Katyur Seva Center

Katyur Seva Center 1. Instructions

2. Command

3. Advisory

4. Answers

5. Historical

6. Predictive.Each of these typ

16/04/2024

3 मिनट सिर्फ लगेंगे पढ़ लेना
::::::: व्यापारियों के लिए ITR भरने के फायदे ,
१- लोन लेने में आसानी (Ease in getting loans): बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थान लोन देते समय अक्सर पिछले कुछ सालों का ITR देखते हैं. ITR भरने से आपकी आय का एक रिकॉर्ड बनता है, जिससे लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है
२- कारोबार को बढ़ाने में मदद (Helps in growing the business): कई सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए भी ITR जरूरी होता है
३- इनकम टैक्स रिफंड (Income tax refund): अगर आपने जरूरत से ज्यादा टैक्स चुका दिया है, या आपकी बैंक में 10000 से अधिक की फिक्स DIPOSIT से ब्याज हो तो ITR भरने से आपको रिफंड मिल सकता है
४- पेंशन और सामाजिक सुरक्षा लाभों का दावा (Claim pension and social security benefits): कुछ पेंशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए ITR का होना अनिवार्य है. ITR आपके आय का प्रमाण होता है, जिसके आधार पर आपको लाभ मिल सकता है (
५- बीमा प्रीमियम पर छूट (Discount on insurance premiums): कुछ बीमा कंपनियां ITR दाखिल करने वालों को स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा जैसे प्रीमियम पर छूट देती हैं
६- अपनी व्यावसायिक प्रतिष्ठा में सुधार करना (Improve your business reputation): ITR दाखिल करना यह दर्शाता है कि आप पारदर्शी और कानून का पालन करने वाले हैं. यह आपकी व्यावसायिक प्रतिष्ठा को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है
७- भविष्य के निवेश के लिए अपनी आय का प्रमाण प्रदान करना (Provide proof of your income for future investments): यदि आप भविष्य में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो ITR आपकी आय का प्रमाण हो सकता है, जो ऋण या अन्य वित्तीय सहायता प्राप्त करने में मददगार हो सकता है
८- दुर्भाग्य से दुर्घटना होने पर कोर्ट में इनकम की जानकारी मागी जाती है वहां पर itr की जरुरत पड़ती है ,
९- यदि आपके पास प्राइवेट कार है तो आपको ITR भरना अत्यंत जरुरी है
व्यापारियों के लिए ITR भरने के मात्र 500 रूपये सालाना ही लिया जायेगा( जिसका CA कास्ट 2000 रुपया) है जिसमे साथ में with calculation of taxes, बैलेंस शीट as the computation भी मिलेगा,
भगवत नेगी Teet Bazar गरूर, बागेश्वर, 9758728705

12/08/2023

जय भूमिया देवता मंदिर, Sitoli रामायण पाठ का लाइव

क्यूआर कोड लगाने के फायदे नंबर 1-  फ्री लग रहा है 2- अच्छे  ट्रांजैक्शन होने के बाद कंपनी आपको एक लोन की  लिमिट प्रोवाइड...
31/07/2023

क्यूआर कोड लगाने के फायदे नंबर 1- फ्री लग रहा है 2- अच्छे ट्रांजैक्शन होने के बाद कंपनी आपको एक लोन की लिमिट प्रोवाइड कराएगी जिसमें कोई भी ब्याज नहीं होगा 3 – पेमेंट रिसीव करते समय आवाज भी आयेगी , जिनके पास – पैन कार्ड , बैंक पासबुक या चेक , लेटेस्ट स्मार्ट फोन, हो वो ही संपर्क करें , यदि किसी भी व्यापारी के पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है तो उन्हें हम 0% व्याज पर स्मार्ट फोन भी दिलाएंगे , यह अभियान डिजिटल इंडिया की तरफ से चलाया जा रहा है, जिनके वहां लगने हो कृपया मुझे अपनी दुकान का नाम व एड्रेस भेजे मेरे नंबर पर 9758728705 भगवत नेगी टीट बाजार गरुड़ बागेश्वर उत्तराखंड

