Aleem Ansari Page

Aleem Ansari Page social media agency

08/03/2024
वफादारी किसे कहते हैं ये गद्दार विधायकोको जिया उर रहमान बर्क से सीखना चाहिएघर में दादा की मिट्टी लेकिनअपनी पार्टी के लिए...
27/02/2024

वफादारी किसे कहते हैं ये गद्दार विधायको
को जिया उर रहमान बर्क से सीखना चाहिए

घर में दादा की मिट्टी लेकिन
अपनी पार्टी के लिए हाजिर।

25/02/2024
मौलाना कलीम उद्दीन सिद्दीक़ी साहब की रिहाई हो गई।अलहम्दुलिल्लाह ❤️
03/05/2023

मौलाना कलीम उद्दीन सिद्दीक़ी साहब की रिहाई हो गई।

अलहम्दुलिल्लाह ❤️

अजीजिया मदरसा के जलने का मुझे कोई अफसोस नहीं है. गम इस बात का भी नहीं है कि वहां सदियों पुरानी किताबें जला दी गई. दंगे क...
05/04/2023

अजीजिया मदरसा के जलने का मुझे कोई अफसोस नहीं है. गम इस बात का भी नहीं है कि वहां सदियों पुरानी किताबें जला दी गई. दंगे के बाद दुखी होने का मेरे पास कोई कारण नहीं है. हालांकि, इस सबके बावजूद मैं दुखी हूं.

वजह है- 70 साल बाद भी बिहार का मुसलमान अपना स्वतंत्र नेता नहीं बना पाया है. 20 फीसदी आबादी होने के बाद भी मुसलमान अब तक अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी लेने में असमर्थ रहा है. पिछले 10 साल में हालात और भी बदतर हुए हैं.

मुसलमान पिछले 10 साल से उस व्यक्ति को नेता मान रहा है, जो उसका नेता है ही नहीं. मैंने पहले भी कहा है तेजस्वी यादव सिर्फ समाजवाद की बात करते हैं, लेकिन मुसलमानों के हक और हुकूक की बात आती है तो पलथी मार लेते हैं.

इसे उदाहरण से भी समझिए- बिहार में नई सरकार आने के बाद समझौते के तहत राजद के खाते में 10 बड़े विभाग आए. इनमें स्वास्थ्य, वन, पथ निर्माण, उद्योग, राजस्व, कृषि, शिक्षा और नगर विकास शामिल है. आप बताइए क्या एक भी विभाग मुसलमानो को मिला?

7 बड़े विभाग यादव जातियों के पास है, जिसकी आबादी मुसलमान से कम है.

पिछले चुनाव में मधुबनी और दरभंगा में मुसलमान उम्मीदवारों को राजद के यादव दावेदारों ने सरेआम चुनाव हरवा दिए, लेकिन सिर्फ कार्रवाई की खानापूर्ति की गई. आज भी राजद का पूरा संगठन उन्हीं दावेदारों के पीछे लट्टु है.

कहने का सीधा अर्थ है. समय रहते बिहार में मुसलमानों को अपनी राजनीतिक जमीन तलाशनी होगी. अपना नेता चुनना होगा. नहीं तो जिस तरह की राजनीति हो रही है, उसमें एक नहीं कई मदरसे टूटेंगे/जलेंगे. वक्त पर कोई बोलने वाला नहीं होगा.
Mishra


कोर्ट ने शाहरुख पठान को आर्म्स एक्ट कैस में एक साल पहले ही बरी कर दिया था चार दिन पहले उस बंदे को भी कोर्ट ने बरी कर दिय...
04/02/2023

कोर्ट ने शाहरुख पठान को आर्म्स एक्ट कैस में एक साल पहले ही बरी कर दिया था चार दिन पहले उस बंदे को भी कोर्ट ने बरी कर दिया जिसपर शाहरुख को पिस्टल देने का आरोप था लेकिन जेलर को जज साहब का आदेश पसंद नही आया और वो 3 दिन पहले शाहरुख पठान की सेल में जाकर शाहरुख को थप्पड़ मारता है, गुस्से में चीखते हुए धार्मिक गालियाँ देता है और उससे उस पिस्टल के बारे में पुछता है जिसके केस में शाहरुख पहले ही बरी हो चुका है।

जेलर शाहरुख से बोलता है "तू यहीं मरेगा कभी यहाँ से बाहर नही जा पायेगा"
शाहरुख ने बताया उसको अक्सर जेल में पुलिस वाले धार्मिक गालियाँ देते हैं।

