Rajasthani Babu

Rajasthani Babu ❤️ Welcome ❤️
पेज पर आपका स्वागत है आपके सहयोग की जरूरत है साथियों 🙏
लाइक कमेंट शेयर जरुर करें 🙏
(282)

आज जा रहे हैं कोतागिरी के जंगलों में ☺️नाम तो सुना ही होगा, एक समय था जब कोतागिरी का नाम आते ही बड़े बड़े शूरवीरों की सा...
15/01/2025

आज जा रहे हैं कोतागिरी के जंगलों में ☺️
नाम तो सुना ही होगा, एक समय था जब कोतागिरी का नाम आते ही बड़े बड़े शूरवीरों की सांसे थम जाती थी !!
इस जंगल में हमारे देश ने 90 के दशक में अपने अनगिनत सिपाहियों को खोया था ।।
वजह थी मूंछड़, मतलब विरप्पन 🥸
जिसकी एक मूवी भी आई थी
विरप्पन ने सालों तक तमिलनाडु के इस जंगल में अपने बलबूते पर राज किया था, लेकिन तमिलनाडु के अलावा कर्नाटक, केरला, आंध्रप्रदेश एवं अन्य पड़ोसी राज्यों की पुलिस संयुक्त रुप से काम करने के बावजूद कुछ नहीं कर पाई
अंत मे तमिलनाडु सरकार में उस वक्त की मुख्यमंत्री जयललिता ने इस खौफ को खत्म करने के लिए विशेष टीमें गठित की, जिसमें हमारे राजस्थान राज्य से बाड़मेर जिले के SR Jangid sahab का नाम भी शामिल था जो उस वक्त तमिलनाडु में DGP पद पर तैनात थे।।
उनके नेतृत्व में ही विरप्पन का खात्मा हुआ था जो हम राजस्थानियों के लिए एक भी गर्व की बात है
और उनकी बदौलत ही आज हम राजस्थानी उन्हीं जंगलों में घूमने जा रहे हैं जहां कभी यहां के लोकल लोग भी नहीं जा पाते थे।
ज्यादा तो जानकारी नहीं है लेकिन जो मैंने यहां के लोगों द्वारा सुना, किसी पुस्तक में पढा और मूवी में देखा वो ही लिखा है

जो बिल्कुल सत्य है
राम राम 🥰🙏
मिलते है फिर एक नई पोस्ट के साथ

Dr. S R Jangid IPS

चार पांच दिन होया है अपणे मारवाड़ वाऴा फेसबुक माथे इण फोटू ने लेन ऐड़ी लूडी मचाई के पछे पूछो ही मति ☺️🤗अरे भाइड़ो आ धोरे...
14/01/2025

चार पांच दिन होया है अपणे मारवाड़ वाऴा फेसबुक माथे इण फोटू ने लेन ऐड़ी लूडी मचाई के पछे पूछो ही मति ☺️🤗
अरे भाइड़ो आ धोरे वाली ढोणी मने नी पतो के किरणी है पण एक बात मैं पक्की कर दूं के आ ढोणी कोई आम इंसान या मोटी नौकरी वाले री भी नी हो सकें
आ ढोणी उण री है जको या तो मोटो काम धंधे वालो (Businessman) है या कोई मोटो नेता है
और अपणे मारवाड़ में मोटा बिजनेस वालों रो तो मनें पतो कोनी पण नेताओं में जका धोरे माथे ढोणी बणा सकें, उणमें गिणिया सुणिया ही नाम आवें है
बाड़मेर बायतू रा हमार जका शूरवीर है
हरीश चौधरी (गोदारा), कैलाश चौधरी (मूंढ), उम्मेदा राम चौधरी (बेनिवाल)
और इणमें अगर ताकत री बात करू तो व़ है शूरवीर हरीश चौधरी
कुछ बातों हूं अठे लिख ना सकूं क्यों कि ओपो एक आम इंसान हो
मजदूरी करने घर रो खर्चों चलावो हो
मिलते है फिर एक नई पोस्ट के साथ
राम राम 🥰 🙏

ना कुछ पावण री आशा, ना ही कुछ खोवण रो डर !!बस अपणी ही मस्ती, और सपनों रा घर !!काश मिऴ जावै पाछो, वो बचपन वाऴो पहर !!जद य...
14/01/2025

ना कुछ पावण री आशा, ना ही कुछ खोवण रो डर !!
बस अपणी ही मस्ती, और सपनों रा घर !!
काश मिऴ जावै पाछो, वो बचपन वाऴो पहर !!
जद याद आवें वे बांता, ओ खावण लागे शहर !!

