सियासी अखाड़ा " HP-12

सियासी अखाड़ा " HP-12 यह पेज दून-नालागढ़ के साथ साथ प्रदेश की राजनीति से संबधित समाचारों से संबधित है।

आप छोड़ दिए गए क्योंकि आप नही थेउन तमाम विकल्पों में सबसे बेहतरीन विकल्पबेहतरीन शख्सियत होने से  कहीं अधिक जरूरी हैबेहतर...
28/03/2024

आप छोड़ दिए गए क्योंकि आप नही थे
उन तमाम विकल्पों में सबसे बेहतरीन विकल्प

बेहतरीन शख्सियत होने से कहीं अधिक जरूरी है
बेहतरीन विकल्प होना
खासकर उस समय जब चुनाव की प्रक्रिया जारी हो !!

धर्मशाला के बाद अब नालागढ़ के पार्षदों को रुखस्त करने की तैयारीनगर परिषद नालागढ़ में चारों पार्षद आजाद विधायक के समर्थक ...
14/03/2024

धर्मशाला के बाद अब नालागढ़ के पार्षदों को रुखस्त करने की तैयारी
नगर परिषद नालागढ़ में चारों पार्षद आजाद विधायक के समर्थक हुए थे मनोनीत
राज्यसभा में क्रास वोटिंग के बाद अब सरकार करेगी के एल ठाकुर के समर्थकों का बाहर
ब्लाक अध्यक्ष ने हटानें की अनुशंषा की वहीं संगठन से जुडे 4 नाम भी भेजे
नालागढ़, 14 मार्च। (ब्यूरो चीफ)
नगर निगम धर्मशाला में बागी विधायक सुधीर शर्मा के पांचो मनोनीत पार्षदों की छुटटी करने के बाद अब नालागढ़ नगर परिषद की फिजा भी बदलने वाली है। विधानसभा चुनावों के बाद यहां के स्थानीय विधायक कृष्ण लाल ठाकुर ने सत्ता के साथ चलते हुए सुक्खू सरकार को बाहर से समर्थन दे दिया था। इसके बाद कांग्रेस सरकार ने भी उनका मान रखते हुए नगर परिषद नालागढ़ में चारों पार्षद आजाद विधायक के करीबी तैनात कर दिए थे। इसका ब्लाक अध्यक्ष व प्रत्याशी रहे बावा के गुट ने विरोध भी किया था लेकिन उस समय सरकार के निर्णय को सबने सर माथे लिया था कि इसका फल लोकसभा में मिलेगा। कुछ और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तहत नियुक्तियां हुई थी जिसमें के एल ठाकुर की अनुशंषा चली थी और संगठन के पुराने व निष्ठावान कार्यकर्ता मुंह ताकते रह गए थे। पूर्व प्रत्याशी बावा को राजा गुट का माना जाता है इसलिए विरोध की ज्वाला भी नहीं धधकी और समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता मन मसोस कर रह गए। सूत्रों से पता चला है कि जब से आजाद एमएलए के.एल.ठाकुर ने राज्य सभा में बीजेपी को वोट दिया उसी दिन से उनके द्वारा मनोनयन करवाए गए ओहदेदार ब्लाक कांग्रेस के राडार पर आ गए थे। ब्लाक को मौका मिला तो उन्होने निर्दलीय विधायक के समर्थकों को नगर परिषद नालागढ़ से विदा करने की गुहार मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस लगाई और उनकी जगह जमीन से जुडे निष्ठावान कार्यकर्ता मनोनयन करने की बात दोहराई। अब बदलती सियासी फिजा के बीच नगर परिषद नालागढ़ के चारों आजाद विधायक समर्थन पार्षदों कृष्ण लाल संगर, रविंद्र सांख्यान, बलजीत सिंह व ओंकार चंद की छुटटी होना तय माना जा रहा है। आशा है कि अब उनकी जगह कांग्रेस कैडर के कार्यकर्ता नगर परिषद की पतवार संभालेंगे।
-
धर्मशाला से हटे थे तो ब्लाक हुआ था भंग-
गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने धर्मशाला नगर निगम के मनोनीत पार्षदों की छुटटी कर दी थी वहीं बाद में ब्लाक को भी भंग कर दिया था। उसी तरह की कार्यवाही अब निर्दलीय के एल ठाकुर के क्षेत्र में होना तय माना जा रहा है।
--
हटाने का किया आग्रह-ब्लाक अध्यक्ष
इस विषय में ब्लाक अध्यक्ष हुसन चंद ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि आजाद विधायक के समर्थक चारों पार्षदों को हटाने के लिए हमने लिखित में सरकार से आग्रह किया है ताकि उनकी जगह निष्ठावान कार्यकर्ताओं को तरजीह मिल सके। नए लोग कौन होंगे यह सरकार तय करेगी।

