Wagar bane Vrindavan

Wagar bane Vrindavan Importance of Gao Mata in our life, in our nature and in peace. teaching duties and responsibilities towards sweet Gau Mata.

दुख़द समाचार......बीती रात गौ रक्षा दल की टीम द्वारा 22 जून 2015 शहर लहरागागा जिला संगरूर,पंजाब,गऊ रक्षा दल (पंजाब) की ट...
24/06/2015

दुख़द समाचार......
बीती रात गौ रक्षा दल की टीम द्वारा 22 जून 2015 शहर लहरागागा जिला संगरूर,पंजाब,गऊ रक्षा दल (पंजाब) की टीम से अमित जी ओर लक्की जी का गौ तस्करो के ट्रक का पीछा करते हुए एक्सिडेंट हो गया है जिनमे दोनो गौ रक्षक शहीद हो गए । इन गौ शहीदों को शत-शत नमन
हरी ॐ हरी ॐ । ॐ शान्ती ॐ शान्ती ॐ ।
सभी गौभक्त दो मिनट का मोन रखकर इन गौभक्तो की आत्मा की शान्ति कै लिये परमात्मा से विनती करे हाथ जोड कर ।। हे भगवन गौभक्तो जो आज गौमाता के लिये अमर हुये हे आज उनकी आत्मा को शान्ती प्रदान करे ।।
मैरी बात को समझे सभी गौभक्त 2 मीनट का मोन रखे ।
जय गौ माता --जय गौपाल
इन गौ शहीदों को शत-शत नमन:

भाई सोच समझ कर इस निर्णय पर आ गए है कि हमे बीचोलिया नही बनना है। खुद का उत्पादन करना है और खुद के बनाये गए सामान को बेचन...
28/04/2015

भाई सोच समझ कर इस निर्णय पर आ गए है कि हमे बीचोलिया नही बनना है। खुद का उत्पादन करना है और खुद के बनाये गए सामान को बेचना है। जिससे बनाने वाले को अधिक कीमत और खरीदने वाले को कम कीमत पर सामान मिल सके।

अभी तक बाजार का सिस्टम यही रहा है पैदा कोई और करता है और बेचता कोई है। जिसके कारण पैदा करने वाला घाटे में जाता है।केवल उत्पाद को खरीद कर बेचने वाला फायदे में जाता है। अभी एक ऐसा सिस्टम बना रहे है जिससे किसान से कस्टमर सीधे संपर्क कर सके। किसान को मंडी में जाना न पड़े।ऑन लाइन किसान बाजार।जहाँ पर किसान ऑन लाइन अपने उत्पाद बेच सके। फल फूल सब्जी दूध घी अनाज मसाले तेल कपड़े गुड । बस शर्त इतनी है की हर उत्पाद देशी होगा।बिना विदेशी तकनिकी के इस्तेमाल के पैदा किया हुआ होगा।पूर्ण जैविक होगा। पूर्ण रूप से बिषमुक्त होगा।देशी गाय का दूध घी से लेकर देशी कपास का कपडा देशी बीज का फल सब्जी अनाज ।

पूर्वोत्तर में जैविक कृषि योजना के लिए 100 करोड़़ दिए जाएंगे (19 अप्रैल 2015 - नयी दिल्ली )प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्...
28/04/2015

पूर्वोत्तर में जैविक कृषि योजना के लिए 100 करोड़़ दिए जाएंगे
(19 अप्रैल 2015 - नयी दिल्ली )

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्वोत्तर को ‘आर्गेनिक हब’ बनाने की वकालत करने के बीच पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने जैविक कृषि की योजना के लिए 100 करोड़़ रुपये प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत नीति आयोग के कृषि प्रभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने जैविक कृषि योजना के लिए 100 करोड़़ रुपये प्रदान करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत देश में जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए 2010-11 में 129.91 करोड़़ रुपये जारी किये गए जबकि 2011-12 में 311 करोड़़ रुपये, 2012-13 में 145.31 करोड़़ रुपये और 2013-14 में 143 करोड़़ रुपये जारी किये गए।

