Banda Roundup

Banda Roundup बाँदा जनपद की हर जानकारी साथ ही विश्लेषण, साक्षात्कार, इतिहास।

14/11/2023

बाँदा... डब्बे में सांप लेकर अस्पताल पंहुचा युवक

02/11/2023

बाँदा...सिचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता अजय कौशिक कंबल ओढ़ के पी रहे घी
जलशक्ति मंत्री की विधानसभा में ही नहीं करवा रहे काम, सरकार की छवि हो रही ख़राब
सिचाई विभाग की बड़ी लापरवाही से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल चौपट
दर्जन भर जगह से फूटी नहर, खेतों में भरा पानी
ए सी में बैठ कर अधिकारी कर रहे काम किसान हो रहा बर्बाद
तिंदवारी विधानसभा के सैमरी गांव का मामला
रात रात भर जग कर किसान कर रहे तट बंधी
कई सालों से नहीं हुई सिल्ट सफाई व तट बंधी, फिर भी हर साल निकल जाता है सिल्ट सफाई का रुपया

20/10/2023

डांडिया with acd स्टूडियो

बाँदामुकुट पूजन के साथ अलीगंज रामलीला में प्रारंभ हुआ मंचन17 तारीख़ दिन मंगलवार से अलीगंज स्थित रामलीला में मंचन का प्रार...
18/10/2023

बाँदा
मुकुट पूजन के साथ अलीगंज रामलीला में प्रारंभ हुआ मंचन

17 तारीख़ दिन मंगलवार से अलीगंज स्थित रामलीला में मंचन का प्रारंभ हो गया। पहले दिन अलीगंज रामलीला के अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने मुकुट पूजन कर शुभारंभ करवाया। बता दे की 10 दिन तक अब रामलीला का मंचन किया जाएगा। जिसमें भगवान श्री राम की विभिन्न लीलाओं का मंचन होगा सैकड़ो की संख्या में भक्तगण प्रतिदिन रामलीला का मंचन देखने आते हैं। समय के साथ आज भी भगवान श्री राम की कथा का मंचन लोकप्रिय है। इसी क्रम में आज अलीगंज रामलीला मैदान में पहले दिन मुकुट पूजा, नारद मोह और राम जन्म का मंचन किया गया। राम जन्म देखकर के लोग भाव विभोर हो गए। *भए प्रगट कृपाला दीन दयाला* से पूरा मंच गुंजायमान हो गया। इस मौके पर अध्यक्ष राजेश दीक्षित प्रबंधक महेश कारण मेहता उपप्रबंधक शंभू नाथ द्विवेदी मंत्री शिवदयाल पांडे उप मंत्री विजयपाल वर्मा उप मंत्री राम प्रसाद सोनी उपाध्यक्ष मोतीलाल रिछारिया उपाध्यक्ष लाला राम राजपूत उपाध्यक्ष राम लखन राजपूत, राम जी दीक्षित व मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला उपस्थित रहे। बुधवार को मुनि आगमन ताड़का वध और मरीज सुबह वध का मंचन किया जाएगा इसी क्रम में गुरुवार को अहिल्या उद्धार नगर दर्शन पुष्प वाटिका गिरिजा पूजन का मंचन किया जाएगा

15/10/2023

बाँदा सिचाई विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खोल रिपोर्ट,
जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद की विधानसभा में घपला
Prakash Dwivedi Swatantra Dev Singh Yogi Adityanath

07/10/2023

बाँदा में सो रहा स्वास्थ्य विभाग? , कैसे हो गया अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर में ऑपरेशन? , परिजनों ने सेंटर के सामने रखा शव, कहा सरकारी अस्पताल के डाक्टर रामेन्द्र ने अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर बुलाकर किया गलत ऑपरेशन। आवास विकास के देव अल्ट्रासॉउन्ड एवं यूनिक सोनोकेयर सेंटर का मामला। परिजन कर रहें कार्यवाही की मांग। अल्ट्रासॉउन्ड संचालक फरार।

https://youtube.com/shorts/PGFRwNFDiKM?si=03a9Tkbi5FkaJutB

सोमवार, गाँधी जयंती पर सदर विधायक श्री प्रकाश द्विवेदी जी द्वारा विकास खण्ड महुआ  के अन्तर्गत ग्राम महुआ में मेरी माटी म...
02/10/2023

