Devendra Jh

Devendra Jh all my Facebook friends welcome to my page

02/11/2024
07/08/2024

अंपायरिंग में मानवीय चूक संभव है इसलिए ही टेक्नोलॉजीज का सहारा लिया गया है फिर जब बङे-बङे कैमरे क्रिकेट के मैदान पर लगाए...
07/05/2024

अंपायरिंग में मानवीय चूक संभव है इसलिए ही टेक्नोलॉजीज का सहारा लिया गया है फिर जब बङे-बङे कैमरे क्रिकेट के मैदान पर लगाए गये हैं तो क्या वे कैमरे केवल लोगों को रंग रेलियां मनाते हुए दिखाने के लिए लगाए हैं? जब साफ-साफ दिख रहा था कि शे होप द्वारा संजू सैमसन का कैच पकङते समय शायद उनका जूता बाउन्ड्री कुसन को टच कर रहा था फिर आखिर संजू आउट कैसे दे दिए गये? थर्ड अंपायर थोङा सा जूम भी करवा के क्लीयर कर सकते थे लेकिन ऐसा नही किए। क्या थर्ड अंपायर भी बिक गये हैं? क्या जो रीप्ले हम सबको दिखाया जाता है उससे अलग रीप्ले थर्ड अंपायर को दिखाया जाता है? क्या जब संदेह था कि होप का जूता बाउन्ड्री कुसन को टच कर रहा है तो संदेह का फायदा बल्लेबाज को नहीं दिया जा सकता था?

भैया अब तो आईपीएल के थर्ड अंपायर से भी डर लगने लगा है। इनको वह दिखता है जो आम जनता को नहीं दिखता है और शायद तभी ये अंपायर भी हैं। अब तो पूरी तरह से थर्ड अंपायर पर से भरोसा ही उठ गया है। गुजरात टाईटन्स के खिलाफ जब नूर ने कैच पकङा था जो जमीन पर बाउंस होता दिख रहा था तब पृथ्वी शाॅ को भी बेनिफिट आफ डाउट नहीं दिया गया और सैमसन को भी आज संदेह का फायदा नही दिया गया। जब सैमसन को थर्ड अंपायर ने कैच आउट दिया तब वह 46 गेंद पर 86 रन बना चुके थे और राजस्थान राॅयल्स जीत की तरफ बढ रहा था। इस फैसले के बाद राजस्थान राॅयल्स का मोमेन्टम बिगङा और वह मैच 20 रन से हार गये।

हर कोई अयोध्या जा नहीं सकता,लेकिन घर बैठे भव्य मंदिर को निहार तो सकते हैं। अयोध्या मंदिर की आई कुछ तस्वीरें,जय श्रीरामप्...
22/01/2024

हर कोई अयोध्या जा नहीं सकता,लेकिन घर बैठे भव्य मंदिर को निहार तो सकते हैं।
अयोध्या मंदिर की आई कुछ तस्वीरें,जय श्रीराम
प्राण प्रतिष्ठा के बाद,रामलला के अद्भुत दर्शन,
निहारते रहिये,बोलिए सियावर रामचंद्र जी की जय


आज हमारे यहां का मौसम ये आज कितना सुहाना हो गया है, तू आ रही है मेरे पास ये इसे मालूम हो गया है। 🙏🙏सुप्रभात🙏🙏
11/01/2024

आज हमारे यहां का मौसम ये आज कितना सुहाना हो गया है, तू आ रही है मेरे पास ये इसे मालूम हो गया है।
🙏🙏सुप्रभात🙏🙏

वह जानता था कि मुझे उसकी मुस्कान पसंद है,उसने जब भी दर्द दिया तो मुस्कुरा कर दिया।
08/12/2023

वह जानता था कि मुझे उसकी मुस्कान पसंद है,

उसने जब भी दर्द दिया तो मुस्कुरा कर दिया।

🎉 Facebook recognized me as a top rising creator this week! सऊदी वालों के खर्चे और चर्चे कभी कम नहीं होते, फ़र्क नहीं पड...
03/11/2023

🎉 Facebook recognized me as a top rising creator this week! सऊदी वालों के खर्चे और चर्चे कभी कम नहीं होते, फ़र्क नहीं पड़ता

तुम हमे अपना समझो या गैर हम किसी के लिए नहीं रोते.

वक्त ने फंसाया है, लेकिन मैं परेशान नहीं हूँ,हालातों से हार जाऊं मैं वो इन्सान नहीं हूँ।Follow My page
15/10/2023

वक्त ने फंसाया है, लेकिन मैं परेशान नहीं हूँ,
हालातों से हार जाऊं मैं वो इन्सान नहीं हूँ।
Follow My page

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो लेकिनहर दिन में कुछ अच्छा जरूर होता है!
11/10/2023

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो लेकिन
हर दिन में कुछ अच्छा जरूर होता है!

01/10/2023

नवी मुंबई, टाइगर जयराम दादा का दहाड़ मौसम बिगड़ने से इंडिया और पाकिस्तान का मैच रुक सकता हैं टाइगर की दहाड़ नहीं! Tiger Jairam Mahato -क्रांतिकारी

टाईगर की दहाड़ नवी मुंबई(बेलापुर)पारसनाथ की तलहट्टी से सीधे मायानगरी तक.!!💪🤞जोहार मुंबई 🙏💪
01/10/2023

टाईगर की दहाड़ नवी मुंबई(बेलापुर)
पारसनाथ की तलहट्टी से सीधे मायानगरी तक.!!💪🤞
जोहार मुंबई 🙏💪

30/09/2023

ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है वरना समस्या तो रोज है।
🌄🌄🙏🙏🙏

27/09/2023

NH 19 पर ट्रेलर ने बाइक बाइक सवार युवक को कुचला हुई दर्दनाक मौत,घटना बगोदर थाना क्षेत्र के अटका की है

25/09/2023

आप सभी झारखंड वासियों को झारखंडी सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं!
🎋🌾🎋🌷🌴🌾🌴
करम_जोहार 🙏🙏
(Dev)

लिखना तो था के हम खुश है उसके बिना, मगर आसू निकल पड़े कलम उठाने से पहले।
23/09/2023

लिखना तो था के हम खुश है उसके बिना, मगर आसू निकल पड़े कलम उठाने से पहले।

Address

Bagodar
825322

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devendra Jh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Bagodar

Show All