District Banda

District Banda UP 90 DISTRICT BANDA Banda is a city and a municipal board in Banda district in the state of Uttar Pradesh, India.

Banda is divided between north, east, west and south Banda. Banda lies south of the Yamuna river in the Bundelkhand region. It is the administrative headquarters of Banda District.

रेल यात्रीगण कृपया ध्यान दें।रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि  #प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड रिमोडलि...
13/10/2024

रेल यात्रीगण कृपया ध्यान दें।
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि #प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड रिमोडलिंग में किये जा रहे नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेलगाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, आंशिक निरस्तीकरण/ ओरिजिनेशन टर्मिनल में परिवर्तन एवं रीशेड्यूलिंग का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है:-

29/09/2024
लड़की अपने बॉयफ्रेंड से पूछती है, "अच्छा, किसी दूसरे लड़के से मेरा विवाह हो जाए तो तुम क्या करोगे?" लड़का जवाब देता है, ...
03/09/2024

लड़की अपने बॉयफ्रेंड से पूछती है, "अच्छा, किसी दूसरे लड़के से मेरा विवाह हो जाए तो तुम क्या करोगे?"
लड़का जवाब देता है, "तुम्हें भूल जाऊंगा।" (लड़के ने बहुत छोटा सा जवाब दिया)
😐

ये सुनकर लड़की गुस्से में दूसरी तरफ घूम कर बैठ गई। फिर लड़के ने कहा, "सबसे बड़ी बात कि तुम मुझे भूल जाओगी। जितना जल्दी मैं तुम्हें भुला सकूंगा, उससे ज्यादा जल्दी तुम मुझे भुला दोगी।"
😔

"कैसे?" लड़की ने पूछा।
लड़के ने बोलना शुरू किया, "सोचो, विवाह का पहला दिन है। तुम एक नए घर में हो, शरीर पर जेवर, चेहरे पर मेकअप, चारों तरफ कैमरे का फ्लैश और लोगों की भीड़। तुम चाह कर भी मुझे याद नहीं कर पाओगी।"
🎥👰

"और मैं तुम्हारे विवाह की खबर सुनकर दोस्तों के साथ कुछ उटपटांग पीकर किसी कोने में पड़ा रहूंगा। फिर जब मुझे होश आएगा, तो मैं तुम्हें धोखेबाज बेवफा बोलकर गाली दूंगा।"
😵

"फिर जब तुम्हारी याद आएगी, तो दोस्त के कंधे पर सर रखकर रो लूंगा। विवाह के बाद तुम्हारा बिजी टाइम शुरू होगा। तुम अपने पति और हजार तरह के रस्मों को निभाने में बिजी रहोगी। फिर कभी-कभी तुम्हें मेरी याद आएगी जब तुम अपने पति का हाथ पकड़ोगी या उसके साथ बाइक पर बैठोगी।"
🛵💍

"और मैं आवारा की तरह इधर-उधर घूमता रहूंगा, जैसे जिंदगी का कोई मकसद ही नहीं। अपने दोस्तों को समझाऊंगा कि 'कभी प्यार मत करना, कुछ नहीं मिलता, जिंदगी खतम हो जाती है प्यार के चक्कर में।'"
😓

"कुछ वक्त बाद तुम अपने पति के साथ हनीमून पर जाओगी। नया घर होगा, शॉपिंग होगी, नई जिम्मेदारियां होंगी। तब अचानक तुम्हें मेरी याद आएगी और तुम सोचोगी, 'पता नहीं किस हाल में होगा।' मेरी खुशी की प्रार्थना मांगते हुए वापस अपने परिवार में बिजी हो जाओगी।"
🌅💼

"मैं अब तक मम्मी, पापा, भाई या फिर दोस्तों से डांट सुन-सुन कर लगभग सुधर गया हूं। सोच लिया है, अब कोई काम करना है, एक अच्छी सी लड़की से विवाह करके तुम्हें भी दिखा देना है। सबको यही बोलूंगा कि भुला दिया है मैंने तुम्हें, लेकिन तब भी मैं तुम्हारे मैसेजेस को आधी रात को निकालकर पढूंगा और सोचूंगा, शायद मेरे प्यार में ही कमी थी जो तुम्हें न पा सका। फिर अपनी तकलीफ को कम करने की कोशिश करूंगा।"
📱😢

"दो वर्ष बाद अब तुम कोई प्रेमिका या नई दुल्हन नहीं रही, अब तुम माँ बन चुकी हो। पुराने आशिक की याद और पति के प्यार को छोड़कर तुम अपने बच्चे के लिए सोचोगी। अब तुम अपने बच्चे के साथ बिजी रहोगी, मतलब अब तक मैं तुम्हारी जिंदगी से परमानेन्टली डिलीट हो चुका हूं।"
👶💔