12/03/2023

एक जरूरी सूचना कृपया सभी ग्राम पंचायत के प्रधानों से मेरा आग्रह है कि वे लोग अपने ग्राम पंचायत के ग्रुप में एक सूचना डाल दें टिट बाजार में जो आधार सेंटर है उसमें सोमवार मंगलवार बुधवार 3 दिन आधार सेंटर बंद है अगला डेट आधार सेंटर 16 मार्च को पुनः खुलेगा धन्यवाद

Divyeshari Mandir Gagrigol
05/02/2023

Divyeshari Mandir Gagrigol

सत्संग की ओर भी एक कदम #

https://youtu.be/Xh9QnwqGqxU aadhar self update
03/02/2023

https://youtu.be/Xh9QnwqGqxU aadhar self update

मत जाना आधार सेंटर खुद ही अपडेट करो मोबाइल से/ online by Mobile aadhar updat by Mobile center Uttrakha...

30/12/2022

सार्वजनिक सूचना - कल 31 दिसंबर 2022 प्रातः 11:00 एक कार्यक्रम होना है जिसमें हमारे सम्मानित रोडवेज ड्राइवर श्री तारा सिंह अलमियां जी, जिन्होंने अपनी पूरी सेवा उत्तराखंड सरकार को दी कल उनकी सेवानिवृत्त कार्यक्रम होना है जो रोडवेज ऑफिस बागेश्वर में होगा, हमारे ग्राम पंचायत माल्दे व ब्लॉक गरुड़ से सभी लोग उस सेवानिवृत्त समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित है समारोह में पूर्ण रूप से भोजन की व्यवस्था की गई है, मैं जनता से आग्रह करूंगा कल 10:00 टीट बाजार से हम लोग प्रस्थान करेंगे, गरुड़ से एक बस जाएगी जिसमें सभी लोग बागेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे बाकी हम लोग सब अपनी गाड़ियां लेकर चलेंगे, यदि कोई अपनी राय देना चाहता है तो स्वागत है,

21/09/2022

एक जनहित में सूचना-
सरकारी कर्मचारियों के लिए जो 2006 के बाद भर्ती हुए हो जिनकी पेंशन नहीं आएगी, उनके पेंशन हेतु सरकार ने एक योजना चलाई है कि वे प्रतिमाह ₹10000 अपने सैलरी से 10 साल के लिए कटवाएं , , 2 वर्ष इंतजार के बाद 13वे साल के बाद प्रत्येक कर्मचारी को प्रतिमा 10,000 रुपया पेंशन के रूप में प्राप्त होंगे , 30 साल तक ,30वे साल में जितना भी जमा राशि है कर्मचारियों का वह सारा पेमेंट पेंशन एरियर के रूप में दिया जाएगा साथ में सरकार द्वारा उन कर्मचारियों का 12 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर भी रहेगा, योजना सीमित समय के लिए,
जानकारी के लिए संपर्क करें
भगवत नेगी कत्यूर सेवा सेंटर टीट बाजार गरुड़ ,मोबाइल नंबर / 97587 28705

उज्जवला कनेक्शन हेतु मार्च माह में मैं भी रजिस्ट्रेशन खुले हुए हैं कृपया आज भी ऑफिस खुला है जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन नही...
01/03/2022

उज्जवला कनेक्शन हेतु मार्च माह में मैं भी रजिस्ट्रेशन खुले हुए हैं कृपया आज भी ऑफिस खुला है जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तुरंत पहुंचे

03/09/2021

कृपया ध्यान दें एक विशेष सूचना!!!!__ जिन लोगों के पास राशन कार्ड है APL,BPL ANTODAY, सभी, राशन कार्ड में किसी को भी गैस आज तक नहीं मिली है राशन कार्ड में जितने भी सदस्य हैं किसी के भी नाम से गैस जारी नहीं हुई हो उन लोगों को उज्जवला 2.0 के तहत गैस फ्री में वितरित की जाएगी उनके पास पीला राशन कार्ड हो सफेद राशन कार्ड हो या लाल राशन कार्ड हो सभी को इस स्कीम में गैस मिलेगी उसके लिए दस्तावेज राशन कार्ड, आधार कार्ड ,वह सभी फैमिली मेंबर जो लोग 18 साल से ऊपर है उनके भी आधार कार्ड स्वयं मुखिया जिसके नाम से राशन कार्ड है उसका बैंक अकाउंट पासबुक, दो फोटो लेकर कत्यूर सेवा सेंटर टीट बाजार मैं अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहुंचे,