सोमवार, गाँधी जयंती पर सदर विधायक श्री प्रकाश द्विवेदी जी द्वारा विकास खण्ड महुआ के अन्तर्गत ग्राम महुआ में मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया तथा राष्टपिता स्व0 श्री महात्मा गाॅधी जी तथा भारत रत्न और सादगी के प्रतीक स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत महुआॅ विकास खण्ड के विभिन्न ग्रामों से एकत्रित किये गये माटी-कलशों को विकास खण्ड परिसर में स्थापित किया गया तथा यहाॅ पर एकत्रित किये गये कलशों को जिला मुख्यालय भेजा जायेगा। इसके साथ-साथ मा0 सदर विधायक जी द्वारा दोनों महापुरूषों के जन्मदिन अवसर पर गाॅव की विभिन्न बस्तियों में स्वच्छता ही ‘‘सेवा अभियान’’ के अन्तर्गत श्रमदान कर स्थानीय जनता को स्वच्छता के महत्व का संदेश दिया तथा ग्राम वासियों को अपना ग्राम स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखने हेतु शपथ भी दिलावायी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव परिवहन श्री वेंकटेश्रवर लू जी, विधायिका नरैनी श्रीमती ओममणि वर्मा जी, पद्श्री जलयोद्धा श्री उमाशंकर पाण्डेय जी, समाज सेवी श्री रामयश द्विवेदी नन्ना जी, अपरजिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्यविकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य जी ब्लाक प्रमुख श्रीमती उर्मिला कबीर, डी0एस0टी0ओ0 श्री संजीव बघेल जी खण्ड विकास अधिकरी महुआॅ राजेश तिवारी, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चैहान, जिलाउपाध्यक्ष प्रेमनारायण द्विवेदी, विधायक बांदा सदर प्रतिनिधि ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह शैलू, मण्डल अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला, मण्डल महामंत्री अमरमणि तिवारी, सुधीर मिश्रा सहित सकडों की संख्या में कार्यकर्ता बन्धु व ग्
Prakash Dwivedi PMO (India)

20/09/2023

पीड़िता ने लगाया दबंग मुईन कादरी पर लगाया अवैध निर्माण व गाली गलौज का आरोप,

17/09/2023

बाँदा आगमन पर PWD मिनिस्टर से, बाँदा कानपुर मार्ग पर पत्रकारों द्वारा पूछा गया सवाल। साथ ही सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी जी ने भी इस सवाल को उठाया

15/09/2023

बाँदा
बांदा ए आर एम लक्ष्मण सिंह पर घूस लेने का आरोप, मृतक चालक के परिजनों व कई चालकों व परिचालकों ने लगाया आरोप, कुछ दिन पहले प्रयागराज में चालक ने की थी आत्महत्या,आज परिजनो वा दर्जन भर चालकों, परिचालकों ने जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन, कहां बांदा रोडवेज के ए आर एम कर रहे चालकों व परिचालकों का शोषण। 20000 लेकर चालकों व परिचालकों की लगाते हैं ड्यूटी।

13/09/2023

बांदा में अधिवक्ताओं को जोरदार प्रदर्शन
हापुड़ की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन
15 दिन बाद भी कार्यवाही न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
जिलाधिकारी की केबिन में घुसकर किया प्रदर्शन
कार्यवाही न होने पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने की दी चेतावनी

