Vikash Mali

Vikash Mali News Media

23/02/2024

*वंदे भारत टीवी न्यूज़ बाड़मेर बालोतरा से ब्यूरो चीफ विकास माली की रिपोर्ट*

_जसोल धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने नवाया शीश_
प्रभात मंगल आरती के साथ माता के जयकारों की गूंज

बालोतरा क्षेत्र के आसपास की खबरें घर बैठे आपके टेलीविजन पर देखिये 👇👇👇
AIRTEL XSTREAM, TATA PLA, JIO TV, eBAba ent, GENGA TV

https://youtu.be/onDkhpmvAO0?si=gpk3JM9oQ9l3Ykei

/////////////////////////////
फोन नं 7339885942
मेल [email protected]

*बालोतरा पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही**अवैध डोडा पोस्त से भरी स्कॉर्पियो जब्त* *स्कॉर्पियो क...
23/02/2024

*बालोतरा पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही*

*अवैध डोडा पोस्त से भरी स्कॉर्पियो जब्त*
*स्कॉर्पियो के अंदर से 3 क्विंटल 58 किलो डोडा पोस्त हुए जब्त*
*मौके से दो आरोपियों को पिस्तौल व दो कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार*
*तस्करो ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर*
*सिणधरी थाना क्षेत्र के जूना मीठा खेड़ा गांव के पास नाकाबंदी में हुई कार्रवाई*

17/02/2024
*500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद.....*_राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों में जुटे राम भक्त_लाइव https://y...
20/01/2024

*500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद.....*

_राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों में जुटे राम भक्त_
लाइव https://youtube.com/watch?v=6BcHf77cDfY&si=aJVaDbpuZiKvtloE

*बालोतरा* *_22 जनवरी को सूखा दिवस घोषित_*
20/01/2024

*बालोतरा* *_22 जनवरी को सूखा दिवस घोषित_*

*अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण के विरुद्ध कार्रवाई जारी*_अवैध खनन में लिप्त वाहनों और मशीनों को किया जब्त_
20/01/2024

*अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण के विरुद्ध कार्रवाई जारी*

_अवैध खनन में लिप्त वाहनों और मशीनों को किया जब्त_

*जिला कलक्टर ने किया ओवरब्रिज का निरीक्षण 21 जनवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे लोकार्पण*
20/01/2024

*जिला कलक्टर ने किया ओवरब्रिज का निरीक्षण 21 जनवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे लोकार्पण*

शहर में बना Y आकार का ओवरब्रिज का लोकार्पण 21जनवरी 2024 को हो सकता हैदेखिए पूरी खबर 👇👇👇
16/01/2024

शहर में बना Y आकार का ओवरब्रिज का लोकार्पण 21जनवरी 2024 को हो सकता है
देखिए पूरी खबर 👇👇👇

BALOTRA NEWS TRACK MEDIA, LATEST NEWS, CRIME NEWS, RELIGIONS NEWS, BREAKING NEWS, BIG BREAKING NEWS. BALOTRA NEWS, BALOTRA MEDIA NEWS, NEWS, BALOTRA

बालोतरा घर घर पूर्ण हुआ अक्षत वितरण ,22 जनवरी को उत्सव मनाने की तैयारियों में जुटे राम भक्त । शहर के निम्न स्थानों पर भी...
16/01/2024

बालोतरा घर घर पूर्ण हुआ अक्षत वितरण ,22 जनवरी को उत्सव मनाने की तैयारियों में जुटे राम भक्त । शहर के निम्न स्थानों पर भी अलग अलग आयोजन।_

शहर का छत्रियो का मोर्चा शहरवासियो के लिए आकर्षक का केंद्र बना

https://www.balotranewstrack.com/2024/01/22_15.html

अयोध्या बनेगा जसोलधाम... _मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में रामकथा का हुआ आयो...
16/01/2024

अयोध्या बनेगा जसोलधाम... _मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में रामकथा का हुआ आयोजन_

9 दिनों तक भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र का होगा गुणगान

13/01/2024

बालोतरा: श्री राम मन्दिर प्राण- प्रतिष्ठा के उपलक्ष में मोर्षा बालाजी ग्रुप ने बालोतरा लूणी नदी पर पुल को लाइटिंग द्वारा सजाया गया ।

13/01/2024

लघु उद्योग भारती द्वारा उद्यमी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ

