JP Mishra

JP Mishra Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from JP Mishra, Digital creator, siddharth nagar, Bansi.

एक ये थे जो पेग मारकर, सोते सोते मैच जितवा देते थे🤣
31/12/2024

एक ये थे जो पेग मारकर, सोते सोते मैच जितवा देते थे🤣

कोहरे के कारण परिचालनिक कठिनाइयों को देखते हुये निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत किया जायेगा। *निरस्तीकरण-*- गोर...
22/12/2024

कोहरे के कारण परिचालनिक कठिनाइयों को देखते हुये निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत किया जायेगा।

*निरस्तीकरण-*

- गोरखपुर से 23 से 29 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

- गोंडा से 23 से 31 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 05032 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

02 ट्रिप के लिए  #उधना ( #सूरत) से वाया  #उज्जैन- #प्रयागराज- #जौनपुर  #गाजीपुर_सिटी के लिए  #महाकुंभ_मेला स्पेशल ट्रेन ...
19/12/2024

02 ट्रिप के लिए #उधना ( #सूरत) से वाया #उज्जैन- #प्रयागराज- #जौनपुर #गाजीपुर_सिटी के लिए #महाकुंभ_मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा:-⬇️🚄 💯

🚸🔸️ 17 जनवरी और 16 फरवरी 2025 को गाड़ी संख्या 09031 #उधना- #गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन सुबह 06:40 बजे उधना जंक्शन से प्रस्थान कर अगले दिन शाम 06:05 (18:05) बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी।

🔹️🚸 19 जनवरी और 18 फरवरी 2025 को गाड़ी संख्या 09032 #गाजीपुर सिटी- #उधना महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन रात्रि 12:30 (00:30) बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:45 बजे उधना जंक्शन पहुंचेगी।

⛔️❗️ ठहराव स्टेशन:- भरुच जं, विश्वामित्री, गोधरा जं, दाहोद, रतलाम जं, नागदा जं, उज्जैन जं, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बासौदा, बीना जं, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जं, उरई, गोविंदपुरी जं, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार जं, वाराणसी जं, जौनपुर जं, और औड़िहार जंक्शन।

🚂 कोच कंपोजिशन:- सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, जनरल और दिव्यांग सह गार्ड कोच।

📢🚦 09031 में आरक्षित टिकटों की #बुकिंग 21 दिसम्बर 2024 को होगी।

हम तो बोलते है साली की किडनी ही निकल लो 🤣🤣🤣
17/12/2024

हम तो बोलते है साली की किडनी ही निकल लो 🤣🤣🤣

किस्मत
16/12/2024

किस्मत

15/12/2024

बढती जिम्मेदारियाँ स्त्री को खुबसूरत, और पुरुष को गंजा बना देती 😃😃

अच्छा अब पता चला की एक साईकल से पुरा दुनिया घूमने का प्लान कैसे बनाते है लोग इतना मजबूत तो लोहे का टायर भी नही होता भाई।...
15/12/2024

अच्छा अब पता चला की एक साईकल से पुरा दुनिया घूमने का प्लान कैसे बनाते है लोग इतना मजबूत तो लोहे का टायर भी नही होता भाई। 😃😃😃

बढ़नी-गोरखपुर-बढ़नी नई फास्ट सवारी गाड़ियों की समय सारणीलागू तिथि: 14-12-202455074 बढ़नी-गोरखपुरबढ़नी से प्रस्थान: सुबह ...
13/12/2024