आजकाल रा घणकरा टाबरिया अकेला ही रैवणा पसंद करें, उणरो दोस्त और साथी होवै कंप्यूटर और मोबाइल फोन
आजकल रे टाबरियो री मोबाइल ऊ इति गहरी दोस्ती हो जावै के वो आसपास रेवण वाला टाबरा रे साथ खेलण री बात तो घणी आगी, उणसू बात तक कोनी करें

एक आपा वालों भी बचपन हो, उण टाइम मनोरंजन रा कोई साधन नी होवता !!
अपणे बचपन रे टेम कई तरह रा खेल होवता, जिणमें खासकर ने सतोलिया, दोटादड़ी, थपो ऐ हर कोई खेलता हा !!
आज तो बाजार में हर चीज मिल जावें पण पैहला ना तो बॉल मिऴती, ना ही खरीदवा री हैसियत होवती !!
तो हर गुट में एक एड़ो होशियार छोरो होवतो हो जो कपड़े और डोरी ऊ ऐड़ी बॉल बणा सके

पछे सगऴा छोरा भिऴा होवें ने दिनभर सतोलिया या दोटादड़ी खेलता !!
अगर टाबर कम होवता तो पछे थपो रमता,
आप मेऊ कोण कोण ऐ खेल खेलिया हो कमेंट में जरुर लिखजो सा !!
वो भी दिन हुता, सुबह उठता ही धोरे माथे ठंडी ठंडी रेत में खेलता हा !!
अगर बरसात रे मौसम में बारिश होऊड़ी हुती तो सगऴा प्लास्टिक वाली थेलिरो लेन आवता !!
पछे थेली भर रेत ऊ ने धोरे माथे उ गाड़ी नीची गुड़कावता
भूख लागती जना घरे जावता, रोटी जिमे ने पाछा परा अवता

वो पेहला वालो बचपन जातो रहियो, नये जमाने रे टाबरिया ने उण बातों रो ज्ञान नहीं है
आज री पीढ़ी दिमाग में तो होशियार होवे रही हैं पण दिनों-दिन शारीरिक रूप ऊ कमजोर होवे रही है आजकल मां बाप हर तरीखे ऊ टाबरो रो ध्यान राखे तो भी छोटे छोटे टाबरियों ने मोटी मोटी बिमारियों हो जावें
अपणा टेम मां बाप सुबह छोड़े ने खेत में जावता पाछा दोपहर या रात रा आवे ने संभालता
आजकल रोवते टाबरो ने मनावण खातिर उणने चोकलैट दिया करें ..….
उण टेम कनपड़े में देंवता !!

बचपन में टेंशन खिलोने वाऴी गाडी री !!
जवानी में टेंशन नखरे वाऴी लाडी री !!
बुढ़ापे में टेंशन भैंस ओर पाडी री !!

तो भाइड़ा आ टेंशन वाली बिमारी तो हमेशा लागियूड़ी रैवेला,
इण वास्ते अपणी पोस्ट माथे आया करो, चेहरे पे मुस्कान राखिया करो !!
मिलते है फिर एक नई पोस्ट के साथ ...........!!
राम राम 🙏🥰

आज लिखूंगा कुछ नहीं, क्योंकि समझदारों के लिए इतना ही काफी है 🤗🤗 राम राम 🥰🙏
13/01/2025

आज लिखूंगा कुछ नहीं, क्योंकि समझदारों के लिए इतना ही काफी है 🤗🤗
राम राम 🥰🙏

महाकुंभ २०२५ पवित्र गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी संगम नगरी तीर्थराज प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के अमृत स्नान के सा...
13/01/2025

महाकुंभ २०२५ पवित्र गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी संगम नगरी तीर्थराज प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के अमृत स्नान के साथ 'महाकुंभ' पर्व के शुभारंभ की सभी सनातनियों और श्रद्धालुओं को अनंत शुभकामनाएं !!