लघु उद्योग भारती द्वारा उद्यमी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नव निर्वाचित विधायकों एवं सांसद का सम्मान किया गया।समारोह कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, राज्य मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई, पचपदरा विधायक डॉ अरुण चौधरी, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस उपअधीक्षक सुभाषचंद एवं उपखंड अधिकारी राजेश कुमार समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने समस्या को समाधान तक ले जाने को कहा। उन्होंने बताया कि लघु उद्योग भारती ने उद्योग जगत की समस्याओं को समय समय पर उठाया और समाधान हेतु कार्य किया। उन्होंने कहा कि माननीय मोदी की सोच देश को विकसित राष्ट्र बनाना है जिसके लिए हमे मिलकर काम करना होगा। मोदी सरकार ने उद्योगों के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल बना दिया है। आज देश तकनीकी के साथ निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। यहां कपड़ा उद्योग से जुड़ी समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से किया जाएगा। हमें रिफाइनरी से निकलने वाले 122 प्रकार के बाई प्रोडक्ट से जुड़ना होगा। इन उद्योगों की स्थापना कर रोजगार के अवसर पैदा करने होंगे। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान होना चाहिए ताकि हम अपने सपनो का भारत बना सके।

📍 बालोतरा से जिला ब्यूरो चीफ विकास माली की रिपोर्ट

25/12/2023

#समदड़ी: BRAKING NEWS जोधपुर से पालनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन समदड़ी रेलवे जंक्शन से आधा किलोमीटर पहले पटरी से उतरी

जोधपुर- पालनपुर डेमो पैसेंजर ट्रेन रविवार रात करीब 9.15 बजे जोधपुर से समदड़ी की तरफ आ रही थी। इस दरम्यान समदड़ी रेलवे स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर पहले गोवंश पटरी पर आने से लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इससे एक डिब्बे के पहिए पटरी से नीचे उतर गए।
इस दौरान लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए रेलगाड़ी को उसी जगह पर रोक दिया। हादसे की जानकारी पर समदड़ी स्टेशन मास्टर व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात तक डिब्बे को पटरी पर चढ़ाने को लेकर मशक्कत जारी रही। पैसेंजर डरे, नीचे उतर कर देखा तो राहत की सांस ली
अचानक ट्रेन पटरी से नीचे उतरते ही जोरदार आवाज आई तो सभी पैसेंजर डर गए। लोको पायलट की सूझबूझ के चलते किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई और न ही किसी को
चोट आई।

23/12/2023

सर पर चप्पल और हांडी लेकर पहुंचा राजस्थान विधानसभा के बाहर एक व्यक्ति, न्याय की पुकार लगा रहा था, सर से चप्पल और हांडी हटाई विधायक ने कहा ये पुरानी सरकार नहीं, भाजपा सरकार है सीएम तक पहुँचाई जाएगी बात ..

 #बालोतरा- डॉक्टर बन अस्पताल में घूम रहा आवारा सांड, बीमार मरीजों की हलक में अटकी जान, नाहटा अस्पताल की दयनीय स्थिति, दो...
21/12/2023

#बालोतरा- डॉक्टर बन अस्पताल में घूम रहा आवारा सांड, बीमार मरीजों की हलक में अटकी जान, नाहटा अस्पताल की दयनीय स्थिति, दो दिन पूर्व ही नवनिर्वाचित विधायक डॉ अरुण चौधरी ने किया था औचक निरीक्षण, अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए पीएमओ को दिए थे निर्देश, क्या पीएमओ सात दिवस में अस्पताल की व्यवस्था सुधार पाएंगे? Less

20/12/2023

भाजपा विधायक अंशुमान सिंह भाटी की सदन में राजस्थानी भाषा में शपथ लेने की कोशिश सराहनीय है। हालांकि 8वीं अनुसूची में राजस्थानी भाषा शामिल नहीं होने के चलते बाद में उन्हें हिन्दी में शपथ लेनी पड़ी।

20/12/2023

#राजस्थान #विधानसभा के 16 वें सत्र मे शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने राजस्थानी और हिंदी दोनों भाषाऔ मे ली शपथ।
Ravindra Singh Bhati

18/12/2023

#बालोतरा: पुलिस थाना जसोल टीम द्वारा ट्रांसपोर्ट कम्पनी के साथ धोखाधड़ी के मामले का खुलासा, ट्रांसपोर्ट कम्पनी के वाहन से कपड़े की कुल 244 गाठे जिनकी अनुमानित कीमत करीब 78 लाखरुपये की धोखाधड़ी करने वाले को किया गिरफ्तार।

15/12/2023

#बालोतरा रेलवे ट्रेन पटरियों के पास मिला शव: जानवरों ने नोंचा, बॉडी के पास मोबाइल और डॉक्यूमेंट मिले, 5 दिन पुराना है शव

