Abhivyakti Vikesh Bharat अभिव्यक्ति विकेश भारत

  • Home
  • India
  • Ballia
  • Abhivyakti Vikesh Bharat अभिव्यक्ति विकेश भारत

Abhivyakti Vikesh Bharat अभिव्यक्ति विकेश भारत खुद जुड़े और अपने 10 साथियों को और जोड़े

02/10/2023

बसपा सरकार बनी तो हरियाणा में सबसे पहले बैक लाक , खाली पड़े पदों की जगह भरी जाएंगी !
Aakash Anand BSP बसपा जो कहती हैं उससे ज्यादा करती
#हिसार_सिरसा_हरियाणा में कैडर मीटिंग

Akash Anand

25/09/2023

दानिश अली के साथ अभद्रता पर यूं भड़क गए
बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह।
Uma Shankar Singh Kunwar Danish Ali

23/09/2023

जौनपुर में सुनील शेट्टी ने पूरी महफ़िल जगमगा दी।

14/09/2023

समाजवादी पार्टी को जवाब देने के लिए ओमप्रकाश राजभर कार्यकर्ताओं को परमाणु बम की दे रहे हैं टिप्स ।।
Omprakash Rajbhar

13/09/2023

उपचुनाव हार के बाद घोसी पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने कहा समाजवादी पार्टी दलित पिछड़ा का हक लुटा!

12/09/2023

||Navratn Yadav ढोलक पर खूब लगाए ठुमका, कमर हिला हिला कर गर्दा मचा दिया||

09/09/2023

||सुधाकर सिंह Ghosi by election: जीतने के बाद बोले ओमप्रकाश राजभर ने मुझे चुनाव जिताया||

08/09/2023

घोसी:

नौवें राउंड की मतगणना में सपा ने लगाई छलांग....
नौवें राउंड में सपा ने फिर से छलांग लगाई है. बीजेपी को अब तक 24475 वोट मिले हैं, जबकि सपा को 34017 वोट मिल चुके हैं. इस प्रकार सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह- 9542 वोट से आगे चल रहे हैं. उनकी लीड बड़ा इशारा कर रही है.

ंडी

08/09/2023

जौनपुर लोकसभा क्षेत्र BSP सांसद श्याम सिंह यादव का बड़ा बयान, पेंशन से चलता है मेरा घर।

शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत की प्रथम शिक्षिका ज्ञान ज्योति माता सावित्रीबाई फुले जी को सादर कोटिशः नमन 🙏🙏।आप सभी को शिक्...
05/09/2023

शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत की प्रथम शिक्षिका ज्ञान ज्योति माता सावित्रीबाई फुले जी को सादर कोटिशः नमन 🙏🙏।
आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

30/08/2023

|| Seema Haidar 07 ने कुछ यूं मनाया रक्षाबंधन
पीएम मोदी को भी भेजी राखी ||
Seema Sachin


25/08/2023

Omprakash Rajbhar ने कहा Akhilesh Yadav बीजेपी के B टीम है , नाही तो हो जाई सीबीआई जांच।

24/08/2023

Omprakash Rajbhar ने खुद को बताया काशी राम का चेला
मुसलमानों की नहीं हुईं समाजवादी पार्टी
डिप्टी सीएम तक नहीं बनाया||

23/08/2023

||घोसी उपचुनाव Omprakash Rajbhar की अग्नि परीक्षा||

18/08/2023

ओमप्रकाश राजभर: अपनी बेइज्जती का बदला
अखिलेश यादव को वापस सैफई भेज के लेंगे।
Omprakash Rajbhar Akhilesh Yadav

आज का दिन दोहरी खुशी और गौरवमयी अनुभूति का दिन हैआज देशभर में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है लोग...
15/08/2023

आज का दिन दोहरी खुशी और गौरवमयी अनुभूति का दिन है
आज देशभर में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है लोग एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं वही वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की माननीय कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने ध्वजारोहण (Flag Hoisting) के उपरांत विश्वविद्यालय परिसर में भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा का अनावरण माननीय कुलपति जी के कर कमलों द्वारा आज दिनांक 15 अगस्त 2023 को संपन्न हुआ।
देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान हुए अमर शहीदों को कोटि कोटि नमन🙏🙏

मुट्ठी भर लोग अम्बेडकर फुले शाहू और पेरियार के विचारों को मिटाना चाहते हैं नादान है वो लोग जो समुंद्र को सुखाना चाहते है...
14/08/2023

