आलम तेरा परवाना ﷺ

आलम तेरा परवाना ﷺ सल्लल्लाहो अलैही व सल्लम फरमान ऐ मुस्तफा ﷺ
"इल्मे दीन सीखना हर मुसलमान
मर्द व औरत पर फर्ज़ है
(इब्ने माजा,जिल्द 1,सफह 224)

09/12/2024

फरमान मुस्तफा ‎ﷺ
बेशक सदक़ा करने वालों को सदक़ा क़ब्र की गर्मी से बचाता है, और बिलाशुबा मुसलमान क़ियामत के दिन अपने सदके के साए में होगा

04/12/2024

आयतल - कुर्सी कुरआन पाक का हिसार है।
सूरः इख्लास कुरआन पाक का कूफ़्ल है
सूरः वज्जुहा कुरआन पाक का ताज है ।

04/12/2024

सूरः इख्लास को तौहीद भी कहा जाता है। सूरः यासीन कुरआन पाक का दिल है। सूरः अर्रहमान उरूसुल - कुरआन है।

04/12/2024

सूर: इंफाल में ग़ज्व - ए - बद्र का ज़िक्र है ।
सूरः निसा में हुज़ूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम को रहमतुल- लिल-आलमीन का लकब अता हुआ ।

04/12/2024

सूरः तौबा में जंगे हुनैन का ज़िक्र है।
सूरः असरा में वाक्या मेअरांज का ज़िक्र है ।
सूरः फतह में फतहे मुबीन की खुशखबरी दी गई थी ।

03/12/2024

सूरः नूर में उम्मुल मोमिनिन
हज़रत आइशा सिद्दीका पर झूठी तोहमत लगाने वालों को दूर्रे मारने का हुक्म हुआ ।

03/12/2024

सूर: कौसर हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के साहबज़ादे के विसाल के मौका पर हुज़ूर की तसल्ली के तौर पर नाज़िल हुई ।

03/12/2024

सूरः बकरह में तहवीले किबला (किबला बदलने) का हुक्म हुआ
सूरः बकरह की दो आख़िरी आयतें हुज़ूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम को बिला वास्ता शबे मे राज में अता हुईं।

02/12/2024

कुरआन मजीद में 700 जगह नमाज़ का ज़िक्र आया है।

02/12/2024

कुरआन मजीद में सिर्फ एक औरत हज़रत मरयम का नाम आया है। कुरआन मजीद में सबसे पहले हज़रत आदम अलैहिस्सलाम का ज़िक्र

01/12/2024

कुरआन मजीद में सबसे बड़ी सूरत सूरः बक़रा है : और सब से छोटी सूर: कौसर है।

💚
01/12/2024

💚

30/11/2024

हया ईमान की खूबसूरतियों में से है और ईमान जन्नत में है और बे हयाई जुल्म की खसलतों में से है और जुल्म जहन्नम में है।

26/11/2024

सललल्लाहो
अलेही व आलही
व सल्लम

26/11/2024

हजरत हारुन अलैहिस्सलाम वह नबी हैं जो अपनी ज़िन्दगी में
कब्रे मुबारक में लेट गए और वहीं उनकी रुह कब्ज़ कर ली गई

23/11/2024

बनी इस्राईल के सबसे पहले और आखरी नबी कौन हैं?

जवाब - बनी इस्राईल के सबसे पहले नबी हज़रत युसूफ अलैहिस्सलाम और आखरी नबी हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम

21/11/2024

कुरान में कितने नबियों के नाम लिखे हैं?
कुल 26 नाम साफ़-साफ़ लफ़्ज़ों में लिखें हैं
वो नाम पहली कॉमेंट में

19/11/2024

फरमान हुज़ूर ‎ﷺ
जो शख्स अपने घर में वुज़ू करके फर्ज़ नमाज़ अदा करने के लिये मस्जिद जाता है एक कदम पर एक गुनाह मिटता है दूसरे पर एक दर्जा बुलन्द होता है।

Address

Banswara

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आलम तेरा परवाना ﷺ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share