शव मिलने से फैली सनसनी। ट्रेन पटरियों के पास में संदिग्ध हालात में शव मिला है। जंगली जानवरों ने शव को क्षति - विक्षत कर दिया। वहीं बॉडी पुरानी होने की वजह से कंकाल बन गई है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण की भीड़ जमा हो गई। मामला बालोतरा जिले के #समदड़ी #बामसीन #देवलियारी गांव की है। मौके से एक मोबाइल व कुछ कपड़े मिले है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है।थानाधिकारी महेश गोयल घटना स्थल पर बारिकी से जांच पड़ताल कर रहे है। वहीं एफएसएल टीम को भी बुलाया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सुबह गामीणों सूचना मिली कि समदड़ी बामसीन देवलियारी गांव ट्रेन पटरियों के पास में एक क्षति- विक्षिप्त हालात में एक शव पड़ा है। इस पर समदड़ी थानाधिकारी महेश गोयल मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहां पर 5-7 दिन से ज्यादा पुरानी बॉडी पड़ी है। इसके पास में एक मोबाइल और कपड़े भी पड़े है। जब कपड़ों की तलाशी ली गई तो उसमें से आधार कार्ड और वोटर कार्ड मिला है। इसकी शिनाख्त कीर्ति भाई (44) पुत्र नाथु भाई सोढ़ा परमार के रूप में हुई है। पुलिस फिलहाल मौके की कार्रवाई कर रही इसके बाद बॉडी को समदड़ी हॉस्पिटल में रखवाया जाएगा। वहीं परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीण मादाराम पटेल के मुताबिक शुक्रवार को सुबह वहां से गुजरने के दौरान बामसीन पटरियों के पास एक बॉडी देखकर पुलिस और जनप्रतिनिधियों को सूचना
दी। बॉडी जंगली जानवरों ने खा ली। इससे क्षत-विक्षिप्त हालात में है। उसके पास मोबाइल, कपड़े और डॉक्यूमेंट मिले है। समदड़ी पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है। युवक का शव यहां पर कैसे आया है। पुलिस सभी पहलुओं पर बारिकी से जांच कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम
के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुला दिया है।

15/12/2023
13/12/2023

TRP EXCLUSIVE के चक्कर में Media मजाक बन गई? | 22 साल बाद फिर Parliament पर हुआ Atta- CK की Coverage पर हंगामा

07/12/2023

#बालोतरा में निकली खाटूश्यामजी की निशान रथ यात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

बालोतरा। शहर में बुधवार को खाटूश्यामजी रथ यात्रा निकाली गई। इस रथ यात्रा में अधिक संख्या में भक्त लोग भगवान खाटूश्यामजी के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। इस रथ यात्रा का सभी जगह स्वागत किया गया। वही सभापति सुमित्रा जैन द्वारा पुष्प वर्षा की गई । खाटूश्याम के दीवाने से भरत गोयल ने बताया की ढोल नगाड़ों वह डीजे के साथ रथ यात्रा बालोतरा के चोंच मन्दिर से प्रारंभ होकर गौर का चौक मुख्य बाजार से होते हुए डाक बंगला, माली समाज भवन से होकर गुजरी। रथ यात्रा का समापन बालोतरा नागा बाबा का धुणा पर सम्पन्न हुई। नागा बाबा धुणा भरत गिरी महाराज, पृथ्वीराज गोयल, गणपत माली, हरीश पंवार, नरेश नाहटा, महेंद्र जोशी,सत्यनारायण पोदार, सुरेश, बजरंग शर्मा, श्रवण पंवार, शिवा राव, पारस जांगिड़, दामोदर जीनगर, भरत गुप्ता, नरेंद्र, राममनोहर गर्ग, निखिल, नीरज, दीपक, ललित अग्रवाल,गोपाल चितारा, भीमाराम पाटोदी, मनोहर सोनी, गोविन्द लोहिया, श्रवण गहलोत, मिडिया प्रभारी उत्तम व्यास, एवं काफी संख्या मे श्याम प्रेमी उपस्थित रहे। इस रथ यात्रा में पुरुष, महिलाएं व बच्चे शामिल थे। श्री खाटू श्याम दीवाने ग्रुप द्वारा श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन शहर के महादेव ग्राउंड व्हाईट क्लब हॉस्पिटल के पास नाहटा हॉस्पिटल रोड में भरत गोयल, दीपक राव बालोतरा, अंजली आचार्य उदयपुर, सोनू वाधवानी जोधपुर, सोनू बंसल जोधपुर, चिराग आचार्य उदयपुर द्वारा श्याम भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी।

05/12/2023

सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारक हत्या का CCTV video

Address

Balotra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vikash Mali posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vikash Mali:

Share



You may also like