05/09/2023

बाँदा.... जिलाधिकारी को किया जा रहा भ्रमित या जानबूझकर कर रहीं हैं अनदेखी?*
विकास प्राधिकरण में चल रहा लम्बा खेला,
बाबूलाल चौराहे* के सुंदरीकरण में बड़ी चूक हो रही है। या जानबूझकर अनदेखी की जा रही है।इस बात का तो पता नहीं, पर बाबूलाल चौराहे के व्यापारियों में सुगबुगाहट है, की रवि कुल बंसल की दूकाने नाप में आने के बावजूद क्यों नहीं तोड़ी जा रहीं हैं। लोगों का कहना है कि रोज-रोज चौराहा नहीं बनेगा। बाबूलाल चौराहा पूरी तरह से गोल नहीं बना है। जिसका सबसे बड़ा कारण है कि रवि कुल बंसल की अवैध दुकानों को नहीं हटाया जा रहा है। बात करें पीडब्ल्यूडी के मानक की तो चौराहे के केंद्र बिंदु से 60 फीट की गोलाई में चौराहा होना चाहिए। ईदगाह रोड, अतर्रा रोड, और बाजार रोड तरफ तो चौड़ीकरण हो गया पर पुल की तरफ जाने वाली रोड का चौड़ीकरण नहीं किया गया। बांदा की जिलाधिकारी कई बार चौराहे का निरीक्षण कर चुकी हैं, लेकिन क्या मजाल कि सिटी मजिस्ट्रेट जिलाधिकारी को बंसल की दुकानों की तरफ ले भी जाएं। ऐसा लगता है कि सिटी मजिस्ट्रेट अच्छा खासा बंसल से इनाम पाए हुए हैं? यही कारण है कि जो विकास प्राधिकरण शहर में घूम-घूम के लोगों के नक्शे देखता है। उस विकास प्राधिकरण के सामने ही बिना नक्शे की दुकान खड़ी है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। योगी सरकार में इस तरह की अंधेर गर्दी बहुत ही आश्चर्य की बात है। वही यह भी सवाल खड़ा होता है कि कई बार खबर चलाने के बाद क्या जिलाधिकारी महोदय के संज्ञान में यह बात नहीं आई है। क्या जिलाधिकारी महोदय भी जानबूझकर अनजान बनी हुई है? क्या रवि कुल बंसल का इतना पावर है कि वह बाँदा के सुंदरीकरण में बाधा पहुंचा सकता है। रुपए की धमक रखने वाले रविकुल बंसल के हाते के बाहर जितनी दुकानें बनी हुई है सब अवैध है। इतना ही नहीं विकास प्राधिकरण के ठीक सामने जो दो मंजिला दुकान बनी है। वह नक्शा ना पास होने की वजह से एक बार सीज भी हो चुकी है। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि ले देकर मामले की फाइल को रफा दफा कर दिया गया हैं। यही हाल रविकुल बंसल के स्कूल का है स्कूल का भी नक्शा पास नहीं है। यदि भविष्य में स्कूल का ध्वस्तीकरण होता है तो सैकड़ो की संख्या में बच्चों का भविष्य खराब होगा।

24/08/2023

बाँदा... *बाबूलाल चौराहे की सुंदरता में लगा रविकुल बंसल का ग्रहण*,
PWD मानक के अनुसार 60 फिट के अंडर में आतीं हैं बंसल की दुकाने,
*फिर भी प्रशासन मौन, प्राधिकरण मौन, विधायक, सांसद मौन*
ध्वस्तीकरण की नोटिस के बाद भी प्राधिकरण के सामने खड़ी हैं बिना नक़्शे की दुकान
*क्या जिम्मेदार पा गए हैं बंसल से इनाम*?
हजारों बच्चों का भविष्य भी दांव पर?
*बिना नक़्शे के प्राधिकरण के सामने खड़ी है स्कूल की बिल्डिंग*
योगी राज में चल रहा बंसल का सिक्का
*चौराहे के तीन तरफ की दूकाने प्राधिकरण ने तोड़ी, फिर बंसल पर क्यों मेहरबान है प्राधिकरण*

14/08/2023

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यू पी विधानसभा का नजारा

29/06/2023

बाँदा... भीषण सडक हादसे में 6 की मौत, खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ़्तार बुलेरो, सूचना पर पहुंची पुलिस ने चलाया रेस्क्यू, कटर से काट कर लोगों को निकाला, बबेरू थाने के बबेरू कमसिन मार्ग की घटना। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती। घटना के बाद मचा कोहराम

बाँदा.. *करेंट लगने से तीन की मौत*।करेंट लगने से दो भाईयों सहित पिता की मौत, ट्यूबेल में करेंट उतर आने से हुआ हादसा, एक ...
29/06/2023

बाँदा.. *करेंट लगने से तीन की मौत*।करेंट लगने से दो भाईयों सहित पिता की मौत, ट्यूबेल में करेंट उतर आने से हुआ हादसा, एक युवक को बचाने में भाई व पिता भी हुए करेंट के शिकार, बबेरू के परसौली की घटना। एक ही घर में तीन मौतो से मचा कोहराम।