अल्लाह शाहरुख पठान की हिफाज़त करे ज़ालिमों से और उसको जल्द ही रिहाई अता करवाये... Cp

17/12/2022

😀😀😀

07/12/2022

फिलिस्तीन एक दिन आजाद होगा इंशाअल्लाह
#मोरक्को

05/12/2022

उमर मन्ना नाम के इस फ़िलिस्तीनी नौजवान को कल रात इस्राइल के जालिमो ने शहीद कर दिया 😭

01/12/2022

शाहरुख खान ने उमराह किया ❤️

दिल्ली की एक कोर्ट ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध से जुड़े मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए आठ लोगों ...
30/11/2022

दिल्ली की एक कोर्ट ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध से जुड़े मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए आठ लोगों को ज़मानत दे दी है!

रुला देने वाली खबर अल्लाह बेहतर जाने वाला हैमौत कब आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता, इसलिए आख़िरत की तैयारी हमें हर रोज़ करनी चा...
27/11/2022

रुला देने वाली खबर अल्लाह बेहतर जाने वाला है

मौत कब आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता, इसलिए आख़िरत की तैयारी हमें हर रोज़ करनी चाहिए ये हमेशा महसूस करना चाहिए कि "हो सकता है आज मेरा आख़री दिन हो"

इन्ना लिल्लाह व इन्ना इलैहे राजेउन
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सोहेल ग्राम में मोहम्मद नफीस भाई जिनका 18/11/22 को मेहंदी लगी 19/11/22 को बरात गई 20/11/22 का वलीमा हुआ 21/11/22 को सुबह दिल का दौरा पड़ने से इंतकाल हो गया
पहला फोटो मेहंदी वाले दिन का
दूसरा फोटो बरात वाले दिन का
तीसरा फोटो वालीमें वाले दिन का
चौथा फोटो मैयत वाले दिन का

अल्लाह घरवालों को सब्र जमील अता फरमाए। मरहूम की मगफिरत फरमाए

सच जबान पर आ ही जाता है। ये है असलियत
25/11/2022

सच जबान पर आ ही जाता है। ये है असलियत

लगातार 36 मैच जीतने के बाद आज सऊदी अरब के हाथों हारने के बाद अर्जेटीना के मेसी ने जमीन धर लियाअपना गम लेके कहीं और ना जा...
22/11/2022

लगातार 36 मैच जीतने के बाद आज सऊदी अरब के हाथों हारने के बाद अर्जेटीना के मेसी ने जमीन धर लिया
अपना गम लेके कहीं और ना जाया जाए..

दिल्ली दंगाः एसिड अटैक में अंधे हुए मोहम्मद वकील के हमलावरों पर अदालत ने नामजद एफआईआर का आदेश दिया- जमीयत उलेमा-ए-हिंद क...
21/11/2022

