Balotra News Track

Balotra News Track Local And National News Publisher Leading Website Country:-India
Public
Founded 2011
Founders Mr.
(108)

Bhagaram Panwar
Headquarters Balotra
News And Media Website
Website https://www.balotranewstrack.com

History
Launched Februay 2011
Public News And Media Portal
Content Hindi
Over 1 Crore+ people have visited our website and about 10 thousand people read the news on our website every day. AWARD
I received the award in the government program on 26 January 2013 at subdivision level for doing exc

ellent work in journalism and in 26 January 2019 also was awarded in the government program by the subdivision officer.

06/01/2024

बाड़मेर के पूर्व कांग्रेस विधायक 70 वर्षीय मेवाराम जैन की S**एक s सीडी वायरल हो रही है। उसने कई नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म किया। ऐसी खबरे सामने आ रही है गहलोत और गांधी परिवार को सब कुछ पता होने के बावजूद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.

मेवाराम जैन और आरपीएस आनंद सिंह राजपुरोहित समेत 9 लोगों खिलाफ पॉक्सो व अलग-अलग धाराओं में दर्ज हुए मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। पीड़ित महिला ने एफआईआर में 2 अश्लील वीडियो का जिक्र किया था। अब इनमें से दो वीडियो सामने आए हैं। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स मेवाराम जैन ही है।

06/01/2024

#बाड़मेर: रेप केस में फंसे कांग्रेस नेता पूर्व विधायक मेवाराम जैन, मेवाराम जैन और आरपीएस आनंद सिंह राजपुरोहित समेत 9 लोगों खिलाफ पॉक्सो व अलग-अलग धाराओं में दर्ज हुए मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। पीड़ित महिला ने एफआईआर में 2 अश्लील वीडियो का जिक्र किया था। अब इनमें से दो वीडियो सामने आए हैं। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स मेवाराम जैन ही है।

 #बाड़मेर : रेपकांड में फंसे पूर्व विधायक के दो वीडियो आए सामने!
06/01/2024

#बाड़मेर : रेपकांड में फंसे पूर्व विधायक के दो वीडियो आए सामने!

04/01/2024

बालोतरा न्यू बस स्टेंड जोधपुर रोड़ पर वन वे लागू होने के बाद निकल रही बसों का सालन काटे जा रहें हैं कांस्टेबल ने एक बस को रूकवाने की कोशिश की तो बस वाले कांस्टेबल के ऊपर साधने लग गया जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गही।

02/01/2024

#बालोतरा हिट एंड रन कानून का विरोध, हजारों लोग उतरे सड़कों पर विरोध करने

02/01/2024

#बालोतरा हिट एंड रन कानून का विरोध

02/01/2024

बालोतरा के पचपदरा में NH पर लगा भारी जाम।
सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन जारी, राहगीर हो रहे परेशान है।

02/01/2024

#बालोतरा #पचपदरा रोड पर हिट एंड रन कानून का विरोध शुरू,

#रिफाईनरी रोड पर ड्राइवरों का प्रदर्शन, हाईवे पर वाहनों की लगी लम्बी कतारे, चक्का जाम हड़ताल से रिफाईनरी जाने वाले मजदूर अटके।*

31/12/2023
31/12/2023

1 जनवरी 2024 से करेंगे रविन्द्र सिंह भाटी शिव जनसम्मान पदयात्रा का आगाज इतने दिनो तक चलेगी यात्रा, कल सुबह बाबा गरीबनाथ मन्दिर से शुरू होगी शिव विधायक Ravindra Singh Bhati की ये यात्रा.....

29/12/2023

भाटी ने लगाई सोलर कंपनी के अधिकारियों की क्लास, जो पहले किया वह किया... अब तरीके से सब कुछ सही करके लाओ हालत खराब कर दूंगा, भाटी ने अधिकारियों से कहा कि ये कैसा बेहूदा मजाक कर रहे हो!

पोकरणः सोलर पावर प्लांट में करंट से युवक की मौत का मामला !

