13/05/2023
संघ के प्रचारक एवं अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के पूर्व संगठन सचिव जी का आज दिनांक 13 मई 2023 को स्वर्गवास हो गया है | योजना परिवार विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है| ईश्वर उन्हे अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
माननीय श्री हरीभाऊजी चिंतामणराव वझे
जन्म : 4 आक्टोबर 1932...जन्मस्थान बेळगांव - वडगांव,कर्नाटक
तीन बहिनें ओर तीन भाई ऐसा इनका पूरा परिवार
M.Sc. with Organic Chemistry
1956 से प्रचारक जिल्हा प्रचारक,विभाग प्रचारक, घोष प्रमुख, बौध्दिक प्रमुख अंत में शारीरिक प्रमुख ऐसी इनकी स॔घ जीवन गाथा
बाल रामायण,किशोर महाभारत इनके द्वारा लिखित पुस्तकें..एक प्रगाढ वक्ता,लेखक, गायक,घोष वादक
तत्पश्चात विद्या भारती संस्था में दायित्व के साथ सक्रिय सहभागितालगभग 20 वर्षों तक संघटन मंत्री,अनेकानेक अखिल भारतीय स्तरीय कार्यक्रम*
तदनंतर अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना में समावेश
आदरणीय श्रीराम साठेजी के साथ उनके मार्गदर्शन में एक तप कार्यरत
योजना के संस्थापक सदस्य और दक्षिण भारतीय संघटन मंत्री का दायित्व, ई.सन.1996 से अखिल भारतीय संघटन मंत्री के नाते कार्यभार संभाला।
भोपाल के 1996 के चतुर्थ अधिवेशन से लेकर गोरखपुर के 2009 के अधिवेशन इनके हस्ते,इनकी कारकीर्द में संपन्न ! इतनाही नहीं तो मैसूर का दशम अधिवेशन भी इनके ही मार्गदर्शन में, सक्रिय सहभागिता से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्य के हेतु भारतभर प्रवास अनेकानेक विद्वत गोष्ठी, प्रांतीय समितियोंका गठन, अभ्यास वर्ग, कार्यशाला, अधिवेशन,परिसंवाद,संगोष्ठियां,केंद्रीय बैठकोंका आयोजन-नियोजन
सरस्वती नदी शोध अभियान...documentary film of 35 minutes prepared by Dr Chandraprakash Dwivedi in English.In 2011, release of Saraswati book in 14 languages for four standard...Amar Chitra Gatha, for 5th to 7th , 8th to 10th & intermediate junior college and degree & PG.*Published under the banner of Sri Babasaheb Apte Smarak Samithi, Bangalore