Nayi Disha Digital News

Nayi Disha Digital News नई दिशा - एक नए दृष्टिकोण के साथ....

https://www.youtube.com/

16/06/2024

बागेश्वर धाम पहुंचे अभिनेता संजय दत्त,
पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी से बनवाया पर्ची।
बाबा ने बताया संजय दत्त का भविष्य।
बालाजी सरकार का लिया आशीर्वाद।

YouTube पर देखिए : https://youtu.be/tR-F_Q4Cj0k

खबर अच्छा लगे तो लाइक, फॉलो जरूर करें।






15/06/2024

वाल्मीकीनगर सांसद सुनील कुशवाहा

14/06/2024

CSP ऑनर और कई ग्राहक हुए धोखाधड़ी के शिकार....
CSP के स्टाफ ने ग्राहकों के खाते से अवैध निकासी कर दिया सबको धोखा।
अब सीएसपी ऑनर अपनी इज्जत और शाख बचाने के लिए अपने पास से पीड़ित ग्राहकों को दे रहे हैं अवैध निकासी के रुपए.....

Like । Comment । Share ।

13/06/2024

Bihar Police ने 5 Cyber अपराधियों को किया गिरफ्तार। भारी संख्या में सिम और मोबाइल के साथ लैपटॉप बरामद।





11/06/2024

"मैं योगी से नही डरता"
"मैं और हत्या नही करना चाहता इसलिए सरेंडर किया हूं।"

यूपी के मऊ में सरेंडर किया कुख्यात इनामी अपराधी, पुलिस के पूछने पर दिया बयान।

YouTube पर देखिए : https://youtu.be/ilU6F1zgsiI

लाइव देखिए नरेंद्र मोदी जी का शपथ ग्रहण समारोह
09/06/2024

लाइव देखिए नरेंद्र मोदी जी का शपथ ग्रहण समारोह

Modi Oath New Delhi Modi Govt 3.O

Live: Narendra Modi  जी के 3.O सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लाइव देखिए ,हमारे चैनल पर.......https://www.youtube.com/  पर...
09/06/2024

Live: Narendra Modi जी के 3.O सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लाइव देखिए ,
हमारे चैनल पर.......

https://www.youtube.com/ पर।

शाम 7 बजे से।

Bharatiya Janata Party (BJP)

07/06/2024

PM Narendra Modi ने नए सरकार के कार्यों के लिए देश को किया संबोधित।
नए सरकार में ये - ये नए कार्य होंगे ।



07/06/2024

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी जी का पैर छूकर लिया आशीर्वाद। एनडीए के बैठक को किया संबोधित।



"नीतीश ने बढ़ाया हाथ, मोदी रोकते रहे... तब तक छू लिया पैर"देखिए लाइव न्यूज : https://youtu.be/iPfsl_2ck_8लोकसभा चुनाव के...
07/06/2024

"नीतीश ने बढ़ाया हाथ, मोदी रोकते रहे... तब तक छू लिया पैर"

देखिए लाइव न्यूज : https://youtu.be/iPfsl_2ck_8

लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद शुक्रवार को एनडीए की पुरानी संसद में बैठक हुई. इस दौरान बीजेपी के सभी घटक दलों ने बैठक में संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का अनुमोदन किया. इसी कड़ी में जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी के नाम पर सहमति जताई. "वहीं अपना भाषण खत्म करने के बाद जब नीतीश कुमार पीएम मोदी से मिले तो उन्होंने पैर छूने की कोशिश की. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोक लिया." वहीं चिराग पासवान जब अपना भाषण खत्म करने के बाद नरेंद्र मोदी से मिले तो उन्होंने चिराग को गले लगा लिया.नीतीश कुमार ने अपने अनुमोदन भाषण के दौरान कहा, ’10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं और ये फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं. पूरा भरोसा है कि जो कुछ भी बचना है, ये सब पूरा कर देंगे. हर राज्य का जो है, सब पूरा करेंगे. बिना मतलब का बात बोलकर ये लोग कोई काम किए हैं आजतक? बिहार का सब काम हो ही जाएगा, जो बचा हुआ है, जो आप चाहेंगे वो होगा.’ इसके अलावा शपथग्रहण कार्यक्रम को लेकर नीतीश कुमार ने कहा, ‘आपने रविवार को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा है, हम तो चाहते हैं की आप आज ही प्रधानमंत्री का शपथ ले लीजिए।