करीब 30 घंटे बाद समझौता वार्ता हुई सफल, 25 लाख रुपये के मुआवजे सहित विभिन्न मांगों पर बनी सहमति, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और कंपनी के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता, करंट से 30 वर्षीय जगदीश कुमावत की हुई थी मौत, शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी धुड्सर पहुंच कर ग्रामीणों और परिजनों से मुलाकात की Ravindra Singh Bhati Journalist Vikash Mali Balotra News Track

29/12/2023

मुंबई की शबनम 1425 km पैदल निकली रामलला के दर्शन के लिए
मुबई की रहने वाली शबनम शेख ने हिंदू-मुस्लिम एक मिशाल पेश की है। शबनम मुंबई से अयोध्या की पैदल यात्रा कर रही हैं। शबनम बताती है कि वे रामायण- महाभारत किस्सों को सुनकर बड़ी हुई हैं। मुंबई की शबनम रामलला का दर्शन करने मुंबई से पैदल ही 1425 किलोमीटर के सफर पर निकल पड़ी हैं।

25/12/2023

#समदड़ी: BRAKING NEWS पटरी से नीचे उतरी ट्रेन बड़ा हादसा टला
जोधपुर से पालनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन समदड़ी रेलवे जंक्शन से आधा किलोमीटर पहले पटरी से उतरी

जोधपुर- पालनपुर डेमो पैसेंजर ट्रेन रविवार रात करीब 9.15 बजे जोधपुर से समदड़ी की तरफ आ रही थी। इस दरम्यान समदड़ी रेलवे स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर पहले गोवंश पटरी पर आने से लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इससे एक डिब्बे के पहिए पटरी से नीचे उतर गए।
इस दौरान लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए रेलगाड़ी को उसी जगह पर रोक दिया। हादसे की जानकारी पर समदड़ी स्टेशन मास्टर व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात तक डिब्बे को पटरी पर चढ़ाने को लेकर मशक्कत जारी रही। पैसेंजर डरे, नीचे उतर कर देखा तो राहत की सांस ली
अचानक ट्रेन पटरी से नीचे उतरते ही जोरदार आवाज आई तो सभी पैसेंजर डर गए। लोको पायलट की सूझबूझ के चलते किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई और न ही किसी को
चोट आई।

23/12/2023

सर पर चप्पल और हांडी लेकर पहुंचा राजस्थान विधानसभा के बाहर एक व्यक्ति, न्याय की पुकार लगा रहा था, सर से चप्पल और हांडी हटाई विधायक ने कहा ये पुरानी सरकार नहीं, भाजपा सरकार है सीएम तक पहुँचाई जाएगी बात ..

 #बाड़मेर:  #कोरोना को लेकर जिला अस्पताल प्रशासन सतर्क! कोरोना ने देश मे एक बार फिर से दस्तक दे दी है।
21/12/2023

#बाड़मेर: #कोरोना को लेकर जिला अस्पताल प्रशासन सतर्क!
कोरोना ने देश मे एक बार फिर से दस्तक दे दी है।

21/12/2023

#कर्नाटक के सीएम सिद्धरामय्या ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक में की कोरोना की स्थिति की समीक्षा।

बैठक के बाद सीएम बोले:
लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। एहतियाती कदम उठाने होंगे। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना चाहिए। अब तक सह-रुग्णता वाले 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

 #जयपुर: जिसका डर था वही हुआ ! राजधानी जयपुर तक आ गया कोरोना, एक ही रात में इतने मरीज मिले #जयपुर:   #कोरोना अब जयपुर तक...
21/12/2023

#जयपुर: जिसका डर था वही हुआ ! राजधानी जयपुर तक आ गया कोरोना, एक ही रात में इतने मरीज मिले