"इधर मुझे भी एक अच्छा काम मिल गया है, विवाह की बात चल रही है और लड़की भी पसंद आ गई है। अब मेरा बिजी टाइम शुरू हो गया है। अब मैं तुम्हें सचमुच भूल गया हूं। अगर किसी जोड़ी को देखता हूं तो तुम्हारी याद आती है, लेकिन अब तकलीफ नहीं होती।"
😊💼

यहां तक सुनने के बाद लड़के ने देखा, लड़की की आंखों में आंसू छलक रहे हैं। लड़की भरी आंखों से लड़के की तरफ देखती है। दोनों बिल्कुल चुप हैं, पर आंखें बरस रही हैं। थोड़ी देर बाद लड़की ने पूछा, "तो क्या सब कुछ यहीं खतम हो जाएगा?"
😢

लड़के ने जवाब दिया, "नहीं। किसी दिन जब तुम रूठ जाओगी अपने पति से किसी बात पर, लेकिन तुम्हारे पति आराम से सो रहे होंगे। पर उस रात तुम्हारी आंखों में नींद नहीं होगी। इधर मैं भी अपनी पत्नी से किसी बात पर खफा होकर तुम्हारी तरह जागूंगा। पूरी दुनिया सो रही होगी सिर्फ हम दोनों के अलावा। फिर हम अपने अतीत को याद करके खूब रोएंगे, एक दूसरे को बहुत महसूस करेंगे, लेकिन इस बात का भगवान के अलावा और किसी को पता नहीं चलेगा।"
😔🙏

bandapoliceआरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षार्थियों के हित के दृष्टिगत एडीएम बांदा व एएसपी बांदा द्व...
23/08/2024

bandapoliceआरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षार्थियों के हित के दृष्टिगत एडीएम बांदा व एएसपी बांदा द्वारा शहर के होटल-ढाबें-गेस्ट हाउस-मैरिज हॉल के मालिकों तथा ऑटो-ई-रिक्शा चालकों के साथ की गयी मीटिंग। @

*BREAKING NEWS BANDA*बांदा - केन‌ नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है  *ताजी रिपोर्ट के अनुसार सुबह 7 बजे केन नदी भूरागढ़ जल...
06/08/2024

*BREAKING NEWS BANDA*

बांदा - केन‌ नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है *ताजी रिपोर्ट के अनुसार सुबह 7 बजे केन नदी भूरागढ़ जलस्तर 106.73*

*वहीं यमुना चिल्ला घाट-95.78 मीटर पर पहुंची*

01/08/2024

ट्रेन का समय:
पहली स्पेशल ट्रेन: झांसी से सुबह 10.10 बजे चलकर शाम 5.45 बजे चित्रकूट स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में चित्रकूट से रात 7.25 बजे चलकर रात 1 बजे झांसी पहुंचेगी।
दूसरी स्पेशल ट्रेन: झांसी से रात 8.10 बजे चलकर रात 3.05 बजे चित्रकूट पहुंचेगी। वापसी में सुबह चित्रकूट से शाम 4.40 बजे चलकर रात 11.10 बजे झांसी पहुंचेगी।
ठहराव:
दोनों स्पेशल ट्रेनों का ओरछा, बरुआसागर, निवाड़ी, मगरपुर, टेहरका, रानीपुर, मऊरानीपुर, रोरा, हरपालपुर, घुटई, बेलाताल, कुलपहाड़, चरखारी, महोबा, वरीपुरा, कबरई, मटौंध, खैराडा, बांदा, डिंगवही, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
अतिरिक्त सुविधा:
इसी अवधि में झांसी-बांदा मेमो को भी आवश्यकतानुसार चित्रकूट धाम तक विस्तारित किया जाएगा।

01/08/2024

चित्रकूट अमावस्या मेला: यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलेगी स्पेशल ट्रेन
चित्रकूट अमावस्या मेला: झांसी से चित्रकूट धाम के लिए 3 से 5 अगस्त तक संचालित होगी मेला स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल…

29/07/2024

सावन के दूसरे सोमवार को भोले की नगरी मतंगेश्वर में उमड़ा जन सैलाबखजुराहो मतंगेश्वर मंदिर में उमड़ा जन सैलाब दूर दर....

