09/02/2024
पांचवें दिन भी जारी रहा नगरपंचायत कार्यालय तालाबंदी
चितबड़ागांव।नगर पंचायत चितबडागांव बलिया में तैनात अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार द्वारा प्रशासनिक कार्यकाल में करोड़ों रुपए का फर्ज़ी भुगतान मामले में दोषी पाए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशशित सभासदों द्वारा सोमवार को नगरपंचायत पंचायत कार्यालय पर ताला जड़ कर विरोध प्रदर्शन चालू कर दिया जो पांचवें दिन भी जारी रहा।