07/07/2021

इनकम टैक्स रिटर्न भरने में हालत बुरे है,, हम पिछले 8 सालों से लोगों का आईटीआर भर रहे है अभी तक कुछ समझ नही आया ,जब पुराना पोर्टल वर्षों से सुचारू रूप से चल रहा था तो फिर नए आयकर पोर्टल की क्या जरूरत थी और यह ऐसे समय पर क्यों किया गया जब करदाता आमतौर पर अपने रिटर्न भरते हैं और रिफंड का दावा करते हैं, नए पोर्टल बनाने में सरकार ने 4200 करोड़ खर्च किए है,,???

13/04/2021

"हिन्दू नववर्ष" चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत् 2078 (तदनुसार 13 अप्रैल 2021) की आप सभी को अग्रिम शुभकामनाएँ !*🙏🏻💐 कत्यूर सेवा सेंटर टीट बाज़ार गरुड़ #

29/03/2021

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली, मुबारक हो आपको रंगो भरी होली !! #होली पर्व की सपरिवार हार्दिक मंगलकामनाएं*🙏🏻💐 कत्यूर सेवा सेंटर टीट बाज़ार गरुड़ बागेश्वर, उत्तराखंड, भारत #

16/02/2021

फेस बुक id हेक होने से पहले एक सेटिंग कर ले वीडियो देखें

Digi pay ATM
15/02/2021

Digi pay ATM

Launch of Card & Pin Services under DIGIPAY...

Watch it live on the page tomorrow, 16th February 2021 at 12:00 PM.

10/01/2021

हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा हमारा,
"हिंदी दिवस की शुभकामनाएं"

बाय बाय (2020) बीस बीस , हमेशा याद रहोगे🔥😭😭⚡🦴👏🐲🦇🦐🪳🕷️🚑🚑🏥💉💉💉💊💊💊🩺🩺🩺➿🇮🇳🇮🇳🇮🇳
31/12/2020

बाय बाय (2020) बीस बीस , हमेशा याद रहोगे🔥😭😭⚡🦴👏🐲🦇🦐🪳🕷️🚑🚑🏥💉💉💉💊💊💊🩺🩺🩺➿🇮🇳🇮🇳🇮🇳

09/11/2020

सूचना -जिन लोगों ने अनेक ट्रेनिंग ली है उन्हें 10 नवंबर को 11 बजे लेक व्यू रेस्टोरेंट बैजनाथ में जिला उद्योग केंद्र द्वारा सर्टिफिकेट दिए जायेंगे ,एवम् जिन लोगो को लोन की जरूरत है या उनके आवेदन बैंक द्वारा स्वीकार नहीं हो रहे है,याअन्य जानकारी हेतु, उनके फार्म भी भरे जायेंगे ,

जय उत्तराखंड
09/11/2020

जय उत्तराखंड

कृपया चैनल को सब्सक्राइब v like करें, https://youtu.be/d8hoNNTcT4w
28/09/2020

कृपया चैनल को सब्सक्राइब v like करें, https://youtu.be/d8hoNNTcT4w

वृद्धावस्‍था पेंशन योग्‍यता 1. महिलायें जो 60 वर्ष से अधिक तथा पुरूष्‍ा जो कि 65 वर्ष से अधिक है। 2. आवेदक की मासिक आय 1000र...

15/09/2020

सभी लोग अपने परिवार रजिस्टर ऑनलाइन निकलवा ले उसमें अपने परिवार का पूरा डाटा, जैसे नाम, जन्म तिथि आदि मिला लें, अधिकांश का डाटा बिल्कुल गलत है, उसे तुरंत ठीक करवाने आयें,, "कत्यूर सेवा सेंटर टीट बाज़ार",

11/09/2020

सरकार जल्द ही हर एक प्राइमरी स्कूलों में 6 - 7 शिक्षक रखने की सोच रही है,, शिक्षा का स्तर सुधरने वाला है,, "आपकी क्या राय होगी"???

