Md Azam Alam

Md Azam Alam जिसने जैसा समझा वैसी हूँ मैं, बाकी मेरा रब जानता है कैसा हूँ मैं!
(3)

I have reached 800 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
18/03/2024

I have reached 800 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

14/01/2024

शिक्षा के जहाज, बड़े शौक से डुबाए जा रहे हैं! स्कूलों को बंद करके, लोग रैलियों में बुलाए जा रहे हैं ! तू कब तक फ्री के राशन का मजा लेता रहेगा ऐ आम आदमी! तेरे बच्चे जिस्म से नहीं, दिमाग से अपाहिज बनाए जा रहे हैं

04/12/2023

ऐसी सर्दी है कि सूरज भी दुहाई मांगे जो हो परदेस में वो किससे रज़ाई मांगे
Hasnen Lala

04/12/2023

पुरुषों, कृपया किसी ऐसे स्त्री से प्यार करो जो वास्तव में आपको चाहती हो, न कि आपके बाहरी आवरण को। धैर्यपूर्वक आपके मेसेज या संपर्क का इंतज़ार करे, आपसे एक उत्साह से बात करे, न कि आपको बात करने के लिए मजबूर करे, आपके बुरे दौर में भी आपको समझे, लड़ाई या अनबन हो जाये तो वापस आपसे बात करे, न कि किसी अन्य पुरुष से नाता जोड़ ले।
वास्विक स्त्री समस्या और आपकी मनोदशा को देखेगी और हर हाल में आपको गले लगाएगी, न कि आपको छोड़ जाने की धमकी देगी। बुरे से बुरे हाल में आपको चुनेगी। ऐसी स्त्री चुनें जो आपसे आपके होने या अस्तित्व से प्रेम करे न कि आपके धन या आपके पद से। इस दौर में वास्तविक प्रेमिका मिलना सौभाग्य है। लोग ऊपरी आवरण पर बेहद नेक विचारों को थोपे रहते हैं परन्तु जब वक्त बीतता है तो सबकुछ बाहर आता है, इसीलिए सज़ग रहें। गलतियां दोनों ओर से हो सकती है, कोई शक नहीं। शायद ये सौभाग्य आपको पर्याप्त नहीं होगा, जहां तक कि आपको सवाल और तकलीफ देने वाली ही मिलेंगे। फिर भी यदि हम अपने चरित्रों में स्त्रियों के प्रति हमेशा विचार शुद्ध एवम शुभ रखें, तो ईश्वर अवश्य हमारे जैसे विचार एवम व्यवहार वाले लोग हमारे जीवन मे भेजेंगे।
अंतिम पंक्ति में कहूंगा कि हमेशा किसी पर भरोसा रखना परन्तु इस हद तक नहीं कि आप मूर्ख बनते रहो। शुभकामनाएं

#الله

03/12/2023

अब मोहब्बत की दुकान में चाय भरपूर बनेगी पूरे 5 साल
चाय तो पीना पड़ेगा
Noor Danish Raza बाबू

30/10/2023

किशनगंज के बीबीगंज में जनसंवाद कार्यक्रम में अकमल शम्सी जिला परिषद प्रतिनिधि क्षेत्र संख्या 01का जोरदार भाषण..!!

29/10/2023

तकदीर जुदा करने की जिद्द पे अड़ गई
रोका तो बहुत फिर भी आंखे तुमसे ही लड़ गई
सोचा था इक रोज तेरे करीब आयेंगे हम
पर क्या करे दूरियां मोहब्बत पे भारी पड़ गई
तकदीर जुदा करने की जिद्द पे अड़ गई
कहानी इश्क की अपनी अधूरी सी ही रही
मुझे अकेला छोड़ केसे फिर तू आगे बड़ गई

5 चीजें मैंने जीवन मे बड़ी जल्दी सिख ली। पढ़िए ये आपको भी काम आएगी।।1. कहीं से कोई चमत्कार नहीं होने वाला। वो केवल आप है...
27/09/2023