यह अद्वितीय पर्व, सनातन संस्कृति व परंपराओं की दिव्यता का उत्सव होने के साथ ही मानवता, आस्था और एकता का भी प्रतीक है। महाकुंभ का हर क्षण हमें हमारी प्राचीन परंपराओं और शाश्वत मूल्यों की स्मृति कराता है। त्रिवेणी संगम का यह अद्भुत मिलन, साधना, सेवा और आत्मशुद्धि का पथ प्रशस्त करता है। इस सांस्कृतिक महोत्सव के पवित्र अवसर पर माँ गंगा की पावन धारा सभी की मनोकामनाओं को पूर्ण कर जीवन को पवित्रता एवं शांति से आलोकित करें, यही प्रार्थना है। #पौष_पूर्णिमा #महाकुंभ

Picture of the day ❣️देशभक्तों अपने राजा के हाथ मजबूत करने की जरूरत है ये मैं नहीं परिस्थितियां बता रही हैं See more
13/01/2025

Picture of the day ❣️
देशभक्तों अपने राजा के हाथ मजबूत करने की जरूरत है ये मैं नहीं परिस्थितियां बता रही हैं
See more

इस दुनियां में सबसे ज्यादा अगर किसी ने कुदरत के साथ खिलवाड़ किया है तो वो है अमेरिका, चीन और दुबई और इन तीनों से कुदरत व...
13/01/2025

इस दुनियां में सबसे ज्यादा अगर किसी ने कुदरत के साथ खिलवाड़ किया है तो वो है अमेरिका, चीन और दुबई
और इन तीनों से कुदरत वापस अपना हिसाब ले रही है
इस संसार में कुदरत से बढ़कर कोई शक्तिशाली नहीं है सबसे शक्तिशाली अगर कोई है तो वो पंचतत्व ही है
अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी, और आकाश
इस समय अपने आप को सुपर पावर समझने वाला अमेरिका पिछले सात दिनों से आग की लपेटों में ऐसे घिरा है कि उनका सारा घमंड और टेक्नोलॉजी जलकर खाक हो गई है और अब आम इंसान को फावड़ा देकर जंगल के मैदान में उतार दिया है जहां वो आग और मैदान के बीच घास फूस को काट कर आग रोकने की कोशिश कर रहे हैं
सारा सिस्टम हताश नजर आ रहा है अब तक आग 40000 एकड़ में फैल चुकी है लाखों लोग बेघर हो चुके हैं कुदरत के इस पलटवार ने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया, रास्ते में जो भी आया, चाहे गरीब हो या अमीर सबको लपेट लिया

इस वक्त सुपर पावर अमेरिका अग्नि देव के आगे नतमस्तक है 🤗

दुबई
चारों ओर फैला रेगिस्तान, जहां पीने का पानी नसीब ना हो रहा हो, वहां अगर बाढ अपना कहर बरपा रही है तो इसे आप जल देव का ही एक पलटवार समझ सकते हो
दुबई कुछ महीने पहले बाढ के हालात से निपटने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा रहा था
और चीन की तो बात ही क्या करें वहां तो आए दिन नयी नयी बिमारियों के साथ साथ की कुदरत के करिश्मे होते रहते हैं लेकिन शोसियल मीडिया और बाहरी मीडिया की पाबंदी के चलते चीन की खबरें बाहर नहीं आ पाती हैं
सौ में से एक दो खबरें ही लीक होकर दुनिया में खलबली मचा देती हैं

इसके अलावा आज के वक्त इस दुनियां में हर देश हर मनुष्य अपने फायदे के लिए प्रकृति को नुक़सान पहुंचा रहा है जिसका खामियाजा उसे आने वाले समय में भुगतान पड़ेगा
कुदरत किसी को मांफ नही करती, जैसा आप करोगे वैसा ही फल भोगना पड़ेगा

इस मतलबी दुनिया से प्रकृति को बचाने और कुदरत की मार से दुनिया को बचाने के लिए इंसान को ये बात समझनी पड़ेगी कि सुपर पावर ऊपर वाले के द्वारा बनाई हुई यै प्रकृति ही है अगर इसके साथ खिलवाड़ करोगे तो खामियाजा भुगतना पड़ैगा

राम राम 🙏🥰

धीरे-धीरे हमारा देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है और एक दिन सर्वशक्तिशाली विश्वगुरु भी बनेगा। !!अटल जी ने कहा था सरकार...
12/01/2025

