Crypto currency Mcoin Hridayram Gupta

Crypto currency Mcoin Hridayram Gupta WhatsApp me 6390820831

07/08/2024

*साधारण पत्थर की कीमत भी...*

*तब समझ मे आती है...*

*सुनसान सड़क पर...*

*जब आवारा कुत्ते घेर लेते है...*

*उसी तरह संगठन (समाज) का महत्व तभी...*

*समझ मे आता जब आप मुसीबत मे होते है...*

*इसलिए केवल संगठन (समाज) से जुडना ही महत्वपूर्ण नहीं...*

*संगठन (समाज ) के प्रति अपने कर्तव्य का...*

*निर्वाह भी करते रहें...!!!*

*🙏🌞सुप्रभात🌞🙏*

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onb...
07/08/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Er Omesh Jindal, Vishal Pathare, Sayyed Zafar Shaha, Sudhir Kumar, Naushad Khan, Shambhoo Kumar Sah, Manish Roy, Mohammed Shafi Same, Sangita Gawande, K***a Vaidya, Subhash Kokami, Satish Dadpe, Ilyas Pasha, Vikash Sen, Thakur Baghel, Nadm Alam, Kumar Sunder, Bhbesh Thakur, Dewana Mahakal KA, Jigar Kumar, Sunilkumarmahto Sunilkumarmahto, तनवीर आलम, Salim Ali, Sampat Mali, Magan Bihari Das, Gulshan Kumar

*दर्द* *कितना* *खुशनसीब* *है* *जिसे.*     *पा* *कर* *लोग* *अपनों* *को* *याद* *करते* *है,*   *दौलत* *कितनी बदनसीब* *है.* ...
05/08/2024

*दर्द* *कितना* *खुशनसीब* *है* *जिसे.*
*पा* *कर* *लोग* *अपनों* *को* *याद* *करते* *है,*
*दौलत* *कितनी बदनसीब* *है.* *जिसे* *पा* *कर* *लोग,*
*अक्सर* *अपनों* *को* *भूल* *जाते* *है.*

*अच्छा स्वभाव वह खूबी है जो सदा के लिये सभी का प्रिय बना देता है ,*
*कितना भी किसी से दूर हो पर अच्छे स्वभाव के कारण आप किसी न किसी पल यादों में आ ही जाते हो..!*

🎉 *शुभ प्रभात*🎉

12/05/2024
दोस्तों  यदि आप बदलते समय के साथ में खुद को नहीं बदलते हैं तो आप बहुत पीछे रह जाते हैं क्योंकि दोस्तों आज पूरी दुनिया डि...
21/10/2023

दोस्तों यदि आप बदलते समय के साथ में खुद को नहीं बदलते हैं तो आप बहुत पीछे रह जाते हैं क्योंकि दोस्तों आज पूरी दुनिया डिजिटल होती जा रही है और इस डिजिटल दुनिया में आपने खुद को भी डिजिटल बनाना होगा और एक ऐसी एडवांस टेक्नोलॉजी जो वेब 3.O टेक्नोलॉजी जानना उसे समझाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आज हम वेब 2.O टेक्नोलॉजी में जी रहे हैं,वेब 3.O के शुरुआत हो चुकी है हमारे हाथों से वेब 1.O निकल चुका है। इसे जानने के लिए संपर्क कर सकते हैं। 💱💱 6390820831

: Ego में रह कर अपना Future बरबाद मत करें, Best opportunity को Accept कीजिये, 🤝  🔥System को समझिये! Satisfied होने के बा...
10/10/2023

: Ego में रह कर अपना Future बरबाद मत करें,
Best opportunity को Accept कीजिये,
🤝 🔥
System को समझिये!
Satisfied होने के बाद शुरुआत कीजिये,
लेकिन समझने में देर मत कीजिये, 🤝🤝 Mcoin 🔥
क्योंकि
किस्मत मोका देती है💰💰💰💰💰💰
मेहनत चौंका देती है💥💥💥💥💥💥 welcome to all friends
🙏🤝 Mether Mcoin 🙏
*Jai Mcoin ✈️✈️🚔🚔🇮🇪🇮🇪🚀🚀🚀 🤝no1🤝🤝 ya only one 🇮🇪🔥🚀🌹🙏 🔥
: *"हम" से "मैं" पर आते ही "अभिमान" शुरू और*
*"मैं" से "हम" पर आते ही "प्रगति" और "परिणाम" शुरू।*6390820831
Mcoin 🤝 Crypto currency 💲💵 🔥
🙏🌹 *शुभ संध्या *हृदयराम गुप्ता** 🙏

07/10/2023
क्रिप्टोकरेंसी का विरोध करने की बजाय इसे सीखने और समझने की जरूरत है। हर देश की अपनी मुद्रा होती है। लेकिन आने वाले समय म...
05/10/2023