5 चीजें मैंने जीवन मे बड़ी जल्दी सिख ली। पढ़िए ये आपको भी काम आएगी।।

1. कहीं से कोई चमत्कार नहीं होने वाला।

वो केवल आप हैं जो चमत्कार कर सकता है। अपनी हौसलों, मेहनत और निरन्तरता के बल पर आप सब कुछ पा लेंगे जो आपने सोचा था। और यही आपका चमत्कार होगा।

2. बाहर से कोई भी आपकी मदद नहीं कर सकता।

आप परेशान हैं, टूट चुके हैं, बिस्तर और कम्फर्ट हावी हो गया है, टालमटोल, सुस्ती, लक्ष्य से भटकाव इत्यादि के चक्र में फँस चुके हैं। तो केवल आप ही स्वयं की मदद कर सकते हैं। बाहर से कोई मदद करना भी चाहे तो कारगर नहीं होगा।

3. मौन ही आपका पथप्रदर्शक है।

जब भी आप कहीं फँस गए हों। जीवन के किसी बिंदु पर समझ नहीं आ रहा क्या करा जाए। जीवन कई पहलुओं पर उलझ गया हो, मन पर नियंत्रण न रह रहा हो, कुछ भी आप समझ न पा रहे हों तो एक एकांत चुने और मौन हो जाएं। इस मन का स्त्रोत मौन ही है। करके देखे सब स्पष्ट हो जाएगा।

4. स्वयं के प्रति उत्तरदायित्व।

आप ऐसे समझें कि आप हील स्टेशन पर एक वाहन चला रहे हैं जिनमे आपका परिवार भी सफ़र कर रहा है। आप यहाँ पर गलती नहीं कर सकते। आपकी एकाग्रता यहाँ पर चरम बिंदु पर होगी। आपको पता होगा कि मेरी एक गलती मेरा परिवार का जान ले लेगा।

इसीलिए जब आप किसी उद्देश्य पर काम कर रहे हों तो खुद के प्रति जिम्मेदार रहें और महसूस करें कि मेरी एक गलती मेरा परिवार को कितनी हानि पहुँचा सकता है। सबको आपसे उम्मीदें हैं आप उन पर पानी नहीं फेर सकते।

5. दूसरों से उम्मीदें पालना।

हम समस्याओं में घिरे रहने के बाद भी एक और समस्या पालते हैं कि किसी से उम्मीद करें। चाहे रिश्ते हों, प्रेम हो, मित्र हो या कोई भी जान पहचान हो... किसी से क्यूँ उम्मीदें पालना। परिवार और खुद के अलावा आपका कोई नहीं है।

6. जब सभी व्यस्त हैं तो आप क्यूँ मुफ्त में खुद को बांट रहे हो।

व्यस्तता ही इस सदी का सत्य है। आपको धन कमाने के लिए व्यस्त होना पड़ेगा। ये संसार धन रूपी देवता को आज से नहीं प्राचीन काल से पहचानती है। आप खुद को ढीला-ढाला और खुद के प्रति हीनता क्यूँ भरते हैं। आप किसी के बुलाये पर चले जाते हैं बिना यह सोचे कि मेरी प्राथमिकताएँ क्या हैं? अपनी प्रारयोरिटी और जन्मदाता के प्रति ईमानदारी ही जीवन को आगे ले जाएगा।

10/09/2023

थोड़ी नादानियां भी जरूरी है जिंदगी में ,
क्युकी ज़्यादा समझदारी इंसान की मासूमियत छीन लेती है ...!!

17/08/2023

Yahi Paida hue hain ham, yahi pe hamko marna hai.
🇮🇳

हमारा है, हमारा है, ये हिंदुस्तान हमारा है।

04/07/2023

दुनिया के सारे रास्ते बं द हो सकते है,, लेकिन मेरे #الله की रहमत का रास्ता कभी बंद नही हो सकता,,,,,

आप सभी को ईद-अल-अज़हा मुबारक !
28/06/2023

आप सभी को ईद-अल-अज़हा मुबारक !