बढ़नी-गोरखपुर-बढ़नी नई फास्ट सवारी गाड़ियों की समय सारणी

लागू तिथि: 14-12-2024

55074 बढ़नी-गोरखपुर

बढ़नी से
प्रस्थान: सुबह 04:45 बजे

परसा पर
आगमन: 04:56 बजे, प्रस्थान: 04:58 बजे

शोहरतगढ़ पर
आगमन: 05:11 बजे, प्रस्थान: 05:13 बजे

चिल्हिया पर
आगमन: 05:20 बजे, प्रस्थान: 05:22 बजे

सिद्धार्थनगर पर
आगमन: 05:37 बजे, प्रस्थान: 05:39 बजे

उस्का बाजार पर
आगमन: 05:49 बजे, प्रस्थान: 05:51 बजे

बृजमनगंज पर
आगमन: 06:01 बजे, प्रस्थान: 06:03 बजे

आनंदनगर पर
आगमन: 06:29 बजे, प्रस्थान: 06:31 बजे

कम्पियरगंज पर
आगमन: 06:45 बजे, प्रस्थान: 06:47 बजे

पीपीगंज पर
आगमन: 07:04 बजे, प्रस्थान: 07:06 बजे

मानीराम पर
आगमन: 07:33 बजे, प्रस्थान: 07:35 बजे

नकहा जंगल पर
आगमन: 07:51 बजे, प्रस्थान: 07:53 बजे

गोरखपुर पर आगमन: 08:20 बजे

समस्याएं तो सबके जीवन में ही हैं,लेकिन सफल वही है जो इनसे लड़ना जानता hai😊
12/12/2024

समस्याएं तो सबके जीवन में ही हैं,
लेकिन सफल वही है जो इनसे लड़ना जानता hai😊

इनके साथ The Trending Point – मैंने अभी-अभी सबसे लोकप्रिय इंटरैक्शन करने वाले फ़ैन के रूप में इनकी वीकली एंगेजमेंट लिस्ट...
10/12/2024

इनके साथ The Trending Point – मैंने अभी-अभी सबसे लोकप्रिय इंटरैक्शन करने वाले फ़ैन के रूप में इनकी वीकली एंगेजमेंट लिस्ट में जगह बनाई है! 🎉

जीवन मे बस एक ही सपना है
09/12/2024

जीवन मे बस एक ही सपना है

अहमदाबाद से दानापुर के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा:-👇✅ 🗣️ 26 अक्टूबर से 16 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक श...
25/10/2024

अहमदाबाद से दानापुर के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा:-👇✅

🗣️ 26 अक्टूबर से 16 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक शनिवार को ट्रेन नम्बर 09461 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन सुबह 08:25 बजे अहमदाबाद जंक्शन से प्रस्थान कर अगली शाम 04:50 (16:50) बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

🗣️ 27 अक्टूबर से 17 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक रविवार को ट्रेन नम्बर 09462 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन रात्रि 09:55 (21:55) बजे दानापुर स्टेशन से प्रस्थान कर मंगलवार सुबह 07:10 बजे अहमदाबाद जंक्शन पहुंचेगी।

🚉इन स्टेशनों पर रूकेगी:- आणंद जं, छायापुरी, गोधरा जं, रतलाम जं, नागदा जं, उज्जैन जं, मक्सी जं, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रूठियाई जं, गुना जं, शिवपुरी, ग्वालियर जं, सोनी, इटावा जं, गोविंदपुरी जं, फतेहपुर, प्रयागराज जं, मिर्जापुर, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, बक्सर और आरा जंक्शन।

🚄इस ट्रेन में फस्ट एसी, सेकंड एसी , थर्ड एसी, थर्ड एसी इकानॉमी, स्लीपर और जनरल कोच होगा।

🚉 09461 की आरक्षित टिकटों की बुकिंग 25 अक्टूबर सुबह 8 बजे होगी।

  :- वड़ोदरा से गया के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन , बुकिंग 25 अक्तूबर को1️⃣✅ गाड़ी संख्या 09115 वडोदरा-गया स्पेशल वडोदरा ...
25/10/2024

:- वड़ोदरा से गया के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन , बुकिंग 25 अक्तूबर को

1️⃣✅ गाड़ी संख्या 09115 वडोदरा-गया स्पेशल वडोदरा से 29.10.2024 को 00.45 बजे खुलकर दूसरे दिन 07.00 बजे गया पहुंचेगी ।