क्रिप्टोकरेंसी का विरोध करने की बजाय इसे सीखने और समझने की जरूरत है।
हर देश की अपनी मुद्रा होती है। लेकिन आने वाले समय में पूरा विश्व एक गांव बन जाएगा। इसलिए दुनिया की एक साझा मुद्रा बनने जा रही है. जिसे क्रिप्टो करेंसी कहा जाता है. क्रिप्टोकरेंसी का जन्म *2009 में हुआ*। सूत्रों के मुताबिक, *शांतौसी नाका मोटो* नाम के एक सॉफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर ने ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित एक सिस्टम विकसित किया और दुनिया को *बिट कॉइन* नाम की पहली क्रिप्टोकरेंसी दी। उस वक्त उन्होंने कहा था कि अगर ये सिस्टम दुनिया को समझ आ जाए तो 20 साल बाद क्रिप्टो दुनिया की आम करेंसी होगी. अगर दुनिया इसे स्वीकार नहीं करेगी तो व्यवस्था वैसे ही चलती रहेगी. लेकिन सैंटोसी नाकामोतो ने कभी नहीं सोचा होगा कि दुनिया इतनी जल्दी क्रिप्टो को स्वीकार कर लेगी। *2009 में सिर्फ 6 रुपये का बिट कॉइन (Bitcoin) 2021 में 55 लाख रुपये में बिका. * आज क्रिप्टो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ा लेनदेन बन गया है. लोगों ने क्रिप्टो में जो ग्रोथ देखी है, वह पहले किसी बिजनेस में नहीं देखी गई। ये रिकॉर्ड बन गया है. आज पूरी दुनिया में एक करोड़ से अधिक प्रकार की क्रिप्टो-करेंसी हैं, लेकिन दुर्भाग्य से इनमें से लगभग 23000 प्रकार की करेंसी ही सही हैं। बाकी एक करोड़ तरह के नकली नोट चल रहे हैं. लोगों के व्यवहार को देखिए, सिर्फ नकली क्रिप्टो में निवेश करके ज्यादा लोग ठगे जा रहे हैं। इसे लोगों में जानकारी की कमी कहें या उनका लालच। क्योंकि ज्यादातर लोग न तो किसी प्लेटफॉर्म के बारे में जानते हैं और न ही अपनी पूंजी निवेश करने से पहले उस सिस्टम की तह तक जाते हैं। बिल्कुल नई व्यवस्था होने के कारण लोग इसे आसानी से समझ भी नहीं पाते हैं। जिसका फायदा कुछ दुष्ट मानसिकता वाले लोग उठा रहे हैं जो कि क्रिप्टोकरेंसी की आड़ में भोले-भाले, पूर्ण रूप से पढ़े-लिखे व्यक्ति को भी अपने जाल में फंसा लेते हैं। क्रिप्टो एक ब्लॉकचेन उत्पाद है। जो ब्लोक चान का उत्पाद है। ब्लॉक चेन जो कि एक बिल्कुल नई तकनीक है। बड़ी-बड़ी कंपनियाँ इस प्रणाली को अपना रही हैं। आज, हमारे 70 प्रतिशत से अधिक बैंक तीसरी पीढ़ी की ब्लॉकचेन तकनीक AXRP का उपयोग करते हैं। (रिपल) ब्लॉकचेन में स्थानांतरित हो गए हैं। ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित क्रिप्टोकरेंसी को भविष्य की मुद्रा माना जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि क्रिप्टो में भविष्य में दुनिया की आम मुद्रा बनने की काफी संभावना है। इसलिए अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आपको क्रिप्टो में थोड़ा निवेश करना चाहिए। लेकिन किसी भी क्रिप्टो में निवेश करने से पहले क्रिप्टो के बारे में बुनियादी जानकारी होना और जिस सिक्के में आप निवेश कर रहे हैं उसके बारे में सावधानी से जांच करना बहुत जरूरी है। पूरी तरह से समझने के बाद ही जैविक रूप से विकसित होने वाले क्रिप्टो में निवेश करें। क्रिप्टो और ब्लॉक चेन के बारे में जानकारी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्राप्त की जा सकती है। कई विश्वविद्यालयों ने तो ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा और डिग्री कोर्स भी शुरू कर दिए हैं। ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी के आने वाले युग में रोजगार के कई अवसर हैं। ब्लॉकचेन तकनीक और क्रिप्टो का विरोध या संदेह करने की बजाय इसे गंभीरता से समझने और अध्ययन करने की जरूरत है/*

Address

Bus � Stop
Bahraich
271845

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Crypto currency Mcoin Hridayram Gupta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share