Sangharsh hi Jivan hai

Sangharsh hi Jivan hai Sangharsh hi Jivan hai

05/07/2023

एक हवाई जहाज का क्लीनर पायलट के कॉकपिट की सफाई कर रहा था, तभी उसकी नजर एक किताब पर पड़ी, जिसका शीर्षक था, "शुरुआती लोगों के लिए हवाई जहाज कैसे उड़ाएं (खंड 1)"

उसने पहला (प्रथम) पृष्ठ खोला जिसमें लिखा था: "इंजन शुरू करने के लिए, लाल बटन दबाएँ..."। उसने वैसा ही किया, और हवाई जहाज़ का इंजन चालू हो गया...

वह खुश हुआ और अगला पेज खोला...: "हवाई जहाज को चलाने के लिए, नीला बटन दबाएँ..." उसने ऐसा ही किया, और विमान अद्भुत गति से चलने लगा...

वह उड़ना चाहता था, इसलिए उसने तीसरा पृष्ठ खोला जिसमें लिखा था: हवाई जहाज को उड़ने देने के लिए, कृपया हरा बटन दबाएँ... "उसने वैसा ही किया और विमान उड़ने लगा...

वह उत्साहित था...!!

बीस (20) मिनट की उड़ान के बाद, वह संतुष्ट था, और उतरना चाहता था, इसलिए उसने चौथे (चौथे) पेज पर जाने का फैसला किया... और पेज चार (4) कहता है; "यह जानने में सक्षम होने के लिए कि विमान को कैसे उतारा जाए, कृपया निकटतम किताब की दुकान से खंड 2 खरीदें!"

पूरी जानकारी के बिना कभी भी कुछ भी करने का प्रयास न करें
अधूरी शिक्षा न केवल खतरनाक है बल्कि विनाशकारी है!!!
बुद्धिमान के लिए एक शब्द ही काफी है।

बाकी लोग फॉलो करें।।

05/07/2023

आज से तक़रीबन 100 साल बाद यानी सन् 2123 में हम सब अपने-अपने रिश्तेदारों और दोस्तों समेत ज़मीन के नीचे होंगे... मतलब दुनिया से रवाना हो चुके होंगे और क़ब्रों में दफन होंगे... लोग हमारी तमाम जायदादों पर क़ब्ज़ा जमा चुके होंगे और वो ठाट से हमारे घरों में रहेंगे, और हमारी तमाम जायदाद लोगों की मिल्क़ियत होगी... उन्हें हमारी कुछ याद भी नहीं रहेगी और न वो हमें जानते होंगे, क्योंकि अभी हम में से ही कौन-कौन अपने दादा परदादा के बारे में सोचता है...?

अनक़रीब हम अपनी नस्लों की याद में एक तारीख़ का हिस्सा बन जाएंगे... लोग हमारे नाम और शक्लें भूल जाएंगे... सौ साल में कई अंधेरे और ठहराव आएंगे... तब हमें अहसास होगा कि दुनिया कितनी मामूली थी... और ज़्यादा पा लेने के ख़्वाब कितने नादान और नुक़सान वाले थे...।

अगर हम अपनी सारी ज़िन्दगी नेकियां समेटते और नेकियां करते हुए गुज़ारें तो वो मौक़ा आज हमारे पास है... जब तक हम बाक़ी हैं.. अभी ज़िन्दगी बाक़ी है... ज़िन्दा हैं तो ज़िन्दादिली से जियें, राय दें तो सोच-समझकर बेहतरीन दें, नाइंसाफ़ी किसी के भी साथ हो उसकी मुख़ालफ़त करें, मुहब्बत बांटे, नफ़रत, हसद के सौदागर ना बनें...।

ग़ौर करें और ख़ुद को बदलें... सिर्फ़ दुनिया कमाने के लिए ख़ुद को हलाक़त में डालना कोई अक़्ल का काम नहीं।

21/06/2023
18/06/2023
18/06/2023

इंसानियत की परिचय है।
इस 44 डिग्री तापमान मै ।

22/05/2023

" आप अपनी पहचान अपने अच्छे काम से बनाएं...
इस बात से नहीं कि आपकी पहचान किस किस से है ।

Address

Chhitooni
Ballia
277207

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sangharsh hi Jivan hai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sangharsh hi Jivan hai:

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Ballia

Show All