मुट्ठी भर लोग अम्बेडकर फुले शाहू और पेरियार के विचारों को मिटाना चाहते हैं नादान है वो
लोग जो समुंद्र को सुखाना चाहते है।

24/06/2023

सालों बाद दिखे पुराने अंदाज़ में
को बोले कि शादी करिए हमलोग बाराती बनेंगे।

यह कोई अमेरिका, इंग्लैंड नही है। लखनऊ की शान डॉ अंबेडकर चौक हैं।
20/06/2023

यह कोई अमेरिका, इंग्लैंड नही है।
लखनऊ की शान डॉ अंबेडकर चौक हैं।

03/06/2023
15/04/2023

| माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या

श्री अखिलेश यादव जी ने मध्यप्रदेश में आरएलडी अध्यक्ष श्री जयंत चौधरी जी व आसपा अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर आज़ाद जी के साथ बा...
14/04/2023

श्री अखिलेश यादव जी ने मध्यप्रदेश में आरएलडी अध्यक्ष श्री जयंत चौधरी जी व आसपा अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर आज़ाद जी के साथ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जन्मस्थली पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की ।
जय भीम जय भारत जय संविधान!

विश्व विभूति, भारत रत्न, राष्ट्र निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर जी के 132वीं जयंती पर  सभी देशवासियों को ...
14/04/2023

विश्व विभूति, भारत रत्न, राष्ट्र निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर जी के 132वीं जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं!
-------------------------------------------------------------------
विकेश कुमार
(एम. ए. मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म )
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर उत्तर प्रदेश

13/04/2023

छात्र नेता हेमंत यादव हत्याकांड के मामले में जिम्मेदार पुलिस अधिकारी का बयान :
7 अभियुक्त गिरफ्तार !
7 में से 5 नामजद मुजलिम दो लोग अज्ञात!
हत्या में इस्तेमाल बैट को इनकी निशानदेही पर बरामद और मोटरसाइकिल भी ।

Ballia

13 अप्रैल 1919 जलियांवाला बाग के "अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि !🙏🙏शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले वतन पर मर...
13/04/2023

13 अप्रैल 1919 जलियांवाला बाग के "अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि !🙏🙏
शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले
वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा।

महान भारतीय विचारक , समाजसेवी, लेखक ,दार्शनिक तथा सत्यशोधक समाज के संस्थापक एवं सामाजिक क्रांति के अग्रदूत ज्योतिबा फुले...
11/04/2023

महान भारतीय विचारक , समाजसेवी, लेखक ,दार्शनिक तथा सत्यशोधक समाज के संस्थापक एवं सामाजिक क्रांति के अग्रदूत ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन🙏🙏
#फुले_जयंती
#फुले

क्रिकेटर रिंकू सिंह कि यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और उनके जाति को लेकर लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं कोई...
11/04/2023

क्रिकेटर रिंकू सिंह कि यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और उनके जाति को लेकर लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं कोई उन्हें राजपूत तो कोई उन्हें दलित बता रहा हैं।

राजस्थान विश्वविद्यालय के एक छात्रावास के मुख्य द्वार पर लिखी बड़ी बात।
10/04/2023

राजस्थान विश्वविद्यालय के एक छात्रावास के मुख्य द्वार पर लिखी बड़ी बात।

आप इस बच्चे के लिए दो शब्द क्या लिखेंगे ?यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है  और लोग इस बच्चे के बारे में भी जा...
08/04/2023

आप इस बच्चे के लिए दो शब्द क्या लिखेंगे ?
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग इस बच्चे के बारे में भी जानने को लेकर काफी उत्सुक है !
#

*मा कांशीराम साहेब (1934-2006)* ए.के.नन्द       -15 मार्च, जयंती विशेषकांशीराम का जन्म 15 मार्च 1934 को ख़्वासपुर, रोपड़, ...
15/03/2023

