14/03/2024
धर्मशाला के बाद अब नालागढ़ के पार्षदों को रुखस्त करने की तैयारी
नगर परिषद नालागढ़ में चारों पार्षद आजाद विधायक के समर्थक हुए थे मनोनीत
राज्यसभा में क्रास वोटिंग के बाद अब सरकार करेगी के एल ठाकुर के समर्थकों का बाहर
ब्लाक अध्यक्ष ने हटानें की अनुशंषा की वहीं संगठन से जुडे 4 नाम भी भेजे
नालागढ़, 14 मार्च। (ब्यूरो चीफ)
नगर निगम धर्मशाला में बागी विधायक सुधीर शर्मा के पांचो मनोनीत पार्षदों की छुटटी करने के बाद अब नालागढ़ नगर परिषद की फिजा भी बदलने वाली है। विधानसभा चुनावों के बाद यहां के स्थानीय विधायक कृष्ण लाल ठाकुर ने सत्ता के साथ चलते हुए सुक्खू सरकार को बाहर से समर्थन दे दिया था। इसके बाद कांग्रेस सरकार ने भी उनका मान रखते हुए नगर परिषद नालागढ़ में चारों पार्षद आजाद विधायक के करीबी तैनात कर दिए थे। इसका ब्लाक अध्यक्ष व प्रत्याशी रहे बावा के गुट ने विरोध भी किया था लेकिन उस समय सरकार के निर्णय को सबने सर माथे लिया था कि इसका फल लोकसभा में मिलेगा। कुछ और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तहत नियुक्तियां हुई थी जिसमें के एल ठाकुर की अनुशंषा चली थी और संगठन के पुराने व निष्ठावान कार्यकर्ता मुंह ताकते रह गए थे। पूर्व प्रत्याशी बावा को राजा गुट का माना जाता है इसलिए विरोध की ज्वाला भी नहीं धधकी और समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता मन मसोस कर रह गए। सूत्रों से पता चला है कि जब से आजाद एमएलए के.एल.ठाकुर ने राज्य सभा में बीजेपी को वोट दिया उसी दिन से उनके द्वारा मनोनयन करवाए गए ओहदेदार ब्लाक कांग्रेस के राडार पर आ गए थे। ब्लाक को मौका मिला तो उन्होने निर्दलीय विधायक के समर्थकों को नगर परिषद नालागढ़ से विदा करने की गुहार मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस लगाई और उनकी जगह जमीन से जुडे निष्ठावान कार्यकर्ता मनोनयन करने की बात दोहराई। अब बदलती सियासी फिजा के बीच नगर परिषद नालागढ़ के चारों आजाद विधायक समर्थन पार्षदों कृष्ण लाल संगर, रविंद्र सांख्यान, बलजीत सिंह व ओंकार चंद की छुटटी होना तय माना जा रहा है। आशा है कि अब उनकी जगह कांग्रेस कैडर के कार्यकर्ता नगर परिषद की पतवार संभालेंगे।
-
धर्मशाला से हटे थे तो ब्लाक हुआ था भंग-
गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने धर्मशाला नगर निगम के मनोनीत पार्षदों की छुटटी कर दी थी वहीं बाद में ब्लाक को भी भंग कर दिया था। उसी तरह की कार्यवाही अब निर्दलीय के एल ठाकुर के क्षेत्र में होना तय माना जा रहा है।
--
हटाने का किया आग्रह-ब्लाक अध्यक्ष
इस विषय में ब्लाक अध्यक्ष हुसन चंद ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि आजाद विधायक के समर्थक चारों पार्षदों को हटाने के लिए हमने लिखित में सरकार से आग्रह किया है ताकि उनकी जगह निष्ठावान कार्यकर्ताओं को तरजीह मिल सके। नए लोग कौन होंगे यह सरकार तय करेगी।