BANDA News

BANDA News Social Activist
(2)

बांदा  : दिनाँक 25/04/2024 को कृष्णा सिंह जी की सूचना पर श्रीमती सुनीता निवासी बाबा तालाब के घर पर कथा और कन्या भोज कार्...
25/04/2024

बांदा : दिनाँक 25/04/2024 को कृष्णा सिंह जी की सूचना पर श्रीमती सुनीता निवासी बाबा तालाब के घर पर कथा और कन्या भोज कार्यक्रम से बचा हुआ लगभग 25 लोगों का भोजन बाँदा रोटी बैंक के ज़िम्मेदार मोहम्मद सलीम शाखा प्रमुख बलखण्डी नाका, अलीमुददीन और शम्मी भाई आदि ने लिया और ज़रूरतमंद तक पहुंचाया।बाँदा रोटी बैंक टीम कृष्णा सिंह जी और श्रीमती सुनीता जी का शुक्रिया अदा करती है कि उन्होंने भोजन बर्बाद होने से बचा लिया और गरीबों की मदद में अपना अमूल्य योगदान दिया।

25/04/2024
बांदा : दिनाँक 24/04/2024 को प्रदीप शिवहरे संचालक खाती बाबा स्वीट हाउस रोडवेज़ बाँदा जी की सूचना पर रोडवेज़ के बगल में स्थ...
24/04/2024

बांदा : दिनाँक 24/04/2024 को प्रदीप शिवहरे संचालक खाती बाबा स्वीट हाउस रोडवेज़ बाँदा जी की सूचना पर रोडवेज़ के बगल में स्थित मंदिर पर उनके संगठन माँ त्रिवेणी ग्रुप द्वारा आयोजित भंडारा कार्यक्रम से बचा हुआ लगभग 600 लोगों का भोजन बाँदा रोटी बैंक के ज़िम्मेदार आमिर खान और शम्मी भाई आदि ने लिया और ज़रूरतमंद तक पहुंचाया।बाँदा रोटी बैंक टीम प्रदीप शिवहरे जी का शुक्रिया अदा करती है कि उन्होंने भोजन बर्बाद होने से बचा लिया और गरीबों की मदद में अपना अमूल्य योगदान दिया।

24/04/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard!

अजय कुमार साहू, Yograj Diwakar, Anuj Shriwastav, Hanuman Prasad, Prince Gupta, Chotu Kumar, Arun Mishra, Purshottam Gupta, Bhupendra Kushavah, Raj Singh, Indrasen Singh, Pavan Kumar, Reshma Khatun, अजुनसिह चौहान अजुँनसिह ठाकुर, Gulshan Kumar, Asha Kumari, Yashveer Yadav, Shubham Mishra, Sandeep Yadav, Shahid Ali Shahid Ali, Mukesh Patel, साकेत सिंह, Jyoti Verma

बांदा : आज मयंक नाम का बच्चा, जिसे थैलेसीमिया रोग है, जिला अस्पताल मे भर्ती था। जिसके शरीर मे मात्र 2 ग्राम ही खून बचा थ...
23/04/2024

बांदा : आज मयंक नाम का बच्चा, जिसे थैलेसीमिया रोग है, जिला अस्पताल मे भर्ती था। जिसके शरीर मे मात्र 2 ग्राम ही खून बचा था। काफ़ी प्रयास के बाद *ब्लड बैंक की टीम के लैब टेक्निशियन आसिम खान* ने ज़ब केश देखा तो स्वयं ही रक्तदान करने जिला अस्पताल पहुचे और रक्तदान किया। हम सब उनके द्वारा किये गए कार्य की सराहना करते हैं।

बांदा  : दिनाँक 22/04/2024 को मोहतरम जनाब शेख़ सादी जमा साहब संरक्षक बाँदा रोटी बैंक जी की सूचना पर सुरेश मिश्रा निवासी म...
23/04/2024

बांदा : दिनाँक 22/04/2024 को मोहतरम जनाब शेख़ सादी जमा साहब संरक्षक बाँदा रोटी बैंक जी की सूचना पर सुरेश मिश्रा निवासी मोहल्ला आवास विकास के बेटे के शादी रिसेप्शन कार्यक्रम राजा पैलेस मैरिज हॉल नरैनी रोड से बचा हुआ लगभग100 लोगों का भोजन बाँदा रोटी बैंक के ज़िम्मेदार मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका, अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू औरअलीमुददीन,वकील खान,अशरफ़ भाई आदि ने लिया और ज़रूरतमंद तक पहुंचाया।बाँदा रोटी बैंक टीम सुरेश मिश्रा जी का शुक्रिया अदा करती है कि उन्होंने भोजन बर्बाद होने से बचा लिया और गरीबों की मदद में अपना अमूल्य योगदान दिया।