बाँदा.. अतर्रा पुलिस को मिली सफलता, चार किलो गांजा के साथ तीन युवक ग्रिफ्तार, स्कूटी में लें जा रहे थे गांजा, पुलिस ने भ...
21/06/2023

बाँदा.. अतर्रा पुलिस को मिली सफलता, चार किलो गांजा के साथ तीन युवक ग्रिफ्तार, स्कूटी में लें जा रहे थे गांजा, पुलिस ने भेजा जेल

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कारागार स्वतंत्र प्रभार धर्मपाल प्रजापति आज बांदा पहुंचे। यहां मंडल कारागार में बंद कै...
21/06/2023

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कारागार स्वतंत्र प्रभार धर्मपाल प्रजापति आज बांदा पहुंचे। यहां मंडल कारागार में बंद कैदियों के साथ योग किया। साथ ही उनको सुधारात्मक परिवर्तन के लिए संबोधित भी किया।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंडल कारागार में भी योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसके तहत राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बंदियों के साथ योग किया, वही योग करने के बाद बंदियों को बुरे कार्यों से दूर रहने का संकल्प दिलाया। मंत्री का भाषण सुनकर कई बंदी रोने भी लगे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए धर्मपाल प्रजापति ने कहा कि योगी सरकार 40 साल से कम उम्र के बंदियों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम भी चला रही है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी पुरानी बातें हो गई हैं। इस सरकार में जरा सी भी गलती की कठोर सजा दी जाती है इसलिए कुछ घटनाएं इसका उदाहरण है मंत्री ने कहा कि हमारे सरकार में 17 ऐसे कैदियों को जेल से बाहर निकाला गया जो अर्थदंड नहीं दे पाने की वजह से जेल में बंद थे लगातार जेल के सुधार के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे है

19/06/2023

बाँदा... ओरन कस्बे में लगने वाला जाम बना जानलेवा, एक घंटे जाम में फंसी रहीं 102 नम्बर एम्बुलेंस, जाम में घंटो तड़पती रही गर्भवती महिला, ओरन कस्बे में पाईप बिछाने वाली कम्पनी की बड़ी लापरवाही, आए दिन घंटो लगता है जाम

08/06/2023

बाँदा... अविरल जल अभियान की जल संस्थान ने उड़ाई धज्जियाँ,
*उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के दौरे के पहले हजारों लीटर पानी किया गया बर्बाद*,
पूरे पंडित जेएन कालेज मैदान कि, की गयी सिचाई।
*बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं कई मुहल्ले,*
धूल न उड़े इसके लिए बहा दिया हजारों लीटर पानी
*क्या जिलाधिकारी को नहीं दिखती हैं यह तश्वीर।*

*सहारा समय उत्तरप्रदेश*

https://twitter.com/SaharaSamayUP/status/1666717232733523969?t=EstwHbMo8jQ8Do6WDhqhGg&s=19

07/06/2023

*बाँदा.. कनवारा खंड संख्या 5 में बालू माफिया दे रहा खुली चुनौती*

दिन दहाड़े हो रहा अवैध खनन व अवैध परिवहन

*जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को चुनौती*

*मध्यप्रदेश के एक राज्य मंत्री का है सरक्षण*

खनन अधिकारी अर्जुन कुमार की शह पर हो रहा अवैध खनन

*सहारा समय उत्तरप्रदेश*

https://twitter.com/SaharaSamayUP/status/1666429339620229120?t=CiXU2iWD1YbJoAQKuZch2Q&s=19

14/05/2023

*बाँदा की भाजपा के राजनीति के चाणक्य राजकुमार शिवहरे से जाना बासू बाबा की जीत का मंत्र*

आपके जिले का अपना चैनल *सब्स्क्राईब* जरूर करें

https://youtu.be/MseqnBovOco

09/05/2023

*बांदा : कांग्रेस प्रत्याशी आदिशक्ति दीक्षित का यह इंटरव्यू आपको चौका देगा* 😮

*banda roundup* आपके जिले का अपना चैनल है *अभी सब्स्क्राईब* करें

https://youtu.be/NfFIoJTg59g

07/05/2023

➡️ *बांदा : मालती बासू ने बताई दिल की बात, देखिए साक्षात्कार*

*banda roundup* आपके जिले का अपना चैनल है, कृपया *सब्स्क्राईब* करें

https://youtu.be/wwVD7YSi-HY

*बांदा : किसको जिता रही है बिसण्डा और ओरन नगर पंचायत की जनता...*  🧐
06/05/2023

*बांदा : किसको जिता रही है बिसण्डा और ओरन नगर पंचायत की जनता...* 🧐

05/05/2023

बाँदा, मोहन साहू से खास बातचीत

*बबेरू में किस पार्टी की बनेगी लोकल सरकार, देखिए सर्वे...*बबेरू की जनता का क्या है मूड*banda roundup* आपके जिले का अपना ...
28/04/2023