काशीबाड़ी गांव का जितना भी लड़का हैं इस Histag का प्रयोग करें
09/06/2023

काशीबाड़ी गांव का जितना भी लड़का हैं इस Histag का प्रयोग करें

14/05/2023

मेरी मां को
तस्वीर के लिए
मुस्कुराना नहीं आता

मैं जैसे ही खोलती हूं कैमरा
वो झेंपने लगती हैं
शर्माती हैं
आठवीं कक्षा की लड़की सी
दो तीन बार पल्लू ठीक करती हैं
परेड में खड़े सिपाहियों से भी ज़्यादा
सीधी कर लेती हैं कमर
और फिर आखिर में
एकदम जब खिंचने वाली होती है फोटू
कसकर भींच लेती हैं
अपने होंठ

मेरे दोस्त बताते हैं
मैं जब असहज होती हूं
ठीक वैसे ही होंठ भींच लेती हूं
बेसन की सब्ज़ी की तरह
ये मुझे सिखाया नहीं है उन्होंने
जाने कब बस सीख लिया मैंने

मैं देखती हूं
उनके बचपन की तस्वीरें
लगता है जैसे
मेरी ही हों
और इस तरह मेरे पास
दो दो बचपन की तस्वीरें हैं
और मां के पास
एक भी नहीं

मैं देखती हूं
मुंबई के समंदर किनारे
छुट्टी के दिन
पिकनिक मनाते परिवार
मां, पिता और बच्चे
घोड़ा गाड़ी की सवारी करते
चना ज़ोर गर्म चबाते
और लेते हुए खूब सारी सेल्फियां
फिर सोचती हूं
एक दिन
उन्हें भी लाऊंगी यहां
खूब घुमाऊंगी
नाव पर बैठाऊंगी
और खींचूंगी
एक खुश दिन की तस्वीर
जिसमें वो भी
बच्चों संग बच्ची सी लगेंगी

मुझे याद है
एक बार हम
पूर्णिमा के मेले में गए थे
ऊंचे झूलों
और बर्फ़ के गोलों के अलावा
एक कैमरामैन भी था वहां
हम सब एक साथ खड़े हुए थे
एक कतार में
खिंचवाने को एक
मेले वाली तस्वीर
जो कभी हमें मिल नहीं पाई
शायद उसमें वो हँसी थीं
शायद नहीं

फिर एक दिन मैंने ही खींच दी
मां की एक तस्वीर
उन्होंने भींच लिए थे होंठ
मुस्कुराई थीं
ऐसे जैसे झूठ हो
और नहीं देख रही थीं
कैमरे की तरफ़

वो तस्वीर मेरे कमरे की दीवार पर लगी है
जब भी आत्मविश्वास से थकने लगते हैं कंधे
जब भी बेबाक होने से
मन ऊबने लगता है
देख लेती हूं उसे

एक आठवीं कक्षा की लड़की
मुझसे कहती है
कभी कभी हो सकती हो
तुम भी असहज
कभी कभी
हार सकती हो
सब कुछ कर सकने वाले भी
कुछ कुछ नहीं कर पाते

जैसे मेरी मां
जिन्हें परमाणु जितना जटिल
हमारा घर चलाना आता है,
बस तस्वीर के लिए
मुस्कुराना बिल्कुल नहीं आता। Md Azam Alam

आप सभी दोस्तों को ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद।
22/04/2023

आप सभी दोस्तों को ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद।

कौन कहता है मोहब्बत भुलाया जा सकता है, मैं नहीं मानता इस बात को..... कभी भी..जिस से मोहब्बत हो जाये उसे कभी भुलाया नहीं ...
09/03/2023

कौन कहता है मोहब्बत भुलाया जा सकता है, मैं नहीं मानता इस बात को..... कभी भी..