#जयपुर: #कोरोना अब जयपुर तक आ पहुंचा है। जयपुर के एसएमएस अस्पताल और जेके लोन अस्पताल में दो मरीज मिलने की जानकारी सामने आ रही है। हांलाकि दोनो की पहचान सामने नहीं आई है और न ही चिकित्सा विभाग के अधिकारी इस बारे में कुछ जानकारी दे पा रहे हैं। उनका कहना है कि आज शाम को जारी की जाने वाली रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी दे दी जाएगी। हांलाकि नए मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अब चिकित्सा विभाग के अफसर हरकत में आ गए हैं। इनमें एक मरीज भरतपुर का और दूसरा झुझुनूं का बताया जा रहा है।

इससे पहले जैसलमेर जिले में दो मरीजों के मिलने के बारे में पुष्टि हुई। कल दोपहर बाद जानकारी मिली कि जैसलमेर जिले के बब्बर मगरा क्षेत्र में एक गांव में दो युवक मिले। दोनो बीमार चल रहे थे काफी समय से। उनके सिम्पटम्स कोरोना से संबधित मिले तो एहतियातन दोनो को क्वारेंटीन कर दिया गया और दोनों मरीजों के सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश भी दिए गए है। इसके साथ ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लेने के निर्देश द

21/12/2023

#पत्रकारों से सूत्र पूछने का अधिकार नहीं है - सीजेआई (सुप्रीम कोर्ट)

#नईदिल्ली। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर निशाना साधा और चेतवानी भी दी ।मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूर्ण की बेंच ने कहा कि संविधान के
*आर्टिकल 19 और 22 के तहत पत्रकारों के मूल अधिकारों की स्वतंत्रता के खिलाफ पुलिस किसी भी पत्रकार के सूत्र नही पूछ सकती है*
और न ही न्यायालय । तब तक जब तक कि पत्रकारों के खिलाफ बिना जांच और पुख्ता सबूत के दर्ज मुकदमे और गवाही की जांच नही हो जाती है । आज कल देखा जा रहा है कि पुलिस पत्रकारों की स्वतंत्रता हनन कर रही है क्योंकि अधिकतर मामले में पुलिस खुद को श्रेष्ठ बनाने के लिए ऐसा करती है जिस संबंध में उच्च न्यायालय ने अब अपने कड़े रुख दिखाने पर कहा है अगर पुलिस ऐसा करती पाई जाती है तो फिर कोर्ट की अवमानना का मुकदमा दर्ज किया जा सकता है ।

 #बालोतरा- डॉक्टर बन अस्पताल में घूम रहा आवारा सांड, बीमार मरीजों की हलक में अटकी जान, नाहटा अस्पताल की दयनीय स्थिति, दो...
21/12/2023

#बालोतरा- डॉक्टर बन अस्पताल में घूम रहा आवारा सांड, बीमार मरीजों की हलक में अटकी जान, नाहटा अस्पताल की दयनीय स्थिति, दो दिन पूर्व ही नवनिर्वाचित विधायक डॉ अरुण चौधरी ने किया था औचक निरीक्षण, अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए पीएमओ को दिए थे निर्देश, क्या पीएमओ सात दिवस में अस्पताल की व्यवस्था सुधार पाएंगे?

20/12/2023

राजस्थान विधानसभा के 16 वें सत्र मे शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने राजस्थानी और हिंदी दोनों भाषाऔ मे ली शपथ। BJP Rajasthan Bharatiya Janata Party (BJP) Ravindra Singh Bhati

20/12/2023

भाजपा विधायक अंशुमान सिंह भाटी की सदन में राजस्थानी भाषा में शपथ लेने की कोशिश सराहनीय है। हालांकि 8वीं अनुसूची में राजस्थानी भाषा शामिल नहीं होने के चलते बाद में उन्हें हिन्दी में शपथ लेनी पड़ी।
BJP Rajasthan Bharatiya Janata Party (BJP) Ravindra Singh Bhati

18/12/2023

पुलिस थाना जसोल टीम द्वारा ट्रांसपोर्ट कम्पनी के साथ धोखाधड़ी के मामले का खुलासा, ट्रांसपोर्ट कम्पनी के वाहन से कपड़े की कुल 244 गाठे जिनकी अनुमानित कीमत करीब 78 लाखरुपये की धोखाधड़ी करने वाले को किया गिरफ्तार।