सावन के दूसरे सोमवार को भोले की नगरी मतंगेश्वर में उमड़ा जन सैलाबखजुराहो मतंगेश्वर मंदिर में उमड़ा जन सैलाब दूर दराज से भ...
29/07/2024

सावन के दूसरे सोमवार को भोले की नगरी मतंगेश्वर में उमड़ा जन सैलाब

खजुराहो मतंगेश्वर मंदिर में उमड़ा जन सैलाब दूर दराज से भक्तगढ़ पहुंचे भोले बाबा की नगरी मतंगेश्वर- बाबा के दरबार मे बम बम भोले के नारे लगाते हुए शिव को जल अर्पित करते हैं भक्त यहां पर माना जाता है कि जो भी भक्तगण यहाँ आते हैं सभी की मनोकामनाएं पूरी होती है आज सावन का दूसरा सोमवार का व्रत 29 जुलाई को सावन का सोमवार भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित है. सावन के महीने में भक्त हर सोमवार का व्रत रखते हैं . पहला सावन सोमवार 22 जुलाई को पड़ा था. अब दूसरा सावन का सोमवार व्रत 29 जुलाई को पड़ा है इस बार श्रावण में 5 सावन सोमवार व्रत हैं, जिसकी वजह से भी सावन का महीना महत्वपूर्ण हो गया है. धार्मिक मान्यता है कि सावन महीने के सोमवार को भगवान शिव की विधि विधान के साथ मतंगेश्वर बाबा की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. वही नगर परिषद अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ पप्पू अवस्थी एवं सीएमओ बसंत चतुर्वेदी के द्वारा मंदिर परिसर में जगह-जगह जल की व्यवस्था की गई एवं पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा एवं व्यवस्था भी देखी गई

तीसरी आँख न्यूज टी वी से सह संपादक नवीन सोनी की रिपोर्ट

सावन के दूसरे सोमवार को भोले की नगरी मतंगेश्वर में उमड़ा जन सैलाबखजुराहो मतंगेश्वर मंदिर में उमड़ा जन सैलाब दूर दर....

उत्तरप्रदेश: अमरोहा में विवाह समारोह के दौरान फेरो की तैयारी चल रही थी, तभी दूल्हे के मोबाइल पर आई एक कॉल और उसके बाद व्...
13/07/2024

उत्तरप्रदेश: अमरोहा में विवाह समारोह के दौरान फेरो की तैयारी चल रही थी, तभी दूल्हे के मोबाइल पर आई एक कॉल और उसके बाद व्हाट्सएप पर कुछ फोटो व वीडियो, फोटो व वीडियो देखते ही दूल्हे ने फेरे लेने से किया इंकार बारात वापस लौट गई…

आदमपुर की युवती की बारात आई हुई थी,
बाराती और मेहमान भोजन कर चुके थे,
बस 7 फेरे और विदाई की तैयारी थी,
तभी दूल्हे के नम्बर पर एक कॉल आया,
कॉल करने वाले युवक ने बताया कि वह "कमल सिंह" बोल रहा है,
जिस लड़की संग वह (दूल्हा) फेरे लेने जा रहा है,
वह मेरी गर्लफ्रेंड है,
तुमने फेरे लिए तो अच्छा नहीं होगा,
दूल्हे ने सबूत माँगा तो कमल सिंह ने धड़ाधड कई वीडियो और फोटो भेज दिए जिसमे उसकी होने वाली दुल्हन कमल संग मौजूद थी।
किसी वीडियो में वह होटल रूम में दिखी
तो कही अलग अलग स्थानों पर,
अंतरंग पलों की फोटो व वीडियो देख
दुल्हे ने फेरे लेने से इंकार कर दिया और बारात वापस लौट गई।

आज बांदा नगर के रामलीला मैदान में आयोजित श्री अयोध्यावासी वैश्य सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे...
02/07/2024

आज बांदा नगर के रामलीला मैदान में आयोजित श्री अयोध्यावासी वैश्य सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रकाश द्वीवेदी सम्मिलित हुए सभी नवदांपत्य जोड़ो को सुखी वैवाहिक जीवन हेतु अपनी मंगल शुभकामनाएं प्रेषित की..!!

एक अच्छी खबर, भारत के लिए 🎉देशहित में Airtel ने भी सभी मोबाइल रिचार्ज प्लान के रेट बढ़ाए...मात्र 20% की बढ़ोतरी। सिर्फ 5...
28/06/2024

एक अच्छी खबर, भारत के लिए 🎉

देशहित में Airtel ने भी सभी मोबाइल रिचार्ज प्लान के
रेट बढ़ाए...मात्र 20% की बढ़ोतरी। सिर्फ 5G फ्री रहेगा 😅

इस सुविधा का लाभ 3 जुलाई से उठा सकते हैं.

