16/04/2024
3 मिनट सिर्फ लगेंगे पढ़ लेना
::::::: व्यापारियों के लिए ITR भरने के फायदे ,
१- लोन लेने में आसानी (Ease in getting loans): बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थान लोन देते समय अक्सर पिछले कुछ सालों का ITR देखते हैं. ITR भरने से आपकी आय का एक रिकॉर्ड बनता है, जिससे लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है
२- कारोबार को बढ़ाने में मदद (Helps in growing the business): कई सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए भी ITR जरूरी होता है
३- इनकम टैक्स रिफंड (Income tax refund): अगर आपने जरूरत से ज्यादा टैक्स चुका दिया है, या आपकी बैंक में 10000 से अधिक की फिक्स DIPOSIT से ब्याज हो तो ITR भरने से आपको रिफंड मिल सकता है
४- पेंशन और सामाजिक सुरक्षा लाभों का दावा (Claim pension and social security benefits): कुछ पेंशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए ITR का होना अनिवार्य है. ITR आपके आय का प्रमाण होता है, जिसके आधार पर आपको लाभ मिल सकता है (
५- बीमा प्रीमियम पर छूट (Discount on insurance premiums): कुछ बीमा कंपनियां ITR दाखिल करने वालों को स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा जैसे प्रीमियम पर छूट देती हैं
६- अपनी व्यावसायिक प्रतिष्ठा में सुधार करना (Improve your business reputation): ITR दाखिल करना यह दर्शाता है कि आप पारदर्शी और कानून का पालन करने वाले हैं. यह आपकी व्यावसायिक प्रतिष्ठा को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है
७- भविष्य के निवेश के लिए अपनी आय का प्रमाण प्रदान करना (Provide proof of your income for future investments): यदि आप भविष्य में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो ITR आपकी आय का प्रमाण हो सकता है, जो ऋण या अन्य वित्तीय सहायता प्राप्त करने में मददगार हो सकता है
८- दुर्भाग्य से दुर्घटना होने पर कोर्ट में इनकम की जानकारी मागी जाती है वहां पर itr की जरुरत पड़ती है ,
९- यदि आपके पास प्राइवेट कार है तो आपको ITR भरना अत्यंत जरुरी है
व्यापारियों के लिए ITR भरने के मात्र 500 रूपये सालाना ही लिया जायेगा( जिसका CA कास्ट 2000 रुपया) है जिसमे साथ में with calculation of taxes, बैलेंस शीट as the computation भी मिलेगा,
भगवत नेगी Teet Bazar गरूर, बागेश्वर, 9758728705