देश में जैविक खेती के रकबे में भी वृद्धि दर्ज की गई है जो 2009-10 के 4.55 लाख हेक्टेयर से 2013-14 में बढ़कर 7.23 लाख हेक्टेयर हो गई है। दिल्ली स्थित आरटीआई कार्यकर्ता गोपाल प्रसाद ने नीति आयोग से प्रकृति के अनुरूप कृषि की दिशा में पहल एवं अन्य प्रस्ताव के बारे में जानकारी मांगी थी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैविक खेती को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा है कि पूर्वोत्तर इस दिशा में देश का आर्गेनिक हब बन सकता है। उन्होंने कहा कि लोग अधिकाधिक फायदा लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा यूरिया और उर्वरकों का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन इसके परिणामस्वरूप मृदा का स्वास्थ्य खराब होता जा रहा है। अब समय आ गया है कि हम इस पर ध्यान दें।
See Translation

***भोजन की थाली में किस तरह परोसा जाता है ज़हर***हाल ही में हुए एक अध्ययन में पाया गया है कि दो फीसदी खाने वाली चीज़ों म...
28/04/2015

***भोजन की थाली में किस तरह परोसा जाता है ज़हर***
हाल ही में हुए एक अध्ययन में पाया गया है कि दो फीसदी खाने वाली चीज़ों में बतायी हुई सीमा से कई गुना अधिक पेस्टीसाइड का इस्तेमाल हो रहा हैं। अगर इतने घातक खाने की चीज़े हम खाने में शामिल करते है तो क्या हम सुरक्षित रह सकते हैं। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे और साथ ही कैसे बचें, इसके बारे में बता रहे हैं।

पेस्टीसाइड पर एक रिपोर्ट-
डॉक्टर के अनुसार एक सेब रोज़ खाने का मतलब है कि बीमारियों से दूर रहनाष लेकिन अब किसी को ऐसा बोलने के लिए भी सोचा पड़ेगा। पिछले दिनों हुए एक अध्ययन में तमाम दूसरी चीज़ों के साथ सेब व संतरे में भी तय सीमा से 140 फीसदी अधिक पेस्टीसाइड पाया गया है। अजवाइन से लेकर चावल तक और केले से लेकर दूध तक में ज़रूरत से ज़्यादा पेस्टीसाइड पाए गए हैं। दुनियाभर में जो पेस्टीसाइड पर रोक है,उनका यूज़ भारत में धड़ल्ले से हो रहा है। पिछले साल जुलाई में बिहार के सारन जिले में जहरीला मिड डे मील खाने से 23 बच्चों की मौत हुई थी। इनके भोजन में मोनोक्रोटोफॉस नामक पेस्टीसाइड पाया गया था,जो कि कई देशों में प्रतिबंधित है। इसके अलावा किसानों को पेडिमेथलीन और ब्यूटाक्लोर जैसे पेस्टीसाइड यूज़ करने की सलाह दी जा रही है।

1-कितने है खतरनाक
खाने वाली चीज़ों के जरिए शरीर में पहुंचने वाले पेस्टीसाइड हमारे पेट में जमा हो जाते हैं, जहां से यह धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैलते हैं। इनसे कैंसर, अल्जाइमर, किडनी संबंधी रोग हो सकते हैं। पेस्टीसाइड हमारे नर्वस सिस्टम को भी कमजोर बनाते हैं। यदि आप एक नॉन ऑर्गेनिक सेब खा रहे हैं तो आपके शरीर में 30 तरह के पेस्टीसाइड्स जा रहे हैं ! दूध, संतरा, गाजर, केला, अंगूर, खीरा, अजवाइन, चावल और गेहूं में अधिक मात्रा में पेस्टीसाइड डाले जाते हैं।

2-सरकार को क्या करना चाहिए ?
- सरकार को चाहिए कि वह पेस्टीसाइड बनाने वाली कंपनियों पर कड़ी निगरानी करे और तय मात्रा में ही जहरीले तत्वों का उपयोग पेस्टीसाइड में होने दें। साथ ही किसानों के अनाज की भी जांच करें।

- पेस्टीसाइड के उपयोग के बारे में किसानों के पास कोई जानकारी नहीं होती । सरकार को उनके उचित प्रशिक्षण का इंतजाम करना चाहिए ।

- ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए इसे सब्सिडी दी जाना बहुत ज़रूरी है। अकसर किसान इसके मंहगे होने के कारण इससे कतराते हैं।

- सरकार को फर्टिलाइज़र पर दी जाने वाली सब्सिडी कम करना चाहिए, ताकि किसान इसका मोह छोड़कर ऑर्गेनिक खेती पर ध्यान दें।

- ऑर्गेनिक खेती को लेकर सरकार को उदारवादी रवैया अपनाना चाहिए। ऑर्गेनिक फूड के सर्टिफिकेट के लिए अभी किसानों को खासी मशक्कत करनी पड़ती हैं।

→ हमें क्या करना चाहिए?
- साग-सब्जी और फलों को अच्छी तरह धोकर उन्हें कुछ देर के लिए नमक युक्त पानी में भिगो दें।
- सब्जियों को पोटेशियम परमैग्नेटयुक्त पानी से धोएं और फिर इन्हें दोबारा साफ पानी से अच्छी तरह धोएं।
- हमेशा सब्जियों को उनके छिलके निकालकर ही बनाएं।
- मिर्च, टमाटर, मूली, प्याज, अदरक, बैंगन और फल आदि खाने वाली चीज़ें घर पर ही उगाने की कोशिश करें। किचन गार्डनिंग करें।
- संभव हो तो बाजार से ऑर्गेनिक सब्जी और पल ही खरीदें।

→ FACTS-
1 - 1800 ऑर्गेनिक ऑपरेशन्स "ऑर्गेनिक क्रॉप इम्प्रूवमेंट एसोसिएशन" (ओसीआईए) द्वारा 11 देशों में चलाए जा रहे हैं। इनमें 233 सिर्फ चीन में चल रहे हैं।

2 - 30 हजार टन हर साल पेस्टीसाइड भारत में इस्तेमाल होता है। भारत में साठ फीसदी से अधिक खाद्य पदार्थों में यह यूज होता है, जबकि दुनियाभर में 20 फीसदी खाद्यान्न में पेस्टीसाइड यूज होता है।

3 - 80 हजार मौतें दुनिया भर में हर साल पेस्टीसाइड युक्त भोजन से होती हैं। साथ ही 20 लाख से अधिक बीमारियों के केस आते हैं।

जुड़े →→ Gau

23/03/2015
30 गौवंश को बचाया ....कल गौ रक्षा दल पंजाब से खबर मिली की हैदराबाद से 2 कंटेनर HR 55 K6395 और UP12 T 3795 कंटेनर गौवंश क...
11/03/2015

30 गौवंश को बचाया ....
कल गौ रक्षा दल पंजाब से खबर मिली की हैदराबाद से 2 कंटेनर HR 55 K6395 और UP12 T 3795 कंटेनर गौवंश के भरकर वाया विजयवाड़ा से होकर हनुमान जंक्सन को जायेंगे।खबर मिलते ही गौ रक्षा दल विजयवाड़ा और गौमाता गौ सेवा ट्रस्ट के कार्य कर्ताओ ने कनकदुर्गा मंदिर के यहाँ पर नाका लगा लिया । करीब ठीक 11 बजे के आस पास 1 कंटेनर HR 55 K 6395 हाथ लग गया ।पकड़ते ही तुरंत 1 टाउन पोलिश के हवाले करके FIR लिखवाकर 30 गौवंश को गौशाला भेज दिया गया ।दूसरी गाडी की काफी देर तक तलास की गयी लेकिन वो हाथ नहीं लगी ।इस विशेष भूमिका में गौ रक्षा दल के अध्यक्ष प्रदीप राजपुरोहित ,गौमाता गौ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश कुमार चौधरी और मोहन राजपुरोहित, मुकेश राजपुरोहित, हरीश राजपुरोहित ,प्रवीण जैन, राज माली, अशोक राज पुरोहित, अनिल जैन, गोविन्द माली, गोपाल माली ,विशन सिंह , अर्जुन चौधरी , नारायण पुरोहित ,हीरालाल पुरोहित , जसवंत सिंह ,अशोक शर्मा, इश्वर माली, मांगीलाल प्रजापत, राजेन्द्र जैन, प्रकाश माली, मेहुल जैन, मफत जैन, राहुल जैन, हिम्मत भाई, नरसिम्हा राव, शिवाजी, शिवा राव, स्माइल खान, शेख बाजी और कट्टर हिन्दू जोमत सिंह जैसे अनेक गौ भक्तो ने अहम भूमिका निभाई ....वंदे गौ मातरम्
Posted Date: 11 Mar 2015
Download Jay Gomata-Cow News application from https://play.google.com/store/apps/details…
30 gauvansh saved the ...