नये जिला अधिकारी नागेन्द्र प्रताप सिंह ने बांदा जिले की कमान संभाली। जनता की छोटी-छोटी और बड़ी समस्याओं को करेंगे हलअधिक...
27/06/2024

नये जिला अधिकारी नागेन्द्र प्रताप सिंह ने बांदा जिले की कमान संभाली। जनता की छोटी-छोटी और बड़ी समस्याओं को करेंगे हल
अधिकारियों ने बुकें देकर स्वागत किया और कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण।

   #कानपुर की 22 पैसेंजर ट्रेनों को एक जुलाई से मेमू बनाकर चलाया जाएगा,  इन ट्रेनों को बनाया जाएगा मेमूवीरांगना लक्ष्मीब...
24/06/2024



#कानपुर की 22 पैसेंजर ट्रेनों को एक जुलाई से मेमू बनाकर चलाया जाएगा, इन ट्रेनों को बनाया जाएगा मेमू
वीरांगना लक्ष्मीबाई- झांसी वाया कानपुर स्पेशल ट्रेन लखनऊ से झांसी स्पेशल ट्रेन 01824
प्रयागराज संगम-अनवरगंज स्पेशल ट्रेन 04101 कानपुर-प्रयागराज संगम स्पेशल ट्रेन 04102 रायबरेली-कानपुऱ स्पेशल ट्रेन 04153 कानपुर-रायबरेली स्पेशल ट्रेन 04154
कानपुर फर्रुखाबाद स्पेशल ट्रेन 04133 फर्रुखाबाद-कानपुर स्पेशल ट्रेन 04134
कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद स्पेशल ट्रेन 04135 फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन 04136 खजुराहो-कानपुर स्पेशल ट्रेन 04143
कानपुर खजुराहो स्पेशल ट्रेन 04144
मानिकपुर -कानपुर स्पेशल ट्रेन 01801
कानपुर मानिकपुर स्पेशल ट्रेन
कानपुर-इटावा स्पेशल ट्रेन 04159
इटावा कानपुर स्पेशल ट्रेन 04160
इटावा टूंडला स्पेशल ट्रेन 04161
टूंडला इटावा स्पेशल ट्रेन
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर स्पेशल ट्रेन
कानपुर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल ट्रेन
कानपुर फफूंद स्पेशल ट्रेन
फफूंद कानपुर स्पेशल ट्रेन मेमू बनकर चलेगी।

11/06/2024

सबसे ज़्यादा इंटरैक्ट करने और मेरी साप्ताहिक एंगेजमेंट लिस्ट में जगह बनाने के लिए धन्यवाद! Shyãm Jı, Vinod Yadav, Akram Khan, Saif Saudager, Kamal Singh, Geeta Verma, Ashish Yadav, Sharda Prasad, Santosh Sharma, Shivam Kumar, Gyanendra Kumar, Lala Singh, Mâhêsh Kümår, Pradeep Kumar Rajput, Lavkush Patel, Buddh Vilas Yadav, Pappu Yadav, Jay Singh Khangar, Neeraj Bharati Bharati, Jitendra Kumar, Ravi Singh, Vijay Kumar, Rajbahadur Bholu, Prakash Mishra, Raghvendra Dwivedi, Lallan Rajpoot, Deepu Kumar, Umakant Perjapati, Rohit Kumar, Madan Gopal Tiwary, Rajjan Yadav Yaduvanshi, Rajendr Gupta, Sumit Singh Sumit Singh, Yaduvanshi Dilip, Vivek Mishra, Matadeen Sonkar, Akhileshyadav Ranku, Pranshu Singh, Kuber Nishad, Ram Lakhan, रूद्र परमार, Kamal Verma Kamal Verma, Balkrishna Gautam, Neeraj Singh, महेश पजपत, Raju Rawat, Suneel Sahu, Kishan Prajapati, Thakur Brjesh Singh, Er Aman Tiwari

*बांदा ब्रेकिंग न्यूज़ - सपा गठबंधन प्रत्याशी कृष्णा देवी शिव शंकर पटेल को जीत का प्रमाण पत्र देते हुए जिला अधिकारी दुर्...
04/06/2024

*बांदा ब्रेकिंग न्यूज़ - सपा गठबंधन प्रत्याशी कृष्णा देवी शिव शंकर पटेल को जीत का प्रमाण पत्र देते हुए जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल

Address

Banda
210001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when District Banda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Banda

Show All