*मा कांशीराम साहेब (1934-2006)* ए.के.नन्द
-15 मार्च, जयंती विशेष

कांशीराम का जन्म 15 मार्च 1934 को ख़्वासपुर, रोपड़, पंजाब में एक रैदासी सिख परिवार में हुआ था। 1958 में बीएससी स्नातक होने के बाद कांशीराम पूना में रक्षा उत्पादन विभाग में सहायक वैज्ञानिक के पद पर नियुक्त हुए।
डीआरडीओ, पूना में नौकरी के दौरान बाल्मीकि जाति का जुनूनी अम्बेडकरवादी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी *दीना भाना* ने बाबा साहेब द्वारा लिखित पुस्तक *एनिहिलेशन ऑफ कास्ट* (जाति का विनाश) कांशीराम को दी, जिसे कांशीराम ने एक ही रात में तीन बार पढ़ा। बाबा साहेब की इस पुस्तक को पढ़ने के बाद उनका कहना था कि इस पुस्तक ने मुझे जीवन भर का काम दे दिया है।
कांशीराम का जीवन त्याग और निष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने *सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति*’ को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित किया तथा इसकी प्राप्ति के लिए अपने आप को पूरी तरह समर्पित कर दिया। जब उनकी मां ने उन्हें शादी करने के लिए कहा तो *कांशीराम ने मां को समझाया कि उन्होंने समाज की भलाई के लिए ख़ुद को समर्पित कर दिया है। नौकरी छोड़ने पर उन्होंने 24 पन्ने का एक पत्र अपने परिवार को लिखा। उसमें उन्होंने बताया कि अब वे सन्यास ले रहे हैं और परिवार के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं है। वे अब परिवार के किसी भी आयोजन में नहीं आ पाएंगे। उन्होंने इस पत्र में यह भी बताया कि वे ताजिंदगी शादी नहीं करेंगे और उनका पूरा जीवन बहुजन समाज के उत्थान को समर्पित है।*
कांशीराम साहेब ने एक ऐसा मार्ग चुना था जिसके नेता भी वे स्वयं थे तथा कार्यकर्ता भी स्वयं। इसलिए उन्होंने एक विस्तृत योजना तैयार की। इस योजना की पहली कड़ी थी विचारधारा का चुनाव तथा उसका निरन्तर परिष्कार। उन्होंने बहुजनवाद की थीसिस विकसित की। जिसके अनुसार ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य *13.5% अल्पजन मनुवादी शोषक हैं तथा दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक 86.5%* बहुजन समाज शोषित है। अर्थात कांशीराम ने 15% V/s 85 % की लड़ाई का फार्मूला तय किया।
अपनी योजना की दूसरी कड़ी में कांशीराम ने बहुजन समाज बनाने के लिए सात समाज सुधारक जो बहुजन परिवारों में पैदा हुए थे। जिन्होंने ब्राह्मणवादी सामाजिक व्यवस्था के खिलाफ विद्रोह किया था। गुरु घासीदास, नारायण गुरु, बिरसा मुंडा, ईवी रामासामी पेरियार, महामना जोतिबाराव फूले, राजर्षि शाहूजी महाराज और बाबा साहेब अम्बेडकर इनके विद्रोह को पुनर्जीवित कर अपने मिशन को भौगोलिक और सामाजिक विस्तार देने की योजना बनाई।
अपनी योजना की तीसरी कड़ी में उनकी नजर उन लाखों सरकारी कर्मचारियों पर पड़ी जिनके लिए बाबा साहेब ने कहा था कि मुझे मेरे समाज के पढ़े लिखे लोगों ने धोखा दिया है। मा. कांशीराम साहेब को आंदोलन के लिए आवश्यक *मनी,माइंड और टाइम* तीनों चीजें सरकारी कर्मचारियों के पास नजर आयी। उन्होंने प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से हजारों कर्मचारियों को तैयार किया। विचारधारा, कार्यकर्ता और नेता जैसे आवश्यक अंगों को तैयार करने के पश्चात् कांशीराम साहेब ने संगठन का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया।
*मा.कांशीराम का योजनाबद्ध मिशन*
कांशीराम राजसत्ता को ‘मास्टर चाबी’ कहते थे। वे राजसत्ता को साध्य नहीं साधन मानते थे, जिससे ‘सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति’ के साध्य को प्राप्त किया जा सके। राज सत्ता की चाबी पाने के लिए कांशीराम ने समय अंतराल योजनाबद्ध तरीके से तीन संगठन की स्थापना की थी :
*१. बामसेफ की स्थापना-* 06 दिसम्बर 1978 को बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर कांशीराम ने *बैकवर्ड एन्ड माइनॉरिटीज कम्यूनिटीज एम्प्लाइज फेडरेशन* ‘बामसेफ’ का गठन किया। *बामसेफ एक नॉन पोलिटिकल, नॉन रिलिजियस और नॉन एजिटेशनल संघटन* था। यह कर्मचारियों का संघटन होते हुए भी कर्मचारियों के लिए कोई कार्य नहीं करेगा। बल्कि इसके पीछे कांशीराम की धारणा थी कि बामसेफ के कर्मचारी समाज को अपना *टाइम टेलेंट ट्रेजरर* वापस देंगे (पे बेक)। *बामसेफ* बहुजन समाज के लिए टीचर की भूमिका में कार्य करेगा।
