SK News Sabse Tej

SK News Sabse Tej (सन ऑफ यूपी)

मुरादाबाद मे नामी कंपनी के सीमेंट का नकली गोदाम पकड़ा गया सीमेंट कंपनी के अधिकारी के साथ पुलिस ने मारा छापाअल्ट्राटेक सी...
21/12/2024

मुरादाबाद मे नामी कंपनी के सीमेंट का नकली गोदाम पकड़ा गया

सीमेंट कंपनी के अधिकारी के साथ पुलिस ने मारा छापा

अल्ट्राटेक सीमेंट के भरे और खाली कट्टे मिले

पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट भी रहे मौजूद

रोशन ट्रेडर्स के यहां बेचा जा रही थी नकली सीमेंट

पुलिस ने मामले में मुकदमा किया दर्ज

कटघर थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर का मामला.

20/12/2024

तकनीक में बड़े बदलाव का कालखंड
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित डोमेस्टिक रोबोट ऑप्टिमस ने एलोन मस्क की हेयर कटिंग की। वो भी एकदम परफेक्ट और समय से। हेयरकटिंग के बाद फीडबैक एक्सचेंज भी हुआ।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स की नई दुनिया में आपका स्वागत है

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से विधायक अभय सिंह पर हत्या के प्रयास के मामले में दो जजों का अलग अलग फैसला आया है। जस्टि...
20/12/2024

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से विधायक अभय सिंह पर हत्या के प्रयास के मामले में दो जजों का अलग अलग फैसला आया है।

जस्टिस मसूदी ने विधायक अभय सिंह को 3 वर्ष की सजा सुनाई।

जस्टिस अभय श्रीवास्तव ने अभय सिंह विधायक को बरी करने का फैसला दिया।

यह प्रकरण अब चीफ जस्टिस की बेंच में जाएगा। क्योंकि ऑर्डर में दोनों जजों का निर्णय अलग अलग है।

वर्ष 2010 में हत्या के प्रयास के एक मामले में गोसाईगंज अयोध्या के समाजवादी पार्टी के बागी विधायक अभय सिंह नामजद हुए थे। उसी में ये निर्णय आया है।

अगर 3 वर्ष की सजा कायम रही तो अभय सिंह की विधायकी चली जाएगी। अभय सिंह माफिया और आपराधिक छवि के नेता हैं जिनके खिलाफ गंभीर अपराधों के मुकदमे हैं।

20/12/2024

योगी मोदी के राज में खुलेआम राम जानकी के मंदिर को किया जा रहा कब्जा... प्रशासन मौन... SK News Sabse Tej MYYogiAdityanath PMO India The Karail UP Police BJP Uttar Pradesh Samajwadi Party Akhilesh Yadav Bharat Samachar TV India TV

20/12/2024

योगी आदित्यनाथ अयोध्या में बोले "सनातन धर्म सुरक्षित है, तो दुनिया में सभी सुरक्षित हैं...

20/12/2024

योगी आदित्यनाथ का बयान "सनातन धर्म' ही भारत का 'राष्ट्रीय धर्म' है..."

20/12/2024

भोपाल में इनकम टैक्स की रेड में बड़ा खुलासा

रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरा के जंगल में डिपार्टमेंट को एक लावारिस हालत में मिली गाड़ी

गाड़ी में दो बैग में करीब 52 किलो सोना
करीब 10 करोड़ केश भी जब्त

कारोबारियों के ठिकानों पर चल रही है रेड

20/12/2024

मेरठ में प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, शुभ पीना की कथा में बेकाबू हुई भीड़, कई लोगों के घायल होने की खबर

20/12/2024

आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव के लोगों ने बिना एस्टीमेट हो रहे कार्य के खिलाफ उतरे सड़क पर हो रहे कार्य को करवाया बंद... कार्य को करवा रहा मिस्त्री बोला मानक नहीं है मुझे पता... SK News Sabse Tej

20/12/2024

हमीरपुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज भी संसद भवन परिसर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

20/12/2024

समाजवादी पार्टी ने दिल्ली में विजय चौक से संसद तक केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी पर दिए गए बयान के खिलाफ किया विरोध।

20/12/2024

दिल्ली

लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

20/12/2024

गाज़ीपुर जिले के भांवरकोल मे पुलिसिया मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश घायल...