दिल्ली दंगाः एसिड अटैक में अंधे हुए मोहम्मद वकील के हमलावरों पर अदालत ने नामजद एफआईआर का आदेश दिया
- जमीयत उलेमा-ए-हिंद की कानूनी कार्रवाई से दंगों के दो वर्ष बाद हुआ यह संभव
- एक अन्य फैसले में न्यायालय ने चार मुस्लिम नौजवानों को बरी किया
नई दिल्ली, 19 नवंबर, 2022। 2020 के दिल्ली दंगों से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण मामले में आज दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने तेजाब हमले और लूटपाट के शिकार हुए मोहम्मद वकील के हमलावर दंगाइयों के खिलाफ करावल नगर थाना को निर्देश दिया है कि वह नामजद एफआईआर दर्ज करे और आरोपियों के साथ कोई नर्मी न बरते। दुखद बात यह है कि दिल्ली दंगों में शिव विहार निवासी मोहम्मद वकील और उनके परिवार के सदस्यों पर दंगाइयों ने तेजाब से हमला किया, जिसमें मोहम्मद वकील की दोनों आंखें चली गईं। साथ ही उनके घर-बार को जला दिया गया। परिजन किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाने में कामियाब रहे। लेकिन इसके बावजूद स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज नहीं की।
इस बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी के संरक्षण में मोहम्मद वकील की आंखों का इलाज जारी है। उनको जमीयत ने मकान भी बना कर दिया। उनकी आर्थिक सहायता भी की लेकिन इसका आभास हमेशा रहा कि जिन दंगाइयों ने उन्हें बर्बाद करने की कोशिश की, वे आज तक खुलेआम घूम रहे हैं। इस सम्बंध में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की तरफ से एडवोकेट मोहम्मद सलीम ने अदालत के समक्ष मोहम्मद वकील का पक्ष रखा और न्याय की गुहार लगाई। न्यायालय ने पुलिस की लापरवाही की आलोचना करते हुए तत्काल नामजद एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। साथ ही मुकदमे के लंबे खिंचने पर नाराजगी भी व्यक्त की।
इससे पूर्व न्याय मिलने में हो रही देरी और अपने स्वास्थ्या के कारण मोहम्मद वकील बहुत निरश हो रहे थे और मुकदमे में उनकी रुचि खत्म हो चुकी थी। इस सम्बंध में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना मोहम्मद हकीमुद्दीन कासमी को एडवोकेट मोहम्मद सलीम ने जब बताया तो उन्होंने मोहम्मद वकील को जीमयत उलेमा-ए-हिंद के कार्यालय तलब किया और कहा कि देश की अदालत आपको न्याय दिलाने में सक्षम है। आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी, न्यायिक मामलों के संरक्षक मौलाना नियाज अहमद फारूकी एडवोकेट और अन्य वकील आपके मामले को लेकर गंभीर हैं। इसलिए निराश होने के बजाय दंगाइयों को सजा दिलाने की लड़ाई में आगे बढ़ें। इसपर मोहम्मद वकील की हिम्मत बढ़ी और उन्होंने इसके लिए अपनी सहमति जताई। मुलाकात में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी और मौलाना गय्यूर अहमद कासमी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि आप लोगों के प्रयासों से आंखों की रोशनी थोड़ी लौट आई है। बस दुआ कर दीजिए।
कड़कड़डूमा कोर्ट ने एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में दंगों में बेवजह फंसाए गए चार मुस्लिम युवकों को भी बरी कर दिया। इनमें मोहम्मद शोएब, शाहरुख और राशिद की पैरवी जमीयत के वकील मोहम्मद सलीम कर रहे थे। उन लोगों पर पुलिस ने 17 मुकदमे थोप रखे थे। लेकिन धैर्य और संयम की बड़ी ताकत की वजह से आखिरकार उनको न्याय मिल गया। ...... .............

दिल्ली दंगे से जुड़े शाहनवाज, शोएब, शाहरुख और राशिद बाइज्जत बरी, सिपाही ने दी थी झूठी गवाही।दिल्ली दंगा मामले में 24 फरव...
19/11/2022

दिल्ली दंगे से जुड़े शाहनवाज, शोएब, शाहरुख और राशिद बाइज्जत बरी, सिपाही ने दी थी झूठी गवाही।

दिल्ली दंगा मामले में 24 फरवरी, 2020 को गोकलपुरी इलाके में एक दुकान और एक गाड़ी में आग लगाने वाली दंगाई भीड़ में शामिल होने का इन चारों नौजवानों पर इल्जाम था.

इस हफ्ते एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां प्रीती शर्मा ने फिरोज का गला रेत कर मार दिया... हालांकि प्रीति ने पुलिस को बत...
19/11/2022

इस हफ्ते एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां प्रीती शर्मा ने फिरोज का गला रेत कर मार दिया... हालांकि प्रीति ने पुलिस को बताया कि फिरोज के शादी से इंकार करने के बाद उसने ऐसा किया... जबकि फिरोज के परिवार ने उनके "कोर्ट मैरिज" के साथ-साथ पिछले साल के निकाह की तस्वीरें और दस्तावेज भी पुलिस को साझा किए...

प्रीती ने शनिवार को फिरोज को अपने उस्तरा (ब्लेड) से मार डाला... पुलिस के अनुसार प्रीति ने शव को एक दिन के लिए फ्रिज में रखा... और रविवार को सूटकेस खरीदने के लिए घर पर ताला लगा कर बाजार गई... रात में उसने शव को रस्सियों से जकड़ कर सूटकेस में रखकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर जा कर फेंक दिया... लेकिन प्रीति पकड़ी गई... हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है... 23 साल का फिरोज अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ा था... उनका परिवार काफी गरीब है और लोनी में रहता है...

