Tv7aaptak

Tv7aaptak Journalist (Editor-in-Chief - Tv7 AAPTAK)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा देने की मांग की।उन्होंने अपने कामों को बता...
22/11/2023

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा देने की मांग की।उन्होंने अपने कामों को बताते हुए कहा की इन कामों के लिये काफ़ी बड़ी राशि की आवश्यकता होने के कारण इन्हें 5 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यदि केन्द्र सरकार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा मिल जाय तो हम इस काम को बहुत कम समय में ही पूरा कर लेंगे।
आगे उन्होंने कहा की
आज कैबिनेट की बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने हेतु केन्द्र सरकार से अनुरोध करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। मेरा अनुरोध है कि बिहार के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार बिहार को शीघ्र विशेष राज्य का दर्ज़ा दे।

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को कड़ी चेतावनी दी है।आधुनिक चिकित्सा प्रणालियों के खिल...
21/11/2023

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को कड़ी चेतावनी दी है।आधुनिक चिकित्सा प्रणालियों के खिलाफ़ भ्रामक दावे और विज्ञापन पब्लिश करने को लेकर ये फटकार लगाई गई है। भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ़ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने याचिका दायर की थी।न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने IMA की याचिका पर सुनवाई करते हुए मौखिक टिप्पणी में कहा, ''पतंजलि आयुर्वेद के ऐसे सभी झूठे और भ्रामक विज्ञापनों को तुरंत रोकना होगा। न्यायालय ने कहा कि यदि यह गलत दावा किया जाता है कि किसी विशेष बीमारी को ठीक किया जा सकता है तो पीठ प्रत्येक उत्पाद पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने पर भी विचार कर सकती है।

21/11/2023

ख़बर बगहा से आ रही है जहां कुश्ती दंगल के दौरान दो गुटों में भिड़त हो गई जिसके बाद नौबत मारपीट तक आ गई । इस दौरान दंगल में भगदड़ मच गई । भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की खबर है जिनका निजी अस्पताल में इलाज़ चल रहा है। दरअसल बगहा के महीपुर भतौडा में आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के दौरान दो गुटों की लड़ाई के बीच भगदड़ मच गई औऱ लोगों ने पुल से कूदकर अपनी जान बचाई कुछ लोगों को फेंकें जाने की भी सूचना मिल रही है । इधर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामले को फ़िलहाल शांत करा लिया है। बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के महीपुर भथौडा में महापर्व छठ पूजा समापन के बाद मल्लयुद्ध कराया जा रहा था जहां सांसद विधायक व कई गणमान्य मौजूद थे तभी पहलवानों के दो गुटों में भिडंत हो गई और पुल से कूदकर कई लोगों ने अपनी जान बचाई जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है ।

21/11/2023

कांग्रेस ने राजस्थान में जारी किया अपना घोषणा पत्र।
राजस्थान को कांग्रेस की गारंटी मतलब:

गरीबों को ₹500 का सिलेंडर
अडानी को एक रुपया नहीं

महिलाओं को ₹10,000/वर्ष
अडानी को एक रुपया नहीं

मरीज़ों को ₹50 लाख तक मुफ्त इलाज
अडानी को एक रुपया नहीं

सरकारी अफसरों को OPS गारंटी
अडानी को एक रुपया नहीं

बच्चों को अंग्रेज़ी माध्यम शिक्षा
अडानी को एक रुपया नहीं

छात्रों को लैपटॉप/टैबलेट
अडानी को एक रुपया नहीं

कांग्रेस की गारंटी = गरीबों को न्याय, जनता की प्रगति!

मोदी की गारंटी = अडानी की तरक्की, जनता पर पनौती!

21/11/2023

वर्ल्ड कप 2023 में भारत की हार के बाद पीएम मोदी भारतीय ड्रेसिंग रूम पहुंचकर सभी खिलाड़ियों बड़ी बड़ी मिल हौसला बढ़ाया।
प्रधानमंत्री मोदी सभी खिलाड़ियों को सहानुभूति देते नजर आ रहे हैं वहीं अब दृश्य रूम की वीडियो भी सामने आ गई है।
प्रधानमंत्री मोदी मोहम्मद शमी को गले लगाकर उनकी हौसला अफजाई करते नजर आ रहे हैं वहीं भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा से मिलकर उन्होंने बात भी की