18/12/2023

बालोतरा से युवक पहुंचा

17/12/2023

Balotra News Track बेंगलुरु से लाइव🛑

17/12/2023

राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 से सम्मानित बेंगलुरु के साई कौस्तुभ दासगुप्ता

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के शुभ अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में, भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मूजी ने भारत के व्हीलचेयर वारियर साई कौस्तुभ दासगुप्ता को दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 से नवाजा। सुगम्यता, समावेशन और विविधता के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए पहचाने जाने वाले, ग्लोबल TEDx मोटिवेशनल स्पीकर और 90% गतिविषयक विकलांग दासगुप्ता को "श्रेष्ठ दिव्यांगजन" श्रेणी में व्यक्तिगत उत्कृष्टता के लिए इस वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। हवाई यात्रा में समस्यायों के कारण दासगुप्ता उनके एक्स्सेसिबल कार में बैंगलोर से दिल्ली तक पांच दिन की लम्बा सड़क यात्रा पर निकले, अपनी मोटर चालित व्हीलचेयर में प्रतिदिन 14-15 घंटे बैठकर यात्रा किये और राष्ट्रपति जी से पुरस्कार प्राप्त किया।

दुर्लभ भंगुर हड्डी की बीमारी, ओस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा और गंभीर श्रवण हानि से पीड़ित होने के बावजूद भी दासगुप्ता नेतृत्व गुणों के साथ एक वैश्विक आइकन के रूप में विश्वभर में प्रसिद्ध हैं। 1000 से ज्यादा हैप्पीनेस कोचिंग के जरिये उनके सकारात्मक दृष्टिकोण और विशेषज्ञता ने दुनिया भर के विविध दर्शकों पर स्थायी प्रभाव छोड़ा है। उनकी जीवन कहानी आशा की किरण के रूप में काम करती है, लाखों लोगों को प्रेरित करती है और विकलांगता समावेशन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देती है। वह अपने बाएं हाथ की सिर्फ एक उंगली से ग्राफ़िक्स डिज़ाइन करके अंतरराष्ट्रीय डिज़ाइनर बने।

दासगुप्ता ने अमेरिका की ग्लोबल संस्था, Diversibility D-30 में भारत की प्रतिनिधित्व किया। साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र द्वारा बनाये गए Sustainable Development Goals में काम कर दिव्यांगों को समाज में आगे बढ़ाने में भी मदद की। वह एक सफल ग्लोबल मोटिवेशनल स्पीकर, गुडविल अंबैसडर, सर्टिफाईड हैप्पिनेस कोच हैं। यही नहीं उनके नाम गिनेस्स बुक, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अलावा 16 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हैं। दासगुप्ता उन तमाम लोगों के लिए प्रेरणा बनने का काम किया है जिन्हें लगता है कि शारीरिक बाधा के चलते उनके दरवाजे बंद हो गए हैं। दासगुप्ता का कहना है कि अगर वह सिर्फ एक उंगली के सहारे यहां तक आ सकते हैं और अपनी जिंदगी एक खास तरीके से जी सकते हैं तो सभी दिव्यांग लोग अपनी जिंदगी में अपनी जिंदगी में कुछ कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. उनके परिवार में उनकी माता पिता के साथ-साथ उनका एक छोटा भाई है।

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने विज्ञान भवन में इस भव्य समारोह की अध्यक्षता की, जबकि केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले, श्री ए. नारायणस्वामी और सुश्री प्रतिमा भौमिक भी इस अवसर पर आपने उपस्थित से सबको प्रोत्साहित किया। Goutam Kumar Sharma Balotra News Track

हनुमान बेनीवाल का लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफालोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर सौंपा इस्तीफाHanuman Beniwal
16/12/2023

हनुमान बेनीवाल का लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर सौंपा इस्तीफा
Hanuman Beniwal

 #बालोतरा- अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम पर कार्यवाही*एसपी हरिशंकर के निर्देशन में हुई बडी कार्यवाहीएमडीएमए के साथ एक आरो...
16/12/2023

