SBN हरियाणा

SBN हरियाणा झज्जर बहादुरगढ़ की सबसे फास्ट खबर

27/11/2023

09/11/2023

05/11/2023



05/11/2023




#बहन का #किडनैप

04/11/2023

Rehaan aur Nyra ne prove kardiya ki Sidhu Moose Wala sirf youngsters ke nahi bachon ke dil mein bhi rehte hai ❤️✨

T.A.C MTV Roadies - Karm Ya Kaand, co-powered by ,


02/11/2023

02/11/2023

Gang of wasseypur Sultan

14/09/2023

एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें और शहीद भगत सिंह जी की कोई भी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने से पहले कृपया हमसे सत्यापित करें! जय हिन्द 🇮🇳
#मेरापरिवारशहीदभगतसिंहपरिवार

*कॉर्पो जम्बल में धावको ने मारी बाजी सुरेश राठी 5 किलोमीटर मे दुसरे स्थान वही आदित्य 10 किलोमीटर मे दुसरे स्थान पाया*बीत...
11/09/2023

*कॉर्पो जम्बल में धावको ने मारी बाजी सुरेश राठी 5 किलोमीटर मे दुसरे स्थान वही आदित्य 10 किलोमीटर मे दुसरे स्थान पाया*
बीते रविवार भारी बरसात के बीच में कॉर्पो जम्बल रन का आयोजन किया गया जिसमे 1600 मीटर,5 किलोमीटर,10 किलोमीटर दौड का आयोजन ईनटरनेशनल टेक पार्क गुड़गांव मे हुआ जिसमे कॉर्पोरेट ग्रुप के ग्रुप के लगभग 1000 लोगों ने इस में बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें सैमसंग, सोनी,टी 10, ओपटन,विन्सन सर्जिटेक और अलग-अलग एम एन सी कंपनी ने भाग लिया
दीपक छिल्लर ने बताया कि बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावक कॉर्पोरेट वल्र्ड मे कार्यक्रत ने भी कॉर्पोरेट टीम से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और ओपन कैटेगरी में सुरेश राठी ने 5 किलोमीटर की दूरी 20 मिनट में पुरी कर दूसरा स्थान वही तुषार ने चौथा स्थान और दीपक छिल्लर ने पांचवा स्थान प्राप्त किया

वही 10 किलोमीटर की दौड़ में आदित्य ने ओपन कैटेगरी मे अपना लोहा मनवाते हुए 30 मिनट मे पुरी कर दूसरा स्थान और प्रवीण सांगवान छठे स्थान पर रहे

इस दौड़ में नवनीत ,जयवीर , प्रिंस, कौशल, हितेश,बिजय, वीनीत,परवीन सुनील,प्रदीप, संदीप ,विष्णु, शक्ति, नीरज,धर्मवीर,बह्म, सुमन, सुनील ,आदित्य ,दीपक, किरण, भारत ने भाग लिया और सफलतापूर्वक दौड कर इनाम जीते सभी धावको ने दौड़ के साथ-साथ बारिश के मौसम का मजा लिया

वही कॉर्पोरेट टीम के लोगों के लिए 15 मिनट का "टाक सो" का आयोजन किया गया जिसमें रनिंग के बेनिफिट और कैसे आप हम डिप्रेशन से दूर रह सकते हैं
जब आप रोज दौडने लग जाएगे तो आपको ये समझ आ जाएगा कि दौड़ना खुद में एक बेहतरीन जादू समेटे हुए है। ऐसा जादू, जो आपको मेडिटेशन जैसी दुनिया में ले जाता है। इस दुनिया में आप एक अलग ही एहसास से रूबरू होते हैं। ये आगे कुछ ऐसा है, जो मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से आपको फायदा देता है। मतलब दौड़ना सिर्फ शारीरिक तौर पर स्वस्थ नहीं करता है, बल्कि ये आपको मानसिक तौर पर बहुत स्ट्रांग बनाने के लिए काफी है।

रनिंग के साथ-साथ समाज में भी यह मैसेज दिया गया कि हमें कम से कम आधा घंटा रोज अपनी दौड़ के लिए निकालना चाहिए