कहाँ है वो सब जो हिन्दू मुस्लिम की राजनीति करते हुए समाज में आग लगा रहे हैं?... क्या उनको ये ख़बर नजर नहीं आती?... क्यूँ हत्यारे का धर्म देखकर मुद्दे उछाले जाते हैं? क्यूँ नहीं हत्यारों को उनके जुर्म को देखते हुए अदालत से इंसाफ की बात की जाती है?... 😡😡

18/11/2022

राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी हो रही थी। तो ये महिला चप्पल उतारकर सावरकर में मारने ही वाली थी कि लोगों ने रोका।
अब बताओ इनको यही नहीं पता कि सावरकर कौन है, राहुल गांधी कौन है और ये देश चला रहे हैं 😂😂

इस्लामिक शरिया से प्रभावित होकर ब्रिटिश प्रोफेसर हेनरी ब्रायन ने इस्लाम धर्म अपनाया।
17/11/2022

इस्लामिक शरिया से प्रभावित होकर ब्रिटिश प्रोफेसर हेनरी ब्रायन ने इस्लाम धर्म अपनाया।

16/11/2022

जीना इनसे सीखें ❤️

15/11/2022

हज़रत मुस्लिम बिन अबु बकरा ؓ से मनक़ूल है कि मेरे वालिद मोहतरम हर नमाज़ के बाद ये पढ़ा करते थे:
_*[ अल्लाहुम्मा इन्नी आऊज़ुबिका मिनल कुफरी वल फकरी व अज़ाबिल कब्र ]*_
’’ए अल्लाह मैं कुफ़्र , ग़रीबी (तंगदस्ती) और अज़ाब क़ब्र से तेरी पनाह चाहता हूँ"।
तो में भी ये कलिमात कहने लगा। वालिद मोहतरम पूछने लगे बेटा ये कलिमात किस से सीखे हैं? मैंने कहा आपसे। उन्होंने फ़रमाया रसूल अल्लाह ﷺ भी नमाज़ के बाद ये कलिमात कहा करते थे।
Sunan An-Nasa'i:1348

15/11/2022

नए भारत में मध्यप्रदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की आरती उतारी जा रही है.

गोडसे जिंदाबाद और अमर रहे के नारे लग गए है.

14/11/2022

नबी करीम ﷺ हर रात जब बिस्तर पर आराम फ़रमाते तो अपनी दोनों हथेलियों को मिला करः
🔹 _कुलहु अल्लाह हु अहद_
🔹 _कुल आउज़ुबि रब्बिल फलक_
🔹 _कुल आउज़ुबि रब्बिन्नास_

(तीनों सूरतें मुकम्मल) पढ़ कर उन पर फूँकते और फिर दोनों हथेलियों को जहां तक मुम्किन होता अपने जिस्म पर फेरते थे। पहले सर और चेहरा पर हाथ फेरते और सामने के बदन पर। *ये अमल आप ﷺ तीन दफ़ा करते थे।
_Bukhari sharif:5017

एक बेगुनाह को मिला इंसाफ़, कल मुंबई की NIA कोर्ट ने आतंकवाद के आरोपी अर्शी कुरैशी को 6 वर्ष बाद किया बरी.. अर्शी क़ुरैशी...
01/10/2022

एक बेगुनाह को मिला इंसाफ़,
कल मुंबई की NIA कोर्ट ने आतंकवाद के आरोपी अर्शी कुरैशी को 6 वर्ष बाद किया बरी..
अर्शी क़ुरैशी को 2016 में गैर-मुसलमानों को इस्लाम में परिवर्तित करने के लिए प्रेरित करने, ISIS जॉइन करवाने का आरोप लगा गिरफ्तार किया गया था। अर्शी ज़ाकिर नाइक की IRF संस्था के लिए काम करता है..
सभी आरोप झूठे पाये गये और सच की जीत हुई, बस इसी तरह न जाने कितने बेशुमार मुसलमानों को झूठे केसों में जेल के अंदर बंद कर रखा गया है, कोई 10 साल बाद बाइज्जत बरी हो रहा है, कोई 20 साल बाद कोई 6 साल बाद, फिर उन्हीं बेगुनाह को आधार बनाकर पूरे मुसलमानों को बदनाम करते हैं..
इंशाअल्लाह सभी बेगुनाहों की ऐसे ही एक एक कर रिहाई होगी...

08/05/2022

हैदराबाद में #नागराज की हत्या पर ओवैसी से सवाल पूछने वाली Media, देश में आए दिन हो रही अक्लियतों पर हिंसा को लेकर से Media सवाल क्यों नहीं करती?

ये क्या है इनकी गलती नही है बस मुस्लिम गलत है मीडिया के आतंकी कुत्तो को समर्पित
17/04/2022

ये क्या है इनकी गलती नही है बस मुस्लिम गलत है मीडिया के आतंकी कुत्तो को समर्पित

05/04/2022

सत्य को, इतनी तीव्र गति से दुम दबाकर भागते, कभी नहीं देखा!,😭

Address

Haidrabad
Barabanki

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aleem Ansari Page posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Barabanki

Show All