2️⃣✅ वापसी में 09116 गया-वडोदरा स्पेशल 30.10.2024 को 10.00 बजे खुलकर दूसरे दिन 14.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी ।

➡️ इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी एसी, तृतीय श्रेणी एसी, शयनयान और जनरल कोच होंगे।

⛔ इस ट्रेन का ठहराव वड़ोदरा गोधरा दाहोद रतलाम नागदा उज्जैन मक्सि संत हिरदाराम नगर बीना दमोह कटनी, मैहर सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, चुनार पं दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर होगा।

⚠️ ट्रेन 09015 वड़ोदरा गया स्पेशल की बुकिंग आज 25 अक्तूबर को सुबह बजे शुरू किया जाएगा।

 #उधना से  #गया जंक्शन के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा...🔹️ 25 अक्टूबर 2024 को ट्रेन नम्बर 09011 उधना...
24/10/2024

#उधना से #गया जंक्शन के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा...

🔹️ 25 अक्टूबर 2024 को ट्रेन नम्बर 09011 उधना-गया ट्रेन रात्रि 10:00 (22:00) बजे उधना जंक्शन से प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 07:00 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी।

🔸️ 27 अक्टूबर 2024 को ट्रेन नम्बर 09012 उधना-वडोदरा स्पेशल ट्रेन सुबह 10:00 बजे गया जंक्शन से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 02:00 (14:00) बजे वडोदरा जंक्शन पहुंचेगी।

🚂 इन स्टेशनों पर रूकेगी:- सूरत, सायन, भरुच जं, वडोदरा जं, गोधरा जं, दाहोद, रतलाम जं, नागदा जं, उज्जैन जं, मक्सी जं, संत हिरदाराम नगर, बीना जं, दमोह, कटनी जं, मैहर, सतना जं, मानिकपुर जं, प्रयागराज छिवकी जं, चुनार जं, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, सासाराम जं और डेहरी ऑनसोन।

🚆 इस ट्रेन में 2 थर्ड एसी, 15 स्लीपर, 2 जनरल और 2 दिव्यांग सह गार्ड कोच रहेगा।

🚇 इस ट्रेन की आरक्षित टिकटों की बुकिंग जल्द शुरू होगी।

⛔️ यह ट्रेन सिर्फ 1 ट्रीप के लिए चलेगी।

19/10/2024

जल्द ही 26 नई अमृत भारत ट्रेनें विभिन्न रूटों पर चलने लगेंगी, जो यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधा प्रदान करेंगी। इन ट्रेनों में 8 जनरल और 12 स्लीपर कोच होंगे, जिससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी। रूट की पूरी जानकारी नीचे दी गई है:

ट्रेन रूट:

1. मुंबई LTT से बनारस

2. मुंबई LTT से समस्तीपुर

3. मुंबई LTT से सीतामढ़ी

4. मुंबई LTT से भागलपुर

5. पुरी से पुणे

6. पुरी से उधना

7. दरभंगा से नई दिल्ली

8. दरभंगा से हिसार

9. गया से कोयंबटूर (चेन्नई)

10. मुजफ्फरपुर से पुणे

11. गोमती नगर से पुरी

12. छपरा से अमृतसर

13. गोरखपुर से मुंबई

14. अगरतला से सिकंदराबाद

15. दिल्ली से सहरसा

16. अमृतसर से सहरसा

17. भगत की कोठी से गोरखपुर

18. अजमेर से रांची

19. हावड़ा से SMVT बेंगलुरु

20. तिरुनेलवेली से शालीमार

21. तानबरम से संतरागाछी

22. रानी कमलापति से पाटलिपुत्र

23. उधना से भागलपुर

24. उधना से बरौनी

इन ट्रेनों से यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा और विभिन्न स्थानों के बीच यात्रा आसान होगी!

28/12/2023

उधना नवागांव रोड सूरत

16/08/2023

Best movie

Address

Siddharth Nagar
Bansi
272152

Telephone

+96351301696

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JP Mishra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share