“रोहतक लोकसभा तैयारी अल्प विस्तार बैठक”कल दिनांक 08.09.2023 को सर्किट हाउस में रोहतक लोक सभा अल्प विस्तारक योजना की तैया...
09/09/2023

“रोहतक लोकसभा तैयारी अल्प विस्तार बैठक”

कल दिनांक 08.09.2023 को सर्किट हाउस में रोहतक लोक सभा अल्प विस्तारक योजना की तैयारियों के लिए संघठनात्मक बैठक “रोहतक लोकसभा तैयारी अल्प विस्तार बैठक” का आयोजन किया गया जिसमें रोहतक लोकसभा के सांसद डॉ अरविंद शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर जी, हरको बैंक चेयरमैन अरविंद यादव जी, लोकसभा प्रभारी,सभी जिला अध्यक्षों जिला प्रभारी, मंडलो के पालक, मंडलों के प्रभारियों व मंडल अध्यक्षों के साथ पदाधिकारीगण मौजूद रहे

09/09/2023

Sec 9 🏞️ पार्क में आवारा सांड

*बी आर जी ग्रुप के बादल तेवतिया और अंजु सैनी का एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 24 घंटे की वर्ल्ड चौंपियनशिप के लिए भ...
08/09/2023

*बी आर जी ग्रुप के बादल तेवतिया और अंजु सैनी का एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 24 घंटे की वर्ल्ड चौंपियनशिप के लिए भारतीय टीम मे चयन किया गया*

*बहादुरगढ रर्नस ग्रुप के धावक बादल तेवतिया,अंजु सैनी का टीम इंडिया मे चुनाव हो गया अब चाइनीज ताईपे मे गाडेगे झण्डे*

बहादुरगढ रर्नस ग्रुप (बी आर जी ग्रुप) के लिए आज बहुत ही खुशी की बात है कि धावको की पिछले पांच छह साल की मेहनत रंग लाने लगी है। बी आर जी ग्रुप के अल्ट्रारनर्स प्रवीन सांगवान,अजू सैनी, बादल तेवतीया,सिकंदर लाम्बा, नरेन्द्र राम,दीपक छिल्लर पिछले पांच साल से अल्ट्रारन मे टीम इडिया मे जगह बने के लिए अभ्यास कर रहे है।
टीम इंडिया की जर्सी पहनना किसी भी खिलाड़ी का एक सपना होता है बादल और अंजु का यह सपना पूरा होने जा रहा है। अब विदेश की धरती पर दौड़ेगे बहादुरगढ रर्नस ग्रुप (बी आर जी) के धावक

बी आर जी ग्रुप के बादल तेवतिया और अंजु सैनी का
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 24 घंटे की वर्ल्ड चौंपियनशिप के लिए भारतीय टीम मे चयन किया गया है, टीम में 6 पुरुष व 6 महिला
खिलाडियों का चयन किया गया है । यह चैंपियनशिप 1-2 दिसंबर
2023 को चाइनीज ताईपे में आयोजित की जाएगी,जहां विश्व भर से टीमें अपनी दावेदारी पेश करेंगी। दीपक छिल्लर ने
बताया की टीम इंडिया में पुरे भारत से 6 पुरुष व 6 महिला का चयन 2022 और 2023 की हुई 24 घंटे स्टेडियम रन के आधार पर हुआ है।

इस सफलता पर हम बहुत ही खुश हैं और गर्व महसूस हो रहा हैं साथ ही परिजनों और दोस्तों में भी खुशी की लहर है।
बादल और अंजु अब अपनी तैयारियों में जुट गए हैं और रोजाना प्रैक्टिस में 30 से 35 किलोमीटर दौड़ लगाते हैं। अब इन दोनों का लक्ष्य अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश के लिए पदक हासिल करना है