गाजीपुर/भावरकोल पुलिस टीम द्वारा माढूपुर तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी कि पखनपुरा की तरफ से एक पैसन प्रो मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति हेलमेट पहने हुए चला आ रहा था। जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास करके तेजी से मुहम्मदाबाद की तरफ भागने लगा।
भांवरकोल थानाध्य्क्ष द्वारा आर टी सेट सूचना देते हुए उसका पीछा करते हुए व जरिए दूरभाष प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद को सूचना दी गई जो पहले से क्षेत्र में थे। उन्हें घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ने के लिए किया कहा गया। उक्त सूचना दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद द्वारा जयनगर तिराहे के पास उक्त संदिग्ध की घेराबंदी की गई।
खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश द्वारा झाड़ियो की तरफ भाग कर आड़ लेकर पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपना आत्मरक्षा संतुलित जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु CHC मोहम्मदाबाद भेजा जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान उक्त बदमाश ने अपना नाम महेश चौधरी पुत्र भगवान चौधरी उम्र 26 निवासी वीरपुर थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर बताया|भागने का कारण जानने की कोशिश की गई तो उक्त बदमाश द्वारा बताया गया कि साहब मैं थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर से मुकदमे में वांछित हूँ। पकड़े जाने के डर से मै भागने लगा गलती हो गई माफ कर दीजिए |
गिरफ्तार /घायल अभियुक्त का नाम पता....
महेश चौधरी पुत्र भगवान चौधरी, उम्र 26,निवासी वीरपुर, थाना भांवरकोल,जनपद गाजीपुर

20/12/2024

अमेठी में बैंक का लोन अदा नहीं कर पाने पर किसान से इस तरह वसूली होती है।

बैंक वाले तहसील और पुलिस वालों को लेकर आते हैं। घर के सामने किसान और बुजुर्ग को पीटते हुए बेइज्जत करते हुए घसीट ले जाते हैं।

तिलोई से विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह यूपी सरकार में मंत्री है और जीतने के बाद कभी न दिखाई देने वाले किशोरी लाल शर्मा यहां से सांसद हैं।

कुछ पैसे की रिकवरी के लिए किसान की पिटाई और अपमान का वीडियो वायरल है। SK News Sabse Tej

20/12/2024

पुणे मे RSS प्रमुख मोहन भागवत का महत्वपूर्ण बयान

"हर दिन, मंदिर मस्जिद का एक नया मामला उठाया जा रहा है, यह सही नहीं है।

"राम मंदिर के बाद, कुछ लोग सोचते हैं कि वे नई जगहों पर इसी तरह के मुद्दे उठाकर हिंदुओं के नेता बन सकते हैं। यह अस्वीकार्य है। रोज एक नया मामला उठाया जा रहा है।"

20/12/2024

जयपुर में केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट हुआ। टैंकर सहित करीब 20 गाड़ियों में आग लगी। 5 लोगों के जिंदा जलने और 15 से ज्यादा लोगों के झुलसने की सूचना। बचाव–राहत कार्य जारी है। घायलों से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे सीएम।

जमुना राम मेमोरियल स्कूल में आयोजित नौवें वार्षिक खेलकूद आयोजन में छात्रों ने अपनी प्रतिभा और उत्साह का प्रदर्शन किया।इस...
19/12/2024

जमुना राम मेमोरियल स्कूल में आयोजित नौवें वार्षिक खेलकूद आयोजन में छात्रों ने अपनी प्रतिभा और उत्साह का प्रदर्शन किया।

इस तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद आयोजन के अंतिम दिन में भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें , रस्सा कसी , खो खो एवं क्रिकेट के मैच शामिल थे। छात्रों ने अपनी प्रतिभा और उत्साह का प्रदर्शन किये रस्साकशी का मैच बहुत रोमांचकारी रहा जिसमें बालक वर्ग
ब्लू हाउस ने येलो हाउस को बहुत ही रोमांचक मुकाबले में मात दिये, खेल के रोमांचकता का आलम यह रहा की रक्षा काशी का खेल लगातार 10 मिनट तक बिना किसी निर्णय के चलता रहा‌।विद्यालय के क्रिकेट मैच में क्लास 11th ने क्लास 12th को 44 रन से हराकर वार्षिक खेलकूद उत्सव की ट्रॉफी अपने नाम किया। कार्यक्रम के समापन उत्सव में स्कूल के संस्थापक निदेशक डॉ धर्मात्मानंद जी ने बच्चों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान किया इस अवसर पर मानपुर गांव के प्रधान पति श्री इम्तियाज अहमद जी की उपस्थिति बच्चों के हौसला अफजाई लिए सराहनीय रही। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित स्कूल के प्रधानाचार्य एबी के बी द्वारा ज्ञापित किया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यायाम शिक्षक सरदार मोहम्मद अफजल सुनील यादव एवं समस्त शिक्षा गण का योगदान सराहनीय रहा विशेष रूप से आमंत्रित खेल प्रशिक्षक श्री मनोज पांडे जी का योगदान अहम रहा।

19/12/2024

शिक्षक कभी साधारण नहीं होता, प्रलय और निर्माण उसकी गोद में पलते हैं।

आप शिक्षकों को लेकर क्या सोचते हैं?

Address

Ballia
BALLIA

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SK News Sabse Tej posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SK News Sabse Tej:

Share