*बबेरू में किस पार्टी की बनेगी लोकल सरकार, देखिए सर्वे...*

बबेरू की जनता का क्या है मूड

*banda roundup* आपके जिले का अपना चैनल है ( अभी सब्स्क्राईब करें)

24/04/2023

बांदा नगर पालिका चुनाव में पहली बार हुआ ऐसा...

Banda roundup पर निकाय चुनाव से जुडी हर खबर

https://youtu.be/Qsq7NjnJNvo

23/04/2023

बाँदा में चुनाव मतलब banda roundup
6 नगर पंचायतो और दो नगर पालिकाओं से सबसे बड़ी कवरेज
banda roundup पर बेधड़क बोलेगी बाँदा की जनता
प्रयोजक बनने व विज्ञापन के लिए संपर्क करें (9532378469)
आपके जिले का अपना चैनल (अभी सब्स्क्राईब करें)

https://youtu.be/mjRbDaoarzU

19/04/2023

🏏 *जल्द ही IPL खेलेगा बाँदा का यह खिलाड़ी*

आपके जिले का अपना चैनल
*BANDA ROUNDUP*
(अभी सब्स्क्राईब करें)

https://youtu.be/T7qt1EWmhdU

भारतीय जनता पार्टी प्रथम चरण के प्रत्याशीयो के नाम जारी
16/04/2023

भारतीय जनता पार्टी प्रथम चरण के प्रत्याशीयो के नाम जारी

16/04/2023

बांदा... अतीक अपडेट
बांदा में लवलेश के घर का पता चल गया है

लवलेश शहर कोतवाली के क्योटरा मुहल्ले में किराये से रहता था

पिता बोले हमसे कोई मतलब नही, घर कभी कभी आता जाता था

5 से 6 दिन पहले बांदा आया था

पूर्व में एक मामले में जेल गया था

मूल रूप से जसपुरा का रहने वाला है
भाई वेद तिवारी ने कहा हमसे नहीं था मतलब

पिता का नाम यज्ञ तिवारी, एक विद्यालय की बस चलाते हैं

बाईट - वेद तिवारी - भाई
One to one वेद तिवारी के साथ

15/04/2023

*अतीक अहमद और अशरफ को मारी गोली live

प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास गोली मारकर हत्या*

14/04/2023

बाँदा... जल संस्थान के ठेकेदार मोहम्मद सकील और महेश तिवारी की दबंगई, खुदाई के नाम पर उखाड़ रहें लोगों की पाईप लाइन, मना करने पर दिखाते हैं दबंगई। योगी सरकार में जनता पर हावी दबंग ठेकेदार, अतर्रा चुंगी चौकी का मामला

12/04/2023

जब बाँदा से निकला अतीक अहमद का काफिला, तो क्या हुआ

30/03/2023

बाँदा में राम नवमी के रंग

28/03/2023

बाँदा में अचानक रुका अतीक का काफिला, फिर क्या हुआ

28/03/2023

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बाँदा दौरा
Brajesh Pathak Prakash Dwivedi

27/03/2023

बांदा की सीमा पर पहुंचा अतीक अहमद का काफिला
बांदा से चित्रकूट की तरफ बड़ा अतीक अहमद का काफिला
बांदा से प्रयागराज पहुंचने में लगेगा करीब 5 घंटे का समय
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला अतीक अहमद का काफिला
बांदा चित्रकूट मऊ बरगढ़ होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा का काफिला
चित्रकूट जनपद तक है बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
चित्रकूट से प्रयागराज तक दो लेन सड़क से निकलेगा अतीक का काफिला
काफिले के पीछे अति के परिवार की भी कई गाड़ियां

Address

Banda
Banda
210001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Banda Roundup posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Banda Roundup:

Videos

Share

Nearby media companies