SK News Sabse Tej

SK News Sabse Tej (सन ऑफ यूपी)

16/01/2025

प्रयागराज कुंभ मेले में कुछ स्टाल लगे थे जो माइक से बोल रहे थे कुंभ स्नान पाखंड है पास से गुजर रहे नागा साधुओं ने उनका क्या हाल कर देख लीजिए... SK News Sabse Tej

सैफ अली खान पर घर में घुसकर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्तीबॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार, 16 जनवरी 2025 को मुंब...
16/01/2025

सैफ अली खान पर घर में घुसकर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार, 16 जनवरी 2025 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में डकैती के दौरान अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।

---

घटना के मुख्य बिंदु

समय और स्थान:
यह घटना रात करीब 2:00 बजे बांद्रा में उनके 11वीं मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट में हुई।

घटना का विवरण:
एक अज्ञात चोर उनके घर में घुस गया। सैफ अली खान ने जब हमलावर का सामना किया और उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने चाकू से हमला कर दिया।

चोट और अस्पताल में भर्ती:
सैफ को उनकी पीठ पर हल्की चोटें आईं। यह हमला तब हुआ जब वे अपनी घरेलू नौकरानी को हमलावर से बचाने की कोशिश कर रहे थे। चोटें गंभीर नहीं हैं, लेकिन एहतियातन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस जांच:
बांद्रा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हमलावर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

---

वर्तमान स्थिति:

सैफ अली खान फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती है और खतरे से बाहर हैं।

15/01/2025

"मोहन भागवत का यह बयान कि भारत को 1947 में सच्ची स्वतंत्रता नहीं मिली, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, हर एक भारतीय नागरिक और हमारे संविधान पर हमला है"

राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की नई बिल्डिंग के उद्घाटन के मौके पर RSS पर राजनीतिक हमले किए।

15/01/2025

महाकुंभ को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान आया सामने

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है महाकुंभ
जिसमे 40 से 50 करोड लोग आस्था की डुबकी लगाते हैं और जीवन को धन्य करते हैं
कई देशों की जितनी संख्या होगी उससे ज्यादा लोग इस महाकुंभ में आते हैं
यह महाकुंभ 144 वर्षों के बाद लगा है
इसलिए श्रद्धालु पूरे दुनिया से आ रहे हैं
कई देशों से लोग आ रहे हैं अपने जन्म और जीवन धन्य करने के लिए
सपा व विपक्ष के नेताओं के कुंभ पर दिये विवादित बयानो पर कहा विपक्ष धार्मिक आयोजनों पर कोई टिप्पणी न करें तो अच्छा होगा

बाईट - दयाशंकर सिंह (परिवहन मंत्री)

15/01/2025

महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगाने को लेकर परिवहन मंत्री ने अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष
हम सभी मनुष्य हैं कुछ ना कुछ पाप और पुण्य हम सबसे जरूर होता है हम सबके लिए अवसर आया है कि हम अपना पाप धूल सके।
वहीं मिल्कीपुर सीट को लेकर परिवहन मंत्री ने कहा अखिलेश यादव जनाधार खो चुके हैं मिल्कीपुर सीट बीजेपी जीतेगी

बाइट-परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

15/01/2025

कौन सी नसबंदी बेहतर पुरुष या महिला की ?? नसबंदी के बाद सेक्स करना संभव है या नहीं?? SK News Sabse Tej

BSP अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन आज, CM योगी और अखिलेश यादव ने दी बधाई...
15/01/2025

BSP अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन आज, CM योगी और अखिलेश यादव ने दी बधाई...

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून को गिरफ्तार कर लिया गया है।दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक योल को मार्शल लॉ लागू करने ...
15/01/2025

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक योल को मार्शल लॉ लागू करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें उनके आवास से हिरासत में लिया गया। यह पहली बार है जब किसी सत्तारूढ़ राष्ट्रपति को इस तरह गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ बगावत के आरोप लगाए गए हैं।

15/01/2025

बलिया में कड़ाके की ठंड का असर
15-16 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद, शिक्षकों को आना होगा