20/11/2023

ICC विश्व कप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की हार पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "...हमारी क्रिकेट टीम बहुत होनहार और कामयाब टीम है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में हमने 10 मैच अच्छे से खेले लेकिन फाइनल में हम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार गए। लोग कहते हैं कि फाइनल वानखेड़े स्टेडियम में होता तो जीत जाते... सरदार वल्लभभाई स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम बना दिया ताकि वहां वर्ल्ड कप जीतें तो ये संदेश जाए कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे इसलिए विश्व कप जीता है। ये पर्दे के पीछे भाजपा का बहुत बड़ा गेम प्लान चल रहा था... "

फाइनल मुकाबले में फ़्री फलस्तीन का टी शर्ट पहनकर मैदान में पहुंचा एक युवा, विराट से गले मिलने की कोशिश की।अहमदाबाद: भारत...
19/11/2023

फाइनल मुकाबले में फ़्री फलस्तीन का टी शर्ट पहनकर मैदान में पहुंचा एक युवा, विराट से गले मिलने की कोशिश की।

अहमदाबाद: भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के दौरान बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फ्री फलस्तीन की शर्ट पहनकर पहुंचा दर्शक ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है। 24 साल के इस ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंकर टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली को गले लगाने की कोशिश की थी।
वेन जॉनसन नाम के 24 साल के दर्शक ने मैच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए खेल को रोक दिया था।
जानकारी के मुताबिक इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

19/11/2023

इंडिया के फाइनल मैच को लेकर सोनिया गांधी कही बड़ी बात..

16/11/2023

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। अब प्रत्याशी घर घर जनसंपर्क कर सकेंगे। अब चुनावी रैली, जुलूस, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग, सभाएं करने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। बुधवार को प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों के नेताओं ने ताबड़तोड़ सभाएं की। इससे पहले प्रचार में जबरदस्त चुनावी घमासान देखने को मिला।
इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा की"कल मतदान है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। बालाघाट के 3 मतदान केंद्र, मंडला के 55 मतदान केंद्र और डिंडौरी के 40 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा क्योंकि ये तीनों जिले नक्सल प्रभावित हैं। मतदान से पहले सभी केंद्रों पर मॉक पोलिंग कराई जाएगी..."

बाबर आज़म ने छोड़ी पाकिस्तान की कप्तानी.बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहद ही ख़राब प्रदर...
15/11/2023

बाबर आज़म ने छोड़ी पाकिस्तान की कप्तानी.

बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहद ही ख़राब प्रदर्शन किया, जिसके बाद बाबर आज़म ने कप्तानी से इस्तीफ़ा देने का फैसला किया. बाबर आज़म ने तीनों फॉर्म की कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया है. बाबर के बाद टेस्ट क्रिकेट में शान मसूद और टी20 इंटरनेशनल में शाहीन शाह अफरीदी कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं. बाबर ने खुद सोशल मीडिया के ज़रिए कप्तानी से इस्तीफ़ा देने की जानकारी साझा की.

सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का मंगलवार को निधन हो गया. उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली.सहारा परिवार के मुखि...
14/11/2023

सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का मंगलवार को निधन हो गया. उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली.
सहारा परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय काफी दिनों से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. उनका मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज़ चल रहा था. उनका पार्थिव शरीर बुधवार को लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.
सुब्रत रॉय 75 साल के थे.
आपको बता दें कि सुब्रत रॉय सहारा का जन्म 10 जून 1948 को हुआ था. वे भारत के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर थे. उन्हें देशभर में 'सहाराश्री' के नाम से भी जाना जाता था.

19/10/2023

सफा एनजीओ महिलाओं के लिए कर रहा बेहतर काम, मानू में लगा स्टॉल, सुने मानू के कुलपति महोदय ने क्या कहा?

19/10/2023

हैदराबाद: सफा NGO ने MANUU में एक दिवसीय धनक बाज़ार का किया आयोजन,महिलाओं को सशक्त बनाने की कोशिश

16/10/2023

देश की राजधानी दिल्ली से लापता नजीब बना रहस्यमय।
MANUU के छात्रों ने किया प्रदर्शन और सरकार पर उठाएं सवाल। Tv7 AAPTAK. News

13/10/2023

केटीआर का बीजेपी और कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने का आरोप।

12/10/2023

हमास और इज़रायल का बढ़ता विवाद, MANUU के छात्र फिलिस्तीन के साथ!

