05/12/2024
साथियो! अगर आपको एक लीगल, भरोसेमंद एवं बेहतरीन BUSINESS OPPORTUNITY की तलाश है तो 18 जनवरी 2024 से प्रारंभ ETAWAH, UTTAR PRADESH की एक कम्पनी ZED PAY (ZBAZAAR SOLUTION PRIVATE LIMITED), लोगों को आय का एक बेहतरीन विकल्प उपलब्ध करा रही है। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के तमाम लीडर्स अपनी टीम के साथ इस सिस्टम से जुड़कर अपने – अपने ड्रीम्स पूरे करते जा रहे है। कम्पनी के प्राईम मेम्बरशिप मात्र 599 या 1199 रुपये है। यह कम्पनी आपको निम्न विवरणानुसार इनकम प्रदान करती है –
1. *डायरेक्ट इनकम –* 1199 के सुपर प्राइम पैकेज में 500 रूपये तथा 599 के प्राइम पैकेज मे 200 रूपये
2. *लेबल इनकम –* (1) 1199 के पैकेज मे - दूसरे लेबल में 100 , तीसरे में 50, चौथे लेबल में 20, पांचवें लेबल से बीसवें लेबल तक 10 रूपये प्राप्त होंगे। (2) 599 के पैकेज मे - दूसरे लेबल में 40 , तीसरे में 20 , चौथे लेबल में 10, पांचवें लेबल से बीसवें लेबल तक 5 रूपये प्राप्त होंगे। पहले लेबल की इनकम पाने के लिए 1 डायरेक्ट, दूसरे लेबल की इनकम पाने के लिए 2 डायरेक्ट, इसी प्रकार 20 लेबल की इनकम पाने के लिए क्रमशः 20 डायरेक्ट करना आवश्यक है।
3. *रॉयल्टी इनकम –* रॉयल्टी इनकम - 15 डायरेक्ट करने पर ब्रान्ज रैंक प्राप्त होता है। साथ ही कंपनी के टोटल टर्न ओवर का 2 प्रतिशत प्रतिदिन इंकम प्राप्त होती है। साथ ही MONTHLY INCENTIVE अलग से प्राप्त होगा। साथ ही Reward भी प्राप्त होता है। आपके 15 डायरेक्ट में से 4 ऐसे लीडर जो 15 डायरेक्ट करने का लक्ष्य पूर्ण कर लेते हैं, और आपकी कुल टीम 90 की हो जाती है, तो आपको सिल्वर रैंक मिलता है। साथ ही कंपनी के टोटल टर्न ओवर का 1.5 प्रतिशत प्रतिदिन और इंकम आना शुरू हो जाती है। MONTHLY INCENTIVE अलग से प्राप्त होता है। REWARD के रूप मे 8000 रूपये का फण्ड प्राप्त होता है। इसके अलावा अन्य कई प्रकार की रॉयल्टी इनकम का भी प्रावधान है, जिसे पीडीएफ़ मे देख सकते हैं।
4. *रिचार्ज इनकम -* MOBILE / DTH रिचार्ज करने पर तुरंत 7 प्रतिशत कमीशन मिलेगा। बाँकी 1.5 प्रतिशत टीम को बँटेगा ।
5. उक्त के अलावा कंपनी आपको अन्य कई प्रकार की इनकम और REWARD प्रदान करती है, जिसे PDF मे देख सकते हैं ।
6. *विड्रावल-* न्यूनतम विड्राल 500 रूपये है।
*मारकेट में जो RECHARGE प्लान चल रहे है, उनमे से ये प्लान सर्वाधिक कमीशन (8.5%) देने वाला, लीगल, भरोसेमंद, रिस्क फ्री एवं शानदार इनकम प्राप्त कराने का बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है। कम्पनी की वेबसाईट https://zbazaarsolutions.com में दिए गये डिटेल, PDF प्लान एवं रोज रात 08 बजे होने वाली ज़ूम मीटिंग अटेंड करने के बाद यदि आपको ये बिजनेस प्लान अच्छा लगे तो इस सिस्टम को ज्वाइन करने के लिए संपर्क कर सकते हैं।*
Gordhan parihar
Silver Rank Achiever
Elevate your business with Zed Pay, the smart recharge solution catering to all your transaction needs, making financial operations a breeze for every enterprise.