धीरे-धीरे हमारा देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है और एक दिन सर्वशक्तिशाली विश्वगुरु भी बनेगा। !!
अटल जी ने कहा था सरकारें बनेगी टूटेगी लेकिन देश नही झुकना चाहिए
सरकार चाहे किसी की भी हो सोच हमेशा हर इंसान की देशहित में होनी चाहिए अगर देश तरक्की कर रहा है तो खुशी होनी चाहिए पार्टियों के चक्कर में अपने ही देश की बनी बनाई चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए
जय हिन्द 🥰🙏

फिर आया खतरनाक जानवर बाड़मेर में 🤗अपणे मारवाड़ में पैहला बुढिया बकरियों रे बाड़े री रुखाऴी वास्ते रात रा बाड़े सोवता हा ...
12/01/2025

फिर आया खतरनाक जानवर बाड़मेर में 🤗
अपणे मारवाड़ में पैहला बुढिया बकरियों रे बाड़े री रुखाऴी वास्ते रात रा बाड़े सोवता हा
क्यों कि जानवर रो डर रेवतो (न्यार) जिणने बुढिया केवता
रात रो न्यार बाड़े में घुसतो और बकरियों ने खा जावतो
समय रे साथ साथ वो जानवर वालो डर जावतो रहियो क्यों कि पैहला आसपास में जंगली इलाको ज्यादा होवतो, सूना धोरा बेवड़ो घणी हुती ही
बढती आबादी रे साथे साथे सूना धोरा खत्म होगा हर जगह लोग बसगा
हमें री टेम में कदेई कोई खबर आवें के गांव में कोई जानवर आयो है
ऐड़ा जानवर जंगल ऊ भटक ने गांवों री तरफ पैहला भी आवता लेकिन हर आदमी तक खबर कोनी पहुंचती
आज रो जमानों सोशियल मीडिया रो है तो अगर कोई मिन्नो परो आवें तो भी पूरे प्रदेश में हाको परो फूटें
मिनक मिन्नै रो तेंदूओ बणा परो ने पूरे इलाके में डर पैदा कर देवें
ऐ फोटो हमार मैं फेसबुक माथे घूमता देखिया तो मने लागो के पोस्ट करणी चहिजे
तो भाई लोगों मनें तो ओ मिन्नो ही लागे बाकी आपने कोई लागे बतादो

राम राम 🥰🙏

मेरे पेज की ये बढती लोकप्रियता कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही है इसलिए कमेंट में अपनी गंध बिखेर रहे हैं लेकिन मैं अपने सभी...
12/01/2025

मेरे पेज की ये बढती लोकप्रियता कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही है इसलिए कमेंट में अपनी गंध बिखेर रहे हैं लेकिन मैं अपने सभी मित्रों का तह दिल से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया !!
पिछले 28 दिनों के ये आंकड़े साफ साफ बयां कर रहे हैं कि आप लोगों ने मुझे कितना सपोर्ट किया है 🙏🥰
अपना उद्देश्य हमेशा से ही हंसी मजाक वाली पोस्ट या रील वाला रहा है और आज भी वही कर रहा हूं।
मेरा उद्देश्य कभी भी किसी भी जाति समाज या धर्म को नीचा दिखाना या उसकी बुराई करने का नहीं रहा है।
जो इंसान हंसी मजाक वाली पोस्ट को को अपने चेहरे की मुस्कान तक ही सिमित रखेगा वो हमेशा 😁 खुश रहेगा
बाकी कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने घर परिवार औलाद से भी खुश नहीं हैं उनका तो कोई कुछ नहीं कर सकता है
🤗🤗😁😁

राम राम 🙏🥰

गाड़ी संख्या RJ21 UC 🙊🙉🙈 बीजेपी की मठों से निकलकर, कांगियावास की गलियों से गुजरती हुई आज घुंघरू सेठ के दरबार में पहुंच च...
12/01/2025