11/10/2023

हमास और इज़रायल के बीच युद्ध को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस।।News।।Tv7 AAPTAK

09/10/2023

हमास समूह ने आज इजरायली क्षेत्र पर अपने बड़े रॉकेट हमलों का एक पर्दे के पीछे का वीडियो जारी किया। लगभग एक मिनट लंबी क्लिप में उसके वर्दीधारी कर्मियों को लॉन्चर ले जाते हुए, उनमें रॉकेट फिट करते हुए दिखाया गया है और लॉन्च का समन्वय करने वाले नियंत्रण कक्ष के साथ समाप्त होता है।
वीडियो हमास समूह के समन्वय और योजना को प्रदर्शित करना चाहता है।

09/10/2023
07/10/2023

जो लोग आज इजराइल के साथ खड़े हैं उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का ये भाषण जरुर सुनना चाहिए,

जब उन्होंने कहा था कि ‘अरबों की जिस ज़मीन पर इजराइल कब्ज़ा कर के बैठा है वो ज़मीन इजराइल को खाली करना होगी. आक्रमणकारी आक्रमण के फलों का उपभोग करे. अरबों की ज़मीन खाली होना चाहिए. जो फिलिस्तीनी हैं उनके उचित अधिकारों की प्रतिस्थापना होनी चाहिए. मध्यपूर्व का ऐसा हल निकालना पड़ेगा जिसमें आक्रमण का परिमार्जन हो और स्थाई शांति का आधार बने’

06/10/2023

JDU विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों को दी भद्दी-भद्दी गालियाँ, पिस्तौल से देख लेने तक की धमकी दी.

अस्पताल में पिस्तौल लेकर जाने के सवाल पर भड़के.

05/10/2023

ये मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो पटना एम्स का बताया जा रहा है, जहां मरीज़ के परिजन और अस्पताल के गार्ड के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होता है ..। और सभी गार्ड मिलकर इतना मारते हैं की कहा जा रहा व्यक्ति की मौत हो गयी .! ⁦

इससे दुखद कुछ नहीं हो सकता !

05/10/2023

दिल्ली: न्यूज़क्लिक के पत्रकारों पर छापा पड़ने के बाद जंतर मंतर पर इकठ्ठी हुई भीड़ ने क्या कहा?

04/10/2023

"Modi जी 2024 का चुनाव बुरी तरह हार रहे हैं"

◆ गिरफ्तारी से पहले संजय सिंह ने जारी किया वीडियो

| Sanjay Singh

04/10/2023

सिरपुर में मुस्लिम ऑटो रिक्शा चलाने पर क्यों मजबूर? मीम भाई का क्या है मतलब?

03/10/2023

बगहा: 30 कहानियों के संग्रह 'आ अब लौट चलें' पुस्तक का विमोचन किया गया। Tv7AAPTAK

03/10/2023

गोपालगंज:दो समुदायों के बीच जुलूस के दौरान झड़प,गोपालगंज की हवाओं में कौन मिला रहा नफरती ज़हर?

02/10/2023

गोपालगंज: जीविका दीदियों ने किया कमाल, स्वच्छता के लिए चलाया अभियान।। Tv7AAPTAK ।। News ।।Bihar

01/10/2023

दिल्ली: मंदिर से प्रसाद का केला खाना पड़ा महंगा, भीड़ ने मोहम्मद इसार की पीट कर की हत्या।

29/09/2023
29/09/2023
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के समीप शुक्रवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 52 लगों की मौत हो...
29/09/2023

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के समीप शुक्रवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 52 लगों की मौत हो गई और 130 से अधिक घायल हो गए. ईद के मौके पर मस्जिद के बाहर एक रैली के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे कि तभी यह विस्फोट हुआ. स्थानीय मीडिया में चल रही खबरों से यह जानकारी सामने आई है. जियो समाचार की खबर के मुताबिक, यह विस्फोट मुस्तांग जिले में हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि मस्जिद के समीप विस्फोट उस वक्त हुआ जब लोग ईद-मिलाद उन नबी के मौके पर इकट्ठा हुए थे. पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस पर ईद मिलाद उन नबी मनाया जाता है.

27/09/2023
26/09/2023
25/09/2023
22/09/2023
22/09/2023
22/09/2023
21/09/2023
21/09/2023

Address

West Champaran
Bagaha
845101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tv7aaptak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tv7aaptak:

Videos

Share


Other Bagaha media companies

Show All