News from Punjab's defense team retreat yesterday from Hyderabad 2 container HR 55 K6395 and gauvansh of the flask via Vijayawada 3795 UP12 T container via Hanuman janksan to go.See the news as bossy IPKF Vijayawada and kankadurga by kartao of service trust bossy gaumata Seva Mandir here on Naka thought. Almost exactly at 11 HR 1 container around 55 K was hand-6395.Hold only immediately pocketed by FIR likhvakar 30 1 gauvansh Polish town to Gaushala was shipped.Plenty of long second car of Talas, Kyrgyzstan but she did not.The special role of IPKF Pradeep rajpurohit bossy, bossy service trust Chairman Suresh Kumar Choudhary gaumata Seva and Mohan rajpurohit rajpurohit, Pravin Jain, Harish, Mukesh rajpurohit, Raj Mali, Ashok Raj Purohit, Anil Jain, Govind, Gopal Mali Mali, vishan Singh, Arjun Choudhary, Narayan Singh, Ashok Purohit, Purohit, hiralal Sharma, female gardeners, mangilal prajapati, Rajendra Jain, Prakash Mali, Mehul Jain, Maphat Jain, Rahul Jain, courage brother, Narsimha Rao, Shivaji, Shiva Rao, smile Khan, Sheikh stake and hardcore Hindu jomat Singh played by pressing a number like bossy bhakto ... read more.Vande Mataram bossy

Posted Date: 11 Mar 2015

Download Jay Gomata-Cow News application from https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mobisys.android.gaumata
Translated by Bing

दुखद घटना 48 घंटे मे 105 गौवंश की मौतघटना के पाछे साजिश की संभावनाबरोड़ा ( गुजरात ) के पांजरपोल में जहरीली घास खाने से 6...
09/03/2015

दुखद घटना 48 घंटे मे 105 गौवंश की मौत
घटना के पाछे साजिश की संभावना
बरोड़ा ( गुजरात ) के पांजरपोल में जहरीली घास खाने से 60 गऊवों की मौत हो गयी 2 दिन पहले भी इसी गौशाला की ब्रांच मे 45 गौवंश की मौत हुई थी !
मृत गोवंश को चमड़े उतारने वाले को दे दिया गया ! गौशाला के ट्रस्टी राजीव ने बताया की गुजरात मे सभी गौशाला वाले ऐसा ही करते है गोवंश कि मृत्यु हो जाने पर चमडे उतारने वाले को दे देते है !
पूर्व घटना से गौशाला वालो का सावधान ने होना, 48 घन्टे मे लगातार यह दूसरी घटना घटित होना और गोवंश को चमडे उतारने वाले को देना, गौरछकों को घटना स्थल पर जाने से रोकना संदेह पैदा कर रही है कि घटना के पीछे कोई साजिश तो नही है हम प्रसाशन से मॉग करते है कि इसकी जॉच होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए!
विस्तृत व पूर्ण समाचार के लिए डाउनलोड़ करे गौमाता न्यूज़ चैंनल एप्प - वंदे गौ मातरम्
गौमाता न्यूज़ चेंनल
Whatsapp- 9247555500
[email protected]
Posted Date: 09 Mar 2015
Download Jay Gomata-Cow News application from https://play.google.com/store/apps/details…
Tragic death of 105 in the event 48 hours gauvansh

The event likely to plot pache
Baroda (Gujarat) gauvon poison by eating the grass of the propelling of 60 added 2 days ago in the same death of 45 gauvansh Gaushala branch was!