गाड़ी संख्या RJ21 UC 🙊🙉🙈 बीजेपी की मठों से निकलकर, कांगियावास की गलियों से गुजरती हुई आज घुंघरू सेठ के दरबार में पहुंच चुकी है 🤗🤗
आखिर किस चीज का बना हुआ है ये शख्स, कभी थकता ही नहीं है!! हर एक से हाथ तो मिलाता है लेकिन २१ दिन से ज्यादा किसी के साथ टिकता भी नहीं है 🤔🤔
लगता है सभी पार्टियां किसान विरोधी और चोर ही है तभी तो हमारे किसान हितैषी इमानदार नेताजी उनके साथ टिक नहीं पा रहे हैं
अपनी पार्टी में जिन आम लोगों को खड़ा करके जनता के बीच उनका नाम बनाया, जीरो से हीरो बनाया, वो भी धोखा दे गये
सच में बहुत तकलीफ़ होती हैं जब इनका उदास चेहरा देखता हूं लेकिन क्या ही कर सकते हैं 😔
मुझे तो कभी कभी ऐसा लगता है कि इसका मुख्य कारण पार्टी के कार्यकर्ता ही है जब तक कार्यकर्ता अपनी भाषा और व्यवहार में सुधार नहीं करेंगे तब तक नेताजी द्वारा की गई मेहनत पर पानी यूं ही फिरता रहेगा
मुझे तो लगता है ये घूंघरू भी एक दिन धोखा ही देगा
बाकी आप मर्यादित भाषा में अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए कमेंट बॉक्स में पधार सकते हो

आज घरे ही चाय पिवा रो मन बणायो तो सुबह थोड़ो वेगो उठियो हाथ मुडो धो, गैस माथे चाय चढ़ाई चाय तैयार हुवे ही जेड़ै सोचियो क...
12/01/2025

आज घरे ही चाय पिवा रो मन बणायो तो सुबह थोड़ो वेगो उठियो हाथ मुडो धो, गैस माथे चाय चढ़ाई
चाय तैयार हुवे ही जेड़ै सोचियो के मोबाइल माथे थोड़ा समाचार देखलो,
देखते देखते स्टेंड माथे पड़िये लोटे रे हाथ रो टल्लो लागो और बिना पेंदै रो लोटो हो, गुड़कगियो ☺️
पछे काई बताऊ भाई सा, स्टेंड माथे ऊ पाणी साफ कियो जेड़े चाय उफणगी ☺️
इण उ तो बढिया होवतो, हमेशा री भांति चाय बाहर ही पी आवतो
तो भाइड़ा अगला बूढिया सही ही कैवता
बिन पेंदे रे लोटे रो के भरोसो, कना ही लुढक जावें 🥰

राम राम 🙏🙏🥰

म्हारे गांव में एक रिटायर्ड फौजी रेवतो हो, बिणरी गांव में मिनक बहुत इज्जत करता हा, उण फौजी रो छोरो पिंटियो नालायक और फेह...
12/01/2025

म्हारे गांव में एक रिटायर्ड फौजी रेवतो हो, बिणरी गांव में मिनक बहुत इज्जत करता हा, उण फौजी रो छोरो पिंटियो नालायक और फेहकूफ हो, पढाई में ध्यान नी देवतो, एक दम ठोठ हो!!
स्कूल में छगऴा छोरा उणने उल्लू बोल ने चिढावता हा
स्कूल री मास्टरनी भी उण ऊ परेशान होऊडी़ ही।।
स्कूल रो परिणाम घोषित होयो तो पिंटियो पाछो फेल होगो
इण वास्ते पिंटिये रे पापा फौजी साहब नै स्कूल बुलाया
और स्कूल री मास्टरनी केयो के थारो छोरो एक नंबर रो बदमाश और ठोठ है

मैं म्हारी जिंदगी में एड़ो बदमाश और डपोऴ छोरो नी देखियो, और ओ आपणी जिंदगी में कोई नी कर सकेंला
फौजी साहब घणा निराश होग्या अपणे आप ने घणा बेइज्जत समझण लाग्या और गांव छोड़ अपणे घर परिवार लेन शहर में बसगा
लगभग २० वर्ष पछे उण मास्टरनी रे दिल रो दौरों पड़गो तो उणने उणी शहर वाऴे मोटे होस्पिटल में लेन गया जठे फौजी साहब रेवता
वटे उणरो बराबर ओपरेशन भी होग्यो, जद मास्टरनी ने पाछो होश आयो तो देखियो के एक जाण पहचाण वालो घणों फूटरो मोटियार पास में खड़ो है और उणरे चेहरे माथे घणी मुस्कराहट है मास्टरनी घणी खुश हुई और डोक्टर ने धन्यवाद केवण वाली ही, त्योही उणरो चेहरों नीलो पडण लागगो
इण ऊ पैहला के डाक्टर कुछ समझता वा मास्टरनी चल बसी
पूरा डाक्टर एक दूजे ने देखण लागा के आखिर एकदम कोई होगो
तभी एक डाक्टर देखियो के पिंडियों, जको इण अस्पताल में सफारी रो कोम करतो हो, उण वेंटिलेटर रो प्लग हटाने अपणो मोबाइल चार्ज लगा दियो हो

