Ballia News : पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा संबंधी 3 गैंग के 11 गैंग मेंबर और 3 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार किये गये।पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि इन गैंग्स के संपर्क में रहने वाले सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों में विशेष रूप चेक किए जाएंगे। पुलिस की विशेष निगरानी इन पर रहेगी। अग्रिम विवेचना कर ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
#uattarpardeshpolice #ballianewstoday #balliatoday #BalliaSamachar #BalliaNews #UPNews #ballia #ips
बलिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बम्पर फर्जीवाड़े का सच सामने आने के बाद शासन-प्रशासन एक्शनमोड में है। शासन ने जहां जांच का आदेश दिया है, वहीं बलिया डीएम की संस्तुति पर सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) सुनील कुमार यादव को समाज कल्याण निदेशक ने निलम्बित कर दिया है। आरोपी अधिकारी के अलावा 8 अपात्र लाभार्थियों के खिलाफ मनियर थाने में धारा 419, 420 और 409 के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। इस बीच, एक और Video सामने आया है।
इस Video में मनियर इंटर कॉलेज में 25 जनवरी को सम्पन्न मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 568 जोड़ों में शामिल एक तथाकथित दूल्हा सामने आया है। पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए युवक अपनी उम्र 19 साल बता रहा है। बता रहा है कि, वह शादी देखने के लिए गया था। वहां, 2-3 हजार का लालच देकर उसे दूल्हा बना दिया। हमने खुद अपने गले में माला डाली और फोटो खिंचवाई।
Ballia : बलिया जनपद के ऐतिहासिक ददरी मेला के भारतेंदु मंच पर बुधवार की रात हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने जहां अपने ठुमके से दर्शकों को झूमाया, वहीं दर्शकों ने मशहूर डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस सपना के डांस स्टेप पर अपना प्यार लुटाया। सपना चौधरी हरे रंग के सलवार सूट में डांस परफॉर्मेंस दी। वह इस आउटफिट में काफी सुंदर दिखाई दे रही थी। बुधवार की देर रात ददरी मेले के भारतेंदु मंच पर पहुंची हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने एक से बढ़कर एक हरियाणवी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान दर्शकों द्वारा भोजपुरी गीत पर भी डांस की डिमांड की जा रही थी, लेकिन सपना चौधरी ने कहा कि अब तक भोजपुरी गीत पर डांस नहीं की हूं। इसलिए क्षमा चाहती हूं। हालांकि, डांसिंग क्वीन ने तेरी आख्या का ये काजल… पर जबरदस्त डांस से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हर तरफ सिर्फ सपना चौधरी का ही नाम गूंजता दिखा।
उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के देवड़ीह गांव रविवार की देर पत्नी और दो मासूम पुत्रों की हत्या के बाद पति फंदे पर झुल गया। एक ही परिवार के चार लोगो के शव मिलने से हड़कंप मच गया। रविवार की रात करीब 11 बजे एक ही परिवार के चार लोगों के शव बगीचे में बरामद हुए, जिनमें एक महिला समेत दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। जबकि एक व्यक्ति का शव वहीं पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता मिला। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर रात में ही मर्चरी भेज दिया।
#balliatoday #ballianewstoday #BalliaSamachar #BalliaNews #UPNews #ballia
महर्षि भृगुमुनि की तपोभूमि पर लगे ऐतिहासिक ददरी मेला के भारतेन्दु मंच पर मैथली ठाकुर एक दिसम्बर को प्रस्तुति देगी। इस वर्ष चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल ने जाने-माने कलाकारों को आमंत्रित किया है। #MaithiliThakur #Indianplaybacksinger #trainedinIndianclassicalmusic #FolkMusic #balliatoday #ballianewstoday #BalliaNews #UPNews #BalliaSamachar #ballia #Update
देश की सेवा में समर्पित पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश वार्डर पर ड्यूटी के दौरान शहीद बीएसएफ जवान बलिया के लाल पवन सिंह का पार्थिव शरीर जैसे ही पैतृक गांव पहुंचा, हजारों लोगों का हुजूम अपने लाल के दीदार को उमड़ पड़ा। जिसको जहां जगह मिली, वहीं से अपने लाल की एक झलक पाने को बेचैन दिखा। कुछ छत पर तो कुछ लोग पेड़ पर चढ़ गये। इस बीच, धरा से गगन तक 'जब तक सूरज चांद रहेगा-पवन सिंह तेरा नाम रहेगा', वंदे मातरम्, भारत माता की जय व पवन सिंह अमर रहे... इत्यादि नारा गूंजता रहा।
#balliatoday #BalliaSamachar #UPNews #ballianewstoday #BalliaNews #ballia #Update
मथुरा में पटाखा बाजार में लगी भीषण आग
आग लगने से पटाखा बाजार में मची भगदड़। आग की चपेट में आने से 15 लोग झुलसे। आग में झुलसे 4 लोगों की हालत बनी गंभीर। एक दर्जन बाइकें आग में जलकर खाक हुई। पटाखा बाजार में आग से बचाव के साधन नहीं थे। आतिशबाजी के बाजार में करीब 20 दुकान लगी थी। घंटों बीतने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची दमकल। राया कोतवाली के गोपाल बाग में हुआ हादसा। #Update #UPNews
बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ी बाजार स्थित शराब दुकान के पास भुजा वगैरह बेचने वाले छोटेलाल गुप्त (50) पुत्र हीरालाल गुप्त की ईंट से मारकर हत्या। हत्या से मचा हड़कम्प। खरौनी गांव निवासी है मृतक छोटेलाल। पुलिस ने हत्यारोपित को हिरासत में ले लिया है। #balliatoday #ballianewstoday #BalliaSamachar #BalliaNews #ballia
बलिया शहर चौक में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति की खरीदारी करते जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसपी एस. आनंद। दुकानदार से मोलभाव कर दोनों अधिकारियों ने मूर्ति खरीदी। #balliatoday #ballianewstoday #BalliaSamachar #BalliaNews #ballia