हमारा नई दिशा डिजिटल न्यूज का परिवार अब 5000 सदस्यों का हो गया है।आशा है की आगे भी साथ बना रहेगा 🙏🙏🙏आप सभी सब्सक्राइबर्स...
04/06/2024

हमारा नई दिशा डिजिटल न्यूज का परिवार अब 5000 सदस्यों का हो गया है।
आशा है की आगे भी साथ बना रहेगा 🙏🙏🙏
आप सभी सब्सक्राइबर्स को हृदय ♥️ से धन्यवाद।

https://www.youtube.com/

- नई दिशा डिजिटल न्यूज टीम

23/05/2024

CM ने में भरी हुंकार। जमकर साधा विपक्ष पर निशाना।
भारत के लोग कांग्रेस को जजिया कर नही देंगे।
घुसपैठियों को नही रहने देंगे।





वैशाली समाहरणालय की होगी नीलामी! अदालत ने डीएम को भेजा अटैच नोटिसअगर आपसे कहा जाए कि बिहार सरकार की एक लापरवाही से वैशाल...
16/05/2024

वैशाली समाहरणालय की होगी नीलामी! अदालत ने डीएम को भेजा अटैच नोटिस

अगर आपसे कहा जाए कि बिहार सरकार की एक लापरवाही से वैशाली समाहरणालय को नीलाम किया जा सकता है तो आप सोच में पड़ जाएंगे कि क्या समाहरणालय भी नीलाम हो सकता है. लेकिन, आपको जानकर ताज्जुब होगा कि हाजीपुर व्यवहार न्यायालय की एडीजे 7 ज्योति कुमारी की अदालत ने वैशाली समाहरणालय को नीलाम करने से संबंधित नोटिस भेजा है. 18 मई तक जवाब देने के लिए कहा गया है.मामला सड़क हादसे में हुई मौत से जुड़ा है. बिदुपुर के चकसिकंदर निवासी साहेबजान खलीफा के पुत्र एम खलीफा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. मौत का कारण रोड बनाने वाली रोड रोलर बताया गया था. रोड रोलर बिहार सरकार के अधीन थी. सबूत और गवाहों के आधार पर 2019 में हाजीपुर व्यवहार न्यायालय के एडीजे 7 की अदालत ने बिहार सरकार को मुआवजा देने का निर्देश दिया था. सरकार की ओर से ना तो पीड़ित को मुआवजा दिया गया और ना ही अपील की गई. यही कारण है कि अब समाहरणालय की नीलामी के लिए अटैचमेंट नोटिस जारी किया गया है.

15/05/2024



Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University Bihar
15/05/2024

Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University Bihar

"मणिशंकर अय्यर का फिर जागा पाक प्रेम, कहा- भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए"लोकसभा चुनाव की सगर्मियों के बीच कांग्र...
10/05/2024

"मणिशंकर अय्यर का फिर जागा पाक प्रेम, कहा- भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए"

लोकसभा चुनाव की सगर्मियों के बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान देकर सियासी भूचाल ला दिया है. मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत करते हुए कहा है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास एटम बम है. मणिशंकर अय्यर के इस बयान को लेकर भाजपा अब हमलावर हो गई है और कहा है कि मणिशंकर अय्यर का एक बार फिर से पाकिस्तान प्रेम जाग गया है. भाजपा के शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम खत्म ही नहीं हो रहा है.

मनुष्यता के क्रम में राम हो जाने से पहले के ईश्वर-रूप, भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएँ। 🙏💐
10/05/2024

मनुष्यता के क्रम में राम हो जाने से पहले के ईश्वर-रूप, भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएँ। 🙏💐

06/05/2024

Election 2024 Special: चुनाव प्रचार के लिए जनसंपर्क अभियान के दौरान पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल को घेर लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।







  कांग्रेस को सूरत-इंदौर के बाद अब पुरी में झटका, प्रत्‍याशी का चुनाव लड़ने से इनकार, संबित पात्रा की राह आसान      लोकस...
04/05/2024


कांग्रेस को सूरत-इंदौर के बाद अब पुरी में झटका, प्रत्‍याशी का चुनाव लड़ने से इनकार, संबित पात्रा की राह आसान

