15/01/2025
आज जा रहे हैं कोतागिरी के जंगलों में ☺️
नाम तो सुना ही होगा, एक समय था जब कोतागिरी का नाम आते ही बड़े बड़े शूरवीरों की सांसे थम जाती थी !!
इस जंगल में हमारे देश ने 90 के दशक में अपने अनगिनत सिपाहियों को खोया था ।।
वजह थी मूंछड़, मतलब विरप्पन 🥸
जिसकी एक मूवी भी आई थी
विरप्पन ने सालों तक तमिलनाडु के इस जंगल में अपने बलबूते पर राज किया था, लेकिन तमिलनाडु के अलावा कर्नाटक, केरला, आंध्रप्रदेश एवं अन्य पड़ोसी राज्यों की पुलिस संयुक्त रुप से काम करने के बावजूद कुछ नहीं कर पाई
अंत मे तमिलनाडु सरकार में उस वक्त की मुख्यमंत्री जयललिता ने इस खौफ को खत्म करने के लिए विशेष टीमें गठित की, जिसमें हमारे राजस्थान राज्य से बाड़मेर जिले के SR Jangid sahab का नाम भी शामिल था जो उस वक्त तमिलनाडु में DGP पद पर तैनात थे।।
उनके नेतृत्व में ही विरप्पन का खात्मा हुआ था जो हम राजस्थानियों के लिए एक भी गर्व की बात है
और उनकी बदौलत ही आज हम राजस्थानी उन्हीं जंगलों में घूमने जा रहे हैं जहां कभी यहां के लोकल लोग भी नहीं जा पाते थे।
ज्यादा तो जानकारी नहीं है लेकिन जो मैंने यहां के लोगों द्वारा सुना, किसी पुस्तक में पढा और मूवी में देखा वो ही लिखा है
जो बिल्कुल सत्य है
राम राम 🥰🙏
मिलते है फिर एक नई पोस्ट के साथ
Dr. S R Jangid IPS