Dhruv Rathee के इस वीडियो ने हिला दी पूरी BJP सरकार। #dhruvrathee #dhruvratheevideo
दिल के टुकड़े- टुकड़े कर के मुस्करा कर चल दिये.....ओपी राजभर ने फिल्मी गाना क्यों गाया? #OPRajbhar
अखिलेश का तहलका काट देने वाला भाषण।प्रभु श्रीराम पर क्या बोले? #akhilesh_yadav #yogiadityanath
UP Assembly Session: 'चाचा अखिलेश के थे, हैं और रहेंगे', विधानसभा में शिवपाल यादव का CM योगी पर पलटवार
'मैं कोई चवन्नी हूं कि ऐसे पलट जाऊंगा', 25 महीने बाद जयंत का ये वीडियो वायरल हो रहा है ...मोदी सरकार ने RLD चीफ जयंत चौधरी के दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान किया. सरकार के इस ऐलान के बाद जयंत चौधरी ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया. इस बीच जब उनसे BJP के साथ हाथ मिलाने को लेकर सवाल पूछा गया तो जयंत ने कहा, 'आज मैं किस मुंह से इनकार करूं आपके सवाल का.'
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की घोषणा के बाद बिहार सरकार में उथल पुथल शुरू हो गई है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर जन्मशती समारोह को संबोधित करते हुए परिवारवाद पर जो कटाक्ष किए उससे लालू फैमिली से उनके रिश्ते उजागर हो गए हैं. नीतीश के कटाक्ष पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीटर हैंडल पर नीतीश के लिए जबरदस्त ताने कसे हैं. हालांकि दबाव बढने पर रोहिणी ने अपने ट्वीट डिलिट कर दिए . पर रोहिणी के ट्वीट के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है.
बिहार में सियासी संकट बरकरार है. नीतीश कुमार के अगले कदम पर सबकी निगाहें हैं.
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. 22 जनवरी को रामलला को गर्भ गृह में स्थापित कर दिया जाएगा. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के तामम लोगों को न्योता भेजा गया है. वहीं पिछले कई दिनों से इस बात की चर्चा विपक्ष कर रहा था कि राम मंदिर के उद्घाटन में जाना है या नहीं. अब कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी पार्टी नेता 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएगा. सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन को अस्वीकार कर दिया है.
#rammandir #congressonrammandir #rammandirinvitation #rammandir #bjp #samajwadiparty #congress #akhileshyadav #ayodhya #loksabha #loksabhaelection2024 #rammandirayodhya #ramlala #indiaalliance
We've started a YouTube channel called Yatharth Media and we're super passionate about creating amazing content. Your support means the world to us!
Check out our latest videos, and if you enjoy them, please consider subscribing to our channel. Your support makes a huge difference! 🙌🏼
🔗 Channel Link: https://www.youtube.com/c/YatharthMedia
1992 में राममंदिर आंदोलन में साध्वी ऋतम्भरा का वायरल ओजस्वी भाषण | Speech of Ritambhara | Ram Mandir
#parliamentsecuritybreach #parliamentsecuritylapse #loksabha
देश की संसद के अंदर 2 प्रदर्शनकारी (Parliament Security Breach) कलर स्मोक स्टिक लेकर घुस गए, प्रदर्शनकारियों (Parliament Security Lapse) ने सदन पटल पर नारेबाजी की और विरोध स्वरूप पीले रंग का धुआं संसद में बिखेर दिया, सांसदों ने घेरकर प्रदर्शनकारियों की पिटाई कर दी और फिर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया, दो प्रदर्शनकारी बाहर भी पकड़े गए, ये प्रदर्शनकारी तानाशाही बंद करो, महिलाओं पर अत्याचार बंद करो और जय भीम जय भारत जैसे नारे लगा रहे थे
#parliamentsecuritybreach #parliamentsecuritylapse #loksabha #danishali #aajtaknews #aajtakdigital #tvchunks #dangal
Courtesy: Sansad TV
देश की संसद के अंदर 2 प्रदर्शनकारी (Parliament Security Breach) कलर स्मोक स्टिक लेकर घुस गए, प्रदर्शनकारियों (Parliament Security Lapse) ने सदन पटल पर नारेबाजी की और विरोध स्वरूप पीले रंग का धुआं संसद में बिखेर दिया, सांसदों ने घेरकर प्रदर्शनकारियों की पिटाई कर दी और फिर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया, दो प्रदर्शनकारी बाहर भी पकड़े गए, ये प्रदर्शनकारी तानाशाही बंद करो, महिलाओं पर अत्याचार बंद करो और जय भीम जय भारत जैसे नारे लगा रहे थे
#parliamentsecuritybreach #parliamentsecuritylapse #loksabha #danishali #aajtaknews #aajtakdigital #tvchunks #dangal
Courtesy: Sansad TV
बीजेपी ने हिंदी भाषी इलाकों में राजनीतिक प्रभाव रखने वाले यादव परिवारों में सेंध लगा दी है। पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा कि इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जब मोहन यादव यूपी और बिहार जैसे राज्यों में जहां यादवों की मजबूत उपस्थिति है, प्रचार करेंगे तो कैसा प्रभाव पड़ेगा। वह कहते हैं कि अगर लोकसभा में यादवों का एक वर्ग भाजपा में चला जाता है तो भी इसका प्रभाव बहुत बड़ा होगा क्योंकि भाजपा के पास पहले से ही महत्वपूर्ण बढ़त है। यह भी संकेत है कि बीजेपी ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के किले भेदने की भी एक कोशिश की है।
#BJPGovernment #MadhyaPradeshCM #MadhyaPradesh #AkhileshYadav
https://youtu.be/-10ZJs2wbqY?si=-4ijDAlQcI1pK9pT
"Need for Natural Management! 🌿💧 #SaveTrees #StormWater #RoadBlock"
राहुल गांधी बोल रहे हैं तो स्क्रीन पर आधे टाइम स्पीकर का चेहरा लगा दिया जा रहा है। जब स्मृति ईरानी बोलीं तो सिर्फ़ स्मृति का चेहरा दिखाया जा रहा। स्पीकर का नहीं।