UP60 Bagi Ballia

UP60 Bagi Ballia DM for Paid promotion
(1)

30/01/2025

महाकुंभ नगरी प्रयागराज से भृगु नगरी आती सारनाथ एक्स्प्रेस.

27/01/2025

बलिया के एक स्कूल मे पढायेगी ai टीचर.
स्कूल वाले समाज से पैसा लेंगे तो पर जो थोड़ा बहुत सैलरी के नाम पर बाटते हैं वो भी बंद. मतलब फीस बढ़ेगी साथ ही बेरोजगारी भी.

*कोटा में आत्म @ हत्या करने वाली छात्रा कृति ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि :-"मैं भारत सरकार और मानव संसाधन मंत्रालय...
20/01/2025

*कोटा में आत्म @ हत्या करने वाली छात्रा कृति ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि :-"मैं भारत सरकार और मानव संसाधन मंत्रालय से कहना चाहती हूं कि अगर वो चाहते हैं कि कोई बच्चा न मरे तो जितनी जल्दी हो सके इन कोचिंग संस्थानों को बंद करवा दें,*

*ये कोचिंग छात्रों को खोखला कर देते हैं।*

*पढ़ने का इतना दबाव होता है कि बच्चे बोझ तले दब जाते हैं।*
*कृति ने लिखा है कि वो कोटा में कई छात्रों को डिप्रेशन और स्ट्रेस से बाहर निकालकर सुसाईड करने से रोकने में सफल हुई लेकिन खुद को नहीं रोक सकी।*

*बहुत लोगों को विश्वास नहीं होगा कि मेरे जैसी लड़की जिसके 90+ मार्क्स हो वो सुसाइड भी कर सकती है,*
*लेकिन मैं आपलोगों को समझा नहीं सकती कि मेरे दिमाग और दिल में कितनी नफरत भरी है।*

*अपनी मां के लिए उसने लिखा- "आपने मेरे बचपन और बच्चा होने का फायदा उठाया और मुझे विज्ञान पसंद करने के लिए मजबूर करती रहीं।*
*मैं भी विज्ञान पढ़ती रहीं ताकि आपको खुश रख सकूं।*

*मैं क्वांटम फिजिक्स और एस्ट्रोफिजिक्स जैसे विषयों को पसंद करने लगी और उसमें ही बीएससी करना चाहती थी लेकिन मैं आपको बता दूं कि मुझे आज भी अंग्रेजी साहित्य और इतिहास बहुत अच्छा लगता है क्योंकि ये मुझे मेरे अंधकार के वक्त में मुझे बाहर निकालते हैं।"*

*कृति अपनी मां को चेतावनी देती है कि- ‘इस तरह की चालाकी और मजबूर करनेवाली हरकत 11 वीं क्लास में पढ़नेवाली छोटी बहन से मत करना,*
*वो जो बनना चाहती है और जो पढ़ना चाहती है उसे वो करने देना क्योंकि वो उस काम में सबसे अच्छा कर सकती है जिससे वो प्यार करती है।*

*इसको पढ़कर मन विचलित हो जाता है कि इस होड़ में हम अपने बच्चों के सपनो को छीन रहे है। आज हम लोग अपने परिवारों से प्रतिस्पर्धा करने लगे है कि फलां का बेटा-बेटी डॉक्टर बन गया,हमें भी डॉक्टर बनाना है।*

*फलां की बेटी-बेटा सीकर/कोटा हॉस्टल में है तो हम भी वही पढ़ाएंगे,चाहे उस बच्चे के सपने कुछ भी हो...हम उन्हें अपने सपने थोंप रहे है।*
*आज हमारे स्कूल(कोचिंग संस्थान) बच्चों को परिवारिक रिश्तों का महत्व नही सीखा पा रहे,उन्हें असफलताओं या समस्याओं से लड़ना नही सीखा पा रहे।*

*उनके जहन में सिर्फ एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा के भाव भरे जा रहे है जो जहर बनकर उनकी जिंदगियां लील रहा है।*
*जो कमजोर है वो आत्महत्या कर रहा है व थोड़ा मजबूत है वो नशे की ओर बढ़ रहा है।*

*जब हमारे बच्चे असफलताओ से टूट जाते है तो उन्हें ये पता ही नही है कि इससे कैसे निपटा जाएं।*
*उनका कोमल हदय इस नाकामी से टूट जाता है इसी वजह से आत्म@हत्या बढ़ रही है। 🩶💔*

I advise the students not to take such steps in your life.... But contact someone who can guide you properly in such conditions
आप अपने विचार जरूर रखे 🙏

Copied

टीवी एक्टर अमन जायसवाल की मुंबई में रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। अमन 23 साल के थे। उन्होंने टीवी सीरियल "धरतीपुत्र नंदिन...
18/01/2025

टीवी एक्टर अमन जायसवाल की मुंबई में रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। अमन 23 साल के थे। उन्होंने टीवी सीरियल "धरतीपुत्र नंदिनी" में लीड रोल किया था।

👉अमन जायसवाल, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के निवासी थे.

05/01/2025
01/01/2025

जीवन अनमोल है, चुतियापा ना करे

01/01/2025

हैप्पी न्यू साल

Thanks for being a top engager and making it on to my weekly engagement list! 🎉 Rahish Babu, Shivveersingh Shivveersingh...
31/12/2024

Thanks for being a top engager and making it on to my weekly engagement list! 🎉 Rahish Babu, Shivveersingh Shivveersingh, Aditya Goud, Monu Sharma, Satyendar Yadav Deepak

धोनी होली और दिवाली पर. 2 रुपये की पोस्ट के लिए क्यो किसी को बदनाम करते हो?      MS Dhoni
29/12/2024

धोनी होली और दिवाली पर.
2 रुपये की पोस्ट के लिए क्यो किसी को बदनाम करते हो?

MS Dhoni

के के आइल बा इहा
28/12/2024

के के आइल बा इहा

टैक्स लेबे लाट भर, रोड़ बनाइबे........... भर. रिक्त स्थानों की पूर्ति करे.
28/12/2024

टैक्स लेबे लाट भर, रोड़ बनाइबे........... भर.
रिक्त स्थानों की पूर्ति करे.

26/12/2024

इंसान को रंग बदलता देख गिरगिट भी शरमा जाए.
जो कहते थे हमको अपना, मौका तो मिले पका के खा जाए. 😀

Address

Bansdih

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UP60 Bagi Ballia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share