बहराइच। डाला छठ के अवसर पर रविवार को छोटी बेरिया और झिंगहा घाट पर महिलाए एकत्रित हुईं। इस दौरान सजी-धजीं सुहागिन महिलाओं ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को नमन करते हुए अर्घ्य दिया। उन्होंने पूजा-अर्चना कर पुत्र प्राप्ति और पति की दीर्घायु होने के साथ-साथ परिवार के सुख व समृद्धि की कामना की । छठ पर्व को लेकर अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना के कारण पूजा स्थलों पर मेले सा माहौल रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर, कस्बों व ग्रामीण अंचलों में जगह-जगह भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की गई।
सुनील कुमार त्रिपाठी R.Public 24 india Bahraich
अयोध्या दीपोत्सव की व्यवस्थाओं के बारे में उपनिदेशक सूचना डॉक्टर मुरलीधर सिंह जानकारी देते हुए।
*देर रात भूकंप के झटको से डरे लोग*
11.32pm बहराइच सहित यूपी के कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए । आप देख सकते हैं की भूकंप से किस प्रकार पंखा हिल रहा है।
सुनील कुमार त्रिपाठी
R. Public 24 india बहराइच
रिपोर्ट सुनील कुमार त्रिपाठी