जिस से मोहब्बत हो जाये उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता, बल्की उस शख्स के जाने के बाद उसकी कमी हमें अंदर ही अंदर खाते जाती है।

मेरा मानना है सच्ची मोहब्बत को कभी भुलाया नहीं जा सकता.... ना वक्त के साथ और ना हालात के साथ

जब किसी से मोहब्बत हो जाती है और वो शख्स हमें छोड़ कर चला जाता है, तब हमें उसकी यादें, उसके किये सारे वादे, उसका इकरार और उसके साथ बिताये सारे पल एक फिल्म की तरह आँखों के सामने आने लगता है।

उसका रूठना, उसका मनाना, उसका तंग करना और उसका बच्चों की तरह परेशान करना सब वैसा ही आँखों के सामने आने लगता है।

जिसके साथ हमने पुरी जिंदगी बिताने के सपने देख लिये

उसके बगैर जीना मतलब जिंदगी मौत लगती है।

इंसान मन ही मन दुआ करता है की वो कब मर जाये। लेकिन एक वक्त के बाद इंसान के पास वो यादें तो रहती है, मगर उसका एहसास मर जाता है और वो इंसान भी

अंदर से पुरी तरह खत्म हो चुका होता है।

मेरे हिसाब से अधुरी मोहब्बत दर्द बन जाती है जिसे पुरी जिंदगी, बिना किसी को बताये सहना पड़ता है और ये दर्द सिवा उस इंसान के कोई नहीं समझ सकता।

08/03/2023

महिला दिवस पर शुभकामनाएं! आगे बढ़ो, आपके काम ही आपकी बेड़ियाँ तोड़ रही है।
विडियो : यह विडियो किसी शादी की है, बोली के आधार पर इनकी पहचान सूर्जापूरी है। जो कि मुख्यतः बिहार के किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया सहित बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में बड़ी तादाद में लोगों की पहली ज़बान है। शादी की रीति-रिवाज से तंग आकर नई दुल्हन हिम्मत करके धिक्कारने लगती है। हालाकि यह विडियो काफी पुराना है लेकिन महिला दिवस पर इस सन्दर्भ में बात करना जरूरी है। आज तक इस वीडियो को सोशल मीडिया में संकीर्ण दृष्टिकोण के साथ ही पोस्ट किया गया है। हर पोस्ट में दुल्हन के तरीके पर सवाल खड़ा किया गया है। लेकिन मैं इस दुल्हन के तरीके और जोश के साथ हूँ। जिन्दाबाद बहन, लड़ो और आगे बढ़ो, दुनिया ने तुम्हारी ये अवतार नहीं देखी है इसीलिए वे इसे आसानी से स्वीकर नहीं कर सकेंगे।

किसी को तो रास आएंगे हम भी, कोइ तो होगा जिसे सादगी पसंद होगी ..!
05/03/2023

किसी को तो रास आएंगे हम भी,
कोइ तो होगा जिसे सादगी पसंद होगी ..!

04/02/2023

जिसने जैसा समझा वैसी हूँ मैं, बाकी मेरा रब जानता है कैसा हूँ मैं!

29/01/2023

पूर्णिया रसूलगंज इज्तिमागाह..!!

21/01/2023

I've received 100 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

17/01/2023

ख़ामोश लब हैं झुकी हैं पलकें, दिलों में उल्फ़त नई-नई है,
अभी तक़ल्लुफ़ है गुफ़्तगू में, अभी मोहब्बत नई-नई है।

अभी न आएँगी नींद तुमको, अभी न हमको सुकूँ मिलेगा
अभी तो धड़केगा दिल ज़ियादा, अभी मुहब्बत नई नई है।

बहार का आज पहला दिन है, चलो चमन में टहल के आएँ
फ़ज़ा में ख़ुशबू नई नई है गुलों में रंगत नई नई है।

जो खानदानी रईस हैं वो मिज़ाज रखते हैं नर्म अपना,
तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई-नई है।

ज़रा सा क़ुदरत ने क्या नवाज़ा के आके बैठे हो पहली सफ़ में
अभी क्यों उड़ने लगे हवा में अभी तो शोहरत नई नई है।

बमों की बरसात हो रही है, पुराने जांबाज़ सो रहे हैं
ग़ुलाम दुनिया को कर रहा है वो जिसकी ताक़त नई नई है

भक्का-पीठा सुरजापुरियों की पहचान है.सर्दियों में एक लोकप्रिय भोजन के रुप में हर सुरजापुरी घरों में बड़े एहतराम से खाते ह...
01/01/2023

भक्का-पीठा सुरजापुरियों की पहचान है.