परिणाम स्वरूप बामसेफ के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, बौद्धिक आदि क्षेत्रों में मनुवाद के खिलाफ एक तूफान खड़ा कर दिया तथा जाति धर्म में बंटे हुए बहुजन समाज को सांस्कृतिक प्रतीकों के साथ जोड़कर प्रशिक्षित कार्यकर्ताओ की फ़ौज खड़ी कर दी।
*२. DS-4 की स्थापना-* बामसेफ के गठन के तीन वर्ष बाद 06 दिसम्बर 1981 को बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर कांशीराम ने DS-4 का गठन किया। इस संगठन का पूरा नाम *दलित शोषित समाज संघर्ष समिति* था। यह संगठन राजनैतिक दल तो नहीं था, लेकिन इसकी गतिविधियाँ राजनीतिक दल जैसी ही थीं। बामसेफ की भूमिका अब अप्रत्यक्ष तौर पर DS-4 के माध्यम से संघर्ष में परिवर्तित हो चुकी थी। जिसकी वजह से कांशीराम के नेतृत्व में मनुवाद के खिलाफ एक जनआंदोलन खड़ा हो गया था। कांशीराम अपने कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविरों में कहा करते थे कि ‘जिन लोगों की गैर-राजनीतिक जड़ें मजबूत नहीं हैं वे राजनीति में सफल नहीं हो सकते’। अब बामसेफ और DS-4 की गतिविधियों से गैर राजनैतिक जड़े मजबूत हो चुकी थी और कांशीराम के सक्षम नेतृत्व से बहुजन समाज में राजनैतिक भूख भी पैदा हो गई।
*३.बहुजन समाज पार्टी की स्थापना-* 14 अप्रैल 1984 को बाबा साहेब के जन्म दिन पर कांशीराम जी ने *बहुजन समाज पार्टी* की स्थापना की। उद्देश्य स्पष्ट था, पहले राजसत्ता की चाबी पर कब्जा करना फिर सत्ता की चाबी से सम्राट अशोक के श्रमण भारत की पुनर्स्थापना करना। उद्देश्य के अनुरूप जैसे ही बसपा की पहली बार सरकार बनी कांशीराम ने उत्तर प्रदेश को बौद्ध राज्य घोषित कर दिया। इस योजना के तहत बसपा की सरकार ने कहीं पत्थर भी गड़वाया तो श्रमण परम्परा के महापुरुषों के नाम का गड़वाया।
कांशीराम को जीवन में सबसे बड़ा झटका पार्टी गठन के मात्र दो वर्ष बाद तब लगा जब बामसेफ कांशीराम से अलग हो गया । जिसका अफसोस अक्सर कांशीराम अपने भाषणों में किया करते थे कि, *मैंने मेरी जवानी का पूरा दिमाग और समय बामसेफ को तैयार करने में लगया था यह सोचकर कि समय आने पर बामसेफ का सदुपयोग कर मैं आसानी से बहुजन समाज को हुक्मरान समाज बना दूंगा, लेकिन बामसेफ के कुछ लोगों की गद्दारी की वजह से बामसेफ को मुझसे अलग कर दिया गया। मैंने फिर प्राण किया कि अब मुझे अपने बलबूते पर ही इस मिशन को मंजिल तक पहुंचना होगा।*" कांशीराम की उपलब्धियों से यह तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यदि उन्हें बामसेफ का साथ मिला होता तो जरूर वे बहुजन समाज को हुक्मरान समाज बनाकर जाते।
फिर भी यह कांशीराम का करिश्मा ही था कि उन्होंने बसपा को दूसरे चुनाव में ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाते हुए पार्टी गठन के ग्यारवें वर्ष में ही 3 जून, 1995 को उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य का मुख्य मंत्री मायावती को बना दिया। कांशीराम के संरक्षण में मायावती ने तीन बार कुछ महीनों के लिए मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला। उनका यह कार्यकाल इतना प्रभाशाली था कि मायावती ने 2007 में पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली। लेकिन 9 अक्टूबर, 2006 को मा.कांशीराम का परिनिर्वाण हो जाने की वजह से अब मायावती की पूर्ण बहुत की सरकार पर कांशीराम का साया नहीं था।
*निष्कर्ष* के तौर पर कहा जा सकता है कि कांशीराम त्याग और समर्पण की सारी सीमाओं को लांघकर बहुजन समाज के प्रति संवेदनशील और अपने मकशद के प्रति जिद्दी थे। उनकी इस जिद का ही परिणाम था कि साधनहीन कांशीराम ने फुले, शाहू, पेरियार, अम्बेडकर मिशन जो बाबा साहेब के निधन के साथ दफन हो चुका था। कांशीराम ने उस मिशन को जीरो से शुरू कर पुनर्जीवित कर दिया। बहुजन आदर्श और बहुजन साहित्य को पहचान दिलाकर कांशीराम के सपनो का भारत सम्राट अशोक के भारत का बहुजन समाज को ख्वाब दिखाया।
कांशीराम के बहुजनवाद ने मनुवाद को हमेशा के लिए अपराधी घोषित कर दिया। भविष्य में कांशीराम की बसपा भलेही खत्म हो जाय लेकिन कांशीराम का बहुजनवाद सदैव प्रासंगिक बनकर बहुजन समाज को प्रेरणा देता रहेगा। *ए.के.नन्द,सम्पादक, मास संदेश*