#बालोतरा- अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम पर कार्यवाही*

एसपी हरिशंकर के निर्देशन में हुई बडी कार्यवाही

एमडीएमए के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी से 19.92 ग्राम अवैध मादक एमडीएमए की गई बरामद
Balotra Police

15/12/2023

#बालोतरा रेलवे ट्रेन पटरियों के पास मिला शव: जानवरों ने नोंचा, बॉडी के पास मोबाइल और डॉक्यूमेंट मिले, 5 दिन पुराना है शव

शव मिलने से फैली सनसनी। ट्रेन पटरियों के पास में संदिग्ध हालात में शव मिला है। जंगली जानवरों ने शव को क्षति - विक्षत कर दिया। वहीं बॉडी पुरानी होने की वजह से कंकाल बन गई है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण की भीड़ जमा हो गई। मामला बालोतरा जिले के #समदड़ी #बामसीन #देवलियारी गांव की है। मौके से एक मोबाइल व कुछ कपड़े मिले है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है।थानाधिकारी महेश गोयल घटना स्थल पर बारिकी से जांच पड़ताल कर रहे है। वहीं एफएसएल टीम को भी बुलाया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सुबह गामीणों सूचना मिली कि समदड़ी बामसीन देवलियारी गांव ट्रेन पटरियों के पास में एक क्षति- विक्षिप्त हालात में एक शव पड़ा है। इस पर समदड़ी थानाधिकारी महेश गोयल मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहां पर 5-7 दिन से ज्यादा पुरानी बॉडी पड़ी है। इसके पास में एक मोबाइल और कपड़े भी पड़े है। जब कपड़ों की तलाशी ली गई तो उसमें से आधार कार्ड और वोटर कार्ड मिला है। इसकी शिनाख्त कीर्ति भाई (44) पुत्र नाथु भाई सोढ़ा परमार के रूप में हुई है। पुलिस फिलहाल मौके की कार्रवाई कर रही इसके बाद बॉडी को समदड़ी हॉस्पिटल में रखवाया जाएगा। वहीं परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीण मादाराम पटेल के मुताबिक शुक्रवार को सुबह वहां से गुजरने के दौरान बामसीन पटरियों के पास एक बॉडी देखकर पुलिस और जनप्रतिनिधियों को सूचना
दी। बॉडी जंगली जानवरों ने खा ली। इससे क्षत-विक्षिप्त हालात में है। उसके पास मोबाइल, कपड़े और डॉक्यूमेंट मिले है। समदड़ी पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है। युवक का शव यहां पर कैसे आया है। पुलिस सभी पहलुओं पर बारिकी से जांच कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम
के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुला दिया है।

14/12/2023

Isey Kehte Hai Do Ki Ladaai Mein Teesre Ki Jeet..... Man of The Match : Aaj Tak TV9 Bharatvarsh News18 India News18 Hindi

13/12/2023

संसद में पक्ष-विपक्ष हुए एक..!

13/12/2023

के चक्कर में #मजाक बन गई? | 22 साल बाद फिर पर हुआ की पर #हंगामा TV9 Bharatvarsh Aaj Tak Zee News BBC News हिन्दी BBC News News18 India News24 News18 DDNewsLive

BigBreaking   लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक...विज़िटर गैलरी से 3 लोग कूदे...सुरक्षा घेरा तोड़कर कूदे तीन लोग ...संसद पर...
13/12/2023

BigBreaking
लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक...
विज़िटर गैलरी से 3 लोग कूदे...
सुरक्षा घेरा तोड़कर कूदे तीन लोग ...
संसद पर हमले की आज बरसी है
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित की गई..
22 साल पहले आज ही के दिन हुआ था संसद पर हमला

Address

Rajsthan
Balotra
344022

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Balotra News Track posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Balotra News Track:

Videos

Share

ताजा खबरों के लिए बालोतरा न्यूज़ ट्रैक के इस चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले

https://www.youtube.com/channel/UCr6PDZE3dTO2tXjU9MUekkQ?view_as=subscriber