23/08/2020

सभी लोगो को सूचित किया जाता है कि श्रम विभाग में पंजीकरण करने के लिए

1.पंजीकृत ठेकेदार द्वारा 90 दिवसीय कार्य का प्रमाण पत्र बनवाना है।

2. एक शपथ पत्र बनवाना है जो आप टिट बाजार से बनवा सकते है।

3. परिवार के जितने भी सदस्य परिवार रजिस्टर में एड है उन सभी सदस्यों का आधार कार्ड, बैंक पासबुक चाहिए

बाकी जिसके नाम से पंजीकरण करना है उसके लिए डॉक्यूमेंट इस प्रकार है

1. परिवार रजिस्टर
2. शपथ पत्र
3. 90 दिवसीय कार्यशाला प्रमाण पत्र
4. आधार कार्ड
5. बैंक पासबुक
6. फोटो आदि। अधिक जानकारी के लिए आप कत्यूर सेवा सेंटर टिट बाजार गरूर में केपी मार्बल के सामने आकर ले सकते हैं

03/08/2020

"हैप्पी रक्षा" रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कृपया अपने फैमिली की स्वयं रक्षा करें,

'भारत गैस एजेंसी गरुड़ ' के पहले उपभोक्ता शोभा रावत जी  ग्राम  बंड वालों को शुभामनाएं,,
10/07/2020

'भारत गैस एजेंसी गरुड़ ' के पहले उपभोक्ता शोभा रावत जी ग्राम बंड वालों को शुभामनाएं,,

02/07/2020

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने एटीएम निकासी नियमों में बदलाव किया है। अगर इन नियमों का पालन नहीं किया गया, तो ग्राहकों पर जुर्माना लगेगा। मालूम हो कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से वित्त मंत्रालय ने छूट दी थी कि 30 जून तक किसी भी बैंक के डेबिट या एटीएम कार्ड से किसी अन्य बैंक के एटीएम से नकदी निकालने पर चार्ज नहीं लगेगा। एसबीआई ग्राहकों को पता होना चाहिए कि इसे आगे नहीं बढ़ाया गया है।
10 बिंदुओं में जानें एटीएम से पैसे निकालने के नए नियमों के बारे में-
जिनके बचत बैंक खाते में 25,000 रुपये का औसत मासिक बैलेंस (एएमबी) है, उनके लिए एटीएम में आठ ट्रांजेक्शंस मुफ्त होंगे। इनमें से एसबीआई एटीएम में पांच लेनदेन और छह मेट्रो केंद्रों (मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू और हैदराबाद) में अन्य बैंक एटीएम के तीन लेनदेन शामिल हैं। वहीं गैर-महानगरों में ऐसे खाताधारकों को 10 मुफ्त लेनदेन मिलेंगे, जिनमें एसबीआई के एटीएम में पांच और अन्य बैंकों के एटीएम में पांच लेनदेन शामिल हैं।
जिन खाताधारकों के बैंक खाते में 25,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का औसत मासिक बैलेंस है, उनके लिए अन्य बैंकों के एटीएम में आठ ट्रांजेक्शंस मुफ्त होंगे। आठ में से तीन मेट्रो और पांच गैर-महानगरों में होंगे।
जिन एसबीआई बचत खाताधारकों के पास 25,000 रुपये से ज्यादा का औसत मासिक बैलेंस है, उन्हें स्टेट बैंक ग्रुप (एसबीजी) के एटीएम में असीमित लेनदेन की सुविधा मिलेगी।
जिन खाताधारकों के बैंक खाते में 50,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक का औसत मासिक बैलेंस है, उनके लिए भी अन्य बैंकों के एटीएम में आठ ट्रांजेक्शंस मुफ्त होंगे। आठ में से तीन मेट्रो और पांच गैर-महानगरों में होंगे।
जिन एसबीआई बचत खाताधारकों के खाते में 1,00,000 रुपये से ज्यादा का औसत मासिक बैलेंस है, उन्हें स्टेट बैंक ग्रुप (एसबीजी) व अन्य बैंकों के एटीएम में असीमित लेनदेन की सुविधा मिलेगी।
अगर खाताधारक निर्धारित सीमा से अधिक लेनदेन करते हैं, तो उनसे जीएसटी के अतिरिक्त 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक शुल्क वसूला जाएगा।
वहीं एसबीआई द्वारा निर्धारित सीमा से अतिरिक्त गैर-वित्तीय लेनदेन पर पांच रुपये से लेकर आठ रुपये तक शुल्क लगेगा। साथ ही इसपर जीएसटी भी लगेगा।
खाते में ज्यादा बैलेंस ना होने की स्थिति में अगर ट्रांजेक्शन फेल हो जाती है, तो खाताधारकों से 20 रुपये शुल्क के साथ जीएसटी वसूला जाएगा।
अगर किसी अन्य बैंक के एटीएम या बैंक ब्रांच से कोई लेनदेन नहीं किया जाता, तो ग्राहकों को छह मेट्रो केंद्रों पर 10 फ्री डेबिट लेनदेन और अन्य केंद्र एटीएम में अधिकतम 12 मुफ्त डेबिट लेनदेन की अनुमति दी जाएगी।
सभी स्थानों पर सैलरी खातों के लिए एसबीआई एसबीजी एटीएम और अन्य बैंक एटीएम में मुफ्त असीमित लेनदेन की अनुमति देगा।