दून भाजपा का मसला BJP Himachal Pradesh
17/10/2023

दून भाजपा का मसला

BJP Himachal Pradesh

Romete Mute The Hand and Flower
10/12/2022

Romete Mute The Hand and Flower

सनेड से लेकर कालूझींडा तक पांच साल क्यों नहीं खुली सरकारी  I.T.I- ग्रामीण बैठक में पूछे कई सवाल और कहा कि कॉलेज 5 साल तक...
22/09/2022

सनेड से लेकर कालूझींडा तक पांच साल क्यों नहीं खुली सरकारी I.T.I-
ग्रामीण बैठक में पूछे कई सवाल और कहा कि कॉलेज 5 साल तक क्यों नहीं मिला पहाड़ को। विधायक और पूर्व विधायक दोनों को घेरा।

28/07/2022
जंग शुरू
27/07/2022

जंग शुरू

पौढ़ी पौढ़ी चढते जाओ.. .. .. .. .. .. .. आसां नहीं होता सियासत की पौडी चढ़ जाना,कभी पौढ़ी टूट जाती है तो कभी कोई सीढ़ी ख...
11/07/2022

पौढ़ी पौढ़ी चढते जाओ.. .. .. .. .. .. ..
आसां नहीं होता सियासत की पौडी चढ़ जाना,
कभी पौढ़ी टूट जाती है तो कभी कोई सीढ़ी खींच लेता है।

09/05/2022

9 मई 2022 के बाद,हिमाचल प्रदेश की राजनीती मे किसी बड़े संकट आने के योग बन रहे है।बड़े नेता पार्टी छोड़ सकते है। जहाँ कांग्रेस परीशानी मे आ सकती है। वही भाजपा को किसी बड़े संकट से गुजरना पढ़ सकता है। किसी का राजयोग भंग होने के योग तो किसी को कोट कचेहरी मे उलझना पड़ सकता है। कही पर केंद्रीय नेतृत्व का डंडा चलेगा तो कही पर अपने ही अपनों को चोट देंगे।बाकि सर्वज्ञ तो ईश्वर है।......पंडित शशिपाल डोगरा....

एक साल में ही हिल गई बददी सिटी की भगवा सरकारनगर परिषद बददी में भाजपा पार्षद की बगावतकांग्रेस के 4 एमसी के साथ मिलकर सौंप...
02/02/2022

एक साल में ही हिल गई बददी सिटी की भगवा सरकार
नगर परिषद बददी में भाजपा पार्षद की बगावत
कांग्रेस के 4 एमसी के साथ मिलकर सौंपा अविश्वास
असंतुष्ट पार्षद भूमिगत नहीं काम आया मान मनौव्वल
शहरी भाजपा प्रधान के पद पर तैनात है भाजपा एमसी
मुख्यमंत्री के साथ हुई पंचकूला बैठक का दबाव भी नहीं आया काम
अब दून भाजपा मंडल व विधायक को साख बचानी हुई मुश्किल

Address

Siyaasi Road
Baddi
173205

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सियासी अखाड़ा " HP-12 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सियासी अखाड़ा " HP-12:

Share


Other Media/News Companies in Baddi

Show All

You may also like