशेष विरासत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर सुदेश पुत्र गजे, ओमप्रकाश पुत्र रामकिशन,ओमपाल पुत्र फत्ते सिंह, कान्ती देवी पत्नी बलजोर के नाम खतौनी में दर्ज किए।

*केस3*👉🏽जिलाधिकारी थाना समाधान दिवस बड़ौत में जन सामान्य की शिकायत सुन रहे थे जिसमें जगशोरण पुत्र जीतराम ग्राम बिजरौल द्वारा शिकायत की गई थी कि कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा कर रखा है। जिलाधिकारी ने मौके पर तहसील की टीम को भेज कर कब्जा मुक्त कराया और जो गन्ने का अतिक्रमण किया हुआ था उसको मौके पर ही गन्ना कटवाकर तहसील और पुलिस टीम द्वारा मेड़बंदी करा दी गई। त्वरित संज्ञान और न्यायसंगत समाधान पाकर शिकायतकर्ता ने डीएम की कार्यशिलता की जमकर तारीफ की और उनका आभार जताया।

*केस4*👉🏽 जिलाधिकारी थाना समाधान दिवस बड़ौत में जन सामान्य की शिकायत सुन रहे थे जिसमें शिकायतकर्ता देवेन्द्र पुत्र ईश्वर निवासी मलकपुर ने जमीन पर कब्जे की शिकायत की। मौके पर जिलाधिकारी ने अनिल लेखपाल व पुलिस बल को भेजा और खाता संख्या 948 चक मार्ग व नाली खसरा संख्या 947 की पैमाइश कराई और तुरंत ही चकरोड व नाली को कब्जा मुक्त कराया। वहीं अन्य प्रकरण में शिकायतकर्ता राजीव पुत्र महावीर निवासी बावली द्वारा प्राप्त शिकायत के अनुसार खसरा संख्या 211 के आंशिक भाग पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था जिसपर कारवाई कर जिलाधिकारी ने तत्काल लेखपाल को भेजकर मौके पर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया और पुनः ट्रैक्टर चलवाकर चकमार्ग खाली कराया दिया गया।

*केस5*👉🏽 थाना समाधान दिवस बड़ौत में जिलाधिकारी जेपी सिंह को राकेश त्यागी पुत्र रामेश्वर निवासी ओढापुर द्वारा निराश्रित गोवंश के संबंध में शिकायत की गई थी। उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया कि निराश्रित गोवंश से फसल नष्ट हो रही है जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आज समस्त गोवंश को गौशाला में संरक्षित किया जाए। शिकायत प्राप्त होने के मात्र 12 घंटे में समस्त गोवंश खंड विकास अधिकारी बड़ौत द्वारा सरूरपुर की गौशाला में संरक्षित कर दिए गए। गौवंशो से निजात पाकर ओढापुर के किसानों ने डीएम की कार्यप्रणाली पर हर्ष जताया और प्रशासन की सक्रियता पर प्रशंसा की।

*केस6*👉🏽 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी कल दिनांक 10 जून 2023 को गांव सिसाना में पहुंचे जिसमें 43 किसानों की ईकेवाईसी नहीं होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से जवाब तलब किया। इसी के क्रम में कृषि विभाग की टीम ने रात्रि 1:00 बजे तक कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी भी गांव सिलाना में कार्य करते रहे।

जिलाधिकारी ने कहा, गांव में जो भी विभागीय कर्मचारी तैनात हैं, उनको गांव के प्रत्येक दरवाजे पर जाकर लोगों की समस्याओं को जानना और उनका संज्ञान लेकर आवश्यक समाधान करना चाहिए। कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी, शिकायत आने का इंतजार ना करें और जो अभियान चलाया जाता है उसको डोर टू डोर चलाया जाए।

जिलाधिकारी जेपी सिंह के नेतृत्व में बागपत में सामाजिक न्याय और सुशासन की मजबूत नींव तैयार हो रही है जिसमें जनसाधारण का प्रशासन में विश्वास बढ़ रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करते हुए शासन की प्राथमिकता के अनुरूप कार्य करने के लिए कटिबद्ध है जिसके परिणाम साफ नजर आ रहे है।

2013 बैच के आईएएस अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh) को बागपत का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. जितेंद्र...
03/06/2023

2013 बैच के आईएएस अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh) को बागपत का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. जितेंद्र प्रताप सिंह राजकमल यादव की जगह लेंगे. 2013 बैच के आईएएस अधिकारी राजमकल यादव को बागपत जिलाधिकारी के पद से हटाकर जितेंद्र प्रताप सिंह को भेजा गया है.

11/12/2021

अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस.....

मुल्तानी टुडे राष्ट्रीय हिन्दी समाचार-पत्र 15 अक्टूबर से 14 नवंबर तक
07/11/2021

मुल्तानी टुडे राष्ट्रीय हिन्दी समाचार-पत्र
15 अक्टूबर से 14 नवंबर तक

Address

BARAUT
Baraut
250611

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MULTANI TODAY posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MULTANI TODAY:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Baraut

Show All