29/06/2020

ITR ( इनकम टैक्स रिटर्न) फाइल 1जुलाई 2020 से स्टार्ट होगी इस बार , केवल ₹150.00 में रिटर्न भरा जाएगा, फॉर्म 16 अनिवार्य है,

20/06/2020

वित्त वर्ष 19-20 का इनकम टैक्स रिटर्न की डेट 1 जुलाई से स्टार्ट होगी कोविड-19 की वजह से 19-20 का क्लोजिंग ईयर इस बार 3 माह बाद 30 जून को होगी, बहुत सारे लोग पूछ रहे हैं कि इनकम टैक्स रिटर्न कब भरा जाएगा इसलिए मैंने यह पोस्ट डाली

जवाहर नवोदय का क्लास IX का टेस्ट रिजल्ट आ चूका है , क्रपया लिंक क्लिक करें--  http://cbseit.in/cbse/web/nvsresult/Result...
20/06/2020

जवाहर नवोदय का क्लास IX का टेस्ट रिजल्ट आ चूका है , क्रपया लिंक क्लिक करें-- http://cbseit.in/cbse/web/nvsresult/ResultIX.aspx

04/06/2020

सरकार द्वारा एक आकर्षक योजना आई है प्रत्येक ग्राम पंचायत में जो लोग श्रम करते हैं या अपना कोई भी कार्य जेसे वाहन चलाना , दुकानदारी आदि जो भी कार्य अपने जीविका चलने हेतु करते हों तथा उनकी आय १५००० रूपये मासिक से कम हों , उनके श्रमिक कार्ड बनना है श्रम विभाग की ओर से, जिसमें उनको ₹3000 मासिक पेंशन मिलेगी जनवरी-फरवरी में जिन लोगों के श्रमिक कार्ड बने थे उन लोगों के अकाउंट में मार्च-अप्रैल मई के दो ₹2000 सरकार द्वारा डाले गए हैं अब 3 महीने सरकार द्वारा और डाले जाएंगे यह श्रम कार्ड आपको मनरेगा के लिए मान्य होगा इसी के आधार पर सरकार गणना करेगी कि ग्राम सभा में इतने लोग श्रमिक हैं जिनको सरकार अनेक योजनाओं द्वारा लाभान्वित किया जाएगा इसमें केवल 18 साल से 40 साल के बीच युवक और युवती सभी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और यह रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है इसके लिए आपको आधार कार्ड बैंक पासबुक की कॉपी वह मोबाइल लेकर हमारे यहां "कत्यूर सेवा सेंटर" ,,(भगवत नेगी) टीट बाजार गरुड़ केपी मार्बल के सामने रजिस्ट्रेशन कराना है किसी भी कार्य दिवस मैं प्रातः 8:00 से साईं 5:00 बजे तक आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले अधिक जानकारी के लिए अपने ग्राम प्रधान से संपर्क करें इसमें आप जिला मैनेजर श्री दीपक सिंह नेगी जी से भी संपर्क कर सकते हैं,,। भगवत नेगी टीट बाज़ार मोबाइल नंबर 97872805

Address

Teet Bazar Garur
Bageshwar
263641

Opening Hours

Monday 9am - 6pm
Tuesday 9am - 6pm
Wednesday 9am - 6pm
Thursday 9am - 6pm
Friday 9am - 6pm
Saturday 9am - 6pm

Telephone

+919758728705

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Katyur Seva Center posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Katyur Seva Center:

Videos

Share