Dead Indian cow leather was given that unloading! Gaushala trustee, Rajiv told Gujarat to do the same with all Gaushala Indian cow that died when the leather is to give unloading!

Be careful of the former incident Gaushala readers, 48 hours and this is the second consecutive event occur in the Indian cow carcasses lay, that he gaurchakon from the event site is creating doubts about the event that is not a conspiracy behind so we prasashan to do that it must be mag jach and the truth should come out!

Detailed and complete news to daunlod gaumata Seva news chainnal epp-Vande Mataram bossy

Gaumata Seva news channel
[email protected]

Posted Date: 09 Mar 2015

Download Jay Gomata-Cow News application from https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mobisys.android.gaumata

कल राजस्थान के हनुमानगढ जिला कलक्टर पी.सी. किशन द्वारा पार्किंग व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान (संदर्भ : सीमा संदेश श्र...
28/02/2015

कल राजस्थान के हनुमानगढ जिला कलक्टर पी.सी. किशन द्वारा पार्किंग व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान (संदर्भ : सीमा संदेश श्रीगंगानगर राजस्थान ) कहा कि गौवंश में गौधे (नंदी बाबा) किसी काम नहीं आते इसलिए इन्हे काटकर इनका मांस बेचना चाहिए जिससे कमाई होगी परन्तु इसमें गौवंश वध प्रतिबंध अधिनियम रोड़ा है।इस ब्यान को लेकर गौपुत्र सेना हनुमानगढ़ का गुस्सा फूटा और जिल्ला कलेक्टर का जमकर विरोध किया |
जिला कलेक्टर के गंदे बयान की निंदा करते हुए गौपुत्र सेना के राष्टीय अध्यक्ष संपत सिंह जी और प्रदेश संयोजक शिवम् गोयल के दिशानुसार गौपुत्र सेना हनुमानगड के जिला अध्यक्ष मोहन सिंह जी ने तुरंत मुकदमा दर्ज करवाया और कहा की सरकार अगर कोई कार्यवाही नहीं करती है तो भविष्य में किसी अप्रिय घटना अथवा समाज में अराजकता की स्थिती होना स्वाभाविक है ।
कल दिनाँक 26 /2/14 को राजस्थान के अनेक जिल्लो में विरोध पर्दशन होगा इसलिए राजस्थान के गौपुत्र अपने अपने अपने जिला अध्यक्ष से संपर्क जरूर करे ।
हर जीव सेवा को ततपर रहती है गौपुत्र सेना .....................
आप सब से निवेदन करता हूँ की समस्त गौपुत्र सेना का इसी तरह तन मन धन से सहयोग करते रहे।
Www.facebook.com/gauputra1857
गौपुत्र सेना से जुड़ने हेतु संपर्क करे:-8950514903, 9254333318 या ईमेल करे [email protected]

मित्रो मच्छर भगाने के लिए आप अक्सर घर मे अलग अलग दवाएं इस्तेमाल करते हैं ! कोई तो liquid form मे होती हैं ! और कोई कोई c...
28/02/2015

मित्रो मच्छर भगाने के लिए आप अक्सर घर मे अलग अलग दवाएं इस्तेमाल करते हैं ! कोई तो liquid form मे होती हैं ! और कोई कोई coil के रूप मे और कोई छोटी टिकिया के रूप मे !! और all out ,good night, baygon,hit जैसे अलग-अलग नामो से बिकती है !

इन सबमे जो कैमिकल इस्तेमाल किया जाता है ! वो डी एथलीन है,मेलफो क्वीन है और फोस्टीन है !! ये तीन खतरनाक कैमिकल है ! और ये यूरोप मे अन्य 56 देशो मे पिछले 20 -20 साल बैन है ! और हम लोग घर मे छोटे-छोटे बच्चो के ऊपर ये लगाकर छोड़ देते हैं ! 2-3 महीने का बच्चा सो रहा होता है ! और साथ मे ये जहर जल रहा होता है !! TV विज्ञापनो ने आम व्यक्ति का दिमाग पूरा खराब कर दिया है !