क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले ने समाज में व्याप्त विभिन्न स्त्री विरोधी मान्यताओं के विरोध में अपना स्वर बुलंद कर महिला...
10/03/2023

क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले ने समाज में व्याप्त विभिन्न स्त्री विरोधी मान्यताओं के विरोध में अपना स्वर बुलंद कर महिला सशक्तिकरण की नई परिभाषा रची ! उन्होंने ना सिर्फ महिलाओं को इन कुरीतियों से मुक्त करने के लिए अनेकों प्रयास किए ,बल्कि उन्होंने महिलाओं को शिक्षित करने के लिए देश में पहला कन्या विद्यालय की स्थापना भी की ! अपने इन्हीं सेवा कार्यों से उन्हें देश की प्रथम महिला शिक्षिका होने का गौरव प्राप्त है !
ऐसी महान समाज सेविका की पुण्यतिथि पर शत शत नमन 🙏🙏🙏

05/03/2023

तमिलनाडु में फंसे बिहार के गया जिला के निवासी सभी मजदूर भाई ने लगाया बिहार सरकार से गुहार
बोला क्या इसीलिए हम वोट दिए है सरकार सो रही हैं क्या..?

21/02/2023

लखनऊ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सपा के विरोध प्रदर्शन की कवरेज कर रहे "इंडियन एक्सप्रेस" के फोटो जर्नलिस्ट विशाल श्रीवास्तव सहित मीडिया के अन्य साथियों के साथ हुई मारपीट की घटना को आंखों देखी हाल खुद बयां कर रहे हैं ।
ऐसी घटना की जितनी निंदा की जाए कम है।

शर्मनाक! यूपी विधानसभा में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ अभद्रता l
21/02/2023

शर्मनाक! यूपी विधानसभा में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ अभद्रता l

क्या लोगों ने कसम खा ली है किहम नहीं सुधरेंगे । यह अखबार की कटिंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है इसकी सत्यता कितनी ह...
19/02/2023

क्या लोगों ने कसम खा ली है कि
हम नहीं सुधरेंगे ।
यह अखबार की कटिंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है इसकी सत्यता कितनी है यह तो वहां के लोग ही बता सकते हैं हालांकि ऐसी तमाम घटनाएं देखने को मिलती रहती है लोग फिर भी नहीं सुधरते तो गलती किसकी ?

17/02/2023

देख रहे हो न विनोद
वो बीबी और बीबी C दोनों से डरता है..! 😅

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने रचाई शादी,सपा नेता फ़हम अहमद को बनाया जीवनसाथी।आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई हो शुभकामनाएं।
17/02/2023

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने रचाई शादी,सपा नेता फ़हम अहमद को बनाया जीवनसाथी।
आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई हो शुभकामनाएं।

संत रैदास - ब्राह्मण मत पूजिए जो होवे गुणहीनपूजिए चरण चंडाल के जो होवे गुण प्रवीण!! !! संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें ...
05/02/2023

संत रैदास - ब्राह्मण मत पूजिए जो होवे गुणहीन
पूजिए चरण चंडाल के जो होवे गुण प्रवीण!!
!! संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन!!
उन्होंने ना केवल सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया, बल्कि दुनिया को मानवता और प्रेम का संदेश दिया
उनका दिखाया मार्ग हर पीढ़ी को भाईचारा और सद्भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा !

29/01/2023

अखिलेश यादव
बीजेपी वाले हम सबको शुद्र मानते हैं

Address

Ballia

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abhivyakti Vikesh Bharat अभिव्यक्ति विकेश भारत posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


Other Video Creators in Ballia

Show All