15/01/2025

जुमा जुमा चार दिन पहले सन्यासिन बनी
हर्षा रिचारिया ने अब Boy Friend और
Girl Friend को बस में करने का मंत्र बताना शुरू कर दिया है,
हर्षा का कहना है कि,
ॐ गिली गिली छू,
ॐ भट स्वाहा,
का उच्चारण करने से 11 दिन में Boy Friend और Girl Friend काबू में जाएंगे... SK News Sabse Tej

14/01/2025
कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को वितरित किया सूती कंबल और तिरपालजिलाधिकारी अध्यक्ष इंडियन रेड क्रास सोसायटी बलिया के निर्...
14/01/2025

कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को वितरित किया सूती कंबल और तिरपाल

जिलाधिकारी अध्यक्ष इंडियन रेड क्रास सोसायटी बलिया के निर्देशन में चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में इंडियन रेड क्रास सोसायटी बलिया के द्वारा सोहांव विकास खंड के पिपरा कला ग्रामसभा में टी डी कॉलेज बलिया के पूर्व अध्यक्ष युवा भाजपा नेता सौरभ सिंह रानू जी के पूज्यनीय माता जी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर 50 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल और तिरपाल का वितरण किया गया।
आजीवन सदस्य अभिषेक राय ने इस दौरान कहा कि रेड क्रास समाज में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर पल तत्पर रहने वाली विश्व की सबसे बड़ी संस्था है। आपदा और स्वास्थ्य सेवा के दौरान रेड क्रास के सदस्य सबसे अगली पंक्ति में खड़े रहते हैं।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ सिंह रानू ने रेडक्रास के सदस्यों का विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्तमान समय में रेडक्रास समाज में पीड़ित वर्ग के लिए चट्टान की तरह खड़ी रहने वाली एकमात्र संस्था है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजीवन सदस्य अभिषेक राय , पूर्व अध्यक्ष सौरभ सिंह रानू , बड़क सिंह , आकाश सिंह , पप्पू सेठ , धीरज सिंह , राम सिंह ,गौरव सिंह आदि उपस्थित रहे।

14/01/2025

पलिया खास ( बड़काखेत ) गांव में जरूरतमंदों को कंबल दिया गया। समाजसेवी अवधेश सिंह द्वारा गांव के गरीबों में 200 कंबल का वितरण किया गया । इस मौके पर पूर्व प्रधान शिवनारायण यादव, पूर्व प्रधान सत्येन्द्र गोंड, अंग्रेजी सिंह, रमाशंकर यादव, कमलेश सिंह,विजय शंकर यादव, सरोज राही, विद्यापति मिश्र,राज नारायण यादव, सुमेर यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे...

13/01/2025

तलवार से केक काटने और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आए दिन मारपीट की घटनाओं को देते हैं अंजाम

किंग ऑफ सोहाँव के नाम से चलाते हैं ग्रुप

ग्रुप में 25 से 30 लड़के हैं शामिल

नरही थाना क्षेत्र के सोहाँव गाँव का है यह मामला... UP Police SK News Sabse Tej MYYogiAdityanath

13/01/2025

भाई चारा शुरू हो गया है पहली ट्रेन कुंभ मेले के लिए तापती गंगा ट्रेन पर पत्थर बाजी शुरू हो गई,, राहुल गांधी कहते हैं कि हिन्दू हिंसक और नफरती हैं तो बताए कि हिंदुओं ने कब पत्थरबाजी की...

13/01/2025

फर्जी डिजिटल अरेस्ट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

हैरानी की बात है कि पढ़े लिखे प्रोफेशनल लोग इसका सर्वाधिक शिकार हो रहे हैं।

ताजा मामला बरेली के एक मशहूर डॉक्टर का है। उनके साथ भी वही गेम हुआ।

डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट से बरेली पुलिस ने बचाया, पचास लाख बाल बाल बचे।

सुनिए पूरी कहानी।

पढ़े लिखे काबिल समझदार लोग ऐसी फ्रॉड हरकतों को सच मानकर अपना कैसे उत्पीड़न करवाते हैं।

खुद को डिजिटल अरेस्ट करवाने होटल में कमरा बुक करके बैठे थे।

यूपी पुलिस की तत्परता से बाल बाल बचे... SK News Sabse Tej UP Police

Address

Ballia
BALLIA

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SK News Sabse Tej posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SK News Sabse Tej:

Share