वैज्ञानिको का कहना है ये मच्छर मारने वाली दवाए कई कोई बार तो आदमी को ही मार देती हैं !! इनमे से निकलने वाली सुगंध मे धीमा जहर है जो धीरे - धीरे शरीर मे जाता रहता है !!और कोई बार आपने भी महसूस किया होगा इसे सुघने से गले मे हल्की-हल्की जलन होने लगती है !!

पूरी post नहीं पढ़ सकते तो यहाँ click करें !
LINK - http://goo.gl/hZxqts

ये जो तीन खतरनाक कैमिकल डी एथलीन है मेलफो क्वीन है और फोस्टीन है ! इन पर कंट्रोल विदेशी कंपनियो का है ! जो आयात कर यहाँ लाकर बेच रहे है ! और कुछ स्वदेशी कंपनिया भी इनके साथ इस व्यपार मे शामिल है ! और इन कंपनियो के द्वारा बनाई गई coil मे से जो धुआँ निकलता है वो भी बहुत अधिक खतरनाक है अभी एक दो वर्ष पहले की रिपोर्ट मे बताया गया एक coil से 100 सिगरेट जितना धुआँ निकलता है सोचिए ! ,मच्छर भगाना आपको आपके परिवार को कितना महंगा पर सकता है !

तो आप से निवेदन है कभी भी इसका इस्तेमाल न करे !!
_________________

आप कहेंगे फिर मच्छर कैसे भगाये ??

सबसे आसान उपाय है ! आप मच्छरदानी का प्रयोग करे ! सस्ती है ! स्वदेशी है ! पूर्व से पश्चिम उत्तर से दक्षिण सब जगह उपलब्ध है ! और आज कल तो अलग अलग तरह की मिल रही है ! एक गोल प्रकार की है ! एक ऊपर ओढ़ कर सोने जैसी भी है !!

और इससे भी एक बढ़िया उपाय है ! नीम एक तेल बाजार से ले आए ! और उसको दीपक मे डाल कर बत्ती बना कर जला दे ! जबतक दीपक जलेगा ! एक भी मच्छर आस पास नहीं फड़केगा !! एक लीटर नीम का तेल 2 से 3 महीने चल जाता है !!
___________________

और सबसे बढ़िया एक और काम आप कर सकते है ! गाय के गोबर से बनी दूप या अगरबत्ती ले ! उसको जलाए सब मच्छर भाग जाएँगे ! आजकल काफी गौशाला वाले गोबर से बनी दूप अगरबत्ती आदि बना रहे ! आसानी से आपको उपलब्ध हो जाएगी ! अपने आस की गौ शाला से पता करें !
__________________

और आप अगर ये अगरबत्ती आदि खरीदेंगे तो पैसा किसी न किसी गौशाला को जाएगा ! गौ शाला को पैसा जाएगा ! तो गौ माता की रक्षा होगी ! गौ माता की रक्षा होगी ! तो भारत माता की रक्षा होगी !!
__________________
वो दूसरे जहर खरीदेंगे तो एक आपका पैसा बर्बाद होगा और दूसरा आपका अनमोल शरीर !!और जो ये liquid जहर बाजार बिकते हैं कितने महंगे है ज !

45 ml 55 रु का
तो 90 ml 110 रु का
1 लीटर लगभग 1200 रूपये !

तो आप गौ माता के गोबर से बनी हर्बल मच्छर कवाईल जलाएं मच्छर भगाये ! अपने निकटतम किसी भी गौशाला मे संपर्क करें ! किसी कारण वहाँ से ना मिले तो इस नंबर पर call कर मँगवा सकते हैं ! कीमत मात्र 40 रू प्रति पैकेट(10 COIL)

रवि जैन भाई -09811169449 ,09811369449

1200 रूपये लीटर जहर खरीदने से अच्छा है 40 रूपये मे गौ माता के गोबर से बनी हर्बल coil खरीदे !
_____________________

पूरी post पढ़ी बहुत बहुत धन्यवाद !!!

कितने खतरनाक है ये जहरीले COIL और liquids ?
यहाँ click कर देखें !

https://www.youtube.com/watch?v=qRErR62SAH0

वन्देमातरम !