यहा बता दे कि बादल,अंजु, प्रवीन,सिकंदर,दीपक पिछले पांच वर्षों से लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं । इन पांचो ने पहले भी कोरोना के समय IAU की 6 घण्टे की दौड़ में देश का प्रतिनिधित्व किया है ।
वही प्रवीण सांगवान ने जनवरी 2021 में 219.54 KM की दौड़ लगाकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वालीफाई किया था परंतु कोरोना के कारण तब ये प्रतियोगिता हो नही पाई थी।
वही बता दे की 300 किलोमीटर का हैल रेस चैलेंज किया जिसमे तीन दिन रोज 100 किलोमीटर दौड़ना था जिसमे देश विदेश से 74 धावको में से 14 ही कर पाए थे जिसमे दो धावक प्रवीन सांगवान और दीपक छिल्लर
बहादुरगढ रनर्स ग्रुप से थे

यहां ये भी उल्लेखनीय है कि अंजू सैनी के नाम 24घण्टे की दौड़ में 204 km दौड़ लगाने का भारतीय रिकॉर्ड है ।
वहीं सिकन्दर लाम्बा के नाम 24 घण्टे में नङ्गे पैर 202 KM दौड़ लगाने का रिकॉर्ड है ।

इसके अलावा उन्होंने पहले भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर पहले भी बी आर जी ग्रुप का नाम रोशन किया है। बादल एक प्राथमिक शिक्षक और अंजु बतौर एक योग प्रशिक्षक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।

सभी ने बादल और अंजु को ढेर सारी शुभकामनाए दी और चाइनीज ताईपे मे बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की

08/09/2023

बहादुरगढ़ सब्जीमंडी का हाल बेहाल

प्यारे कन्हैया की तस्वीर
07/09/2023

प्यारे कन्हैया की तस्वीर

07/09/2023

#बहादुरगढ़ #जन्माष्टमी

07/09/2023

बहादुरगढ़ जन्माष्टमी

कल बहादुरगढ़ हल्के के सेक्टर 6 के कृष्ण कुमार दुहन हरियाणा पुलिस से सेवा निवृत हुए । और इस मोके पर पूर्व विधायक नरेश कौश...
04/09/2023

कल बहादुरगढ़ हल्के के सेक्टर 6 के कृष्ण कुमार दुहन हरियाणा पुलिस से सेवा निवृत हुए । और इस मोके पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक जी ने कृष्ण कुमार का सेक्टर 6 में पगड़ी बांधकर व फुल मालाओं से उनका स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस मोके पर विधायक जी के साथ पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी,नरेश गौड़, टोनी सरपंच कसार, आदि गणमान्य व्यक्ति मोजूद रहे ।

04/09/2023

हर हरियाणवी का एक ही नारा
नशा मुक्त हो हरियाणा हमारा

सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम “ड्रग फ्री हरियाणा” का संदेश देती साइक्लोथॉन रोहतक से झज्झर पहुंच गई है।

साइकिल रैली को प्रोत्साहित करने के लिए हर गंतव्य पर जनसमूह उमड़ रहा है और बढ़-चढ़कर इस मुहिम में हिस्सा ले रहा है।

  नशा युवाओं को शारीरिक, मानसिक एवम् आर्थिक रूप से खोखला कर देता है। मेरे साथ आज से नशा त्यागने का प्रण लें।            ...
04/09/2023

नशा युवाओं को शारीरिक, मानसिक एवम् आर्थिक रूप से खोखला कर देता है। मेरे साथ आज से नशा त्यागने का प्रण लें।



स्वर्गीय ताऊ देवीलाल जी के सम्मान दिवस पर कैथल में होने वाली रैली को लेकर चीका में मुख्य कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की। ...
04/09/2023

स्वर्गीय ताऊ देवीलाल जी के सम्मान दिवस पर कैथल में होने वाली रैली को लेकर चीका में मुख्य कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की।

*शिव नादर 10 किलोमीटर चैलेंज में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावक छाए सोनु ने दुसरा स्थान हासिल कर जीता 21,000 का इनाम*बीते...
04/09/2023

*शिव नादर 10 किलोमीटर चैलेंज में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावक छाए सोनु ने दुसरा स्थान हासिल कर जीता 21,000 का इनाम*