बांदा  : दिनाँक 22/04/2024 को हिमांशु द्विवेदी जी की सूचना पर मोहल्ला आवास विकास नहर किनारे स्थित मंदिर पर उनके द्वारा आ...
23/04/2024

बांदा : दिनाँक 22/04/2024 को हिमांशु द्विवेदी जी की सूचना पर मोहल्ला आवास विकास नहर किनारे स्थित मंदिर पर उनके द्वारा आयोजित भंडारा कार्यक्रम से बचा हुआ लगभग 100 लोगों का भोजन बाँदा रोटी बैंक के ज़िम्मेदार मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका, अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू औरअलीमुददीन,वकील खान,अशरफ़ भाई आदि ने लिया और ज़रूरतमंद तक पहुंचाया।बाँदा रोटी बैंक टीम हिमांशु द्विवेदी जी का शुक्रिया अदा करती है कि उन्होंने भोजन बर्बाद होने से बचा लिया और गरीबों की मदद में अपना अमूल्य योगदान दिया।

बांदा  : दिनाँक 22/04/2024 को स्कन्द गुप्ता निवासी मोहल्ला कालूकुआँ जी की सूचना पर व्यायाम शाला मोहल्ला बन्योटा से उनके ...
23/04/2024

बांदा : दिनाँक 22/04/2024 को स्कन्द गुप्ता निवासी मोहल्ला कालूकुआँ जी की सूचना पर व्यायाम शाला मोहल्ला बन्योटा से उनके बेटे के दहनवारा कार्यक्रम से बचा हुआ लगभग 150 लोगों का भोजन बाँदा रोटी बैंक के ज़िम्मेदार मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका, अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू औरअलीमुददीन,वकील खान,अशरफ़ भाई आदि ने लिया और ज़रूरतमंद तक पहुंचाया।बाँदा रोटी बैंक टीम डॉ0 सद्दाम हुसैन जी का शुक्रिया अदा करती है कि उन्होंने भोजन बर्बाद होने से बचा लिया और गरीबों की मदद में अपना अमूल्य योगदान दिया।

Thanks for being a top engager and making it on to my weekly engagement list! 🎉 Abedulshafiq Abdulshafiq, Aleem Khan, As...
23/04/2024

Thanks for being a top engager and making it on to my weekly engagement list! 🎉 Abedulshafiq Abdulshafiq, Aleem Khan, Ashok Kumar Gupta Notary, Arvind Kumar, Mohd Zubair

बांदा : दिनाँक 22/04/2024 को रज्जन सिंह मैनेजर डिवाइन मैरिज हॉल इन्द्रा नगर जी की सूचना पर सीराजधवज सिंह निवासी मोहल्ला ...
22/04/2024

बांदा : दिनाँक 22/04/2024 को रज्जन सिंह मैनेजर डिवाइन मैरिज हॉल इन्द्रा नगर जी की सूचना पर सीराजधवज सिंह निवासी मोहल्ला कैलाशपुरी की बेटी की शादी कार्यक्रम डिवाइन मैरिज हॉल से बचा हुआ लगभग 100 लोगों का भोजन बाँदा रोटी बैंक के ज़िम्मेदार मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका, अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू औरअलीमुददीन भाई आदि ने लिया और ज़रूरतमंद तक पहुंचाया।बाँदा रोटी बैंक टीम रज्जन सिंह जी और सीराजधवज सिंह जी का शुक्रिया अदा करती है कि उन्होंने भोजन बर्बाद होने से बचा लिया और गरीबों की मदद में अपना अमूल्य योगदान दिया।

बांदा  : दिनाँक 22/04/2024 को राधेश्याम प्रबंधक मृदंग मैरिज हॉल जी की सूचना पर राहुल सोनी निवासी मोहल्ला खुटला की बहन की...
22/04/2024

बांदा : दिनाँक 22/04/2024 को राधेश्याम प्रबंधक मृदंग मैरिज हॉल जी की सूचना पर राहुल सोनी निवासी मोहल्ला खुटला की बहन की शादी कार्यक्रम मृदंग मैरिज हॉल से बचा हुआ लगभग 100 लोगों का भोजन बाँदा रोटी बैंक के ज़िम्मेदार मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका, अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू औरअलीमुददीन भाई आदि ने लिया और ज़रूरतमंद तक पहुंचाया।बाँदा रोटी बैंक टीम राधेश्याम जी और राहुल सोनी जी का शुक्रिया अदा करती है कि उन्होंने भोजन बर्बाद होने से बचा लिया और गरीबों की मदद में अपना अमूल्य योगदान दिया।