अमर बलिदानी Rajiv Dixit जी की जय !
अधिक से अधिक share कर लोगो को जागरूक करें !

जय गौ माता !

सावधान! कही आप गाय की चर्बी तो नहीं खा रहे ..?___________________ By Gau Mata Newsकानपुर/बिल्हौर। महानगर के बिल्हौर में ...
28/02/2015

सावधान! कही आप गाय की चर्बी तो नहीं खा रहे ..?
___________________ By Gau Mata News

कानपुर/बिल्हौर। महानगर के बिल्हौर में मकनपुर गांव में पशुओं को काटकर उनकी चर्बी डेली इस्तेमाल में प्रयोग की जाने वाले देशी घी और वनस्पति डालडा में मिलाया जा रहा है। इस मिलावट के कारोबार में प्रदेश के कई देशी घी व वनस्पति घी निर्माता कंपनियां शामिल हैं। जिनका शनिवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया।

पुलिस ने गांव से पशुओं को काट रहे एक युवक को दबोचकर उसकी निशानदेही पर 65 टीन चरबी, दो पशुओं के शव, एक जिंदा पशु और धारदार हथियारों का जखीरा बरामद किया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मकनपुर गांव स्थित कसौड़ा के मकान में छापेमारी की।
जहां मकान में दो पशु मृत और एक जिंदा बरामद किया।

पुलिस ने इस छापेमारी में मुन्ना नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया। मुन्ना ने पुलिस को बताया कि कई सालों से गांव में पशुओं को लाकर काटने का काम कर रहा है। यह चरबी प्रदेश के कई जिलों की देशी घी और वनस्पति घी निर्माता कंपनियों को सप्लाई की जाती है। पुलिस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

गौमाता का आपके स्वास्थ्य से क्या सम्बन्ध है?:-मोनू स्वदेशीक्या आप जानते हैं भारतीय नस्ल की गौमाता एकमात्र ऐसी Divine प्र...
24/02/2015

गौमाता का आपके स्वास्थ्य से क्या सम्बन्ध है?:-मोनू स्वदेशी

क्या आप जानते हैं भारतीय नस्ल की गौमाता एकमात्र ऐसी Divine प्राणी हैं जो 24 hours oxygen देती हैं | जैसे पीपल का वृक्ष चौबीस घंटे oxygen देता है, वैसे ही गौमाता oxygen लेती भी हैं और oxygen देती भी हैं |

गौमाता का दूध कोई मामूली दूध नहीं है | यह एकमात्र दूध है जिसमें Gold element (स्वर्ण तत्व) होता है जिसको पीने से कभी नुकसान नहीं होता | यह पचने में आसान होता है और इसके सेवन से fat भी नहीं बढ़ता बल्कि पोषण ही मिलता है |

देशी गौमाता का दही स्वास्थ्य के लिये वरदान है और पेट की गंभीर समस्याओं में बहुत लाभकारी है | जहाँ एक तरफ़ गौदुग्ध से बने मक्खन का सेवन energy देता है वहीं दूसरी ओर घी का सेवन cholesterol बढ़ाता नहीं है बलिक उसे कम करता है |

देशी गौमाता से प्राप्त मूत्र में बहुत सारे vitamins और minerals होते हैं जो cancer में गज़ब का फायदा करते हैं | चिकित्सीय सलाह से गौमूत्र को उचित मात्रा में पानी के साथ लेने से heart problems, cancer और body में toxins जैसी problems में लाभ मिलता है | साथ ही शरीर के अंदर के organs जो खराब हो गये हों गौमूत्र के सेवन से वह भी ठीक हो जाते हैं |

गौमाता से प्राप्त गोबर एक अच्छा कीटाणुनाशक है और mobile, mobile towers और अन्य electronic items से निकलने वाली radiation को सोखने की क्षमता रखता है |

तो हैं न हमारी पूज्या गौमाता कमाल की , तो बोलो सभी जय गौमाता की !! वन्दे गौ मातरम् !!

22/02/2015
22/02/2015
03/02/2015
03/02/2015
03/02/2015

Address

Banswara
327001

Telephone

9460086364

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Wagar bane Vrindavan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Wagar bane Vrindavan:

Share