सर्दियों में एक लोकप्रिय भोजन के रुप में हर सुरजापुरी घरों में बड़े एहतराम से खाते हैं और मेहमानों को भी खिलाते हैं.

किसी लड़की ने भक्का पर एक रील क्या बना डाली, सुरजापुरी छिछोरे लौंडे की तो मौज हो गई.

उस वीडियो पर कई दिनों से लगातार सुरजापुरी बेहूदा लौंडे लोग अनर्गल, अनाप-शनाप बके जा रहे हैं.

तथाकथित समाजसेवी लोग टैग भी हुए जा रहे हैं.

कोई इन बेहूदाओं को समझाएं, भक्का बना कर परोसने वाली लड़की तुम्हारी माँ भी है जो तुम्हारे खल्लुजान की सनबहन है.

जो बहन तुम्हारी भक्का बनाती है तुम्हारी भाभी की भाई की सनबहन है, तुम्हारे जीजा के भाई की सनबहन है.

हर सुरजापुरी औरत, किसी न किसी की सनबहन ही हैं, चाहे माँ हो या फिर बहन.

फिर भी इस रिश्ते के लिए सोशल मीडिया में अमर्यादित टिप्पणी क्यों की जाती है??

कभी कॉमेडी के नाम पर तो कभी फिल्म और हंसी-मज़ाक की आड़ में.

सुरजापूरी भाषा (बोलि) को अपनी जगह रहने दें, भद्दी फिल्म के नाम पर कमाई के चक्कर में इस समाज को भोजपुरिया रंग ना दें.



Shareen Jawed Vlogs

Md Azam Alam

31/12/2022

नए साल की ढेरों सुभकामनाएँ...! नए साल की नई सुबह के साथ जिंदगी की नई शुरुआत की जाए अपना और अपनों का खयाल रखें!

गजब का रोमांचक मुक़ाबलाफुटबॉल विश्व कप का विजेता बनने पर अर्जेंटीना को ढेरों बधाइयां एवं शुभकामनाएं।
18/12/2022

गजब का रोमांचक मुक़ाबला
फुटबॉल विश्व कप का विजेता बनने पर अर्जेंटीना को ढेरों बधाइयां एवं शुभकामनाएं।

गुजर रही है जिंदगी ऐसे मुकाम से,अपने भी दूर हो जाते हैं, जरा से जुकाम से ! तमाम कायनात में "एक कातिल बीमारी" की हवा हो ग...
25/04/2021

गुजर रही है जिंदगी ऐसे मुकाम से,
अपने भी दूर हो जाते हैं, जरा से जुकाम से !
तमाम कायनात में "एक कातिल बीमारी" की हवा हो गई,
वक्त ने कैसा सितम ढाया की "दूरियां" ही "दवा" हो गई!
लौट आयेगी खुशियां,
अभी कुछ गमों का शोर है........,
जरा संभलकर रहो मेरे अजींजों......,
अब फिर से इम्तिहान का दौर है.....,
खैरियत से हूं मैं अपने शहर में.......,
तुम अपने शहर में अपने हिफाजत रखना.....,
किसी का हाथ छूना नहीं पर.......,
किसी का साथ छोड़ना भी नहीं......!!

21/02/2021

ज़िन्दगी में पछतावा करना छोड़ दीजिए, बल्कि कुछ ऐसा कीजिए कि लोग आपको छोड़कर पछताएं।

Address

Kishanganj
Bahadurganj
KASHIBARIPATHARGHTTIBIBIGANJ855101

Telephone

+919572222826

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Md Azam Alam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Md Azam Alam:

Videos

Share


Other Digital creator in Bahadurganj

Show All

You may also like