लोकसभ चुनाव-2024 के लिए अभी तक दो ही चरणों का मतदान हुआ है, लेकिन विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को लगातार झटका लग रहा है. सूरत और इंदौर के बाद अब ओडिशा की हॉट सीट मानी जा रही पुरी से भी कांग्रेस के उम्‍मीदवार ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस ने पुरी लोकसभा सीट से सुचारिता मोहंती को टिकट दिया था. सुचारिता ने टिकट लौटाते हुए अपनी उम्‍मीदवारी वापस ले ली है. यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है. बता दें कि इस सीट से भाजपा के दिग्‍गज नेता संबित पात्रा भी अपना भाग्‍य आजमा रहे हैं. सुचारिता द्वारा नाम वापस लेने से संबित पात्रा की राह आसान हो सकती है.
सूरत और इंदौर के बाद ओडिशा की हॉट सीट पुरी में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पैसों की कमी का हवाला देते हुए ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने मतदान से पहले ही मैदान छोड़ दिया है. उन्‍होंने कांग्रेस को टिकट लौटा दिया है. इससे पहले गुजरात की सूरत और मध्‍य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी ने अपना नाम वापस लेते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. सूरत में तो भाजपा प्रत्‍याशी को विजयी भी घोष‍ित कर दिया गया.

02/05/2024

आखिर RJD के प्रत्याशी Deepak Yadav और पूर्व विधायक Rajan Tiwari के बीच क्या विवाद चल रहा है।




02/05/2024



बिहार के लोकसभा क्षेत्र - 01 के INDI ALLIANCE के समर्थित राजद के उम्मीदवार दीपक यादव ने आज लोकसभा चुनाव के लिए वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए बेतिया स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन भरा। बता दें की महागठबंधन के शामिल होने से पहले दीपक यादव भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव के लिए एक बड़ा चेहरा थे, जो बगहा चीनी मिल के साथ-साथ देश और विदेशों में स्थित कई कंपनियों के मालिक भी हैं, लेकिन बिहार में जदयू और भाजपा के गठबंधन होने से यह लोकसभा सीट जदयू के कोटे में चला गया और यहां जदयू के नेता सुनील कुमार को टिकट मिल गया , जिससे नाराज दीपक यादव ने राजद का दामन थाम लिया, और राजद से लोकसभा चुनाव का टिकट लेकर अब चुनावी मैदान में उतर चुके हैं, जिससे वाल्मीकीनगर लोकसभा सीट पर चुनाव दिलचस्प हो गया है।

02/05/2024

आखिर क्यों पूरे गांव वाले लाठी-डंडे लेकर किसे ढूंढ रहे हैं ????
YouTube पर देखिए : https://youtu.be/tE3Q35rZR-k



गुजरात की तरह मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को एक और झटका लगा है. इंदौर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार अक्षय कांति बम न...
29/04/2024

गुजरात की तरह मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को एक और झटका लगा है. इंदौर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. यही नहीं, कांग्रेस छोड़कर अक्षय बम ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

बता दें कि इंदौर लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए 25 अप्रैल तक नामांकन भरे गए थे. नाम वापसी के लिए 29 अप्रैल दिन आखिरी दिन था. इससे पहले कांग्रेस को कुछ खबर लग पाती तब तक कैलाश विजयवर्गीय ने इस 'ऑपरेशन' को अंजाम दे दिया. इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को संपन्न होगी.

कैलाश विजयवर्गीय के साथ अक्षय कांति बम (सफेद घेरे में)

image Source : internet

दिल्ली। यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भाजपा किया ज्वाइन। दिल्ली के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सह सांसद मनोज तिवारी, संजय मयूख सहित कई ...
25/04/2024

दिल्ली। यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भाजपा किया ज्वाइन। दिल्ली के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सह सांसद मनोज तिवारी, संजय मयूख सहित कई नेताओं की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

21/04/2024

West Champaran के हर क्षेत्र में पछिया हवा गरीबों के लिए अभिशाप बनता जा रहा है। बैराटी बरियारवा के रामौलिया गांव में 85 घर जले,
3 वर्षीय बच्चे की झुलस कर मृत्यु। पल भर में गांव स्वाहा हो गया।
एक की लापरवाही से पूरा गांव सजा भुगत रहा है।

21/04/2024

पश्चिमी चंपारण जिले में नदी थाना क्षेत्र में चिवराही पंचायत में आ*ग लगने से 100 घर ज*ले। जिसमे 4 घरों में इसी महीने शादी है।

Bagaha Helping Hands Foundation की टीम सबसे पहले सहायता करने राहत सामग्री के साथ पहुंचीं, तो अंचलाधिकारी और स्थानीय मुखिया ने खूब प्रशंसा किए और सहायतार्थ राहत सामग्री के लिए प्रोत्साहन किया।

Address

Bagaha
845101

Telephone

+917281894760

Website

http://www.nayidishanews.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nayi Disha Digital News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share