EASTnews24x7

EASTnews24x7 Breaking news, National, Country News, State News, Tech News, Science News, Life Style, Health News, Economic News, Film News etc.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी जी (महानिर्वाणी) से खास बातचीत |
06/01/2025

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी जी (महानिर्वाणी) से खास बातचीत |

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी जी (महानिर्वाणी) से खास बातचीत

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह से विशेष बातचीत |
14/11/2024

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह से विशेष बातचीत |

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह से विशेष बातचीत

05/05/2024
‘रामनवमी’ की पूर्व संध्या पर भारत की माननीया राष्ट्रपति की शुभकामनाएंभारत की माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु न...
17/04/2024

‘रामनवमी’ की पूर्व संध्या पर भारत की माननीया राष्ट्रपति की शुभकामनाएं

भारत की माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने ‘रामनवमी’ की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। माननीया राष्ट्रपति ने एक संदेश में कहा है, ‘रामनवमी के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासि‍यों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।

भगवान श्री राम के अवतरण के शुभ अवसर के सम्मान में मनाया जाने वाला रामनवमी का यह त्योहार हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश देता है। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम विनम्रता, धैर्य और पराक्रम का सर्वश्रेष्ठ आदर्श हैं। प्रभु श्री राम ने निःस्वार्थ सेवा, वचन के प्रति अडिग प्रतिबद्धता और मित्रता के उच्चतम मानक स्‍थापित किए हैं। रामनवमी का पर्व हमारे शाश्वत मूल्यों पर मनन करने का अवसर भी है।

आइए, हम भगवान श्री राम के जीवन मूल्यों को आत्मसात करें और एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लें जहां ‘राम राज्य’ के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति‍ का जीवन गरिमापूर्ण हो तथा विकास की धारा सभी के जीवन में प्रवाहित होती रहे।

भारतीय तटरक्षक बल ने कारवार में फंसी मछली पकड़ने वाली नौका को बचाया                                                     ...
17/04/2024

भारतीय तटरक्षक बल ने कारवार में फंसी मछली पकड़ने वाली नौका को बचाया
भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने 16 अप्रैल, 2024 को मछली पकड़ने वाली भारतीय नौका (आईएफबी) रोजरी को सफलतापूर्वक बचा लिया। इस छोटे जहाज का इंजन कर्नाटक के कारवार से लगभग 215 समुद्री मील की दूरी पर खराब हो गया था। भारतीय तटरक्षक पोत सावित्रीबाई फुले ने 13 अप्रैल, 2024 को मछली पकड़ने वाली भारतीय नौका रोजरी से प्राप्त हुई एक संकटपूर्ण कॉल का तुरंत जवाब दिया था और फिर जल्द ही प्रतिकूल समुद्री परिस्थितियों के बीच फंसी हुई नौका के साथ संवाद स्थापित किया।

भारतीय तटरक्षक जहाज की बोर्डिंग टीम ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर उस नाव के और भी परेशानी में पड़ने से पहले ही खराब हो गए इंजन को ठीक करने का प्रयास किया। इसके बाद, मत्स्य पालन विभाग के सहयोग से, तटरक्षक जिला मुख्यालय (कर्नाटक) द्वारा उपलब्ध कराई गई सहायता से मछली पकड़ने वाली नौका को कारवार की ओर ले जाया गया। तत्पश्चात इसे आईएफबी श्री लक्ष्मी नारायण को सौंप दिया गया, जो इसे सुरक्षित रूप से कारवार बंदरगाह तक ले गए।

13/04/2024

बाबा साहेब अंबेडकर की यात्रा- जीवन, इतिहास और कार्य

11/04/2024

आज रामा महाविद्यालय में दो दिवसीय एजुकेशनल कार्निवाल का हुआ समापन

11/04/2024

हनुमान चालीसा

11/04/2024

शारदा महाशक्ति पीठ, कश्मीर- दो

11/04/2024

शारदा महाशक्ति पीठ ,कश्मीर- एक

रक्षा मंत्री ने सेना कमांडरों के सम्मेलन में वरिष्ठ नेतृत्व को संबोधित कियासेना कमांडरों का सम्मेलन, नई दिल्‍ली में आयोज...
03/04/2024

रक्षा मंत्री ने सेना कमांडरों के सम्मेलन में वरिष्ठ नेतृत्व को संबोधित किया

सेना कमांडरों का सम्मेलन, नई दिल्‍ली में आयोजित किया जा रहा है। यह एक शीर्ष स्तर का द्विवार्षिक कार्यक्रम है। यह सम्‍मेलन 28 मार्च को वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित किया गया था और 01 और 02 अप्रैल 2024 को सम्‍मेलन में विशिष्‍ट व्‍यक्तियों की उपस्थिति रही। आयोजन के दौरान, भारतीय सेना के शीर्ष नेतृत्व ने मौजूदा सुरक्षा परिदृश्यों, सीमाओं पर स्थिति, भीतरी इलाकों और वर्तमान सुरक्षा तंत्र के लिए चुनौतियों के सभी पहलुओं पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया। सम्मेलन में संगठनात्मक पुनर्गठन, लॉजिस्टिक्स, प्रशासन, मानव संसाधन प्रबंधन, स्वदेशीकरण के माध्यम से आधुनिकीकरण, विशिष्‍ट प्रौद्योगिकियों को शामिल करने और विभिन्न मौजूदा वैश्विक स्थितियों के प्रभाव के आकलन से संबंधित मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। सम्मेलन के तीसरे दिन रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के वरिष्ठ नेतृत्व को संबोधित किया। पहले सीडीएस, सीओएएस, सीएनएस और सीएएस ने सम्‍मेलन को संबोधन किया इस दौरान भारतीय सेना के लिए ‘‘तकनीकी समावेश और रोडमैप" से संबद्ध योजनाओं पर एक संक्षिप्त विवरण भी दिया गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर click करें -

https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=2016932

Address

Village Lohra Post Bansi Post Siddharth Nagar
Bansi
272153

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when EASTnews24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to EASTnews24x7:

Videos

Share