बहुत खूब बेटा, पौधे को पानी देते हुए अनवी मिश्रा
केन नदी में बने अवैध पुल को अफसरों ने कराया ध्वस्त
केन नदी में बने अवैध पुल को अफसरों ने कराया ध्वस्त
#news #latestupdate लरलावती देवी महिला पीजी कॉलेज पेंड़ारी बुजुर्ग जनपद सिद्धार्थनगर में छात्रों को टेबलेट वितरण करते हुए....
वृद्धा आश्रम मे केक काट मनाया मदर्स डे
#news समाजसेविका शालिनी पटेल और मानवाधिकार के इकबाल वृद्धा आश्रम मे केक काट मनाया मदर्स डे
परिवार के 5 सदस्य अचानक गायब हो जाने से पूरे गांव में मची सनसनी
पीड़ित की भाभी श्रीमती गीता पत्नी दिनेश कुमार 35 वर्ष खुशबू पुत्री दिनेश उम्र 15 वर्ष चीक्का पुत्र दिनेश उम्र 13 वर्ष राजा बाबू पुत्र दिनेश उम्र 11 वर्ष कृष्णा पुत्र दिनेश उम्र 9 वर्ष जो दिनांक 4 फरवरी 2022 को भाथा से बांदा गए थे। तारीख में उसी दिन से लापता हो गए हैं पीड़ित ने काफी खोजबीन किया साथ ही बांदा कोतवाली नगर में लिखित सूचना दी इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शिकायत की लेकिन उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई जिससे पीड़ित परिवार परेशान हैं।
गुमशुदा परिवार की तलाश में दर-दर भटक रहा पूरा परिवार
जसपुरा (बांदा)। जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले परिवार के 5 सदस्य अचानक गायब हो जाने से पूरे गांव में सनसनी मची है एक परिवार के पांच लोग गुम हो जाने के कारण पूरा परिवार भी तलाश के लिए दर-दर भटक रहा है। आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। भाथा गांव के रहने वाले कमलेश ने बताया कि पीड़ित के गांव के ही व्यक्ति कामतू पुत्र रामदीन जेल से छूटकर आने के कुछ समय बाद ही पीड़ित के घर में चढ़कर परिवार के लोगों को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दिया था।
जनसभा के जरिए शिवसेना प्रत्याशी राजू श्रीवास्तव के समर्थन में कई दिग्गज नताओं ने मांगे वोट
सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश। वोट मांगने की प्रक्रिया तो एक तरफ खत्म हो रही तो दूसरी तरफ चालू है। सभी दिग्गज नेता अपने पार्टी कार्यों को गिनाने में लगे और आगे क्या करेंगे उसका बखान कर रहे है। आपको बता दें कि डुमरियगंज विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा के जरिए शिवसेना प्रत्याशी डुमरियगंज राजू श्रीवास्तव के समर्थन में आदित्य ठाकरे सहित महाराष्ट्र के कई सांसद और पदाधिकारियों उपस्थित जनता से वोट मांगा।
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि राजू श्रीवास्तव के जीतने पर महाराष्ट्र के हर उद्यमी को यहां अपना उद्योग लगाने के लिए हम कहेंगे जिस से यहां के लोगों को रोजगार के लिए कहीं दूर न जाना पड़े। इसी क्रम में संजय राऊत ने कहा कि शिवसेना के जीतने पर यूपी कैबिनेट के पहले मंत्री राजू श्रीवास्तव ही होंगे। उन्होंने आगे कहा कि 10 मार्च के बाद भाजपा ईस्ट इंडिया कंपनी यहां नह
तालिबानी सोच रखते हैं पीएम और सीएम योगी, आइए जाने किसने कहा
तालिबानी सोच रखते हैं पीएम और सीएम योगी, आइए जाने किसने कहा
अगर लोगों ने खानपान पर कंट्रोल नहीं किया तो 2022 में हार्ट अटैक : बाबा उमाकान्त जी महाराज
अगर लोगों ने खानपान पर कंट्रोल नहीं किया तो 2022 में हार्ट अटैक, लकवा, गठिया बयार आदि की संख्या बहुत बढ़ जाएगी, नोट करते जाइएगा : बाबा उमाकान्त जी महाराज
विधायक के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाजी
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। जनपद बांदा में तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बृजेश प्रजापति का जमालपुर गांव में ग्रामीणों ने काम नहीं तो वोट नहीं कह कर विरोध किया और नारेबाजी शुरू की। इसी दौरान प्रत्याशी के ड्राइवर ने गाड़ी भगा दी। इसकी चपेट में आकर एक बालक घायल हो गया। इसके बाद ग्रामीणों व सपा समर्थकों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। कुछ देर में सपा प्रत्याशी अपने समर्थकों सहित गांव से नौ दो ग्यारह हो गए। बताते हैं कि आज बृजेश प्रजापति अपने समर्थकों के साथ कई गाड़ियों से जनसंपर्क करने जमालपुर गांव पहुंचे। तभी वहां के ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि जिन्होंने काम नहीं कराया।
उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। इसी बात को लेकर सपा समर्थकों व ग्रामीणों के बीच जमकर नोंक-झोंक और नारेबाजी शुरू हो गई। तभी बृजेश प्रजापति के ड्रा