बीते रविवार बहादुरगढ रर्नस ग्रुप के धावक ग्रेटर नोएडा के पास शिव नादर यूनिवर्सिटी मे आयोजित शिव नादर 10किलोमीटर चैलेंज दौड में हिस्सा लिया जिसमें यूपी, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर के करीब 1200 धावकों ने बढचढ कर हिस्सा लिया था दीपक छिल्लर ने बताया कि बहादुरगढ रनर्स ग्रुप से 37 धावको ने शिव नादर 10के चैलेंज में 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लेते हुए बहादुरगढ शहर को दर्शाया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया बी आर जी ग्रुप ने बेहतर प्रदर्शन कर के इनाम जीते

सोनु कुशवाह ने ओपन मे दुसरा स्थान हासिल कर 21,000 का इनाम जीता
गुलाब सिंह ने 10 किलोमीटर मे 30 से 40 आयु वर्ग मे चौथा स्थान, मुकेश कुमार ने 10 किलोमीटर मे छटा स्थान,
ब्रह्म प्रकाश मान ने आयु वर्ग मे आठवां स्थान ,बादल तेवतिया ने 10 किलोमीटर मे दसवां स्थान हासिल हुआ मयंक शर्मा ने चौथा स्थान हासिल हुआ
10 किलोमीटर दौड मे नीरज छिल्लर ,अरुण विजयरण ,सन्नी राणा,सुमित राणा,कुनाल सिंह,बलजीत,प्रिंस,कौशल,सुदेश तोमर,कपिल देव,देवेन्द्र,अजय छिल्लर ने सफलतापूर्वक दौड पुरी की

वही 5 किलोमीटर दौड मे शलभ खरे ने 30 से 40 आयु वर्ग मे तृतीय स्थान, दीपक छिल्लर ने चौथा स्थान,धर्मवीर सेन ने 40-50आयु वर्ग मे पांचवा स्थान
सुनील बैनिवाल ने छटा स्थान ,प्रदीप सांगवान ने आठवां स्थान वही बच्चो मे
विहान छिल्लर ने 8-14 आयु वर्ग मे आठवा स्थान ,निकुंज ने 13 वा स्थान
अलग अलग आयु मे विजयी धावको को ईनाम व ट्राफी दी , बी आर जी ग्रुप और बहादुरगढ वासियो ने सभी को ढेर सारी शुभकामनाए दी भविष्य मे ऐसे ही प्रदर्शन कर ने की कामना की

03/09/2023

मासूम शर्मा ने भाई राजू पंजाबी के उपर किया बड़ा खुलासा ...2 टूचे कलाकार किसको बोला

सैन समाज ने विधायक राजेंद्र सिंह जून को राधा कृष्ण की तस्वीर स्मृति चिह्न के रूप में भेंट की। फोटो कैप्शन 3:- भंडारे में...
31/08/2023

सैन समाज ने विधायक राजेंद्र सिंह जून को राधा कृष्ण की तस्वीर स्मृति चिह्न के रूप में भेंट की।
फोटो कैप्शन 3:- भंडारे में पहुंचे विधायक राजेंद्र सिंह जून को राधा कृष्ण की तस्वीर भेंट करते हुए

31/08/2023

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर गैस के दामों में कटौती कर प्रधानमन्त्री श्री Narendra Modi जी ने बहनों को एक बड़ा तोहफा दिया है, मैं उनका आभार प्रकट करता हूँ : मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

31/08/2023

कोरोना के समय अपनी जान की परवाह किये बिना पूरी मेहनत एवं लगन से लोगों की जिंदगी बचाने में जुटी रही हमारी आशा वर्कर्स बहनों को अपनी जायज मांगों के लिए भी अन्य वर्गों की तरह ही आंदोलन करना पड़ रहा है और सरकारी जोर-जुल्म भी सहना पड़ रहा है।

हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार अपना तानाशाही रवैया छोड़कर आशा वर्कर्स की बात सुने एवं उनका समाधान करे।

Address

Bahadurgarh
YES

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SBN हरियाणा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SBN हरियाणा:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Bahadurgarh

Show All