21/04/2024

बांदा रोटी बैंक सोसाइटी द्वारा ग्राम दुरेड़ी में कपड़ा वितरण कार्यक्रम

बांदा : दिनाँक 21/04/2024 दिन रविवार को जनाब शेख़ सादी जमा साहब के संरक्षण में, रिज़वान अली की अध्यक्षता में मोहम्मद शमीम ...
21/04/2024

बांदा : दिनाँक 21/04/2024 दिन रविवार को जनाब शेख़ सादी जमा साहब के संरक्षण में, रिज़वान अली की अध्यक्षता में मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी बाँदा रोटी बैंक के नेतृत्व में श्रीमती वैदेही प्रधानाध्यापिका प्रा0वि0 ग्राम दुरेड़ी के विशेष सहयोग से ग्राम प्रधान दुरेड़ी देवीदयाल सिंह की उपस्थिति में ग्राम दुरेड़ी के ग्रामीणों को कपड़ों, जूते, चप्पल, किताबें आदि का वितरण किया गया।साथ ही श्रीमती तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक के द्वारा ग्राम दुरेड़ी के ग्रामीणों को अधिक मतदान के बारे में तथा उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उक्त सामान पाकर ग्रामीणों में खुशी दिखाई दी।ग्रामीणों ने बाँदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद दिया।उक्त कपड़ा वितरण कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारी, सदस्य एवं शहर के ज़िम्मेदार लोगों ने सहयोग किया।मोहम्मद अज़हर महामंत्री, इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष, रिया खान महिला महामंत्री,अब्दुल मुजीब मीडिया प्रभारी, मोहम्मद सलीम शाखा प्रमुख बलखण्डी नाका,इरफ़ान खान चाँद शाखा प्रमुख खाईंपार ,मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका,शाहान अली,अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू, उमंग सिंह, प्रमोद कुमार प्रधानाध्यापक प्रा0वि0दुरेड़ी 1,रविन्द्र कुमार स0अ0प्रा0वि0 दुरेड़ी 2 आदि।

बांदा : दिनाँक 20/04/2024 को कुलदीप भाई निवासी जेल रोड शम्भू नगर जी की सूचना पर उनके  घर की शादी कार्यक्रम उनके आवास से ...
21/04/2024

बांदा : दिनाँक 20/04/2024 को कुलदीप भाई निवासी जेल रोड शम्भू नगर जी की सूचना पर उनके घर की शादी कार्यक्रम उनके आवास से बचा हुआ लगभग 100 लोगों का भोजन बाँदा रोटी बैंक के ज़िम्मेदार अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू, शम्मी भाई ,अशरफ और अलीमुददीन आदि ने लिया और ज़रूरतमंद तक पहुंचाया।बाँदा रोटी बैंक टीम कुलदीप भाई जी का शुक्रिया अदा करती है कि उन्होंने भोजन बर्बाद होने से बचा लिया और गरीबों की मदद में अपना अमूल्य योगदान दिया।

20/04/2024

बांदा : मानसी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया
बांदा। शहर के खाईपार स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई हायर सेकेंडरी स्कूल में हाई स्कूल परीक्षा 2024 में मानसी मौर्य ने 544 अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा स्कूल में भी प्रथम स्थान पाया है।
मानसी मौर्य के बाद खुशबू ने 508 अंक 84.66 प्रतिशत तथा अमृता ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।लवकुश कुशवाहा ने 480 अंक 80 प्रतिशत तथा सानिया खातून ने 474 ,79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है ।इन बच्चों के अच्छे अंक प्राप्त करने पर प्रधानाचार्य और स्कूल के स्टाफ ने उन्हें बधाई दी है ।
इसी प्रकार स्वर्गीय कमरुद्दीन मेमोरियल इंटर कॉलेज स्योढा में ईशान रजक ने 416 अंक 83% प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान पाया है द्वितीय स्थान पर समरीन निजामी 82% अंक प्राप्त करके रही हैं इसी प्रकार चंद्र प्रकाश ने 80% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद शोएब ने सभी पास होने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं इस मौके पर विद्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा।
#हाईस्कूल

Address

Gular Naka
Banda
210001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BANDA News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BANDA News:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Banda

Show All