अगर थाने लागो के पिंटियो कोई मोटो डाक्टर बणगो तो भाया थोड़ी फिल्मों कम देखिया करो

पिंटियो डपोऴ हो और डपोऴ ही रेयो
राम राम 🙏🥰

12/01/2025

सुबह सुबह ज्ञान की बात
इस मतलबी दुनिया में एक पान वाला ही है जो
पूछ कर चूना लगाता है
🙏 राम राम 🥰

लड़का पोस्ट हजार करें, लाइक आवे ना चारलड़की पोस्ट एक करे, कमेंट आवें हज़ार !!😜😜
11/01/2025

लड़का पोस्ट हजार करें, लाइक आवे ना चार
लड़की पोस्ट एक करे, कमेंट आवें हज़ार !!
😜😜

11/01/2025

लौठा रेहिया ☺️

 #मोहनगढ  #जैसलमेर एक दिन अचानक जैसलमेर घूमने का प्लान बनाया और कुछ दोस्तों के साथ तमिलनाडु से ट्रेन के द्वारा हम जैसलमे...
11/01/2025

#मोहनगढ #जैसलमेर
एक दिन अचानक जैसलमेर घूमने का प्लान बनाया और कुछ दोस्तों के साथ तमिलनाडु से ट्रेन के द्वारा हम जैसलमेर पहुंचे!!
सबसे पहले हमने सम के धोरों में बालू रेत का आनन्द लिया फिर पाकिस्तान बोर्डर की तरफ निकल लिए, वहां घूम फिरकर माताजी के दर्शन करके वापस जैसलमेर आ गये
दो दिन के सफर में बहुत कुछ नया देखने को मिला, साथ ही साथ बहुत कुछ जानने को भी मिला !!
मन कर रहा था कि कुछ दिन और रुक जाए लेकिन वापस काम पर पहुंचना भी जरूरी था
वापस आने के प्रोग्राम में हवाई जहाज का सफर पहले से तय था, हम सभी मित्र समय पर हवाई अड्डे पहुंच कर अपनी फ्लाइट पकड़ लेते है
मेरी सीट खिड़की के पास वाली होती हैं तो बाहर का नजारा देखने को मिल रहा था
अचानक वो ट्यूब वेल वाला नजारा देखने को मिला जो कुछ दिन पूर्व जैसलमेर हुआ था
मैंने फटाफट अपने मोबाइल से फोटो लेने शुरू कर दिये
और वो ही फोटो आज आपके साथ शेयर कर रहा हूं

नजारा देखते देखते कब आंख लग गई पता ही नहीं चला,
अचानक फोन की घंटी बजी तो आंख खुली, देखा सेठ का काल आ रहा है और घर पर सो रहा हूं
सुबह के 10:00 बज रहे हैं
कुछ देर तो कुछ समझ में नहीं आया फिर मालूम पड़ा कि ये तो एक सपना ही था मैं तो घर पर ही सो रहा हूं ओफीस का भी लेट हो गया है
बाकी सब तो ठीक है लेकिन मुझे ये समझ में नहीं आ रहा है कि जब मैं कहीं नहीं गया तो ये फोटो मोबाइल में कहां से आ गये 😂😂🥰
चलो मिलते हैं फिर एक नई पोस्ट के साथ
राम राम 🙏🥰

मारवाड़ की ये तस्वीर आज सुबह की है आखिर ऐसा क्या हुआ कि पेड़ जलकर राख हो गया,,,,,,☺️
11/01/2025

मारवाड़ की ये तस्वीर आज सुबह की है आखिर ऐसा क्या हुआ कि पेड़ जलकर राख हो गया,,,,,,☺️

Address

Janghupura, CKD
Balotra
344032

Telephone

+919944340041

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajasthani Babu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajasthani Babu:

Videos

Share